Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

संभल दंगे पर अमित जॉनी का सपा सांसद पर तीखा हमला, वीडियो-वायरल बयान

SSSUNIL SINGH
Nov 10, 2025 08:34:42
Sambhal, Uttar Pradesh
संभल । संभल दंगों पर 'संभल फाइल्स 'फिल्म बना रहे फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के बंदे मातरम विरोधी बयान पर जताया कड़ा एतराज । सोशल मीडिया पर अपने बयान का वीडियो जारी कर सपा सांसद बर्क पर साधा निशाना ... कहा , शफीकुर्र रहमान वर्क भी वंदेमातरम का विरोध करते थे ,अब जिया उर रहमान वर्क भी अपने दादा की तर्ज पर वंदेमातरम का विरोध कर रहे है । सपा का सांसद बनने के लिए देशद्रोही , राष्ट्रविरोधी और वंदेमातरम विरोधी होना जरूरी है .. ..फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने समाजवादी पार्टी से मांगा जवाब । अमित जॉनी ने सपा सांसद को बताया सपोला .. 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म से सुर्खियों में आए फिल्म प्रोड्यूसर अमित जॉनी संभल दंगों को लेकर 'संभल फाइल्स ' फिल्म बनाए जाने को लेकर चर्चा में है । वायरल बाइट .. अमित जॉनी , film निर्माता । फाइल बाइट , जिया उर रहमान वर्क ,सपा सांसद
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPRASHANT PARDESHI
Nov 10, 2025 10:15:19
Dhule, Maharashtra:राज्यात होणाऱ्या नगरपालिकेच्या निवडणुकीत आम्हाला भरभरून यश मिळेल याची खात्री आहे. राज्यात स्थानिक स्वराज्य संस्थांमध्ये युती करायची की नाही याबाबत निर्णय स्थानिक स्तरावरती होणार असला तरी, सर्वत्र युतीच विजयी होईल असा विश्वास भाजपा नेत्या मंत्री पंकजा मुंडे यांनी व्यक्त केला आहे. नंदुरबार येथे निवडणूक प्रचारासाठी आले असताना त्या बोलत होत्या. लोकांनी देशांमध्ये आणि राज्यांमध्ये आम्हाला वेळोवेळी सत्ता दिली आहे. लोकांच्या आमच्यावर विश्वास आहे. लोकांनी महायुतीला चांगलं यश दिलं तर विकासाला चालना मिळणार, असा सांगत त्यांनी महाराष्ट्राच्या सर्वसामान्यांच्या प्रश्नासाठी सरकार उभा आहे. राज्यात दुष्काळाची परिस्थिति निर्माण झाली सरकारने ३२ हजार कोटीच्या पॅकेज जाहीर करून दिलासा मिळालेला आहे असं सांगितले. सरकार अत्यंत चांगलं पद्धतीने चालू आहे म्हणून विरोधक टीका करत रराहतात सासू सांगत, बच्चू कडू यांचे टीकेवर उत्तर देत पंकजा मुंडे यांनी बच्चू कडू यांना उत्तर व्यवस्था देणार, असं सांगितले. युती संदर्भात स्थानिक पातळीवर निर्णय घेतला जाणार मात्र राज्यात महायुतीची सत्ता येणार असा विश्वास मंत्री पंकजा मुंडे यांनी व्यक्त केला.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Nov 10, 2025 10:15:03
Bharatpur, Rajasthan:डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के बझेरा गांव में रास्ते से पत्थर हटाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई। इस झगड़े में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. यह विवाद दयाराम और प्रताप पक्ष के बीच हुआ। प्रताप पक्ष के लोगों ने रास्ते में पत्थर लगा रखे थे, जिन्हें दयाराम के पुत्र ने अपनी गाड़ी निकालने के लिए हटाया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े में प्रताप पक्ष के तीन लोग और दयाराम पक्ष के छह लोग घायल हुए। प्रताप पक्ष के लोगों ने दयाराम पक्ष पर फायरिंग भी की। इस दौरान दयाराम की पत्नी श्यामवती के सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल जयपुर ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई. मृतक पक्ष के राम प्रकाश ने कामा थाने में 20 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद प्रताप पक्ष के आरोपी गांव से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है. श्यामवती की मौत के बाद दोनों पक्षों में तनाव की आशंका को देखते हुए कामा थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने मौके पर पुलिस बल तैनात किया। झगड़े में लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल हुआ और फायरिंग भी की गई. थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि उन्हें बझेरा गांव में रास्ते से पत्थर हटाने को लेकर झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर आधा दर्जन के करीब लोग घायल मिले, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। श्यामवती की गंभीर हालत के चलते उन्हें जयपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने पुष्टि की कि 20 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है. बाईट जयप्रकाश एएसआई पुलिस थाना कामां. बाईट पीड़ित पक्ष के लोग।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 10, 2025 10:14:28
Sambhal, Uttar Pradesh:टॉपलाइन .. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम गायन को सभी स्कूलों में लागू किए जाने के मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है.. माध्यामिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बयान देकर कहा है कि सभी स्कूलों सहित मदरसों में भी बंदे मातरम गायन अनिवार्य होना चाहिए। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मदरसे के मौलानाओं, मुस्लिम नेताओं के द्वारा बंदे मातरम गायन पर आपत्ति जताए जाने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है... शिक्षा मंत्री ने मुस्लिमों के विरोध को गलत बताते हुए कहा है कि योगी सरकार में सभी जाति और धर्म के लोग हर क्षेत्र में आगे आ रहे हैं... सभी लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ले रहे हैं, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोग सरकार की सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ रहे हैं। इसके बाबजूद वंदेमातरम गायन का विरोध पूरी तरह गलत है। मदरसे हो या अन्य शिक्षा संस्थान, शिक्षा के नियम सभी पर समान रूप से लागू होने चाहिए.. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सीएम योगी के ताजा बयान... जिन्ना जैसे लोग देश में पैदा नहीं होने देंगे... जिन्ना को दफन कर देंगे... इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है... राष्ट्र विरोधी और देशद्रोही किसी भी धर्म या मजहब का हो... बक्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Nov 10, 2025 10:14:10
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में पहले दोस्ती फिर प्यार उसके बाद दुष्कर्म कर युवती को सिगरेट से दागा, पीड़िता ने पुलिस को बताया आरोपी ने दोस्तों से भी दुष्कर्म कराया, ब्लैकमेल के साथ धर्म परिवर्तन कर फोटो वीडियो वायरल करने को धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म विजयनगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। दरअसल इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात करनी सेना को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र की एक होटल में मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर युवती के साथ मौजूद है, जिस पर करनी सेना द्वारा मौके पर पहुंच कर हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान अली नाम के युवक को पकड़ा गया तो आरोपी विवाद करने लग गया जिसके बाद विजयनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया आरोपी हैप्पी पंजाबी उर्फ इरफान पर एक युवती से रेप, अपने दोस्त से रेप कराने और धर्म परिवर्तन को मजबूर करने, ब्लैकमेल और क्लब और पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने के आरोप हैं। वही युवती ने पुलिस को बताया कि 2023 में जॉब ढूंढ रही थी उसी दौरान इरफान से दोस्ती हुई थी जहां आरोपी इरफान ने अपना नाम हैप्पी पंजाबी बताया था और कुछ दिन बाद एक होटल में मिलने बुलाया जहां आरोपी ने युवती को सिगरेट पीने के लिए दी उसके बाद युवती से दुष्कर्म कर डाला और फोटो वीडियो बना ली। इसके बाद कई बार आरोपी और उसके दोस्तों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी इरफान ने युवती को सिगरेट से दागना शुरू कर दिया। वही जब युवती की परेशानियाँ बढ़ने लगी तो युवती ने पुलिस की शरण ली और आरोपी इरफान हवालात के पीछे आ गया। बहरहाल पीड़िता की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने इरफान अली के खिलाफ रेप, धर्म परिवर्तन, सिगरेट दागने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस पूछताछ कर उससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 10, 2025 10:13:29
Srinagar, :डॉक्टर सीमा पार वैचारिक कट्टरपंथ के मिश्रण के कारण आतंकवाद में शामिल रहे हैं। उन्हें उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल और उनके विशिष्ट कौशल तथा संसाधनों तक पहुँच की संभावना की जाँच के बाद चुना गया था, जिसका आतंकवादी समूहों द्वारा शोषण किया जा सकता था। यह संबंध चिकित्सा पेशे से नहीं, बल्कि इसके भीतर के व्यक्तियों के चरमपंथी विचारधाराओं और भर्ती के प्रति संवेदनशील होने के कारण है। इस कृत्य में शामिल डॉक्टर एक कट्टरपंथी विचारधारा से प्रेरित होते हैं। आतंकवादी संगठन सक्रिय रूप से पेशेवरों, जिनमें डॉक्टर भी शामिल हैं, की भर्ती करते हैं और शिक्षित व्यक्तियों को आतंकवादी समूहों में शामिल करने के लिए उन्हें आकर्षित करने हेतु परिष्कृत प्रचार का उपयोग करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि उनके कट्टरपंथ का एक अन्य कारण मध्य पूर्व में पश्चिमी विदेश नीतियों का कथित प्रभाव था। डॉक्टरों को कई व्यावहारिक कारणों से भर्ती और आतंकवाद में शामिल होने के लिए निशाना बनाया गया: रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, शरीर रचना विज्ञान और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे क्षेत्रों में उनके ज्ञान का दुरुपयोग नापाक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि रिसिन या अन्य रासायनिक एजेंट तैयार करना, आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाना, या आतंकवादी अभियानों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना। डॉक्टरों के पास चिकित्सा आपूर्ति, नियंत्रित पदार्थों, रसायनों और सुरक्षित सुविधाओं तक पहुँच की संभावना होती है, जो किसी भी आतंकवादी साजिश के लिए मूल्यवान संसाधन हो सकते हैं। उनकी पेशेवर स्थिति और शिक्षा उन्हें वैधता का आभास दे सकती है, उन्हें संदेह से बचा सकती है और कम शिक्षित व्यक्तियों की तुलना में आसान आवाजाही में मदद कर सकती है। पहले भी डॉक्टर 2007 के लंदन और ग्लासगो कार बम विस्फोटों जैसी बड़ी साजिशों में शामिल रहे हैं, जहाँ कई संदिग्ध चिकित्सा पेशेवर थे। उच्च पदस्थ डॉक्टरों ने अल-कायदा के अयमन अल-ज़वाहिरी सहित प्रमुख आतंकवादी समूहों का नेतृत्व भी किया है। आईएसआईएस जैसे आतंकवादी समूह अपने "अत्याधुनिक सुविधाओं" का बखान करने और अधिक विदेशी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने उद्देश्य की ओर आकर्षित करने के लिए अपने प्रचार में पश्चिमी शिक्षा प्राप्त डॉक्टरों की भागीदारी का उपयोग करते हैं। डॉ. अदील अहमद राथर और डॉ. मुज़म्मिल शकील दोनों एक ही अस्पताल, जीएमसी अनंतनाग में कार्यरत थे, इससे पहले कि वे सहारनपुर और फरीदाबाद गए जहाँ से उन्हें गिरफ्तार किया गया, जो अब तक की पहचान की गई प्राथमिक सामान्य कड़ी है। वे रिश्तेदार नहीं लगते, और अब तक किसी भी रिपोर्ट में यह संकेत नहीं मिला है कि वे एक ही स्कूल या कॉलेज में पढ़े हैं। लेकिन उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के अनुसार, दोनों का झुकाव कट्टरपंथी सोच की ओर था। ये गिरफ्तारियाँ एक पुलिस अभियान का हिस्सा थीं, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक बड़े अंतर-राज्यीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था। विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा (2900 किलोग्राम विस्फोड़क), दो एके-सीरीज़ राइफलें। पुलिस को संदेह है कि डॉक्टर कट्टरपंथी हो गए थे और आतंकी अभियानों में मदद के लिए अपने पेशेवर कवर का इस्तेमाल कर रहे थे। डॉ. अदील को एक प्रमुख आतंकवादी बताया गया है और डॉ. मुज़म्मिल की संलिप्तता की जाँच चल रही है। यह संदेह है कि उनके हैंडलर ने पाकिस्तान से ड्रोन का इस्तेमाल करके सीमा पार भारत में हथियार और कुछ गोला-बारूद पहुँचाया, खासकर राजस्थान के आरएसपुरा, कठुआ और हनुमानगढ़ के पास।
0
comment0
Report
AKAMAR KANE
Nov 10, 2025 10:13:14
Nagpur, Maharashtra:नागपुर दुय्यम निबंधक कार्यालयात मोठ्या प्रमाणात नियमबाह्य कारभार सुरू असल्याचा आरोप मनसेकडून आलाय. लाच घेऊन नियमबाह्य दस्त नोंदणी होत असल्याचा आरोप मनसेने केलाय. या संदर्भात तक्रारी केल्यानंतर अनेक नोंदणी करताना कागदपत्र नसताना त्याची खरेदी विक्री झाल्याचा आरोप मनसेकडून करण्यात आला. या संदर्भात अनेक महिने तक्रार करण्यात येतेय. दुय्यम निबंधक कार्यालयात कसा नियमबाह्य कारभार चालतो याचं सादरीकरण मनसे कडून पथनाट्य सादरीकरण करण्यात येतेय. शासनाचा महसूल बुडवत असल्याचा आरोप मनसेकडून करण्यात आलााय. आंदोलन स्थळावरून मनसे पथनाट्य सादरीकरणदरम्यान मनसेनेते चंदू लाडे यांच्याशी संवाद साधताना आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी यांनी.
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Nov 10, 2025 10:13:02
Chaibasa, Jharkhand:अवैध पिस्टल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल. टोंटो पुलिया के पास छापेमारी में चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चाईबासा मुफ्फसिल थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश दास चाईबासा गुटूसाई तुरीटोला, मुफ्फसिल थाना निवासी के रूप में हुई है। चाईबासा एसडीपीओ बहामन टूटी ने मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी。 सूचना मिली थी कि सरायकेला की ओर से एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर चाईबासा की दिशा में आ रहा है। इस पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित किया गया। टीम ने टोंटो पुलिया के पास नाका-जाँच शुरू की, तभी एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध को रोककर तलाशी ली गई。 तलाशी के दौरान एक लोडेड देशी पिस्टल, दो मैगजीन, सात जिंदा कारतूस, एक मोटोरोला मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किए गए। आरोपी के पास हथियारों का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है。 इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अपराध से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर नज़दीकी थाना या डायल 112 पर सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस की इस छापामारी में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार कुशवाहा, सहायक अवर निरीक्षक निमाई टुडू सहित मुफ्फसिल थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Nov 10, 2025 10:12:35
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नागरिकों द्वारा उठाई गई 17 समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया, जबकि शेष 2 मामलों के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। फरीदाबाद में मिले RDX मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। वहीं वोट चोरी को लेकर कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन 216 वोटों की बात कर रही है, वह उम्मीदवार खुद सरपंच का चुनाव लड़ चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है क्योंकि जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने सिर्फ घोटाले किए थे। बार-बार चुनावी हार कांग्रेस को पच नहीं रही है और अपने हास्य अंदाज में एक बार फिर राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा राहुल गांधी तो भले आदमी हैं, लेकिन हुड्डा साहब ही उनको बरगलाने का काम कर रहे हैं। आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार में भी कांग्रेस की हार तय है और वहां NDA अपनी सरकार बनाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समयबद्ध और पारदर्शी समाधान के निर्देश भी दिए और कहा कि सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 10, 2025 10:12:25
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - पड़ोसी राज्य छग से मण्डला पहुंचे हाथियों का आतंक है । छग की सीमा से लगे जिले के विकासखंड मवई जनपद के ग्राम बिलाइखर, सूरजपुरा ओर परसेल में करीब एक दर्जन हाथियों का आतंक है । जंगली हाथियों ने बीती रात ग्राम बिलाईखार में न केवल 3 घरों को जमकर क्षतिग्रस्त किया है बल्कि ग्रामीणों के घरों में रखा अनाज व अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया है । ग्रामीण हाथियों के आतंक से जंहा नुकसान उठा रहे है वंही दहशत में है और वन विभाग पर आरोप लगा रहे है कि वन महकमा निष्क्रिय है जबकि वन अधिकारी जबाब देने से बचते नजर आ रहे है फोन पर चर्चा करने पर वन अधिकारियों का जबाव है कि वन अमला क्षेत्र में सक्रिय है ।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 10, 2025 10:12:00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top