Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर की उपनिरीक्षक सुमन चाहर ने ट्रेन के आगे कूदती महिला को बचाया

NJNEENA JAIN
Oct 16, 2025 03:33:33
Saharanpur, Uttar Pradesh
सहारनपुर में महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर ने एक महिला की जान बचाई। बुधवार को कुतुबशेर थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम की सदस्य सुमन चाहर ने ट्रेन के आगे कूदने जा रही महिला को रेलवे पटरी से खींचकर सुरक्षित किया! एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम भैरो मंदिर रेलवे पुल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम ने देखा कि एक महिला तेजी से दौड़कर सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदने का प्रयास कर रही थी। उपनिरीक्षक सुमन चाहर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को पटरी से हटा दिया। इस घटना में महिला सुरक्षित रही। पूछताछ में महिला ने अपना नाम शबनम, पत्नी समीर, निवासी एकता कॉलोनी, 62 फुटा रोड, थाना कुतुबशेर बताया। उसने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही। पुलिस टीम ने महिला को समझाया और सांत्वना दी। बाद में उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। इस अभियान में महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर के साथ अतिरिक्त निरीक्षक कंवरपाल सिंह, महिला हेड कॉन्स्टेबल मोन्टी रानी और महिला कॉन्स्टेबल ममता भी शामिल थीं। थाना कुतुबशेर की यह टीम मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा और संवेदनशीलता के उद्देश्यों को पूरा करने में सक्रिय है।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMahendrakumar Mudholkar
Oct 16, 2025 07:06:10
Beed, Maharashtra:बीड: भय इथले संपत नाही; केज शहरातील चायनीज सेंटर चालवणाऱ्या तरुणावर लाठ्या-काठ्या आणि तलवारीने प्राणघात हल्ला..! - दांडके आणि नंगी तलवार नाचवत परिसरात दहशत माजवण्याचा प्रयत्न, व्हिडिओ व्हायरल. ANC- बीडमधील खून, हाणामाऱ्या आणि जीवे मारण्याचा प्रयत्न काही केल्या थांबायचे नाव घेत नाही. केज शहरातील बस स्थानकासमोर चायनीज सेंटर चालवणाऱ्या सय्यद इरशाद नामक तरुणावर दहा तेBarा जणांच्या टोळक्याकडून बील देण्याच्या किरकोळ कारणावरून लाठ्या-काठ्या आणि तलवारीने प्राणघातक हल्ला करण्यात आला. लाठ्या काठ्या आणि नंगी तलवार फिरवत परिसरात दहशत माजवण्याचा प्रयत्न या टोळक्याने केला. यामध्ये सय्यद इर्शाद हे गंभीररित्या जखमी झाले असून त्यांच्यावर सध्या अंबाजोगाई येथील शासकीय रुग्णालयात उपचार सुरू आहेत. या प्रकरणात अद्याप कोणताही गुन्हा दाखल झालेला नाही. खुलेआम सुरू असलेल्या या गुन्हेगारीवर पोलिसांचे कसलेच वचक नसल्याचे या घटनेवरून पुन्हा स्पष्ट होतेय.
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 16, 2025 07:05:55
Jaunpur, Uttar Pradesh:दीपावली से पहले जौनपुर में मिलावटखोरों पर सिटी मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्रवाई, खोवा मंडी और मिठाई की दुकानों पर छापेमारी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित खोवा मंडी और आसपास की मिठाई की दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने सघन छापेमारी अभियान चलाया。 अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट की टीम ने घंटों तक जांच अभियान चलाकर दुकानों से खोवा, मिठाई और अन्य दुग्ध उत्पादों के कई नमूने एकत्र किए। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया, और कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए。 सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर मौजूद दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि किसी भी नमूने में मिलावट पाई गई, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मिठाई विक्रेताओं को भी निर्देश दिया कि त्योहार के समय किसी भी प्रकार की मिलावट या घटिया सामग्री का प्रयोग न करें। मीडिया से बातचीत में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि “खोवा मंडी की तीन दुकानों से सैंपल लिए गए हैं, साथ ही कई मिठाई की दुकानों से भी नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद जिन दुकानदारों के नमूनों में गड़बड़ी पाई जाएगी, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।” प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में चर्चा और सतर्कता का माहौल बन गया है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 16, 2025 07:05:37
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन, देवास गेट पुलिस स्टेशन के सामने ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में लगी आग, शॉट शर्किट से लगी आग से अशोक ट्रेवल्स के दो ऑफिस जलकर पूरी तरह खाक, देर रात की घटना, 3 दमकल ने आग पर काबू पाया, ऑफिस का सामान, फर्नीचर और यात्रियों का लगेज पूरी तरह जलकर खाक, उज्जैन के देवास गेट बस स्टैंड पर ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में आग लग गई। घटना देर रात करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है। यहां अशोक ट्रेवल्स एजेंसी के दो ऑफिस में आग लगी है। रात्रि के समय एक ऑफिस में एक कर्मचारी मौजूद था। एजेंसी के ही पड़ोस के दूसरे ऑफिस में धुआं उठता देख कर्मचारी ने तत्काल ड्रम में रखें पानी से आग बुझाना शुरू की परंतु देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया। यहां अशोक ट्रेवल्स के दोनों ऑफिस पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। इसी दौरान दमकल भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने शुरू किया । आग इतनी विकराल थी कि काबू पाने के लिए तीन दमकल बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि अशोक ट्रैवल एजेंसी के एक ऑफिस में टिकट बुकिंग का कार्य किया जाता था वही दूसरे ऑफिस में लगेज बुकिंग का कार्य होता था। आग की इस घटना के दौरान यात्रियों का लगेज भी रखा हुआ था। घटनास्थल के सामने देवास गेट पुलिस स्टेशन है। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिस जगह आग लगी वह बस स्टैंड पर है इसलिए यात्रियों का जमावड़ा हो गया। ट्रैवल एजेंसी संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि ऑफिस का फर्नीचर और सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। जिसकी कीमत लाखों रुपए थी। इसके अतिरिक्त यात्रियों का लगेज भी मौजूद था वह भी जल गया। लगेज की कीमत का पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी मिहिर परमार ने बताया कि उनका घर पास में ही है। जैसे ही आग की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे । आग की लपटे काफी ऊंचाई तक उठ रही थी। पूरी तरह व्यावसायिक क्षेत्र है इसलिए गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 16, 2025 07:04:55
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़/अलवर राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास एक किन्नर का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान दिल्ली निवासी प्राची उर्फ सुमित के रूप में हुई है, जो हाल ही में धार्मिक यात्रा पर निकली थी। अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिनान रेस्ट एरिया के समीप चैनल नंबर 127 पर एक सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया गया। थानाधिकारी राजेश मीना ने जानकारी दी कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नगरपालिका कर्मचारी जुगनू तम्बोली की मदद से शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में भेजा गया। शव की पहचान दिल्ली निवासी एक किन्नर प्राची उर्फ सुमित, पुत्री किशनलाल वाल्मीकि के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि प्राची बीमार रहा करती थी और 6 अक्टूबर को दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आई थी। शव के पास उसका मोबाइल फोन और एक थैला भी मिला, जिससे पहचान की पुष्टि हुई। सूचना मिलने पर मृतका के परिजन राजगढ़ पहुंचे। मामले में राजगढ़ थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में करवाया गया। इसके बाद राजगढ़ वाल्मीकि समाज की ओर से किन्नर प्राची का अंतिम संस्कार कराया गया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 16, 2025 07:04:26
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Oct 16, 2025 07:04:03
Raipur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस बार प्रदेश के 2739 खरीदी केंद्रों, 55 मंडियों और 78 उपमंडियों में एक साथ किसानों का धान खरीदा जाएगा। सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए की दर से खरीदेगी और इसका भुगतान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार हर किसान का एक-एक दाना धान खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है। धान खरीदी मार्कफेड द्वारा की जाएगी.... जबकि पीडीएस के लिए चावल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की होगी। धान खरीदी केवल उन्हीं सहकारी समितियों और लेम्पस के माध्यम से होगी जो मार्कफेड के कम्प्यूटरीकरण से जुड़ी होंगी। धान बेचने के लिए किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन karana होगा। पोर्टल पर ऋण पुस्तिका आधारित फार्म आईडी से खरीदी की अनुमति दी जाएगी। धान खरीदी प्रक्रिया में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को जारी रखा गया है। सिर्फ किसान या उनके माता-पिता, पति/पत्नी या पुत्र/पुत्री ही धान बेच सकेंगे..
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 16, 2025 07:03:51
Gauri Kala, Uttarakhand:काशीपुर, ऊधम सिंह नगर: पुलिस ने रतन सिनेमा मॉल में स्थित स्पा सेंटर में छापा मारा और तीन युवतियां बरामद कीं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी बसंती आरा ने बताया कि क्षेत्र के स्पा व अन्य सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियों की शिकायत के बाद छापा मारा गया। कोतवाली पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिंग टीम ने स्पा सेंटर को सील कर तीनों युवतियों को अपनी कस्टडी में लिया। तीनों से पूछताछ के बाद उनके घरों से संपर्क किया जाएगा। छापेमारी के दौरान बिना लाइसेंस रजिस्टर, ग्राहक आईडी लिस्ट, थेरेपिस्ट प्रमाण पत्र आदि नहीं मिले। मौजूद तीनों युवतियाँ अन्य प्रदेश की पाई गईं। सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद बताई गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top