Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर में घुड़चढ़ी के दौरान दो समुदायों के युवकों में मारपीट, कई घायल

NJNEENA JAIN
Nov 03, 2025 03:32:09
Saharanpur, Uttar Pradesh
सहारनपुर जनपद के थाना नग़ल क्षेत्र के गांव बोहडुपुर में घुडचढी के दौरान दोनों समुदाय के युवकों में हुई मारपीट के बाद कई युवक घायल हो गए। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। देर रात सीओ देवबंद व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति पर नियंत्रण किया। पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज کر कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। राजेश सैनी के पुत्र नितिन सैनी की बारात जानी थी। घुडचढी कार्यक्रम चल रहा था। रात करीब 9:30 बजे जैसे ही घुडचढी शमशाद के मकान के निकट पहुंची, आरोप है कि तभी आसपास खड़े दर्जन भर से अधिक लोगों ने युवकों पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से घुड़चढ़ी निकाल रहे युवकों में भगदड़ मच गई तथा युवक इधर उधर भागने लगे। यह भी बताया जाता है कि इस دوران हमलावर हाथ में धारदार हथियार लिए थे तथा उन्होंने हवाई फायर भी किया। घुडचढी के दौरान झगड़े की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तथा अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। रात में ही सीओ देवबंद व कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। राजेश सैनी ने दस नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर हमले में घायल युवक निखिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। उधर दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि डीजे की आवाज कम करने को कहा गया था जिस पर गाली गलौज के बाद मारपीट हुई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRahul shukla
Nov 03, 2025 10:18:48
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी के डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जिले के पहले शूटिंग रेंज का निर्माण कराया जाएगा। जिससे निशानेबाजों को शूटिंग के क्षेत्र में एक बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी। अमेठी जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद तैयारी शुरू कर दी हैं। अमेठी के डीएम संजय चौहान ने शूटिंग रेंज को 15 दिनों के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिले में ये पहला शूटिंग रेंज होगा जहां पर निशानेबाज अपनी निशानेबाजी के साथ अपनी हुनर और प्रतिभा को बड़े लेवल पर पहुंचा सकेंगे। अमेठी के भीमराव अंबेडकर स्टेडियम पहुंचकर डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 25 मीटर शूटिंग रेंज के निर्माण के निर्देश दिए। शूटिंग रेंज के निर्माण की जिम्मेदारी अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार को दी गई है। डीएम ने कहा कि सुरक्षा मानको और कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शूटिंग रेंज खिलाड़ियों को मुहैया कराया जाए। इस दौरान News18 से अमेठी डीएम ने कहा कि खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक में खिलाड़ियों उनके कोच और इस तरह के आयोजन करने वाले आयोजकों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें खिलाड़ियों ने विभिन्न समस्याओं को बताते हुए जिले में एक शूटिंग रेंज की अनुपलब्धता को बताया था। जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐसे खिलाड़ी हैं जो गांव के बने अनप्रोफेशनल शूटिंग रेंज के क्षेत्र में अपनी तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में उनको सही से प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। इसके लिए मेरे स्तर से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अमेठी में शूटिंग रेंज की स्थापना की जाए। जिले में जनवरी में एक बड़ी प्रतियोगिता होने की संभावना है इसलिए एक शूटिंग रेंज बनाया जा रहा है जिससे जो खिलाड़ी हैं वो कम से कम एक दो माह अपनी तैयारी को इस शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग कर अच्छा हुनर सीख सखें साथ ही डीएम ने कहा कि शूटिंग के क्षेत्र के साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी मेरी रुचि है जिस तरीके से जो समस्या खिलाड़ियों के लिए आएगी और उसे ज्यादा से ज्यादा दूर करने का जो भी संभव प्रयास होगा वो मेरे स्तर से किया जाएगा।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 03, 2025 10:18:35
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने एक रिटायर्ड अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर उसके साथ में 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा पीड़ित के 47 लख रुपए उसके खाते में वापस भी कराए गए। दरसअल ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने मोबाइल फोन नंबरों के आधार पर गणेश सूर्यकांत ओटी नाम के आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 सेक्टर में रहने वाले एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया था। दरसअल उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल की गई और बताया गया कि आपके द्वारा ताइवान में कुछ पार्सल भेजा गया है,आपके द्वारा भेजे गए सामान के साथ में 2 किलो ड्रग्स भी निकली है ,जिस व्यक्ति के द्वारा यह व्हाट्सएप कॉल की गयी उसने खुद को मुंबई पुलिस से क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया और कहा कि हम जल्दी तुम्हें अरेस्ट करने आ रहे हैं और तुम्हारे खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।इस दौरान उस अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया फिर पीड़ित से मोबाइल फोन पर वार्ता कर ITGS के माध्यम से पीड़ित के खाते से 75.57 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित ने पैसे तो ट्रांसफर कर दिए लेकिन उसके बाद उसको ठगी का एहसास हुआ और उसने बीटा 2 पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद साक्ष्य संकलन किए गए, साथ ही जिन-जिन खातों में यह पैसे ट्रांसफर हुए उन खातों को सीज करने की कार्रवाई की गई, साथ ही जिन मोबाइल नंबरों से फोन आया उनके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल सर्विलांस व अन्य माध्यमों से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित को 47 लख रुपए उसके खाते में वापस कर दिए। इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, उसे भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 03, 2025 10:18:15
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- यूपी के संत कबीर नगर जिले में विदेशों से मदरसों के लिए फंडिंग इकट्ठा करने के आरोप में ब्रिटिश मौलाना शमशुल हुदा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने विदेशी मुद्रा अधिनियम और अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्यवाई ATS वाराणसी की जांच रिपोर्ट के बाद की है। STS की रिपोर्ट के बाद रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद के निर्देश पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने शमशुद हुदा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही मदरसों और NGO की मान्यता भी रद्द करने की सिफारिश की गई है। मौलाना शमशुल हुआ संत कबीर नगर जिले के देवरिया लाल गांव का रहने वाला है। वह आजमगढ़ के एक अनुदानित मदरसे में आलिया शिक्षक था। उसने शासन की अनुमति के बिना 2007 से 2017 तक ब्रिटेन में रहा और इसी बीच उसने ब्रिटेन की नागरिकता भी ले ली। बताया जाता है कि उसने बिना बताए दोहरी नागरिकता हासिल कर ली। 2017 में शमशुल हु दा ने कोतवाली क्षेत्र के खलीलाबाद शहर के मोती नगर Muहल्ले में मदरसा कुल्लियातुल बनातिर रजविया का संचालन भी शुरू कर दिया। मामला सामने आने के बाद ATS वाराणसी ने मौलाना के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जांच-पड़ताल शुरू की। अपनी जांच में ATS ने मौलाना द्वारा मदरसे के निर्माण में बाहर के संस्थानों और व्यक्तियों से मिलकर फंड एकत्रित करने और सन्दिग्ध गतिविधियों का मामला सामने आया। इसके साथ ही मौलाना के विभिन्न माध्यमों से मदरसों के लिए फंड भिजवाने और उसमें दलाली और कमीशन लेने की बात भी सामने आई है। बताया जाता है कि मौलाना ने विदेशों से फंड एकत्र कर कुल्लियातुल बनातिर रजविया Educational and Welfare Society और Raja Foundation नामक एक NGO भी बनाया था। इसके जरिये वह खलीलबाद में एक मदरसा का निर्माण कराकर उसके माध्यम से विदेशों से फंड एकत्रित किया। बताया जाता है कि मौलाना ने ब्रिटेन की नागरिकता लेने के बाद वह पाकिस्तान सहित अन्य देशों में इस्लामिक आयोजनों में शामिल होता है और तकरीर करता था। बताया जाता है कि देश में भी कुछ नजदीकी लोगों के माध्यम वह लोगों से संपर्क रखता था। उसकी गतिविधियों के सन्देध होने पर STS ने जांच की तो मदरसे के निर्माण के लिए विदेशी फंडिंग का मामला सामने आया। ATS की जांच के बाद रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद ने मौलाना के मदरसे और उसके NGO की विस्तृत जांच कराकर केस दर्ज करने और मदरसे और NGO की मान्यता निरस्त करने के निर्देश दिए। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने रिपोर्ट के बाद ब्रिटिश मौलाना शमशुल हुदा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 03, 2025 10:17:39
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 03, 2025 10:16:46
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 03, 2025 10:15:40
Jalgaon, Maharashtra:गुलाबराव पाटील ऑन किशोर पाटील भाजपावर कवळीचा विश्वास नाही किशोर पाटील यांचा झालेला त्रास मी शिंदे साहेबांकडे मांडण्याचा प्रयत्न करणार निवडणुकीत त्यांच्याविरुद्ध झालेली बंडखोरी आणि त्यांच्या विरोधात लढलेल्या पुन्हा पुन्हा भाजपात प्रवेश दिला किशोर आप्पाचा याबाबत राग असणे गैर नाही पुन्हा किशोर पाटलांच्या वक्तव्याचं गुलाबराव पाटलांनी समर्थन केलं भुसावळ नगर परिषदेच्या निवडणुकीच्या चाचणीसाठी आम्ही मेळावा घेतला सन्मानपूर्वक जागा महायुतीने दिल्या तर ठीक नाहीतर आमची तयारी आहे गुलाबराव पाटील ऑन संजय सावकारे मंत्री भाजपा यांच्याही पत्नीची उमेदवारी भुसावळ नगरपद्धती परिषदेच्या नगराध्यक्ष पदाची उमेदवारी अद्याप जाहीर झालेली नाही जेव्हा महायुतीच्या उमेदवाराची चर्चा होईल तेव्हाच त्या पक्षाचा नगराध्यक्ष होणार भुसावळ नगराध्यक्ष उमेदवारीवरून गुलाबराव पाटलांचं भाष्य मंत्री संजय सावकार यांच्या पत्नी ह्या भुसावळ नगराध्यक्षपदाच्या साठी इच्छुक असल्याची चर्चा आहे त्यांनी जाहीर केलं मात्र ते अधिकृत कसं होणार संजय सावकार यांना टोला गुलाबराव पाटील ऑन एकनाथ खडसे हे सरकार दिवाळखोर सरकार आहे शेतकऱ्याच्या बांधावर गेले आणि पाहणी केली तर हे सरकार काही दिवाळखोर होत नाही तुम्ही देखील मंत्री होता त्यामुळे तुम्ही काय केलं हे मला सांगायची गरज नाही बांधावर जाऊन काहीच होत नसतं त्यासाठी भांडावं लागतं गुलाबराव पाटील ऑन शेतकऱ्यांना अद्याप मदत मिळाली नाही शेतकऱ्यांच्या केवायसी पूर्ण झाल्या किंवा काही अडचणी असल्या लवकर पूर्ण होतील आणि शेतकऱ्यांना मदत मिळेल गुलाबराव पाटील ऑन संजय राऊत तब्येत संजय राऊत यांच्या तब्येतीबाबत देवाकडे प्रार्थना केली आहे की त्यांची तब्येत चांगली होव..
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 03, 2025 10:15:19
Noida, Uttar Pradesh:अखिलेश का योगी पर चुनावी प्रहार योगी को बताया इकरंगी,इंडिया अमेरिका के टैरिफ वार पर अखिलेश ने बजवाई तालियां यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव रघुनाथपुर में चुनाव सभा को संबोधित की... रघुनाथपुर में विधायक ओसामा बन रहे है...क्योंकि बिहार नोजवान सरकार बन रही है...नई सरकार बनने जा रही है... भाजपा के लोग उपलब्धि नही बता पा रहे है...20 बिहार और 11 साल दिल्ली की सरकार के हिसाब किताब का चुनाव है बिहार में... हम भरोसा दिलाने आये है तेजस्वी को अनुभव देंगे... अखिलेश ने योगी को बताया इकरंगा...एक पड़ोसी आये थे इकरंगा है...वो बहुरंगी लोगो को पसंद नही करते... भाजपा बंडल राज नही चलेगा...भ्रष्टाचार से कमाए पैसे का बंडल... -अमेरिका के भारत को आंख दिखाने पर अखिलेश ने लोगो से बजवाई तालियां... अब अमेरिका धमका रही है विश्व गुरु को...जो दुनिया को सबसे ताकत वर कह रहे थे उन्हें अमेरिका धमका रहा है...अमेरिका धमका रहा है टैरिफ लगाना चाहता है... भाजपा ने पीछे से अमेरिका से सेटिंग कर ली है...ओर ऐसा हुआ तो गोरखपुर वाले जो गोरख धंधा चलाने वालों का क्या होगा...नॉन वेजेटेरियन दूध आयेगा तो क्या होगा... - वैसे तो नाम अच्छा है ओसामा...इकरंगी है उनको आदत है नाम बदलने की...यूपी का गोरख धंधा इतना बड़ा है... -एक सड़क बनाई है सपा ने एक्सप्रेस वे बनाया जरूरत पर हवाई जहाज उतार सकते है.... अभी जो गोरखपुर को जोड़ने वाली सड़क बनाई अगर पीठ दर्द न हो पेट दर्द हो सड़क पर जाने से होने लगती है...भाजपा में सड़क बनाने वाला हवाई जहाज ले आता है...बिहार में आप बदलो यूपी में हम बदल देंगे... - अबकी बार बिहार बीजेपी बाहर अखिलेश यादव...
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Nov 03, 2025 10:14:49
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Nov 03, 2025 10:14:02
Chandigarh, Chandigarh:Meeting start Mayor Herpreet Kaur Babla पहुंचे वन्दे मातरम् के साथ मीटिंग शुरू कांग्रेस पार्षद जसवीर सिंह बंटी Senior Deputy Mayor ने शमशान घाट कीं अस्थियाँ विसर्जित के टेबल एजेंडा क मामला उठाया आप पार्षद योगेश ढिंगरा और प्रेम लता ने कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग की अड़चनों को दूर करने की मांग की गुवखश रावत BJP पार्षद ने MP फंड के कामों में एरिया काउंसलरों को नहीं बुलाया जाता व नींव पत्थरों एरिया पार्षद का नाम नहीं लिखा जाता कोई सलाह नहीं ली जाती गलत रिवायत हैं इसे रोका जाए एक लाईट के पोल के लिये बड़ी तखती उद्घाटन की लगा दी गई MP मनीष तिवारी द्वारा करवाये जा रहे कार्यों ये भाजपा पार्षदों ने उन्हें दरकिनार करने का आरोप लगाया मेयर ने कहा मेरे वार्ड मे भी MP फंड से काम करवाया मुझे नहीं बुलाया गया जहां नगर निगम का लोगो होगा बहा पर क्षेत्र के पार्षद को बुलाया जाए आप पार्षद प्रेम लता ने कहा मेयर प्रिंसिपल न बने तीखी नोक झोंक हुई प्रेम लता हम जीत कर आये हैं भीख मे नहीं ली रावत ने कहा पहले सब कुछ ठीक होता था MP फंड के कार्यों मे प्रोटोकॉल किसी ने तोड़ा कयो नहीं ऐरिया पार्षद,मेयर और कमीशनर का नाम लिखा जा रहा हैं रावत ने कहा जब तक जवाब नहीं मिलेगा मैं बैठूँगी नहीं कांग्रेस के पार्षद सचिन ग़ालिव ने कहा की मेरे वार्ड मे PM आए HM आये मुझे बुलाया तक नहीं गया जब किरण खेर MP थीं मुझे बुला नहीं जाता था गालिव ने रही रावत मैडम आप के वार्ड के लोगों भूल चुके हैं की आप बहा से पार्षद हो (बता दे की रावत कांग्रेस से जीतीं था बाद मे भाजपा मे शामिल हो गई शामिल हो गई थी) पार्षद सौरभ जोशी ने कहा की गालिव साहब ने जो MP लैंड फंड के कामों की लिस्ट गिनाई बह ठीक मगर लोकल पार्षद की बात हैं सैटरडे संडे बाले MP साहब को कह जो बह शहर मे नज़र को आ जाए भाजपा के पार्षद MP मनीष तिवारी पर भाजपा हमलावर आप और कांग्रेस के पार्षद बचाने लगे कंवर दीप भाजपा पार्षद ने कहा की कांग्रेस सिखों के दुश्मन जोशी ने कहा रावत मैडम ने पार्षदों के मान सम्मान की बात कर रहे है ब कलस, बुर्ज 169, नौशहरा, चीमा खुर्द, बीड़ राजा तेजा सिंह, छीना बिधी चंद, भुचर कलां गांवों से होते हुए अड्डा गगुबुआ में समाप्त होगा रोड शो मनीष तिवारी पर हाउस में हंगामा जारी कांग्रेसी पार्षद गालिव भड़के बेल मे आए कांग्रेस पार्षद जसवीर सिंह लाडी आम आदमीं पार्टी के पार्षद ने Punjab University का मामला उठा कर BJP को इस मामले पर स्टैंड क्लियर करने को कहा आप पार्षद PU पर जबाव मांगने पर अड़े आप पार्षद बेल मे आए जोशी ये मामला तो भगवंत मान उठायेंगे आप पार्षद प्रेम लता ने मेयर के वार्ड की गंदगी की फ़ोटो बेल मे आ कर दिखाई मेयर ने कहा प्रेम लता जी आप के वार्ड के 200 लोगों ने बुलाया काम करवाने के लिये आप पार्षद प्रेम लता ने मेयर के वार्ड की गंदगी की फ़ोटो बेल मे आ कर दिखाई मेयर ने कहा प्रेम लता जी आप के वार्ड के 200 लोगों ने मुझे अपने काम करवाने के लिये बुलाया मेयर ने कहा मैं काम नहीं करूँगी तो लोग वोट नहीं डालेंगी जो शहर के लिये मैंने काम किया बह आप को नहीं दिखते
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top