Back
मौलाना इस्हाक़ गोरा का नया वीडियो वायरल: धर्म के दिखावे पर ईमान की परीक्षा
NJNEENA JAIN
Oct 19, 2025 11:49:19
Saharanpur, Uttar Pradesh
इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा व जमीयत दावातुल मुसलिमीन के संरक्षक मौलाना क़ारी इस्हाक़ गोरा का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मौलाना ने धार्मिक सहिष्णुता और भाईचारे के नाम पर बढ़ती ग़लतफ़हमियों पर बेहद साफ़ और दो-टूक अंदाज़ में बात की है। उन्होंने कहा कि आज समाज में कुछ लोग दूसरों की धार्मिक रस्मों और पूजा-पाठ में भाग लेना “भाईचारे” की निशानी मानने लगे हैं, जबकि यह न केवल इस्लामी शिक्षाओं के ख़िलाफ़ है बल्कि शरीअत की नज़र में एक बड़ा गुनाह और ईमान की कमज़ोरी भी है।
वीडियो में मौलाना क़ारी इस्हाक़ गोरा कहते हैं, "धर्म हमें दूसरों की इज़्ज़त करना sikhाता है, लेकिन दूसरों के धार्मिक तौर-तरीक़ों को अपनाना या उनके पूजा कार्यक्रमों में शरीक होना, असली भाईचारा नहीं। भाईचारा यह नहीं कि आप किसी को खुश करने के लिए अपने विश्वास की सीमाएं तोड़ दें, बल्कि भाईचारा यह है कि आप उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, उनकी भलाई करें, और किसी को तकलीफ़ न पहुँचाएँ। लेकिन जब दिल में कुछ और हो और ज़ाहिर कुछ और किया जाए — तो यह sacha नहीं, बल्कि मुनाफ़िक़त है।"
मौलाना ने ज़ोर देकर कहा कि आज मुसलमानों को अपने धर्म और पहचान को लेकर जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि "दूसरे धर्म के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना अच्छी बात है, लेकिन सम्मान और भागीदारी में बहुत फ़र्क़ है। इस्लाम ने हमें नर्मी, इंसाफ़ और आदर का सबक दिया है, लेकिन साथ ही यह भी सिखाया है कि इबादत और आस्था सिर्फ़ अल्लाह के लिए होनी चाहिए."
उन्होंने आगे कहा कि असली भाईचारा तब होता है जब समाज में इंसाफ़ और रहम हो, जब लोग एक-दूसरे की मदद करें, एक-दूसरे के दुख-दर्द को बाँटें, और ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी को ठेस पहुँचे। लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपने धर्म की सीमाएं पार कर सिर्फ़ दिखावे के लिए किसी दूसरे धर्म की पूजा में हिस्सा लेता है, तो यह न तो भाईचारा है, न सहिष्णुता — बल्कि ईमान की कमजोरी और आत्मिक भ्रम है।
मौलाना ने यह भी कहा कि इस्लाम ने हमें स्पष्ट रूप से बताया है — "लकुम दीनुकुम वलियदीन" यानी तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म और मेरे लिए मेरा धर्म। इस आयत में साफ़ हिदायत दी गई है कि दूसरों के धर्म की इज़्ज़त करो, लेकिन अपने धर्म पर मज़बूती से क़ायम रहो।
क़ारी इस्हाक़ गोरा ने समाज से अपील की कि धर्म के नाम पर किसी तरह का दिखावा न करें। उन्होंने कहा, "हमें अपनी सोच बदलनी होगी। भाईचारे का मतलब यह नहीं कि हम दूसरों की पूजा करें, बल्कि यह है कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करें और उनके साथ इंसाफ़ करें। असली भाईचारा दिलों को जोड़ने से होता है, न कि आस्थाओं को मिलाने से."
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने मौलाना के बयान को “धर्म की सच्ची व्याख्या” कहा है। कई लोगों का कहना है कि मौलाना ने जिस सादगी और स्पष्टता से यह मुद्दा उठाया है, वह आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है, क्योंकि लोग धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे के नाम पर अक्सर धार्मिक सीमाओं को भूल जाते हैं।
क़ारी इस्हाक़ गोरा अपने विचारशील और शिक्षाप्रद बयानों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी उनके कई वीडियो समाज, नैतिकता और धार्मिक एकता पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें वे मुसलमानों को ईमान, अख़लाक़ और समझदारी के साथ जीवन जीने की हिदायत देते हैं। उनका यह नया वीडियो भी समाज में धर्म और आस्था की सीमाओं पर एक नई बहस को जन्म दे चुका है। बाइट और वीडियो क्रिएटर के रूप में मौलाना का उल्लेख किया गया है।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAkash Sharma
FollowOct 19, 2025 14:17:300
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 19, 2025 14:16:580
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 19, 2025 14:16:410
Report
RRRakesh Ranjan
FollowOct 19, 2025 14:16:340
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowOct 19, 2025 14:16:240
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowOct 19, 2025 14:16:100
Report
Etah, Uttar Pradesh:
नाइन बार एंड रेस्टोरेंट वृद्धा आश्रम कासगंज रोड के निकट जहां वेज एंड नॉनवेज दोनों तरह की खाने की उत्तम प्रबंध है की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowOct 19, 2025 14:16:010
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowOct 19, 2025 14:15:300
Report
WJWalmik Joshi
FollowOct 19, 2025 14:15:090
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
लोधा अलीगढ़ के ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट ठाकुर हरेंद्र सिंह की ओर से समस्त अलीगढ़ जनपद वासी समेत प्रदेश और सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
0
Report
4
Report
VRVikash Raut
FollowOct 19, 2025 14:04:420
Report
VVvirendra vasinde
FollowOct 19, 2025 14:04:270
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowOct 19, 2025 14:04:150
Report