Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर में इनामी बदमाश इमरान मुठभेड़ में मार गिरा, पुलिसकर्मी घायल

NJNEENA JAIN
Oct 06, 2025 03:18:06
Saharanpur, Uttar Pradesh
पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश हुआ ढेर। मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने फायरिंग कर एक थाना अध्यक्ष को किया घायल दूसरे की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली बाल बाल बची जान सहारनपुर पुलिस और बदमाश की हुई मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर इतनी जबरदस्त फायरिंग की कि एक थाना अध्यक्ष के हाथ में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए तो वही दूसरे थाना अध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में गली जा फंसी और उनकी जान बाल बाल बची। थाना सरसावा और थाना गागलहेडी पुलिस की संयुक्त रूप से लूट करके भाग रहे बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई।सहारनपुर पुलिस को देर रात उसे समय सफलता हासिल हुई जब हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मार गिराया हालांकि इस मुठभेड़ में गागलहेड़ी थाने के प्रभारी भी घायल हो गए हैं। 1 लाख का इनामी बदमाश इमरान की मेरठ शामली मुजफ्फरनगर और सहारनपुर पुलिस को पिछले काफी समय से तलाश थी इसके विरोध लूट डकैती गैंगस्टर और अन्य अपराधों के मामले इन चारों जनपदों के विभिन्न स्थानों में दर्ज है। पुलिस को यह सफलता उसे समय हाथ लगी जब इनामी बदमाश बाइक की लूट कर भाग रहा था तब पुलिस ने बड़ी ही मुस्तादी से उसका पीछा किया और हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपए की इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सरसावा पुलिस को चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश मोटर साइकिल छीनकर भाग रहे हैं सूचना मिलने के बाद थाना सरसावा और थाना गागलहेडी पुलिस ने पीछा किया पुलिस को पीछे आते देख कर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी पहचान इमरान पुत्र रज्जाक सौंटापुर रसूलपुर थाना थाना भवन जनपद शामली के रूप में हुई है। पकड़े गए अपराधी के ऊपर लूट और डकैती के मामलों में वांछित था इतना ही नहीं इस पर ₹100000 का भी सरकार की ओर से इनाम घोषित है। घायल इमरान जब तक अस्पताल पहुंचा तब तक मौत ने उसे अपने शिकंजे में कस लिया था डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। और इस मुठभेड़ में थाना गागलहेडी के प्रभारी भी गोली लगने से घायल हो गए हैं। वहीं थाना प्रभारी सरसावा के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली जा फंसी और उनकी जान बाल बाल बची। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि मृतक इमरान के विरुद्ध 13 अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं मेरठ शामली मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में दर्ज है डकैती लूट गैंगस्टर और अन्य अपराधों में दर्ज है और पिछले काफी समय से इमरान की पुलिस को तलाश थी। मृतक बदमाश के पास से 32 बोर की दो पिस्टल 180खोखा कारतूस 10 जिंदा कारतूस और लूटी हुई बाइक बरामद हुई है。
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SGSANJEEV GIRI
Oct 06, 2025 05:45:54
Latehar, Jharkhand:लातेहार चंदवा अज्ञात अपराधियों ने बीती देर रात चंदवा 6 नम्बर कॉल साइडिंग पर गोलीबारी को घटना का अंजाम दिया है। अज्ञात अपराधियों के गोलीबारी में कॉल साइडिंग में कार्य में लगे गार्ड गोपाल को गोली लगी है घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीण ने चंदवा थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद आनन-फानन में इलाज के चंदवा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर रात तक़रीबन 11:30 बजे अज्ञात अपराधियों में कॉल साइडिंग में पहुंचे और गोलीबारी करना शुरू कर दिया। हालाकि इस गोलीबारी में गार्ड गोपाल को गोली लगी है स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चंदवा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया है। वही घटना के बाद चंदवा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तपिस में जुट गई है घटना के बारे बताया जाता है लेवी को लेकर गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Oct 06, 2025 05:45:16
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 06, 2025 05:34:46
Chapra, Bihar:छपरा शहर में बीते शुक्रवार की मध्य रात्रि से शुरू हुई महज 10 घंटे की बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। तेज बारिश के चलते शहर के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश थमे 30 घंटे बीत जाने के बावजूद भी जलनिकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की जा सकी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहर के प्रमुख बाजार, सड़कों, दफ्तरों और रिहायशी इलाकों में अब भी घुटनों तक पानी जमा है। लोग जरूरी कार्यों के लिए जलमग्न सड़कों से होकर गुजरने को मजबूर हैं। मुख्य शहर की सड़को के अलावा सरकारी कार्यालय सभी प्रभावित हैं। खासकर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव के कारण उन्हें अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ी हैं, जिससे रोज़मर्रा की कमाई पर असर पड़ा है। बारिश के बाद बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई थी। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए गए और दोपहर तक अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई है। लेकिन अभी भी कई सरकारी कार्यालय जलजमाव की चपेट में हैं, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। जनता की मांग है कि जल्द से जल्द जलनिकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए और छपरा शहर को इस स्थायी संकट से मुक्त किया जाए।
1
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 06, 2025 05:34:36
Patna, Bihar:दरभंगा के बहादुरपुर में जन सुराज की बैठक में फर्जी मतदान के आरोप पर दो गुट भिड़ गए; इस दौरान लाठी-डंडे चले. इस घटना में छह लोग घायल हुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. JDU के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जन सुराज पार्टी में विधानसभा के उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के दरमियान खूब घमासान हुआ. जमकर मारपीट हुई, कुर्सियां टूटीं और इस तरह के दृश्य सामने आए. भई जो पार्टी ना तीन में है ना तेरह में, ना कोई विचारधारा है, ना कोई वोट बैंक, ना जनता का समर्थन, वहां भी टिकट पाने के लिए इतनी होड़ क्यों है, यह बात समझ से परे है. खैर, प्रशांत किशोर जी लाख दावे करें, उनकी पार्टी के नेताओं का आचरण अब जनता के सामने है. बाइट अभिषेक झा प्रवक्ता जेडीयू. बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि दरभंगा में जन सुराज के मंच पर जो अराजकता और दंगल देखने को मिला, यह एकमात्र शुरुआत है. आने वाले समय में ऐसे कई अराजकताएं इस पार्टी के भीतर देखने को मिलेगा. और आने वाले समय में जिस प्रकार से प्रशांत किशोर ने प्रत्याशियों से पैसा लेने का काम किया है, वे सभी इनसे प्रश्न खड़ा करेंगे और पैसा मांगने का काम करेंगे. प्रशांत किशोर बिहार में की राजनीति में पैसा की राजनीति को स्थापित करने का नाकामयाब प्रयास कर रहे हैं, यह सफल नहीं होगा. बिहार की राजनीति लोकतंत्र से चलती है, भावनाओं से चलती है और विकासवाद की राजनीति से चलती है. प्रशांत किशोर का एक्सपोज जो है वो पूरी तरह से खुद उनके लोग ही करने जा रहे हैं. प्रशांत किशोर के पास ना कोई एजेंडा, ना कोई विजन और ना कोई विचारधारा है. बाइट दानिश इकबाल बीजेपी प्रवक्ता. RJD के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा कि दरभंगा के हनुमान नगर में इस तरह का मामला देखने को मिला जहां पर जो पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने वाला नेता और कार्यकर्ता है, जो पार्टी के लिए हर संघर्ष और आंदोलन में रहने वाला कार्यकर्ता है, वो रुपए की होड़ के प्रतियोगिता में पिछड़ जाता है और जो समर्पित होता है, वो जो संघर्षशील होता है, उसको दर्द होता है. इसी कारण कहीं ना कहीं लोगों के बीच संघर्ष भी होता है और जब संघर्ष होता है तो उस पार्टी का पोल खुल जाता है. आज जन सुराज और प्रशांत किशोर पांडे का पोल खुल गया जब 21-21 हजारी उम्मीदवारों के बीच उम्मीदवार तय करने के लिए दरभंगा के हनुमान नगर में वोट डलवाए जा रहे थे और वहां पर अनियमितता के साथ खेल हो रहे थे क्योंकि कोई समर्पित कार्यकर्ता तो है नहीं, कोई पार्टी के लिए और कोई आम लोगों के लिए समर्पण के भाव से काम करने वाला तो है नहीं और ना ही पार्टी की ओर से सदस्यता चलाया गया है. तो इस तरह का जो प्रतियोगिता वाला खेल चल रहा है जन सुराज पार्टी में और प्रशांत किशोर पांडे के माध्यम से, यह लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने वाली कार्रवाई है और लोकतंत्र को लोभ तंत्र के माध्यम से जनता के बीच उम्मीदवार थोपने की एक नई प्रक्रिया शुरू की गई है. यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. बाइट ऐजाज अहमद प्रवक्ता आरजेडी. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा प्रसाश्त किशोर जी सुर्खियों में बने रहने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं ताकि विवाद हो, उलझन हो, मीडिया में सुर्खी बना रहे, चर्चा का विषय बना रहे. वह इस चुनाव में मीडिया के केंद्र में बने रहना चाहते हैं, इसलिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. जनता में वोटिंग करके टिकट दिला देंगे? इतना पॉपुलर आदमी हो गए? ये खुद कहते हैं कि 500 करोड़ रुपया लेते हैं तब एडवाइस देते हैं और जनता इनको वोट करेगा, क्यों करेगा भाई?
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 06, 2025 05:34:14
Tonk, Rajasthan:निवाई, नगर पालिका मंडल द्वारा 15 दिवसीय विशाल दशहरा महोत्सव के अंतर्गत देर रात तक विशाल विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, विधायक रामसहाय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, शहर मंडल अध्यक्ष नितिन छाबड़ा ने विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजिका राजस्थानी हिंदी गीतकार और अंतरराष्ट्रीय कवयित्री दीपा सैनी ने मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। श्रृंगार रस के कवि कन्हैया शर्मा ने श्याम को श्याम की श्यामिका मिल गई, प्रेम को प्रेम की शादी का मिल गई श्रृंगार रस पर अपनी प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी नवलगढ़ ने हर चेहरे पर मुस्कान है छाई, मालिक करे सदा यूं ही हस्ती रहे निवाई, अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री गौरी मिश्रा नैनीताल ने सच को सच बताने का हुनर दर्पण से लेले ना, भले कुछ देर का हो सोच उनका मन से लेते हैं हम , अंतरराष्ट्रीय कवि एवं व्यंगकार पवन आगरी ने गरीब आदमी बैंक से लोन लेता और नहीं चुका पाता तो वह जेल जाता है, जबकि अमीर आदमी लोन लेता है, उसे नहीं चुका पाता तो वह विदेश जाता है, अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंग कर लेखक अरुण जेमिनी ने मिल्क जीवन से उम्र हम तमाम करते हैं, दर्द को भूलने का इंतजाम करते हैं, ओज कवि महेश डांगरा ने किए गए थे प्रयास संघ को समेटने के किंतु कोई मां का लाल इस नाम मिटा सका, अंतर्राष्ट्रीय हास्य व्यंगकार डॉ, सरदार मनजीत सिंह ने है जल्दी आग सीने में नहीं डरता सिकंदर से, मगर हूं नाप बटी ना, डरा रहता हूं अंदर से, अंतर्राष्ट्रीय ओज कवि अमित शर्मा ने युवा देश का जब-जब रण में अपनी ताकत तोलेगा, चप्पा चप्पा इस भारत का वंदे मातरम् बोलेगा, हिंदी गीतकार, अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री दीपा सैनी ने तुमको राम प्रिय है, लेकिन हमको सीता प्यारी है, वह अदिश तुम्हारे हैं तो ये अदिश हमारी है, राजेंद्र पंवार कवि और मंच संचालनकर्ता ने कोख धन्य होती है, मां के बलिदान से, दिनेश देसी घी अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि मध्य प्रदेश ने मां, महात्मा और परमात्मा इन तीनों की महिमा न्यारी है। परंतु इन तीनों में मां सबसे प्यारी है की प्रस्तुति दी। कवि दिनेश देसी घी ने श्रोताओं को जमकर हास्य कविताएं सुनाई। कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं ने खूब तालियां बजाकर कवि का साथ दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोग दिनेश देसी घी की जमकर तारीफ करते नजर आए।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 06, 2025 05:33:14
Jaipur, Rajasthan:छापुर(कोटपूतली-बहरोड़).....बर्डोद कस्बे के ग्राम छापुर के बाबा धौनकलनाथ महाराज के मन्दिर पर जयरामनाथ महाराज की 29 वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग कार्यक्रम में रात्रि को दूर दराज के प्रमुख मन्दिरो से पहुंचे संतों ने जयरामनाथ महाराज की फोटो चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर, नमन किया। साथ ही श्रीगणेश वन्दना के साथ सतसंग का शुभारम्भ किया। सत्संग में भजनों द्वारा गुरु, संत, व परमात्मा की महिमाओं का गुणगान किया गया। इस अवसर पर गांव क्षेत्र सहित दूर दराज से श्रद्धालुओं ने मन्दिर स्थल पर पहुंच धोक लगा, मन्नत मांग भंडारे में परसादी पाई।
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Oct 06, 2025 05:32:48
Mahendragarh, Haryana:हरियाणा के नारनौल में बंदरों के एक झुंड ने आज शहर में एक बच्चे को घेर कर उसको बुरी तरह काट लिया। बच्चे के शोर मचाने पर आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए। इसके बाद बंदर वहां से भाग गए। बंदर काटने से बच्चा घायल भी हुआ है। जिसके चलते उसको अस्पताल भी ले जाया गया। बंदर के काटने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। करीब दो महीने पहले ही बंदरों की वजह से एक महिला की मौत भी हो गई थी। शहर के मालवीय नगर में उत्तर प्रदेश का एक परिवार किराए पर रहता है। इस परिवार का करीब 7 साल का लड़का सौरव आज पास में दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया था। इस दौरान बंदरों के झुंड ने उसको घेर लिया। इस पर वह भागने लगा तो बंदर उसके पीछे पड़ गए। दो बार गिराकर काटा बंदरों ने सौरव को दो बार जमीन पर गिराकर काटा। जिससे बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए। जिसके कारण बंदर वहां से भाग गए। लोगों ने इसकी जानकारी बच्चे के परिजनों को दी। जिसके बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। दो महीने पहले हुई थी महिला की मौत मौहल्ला राव का की रहने वाली करीब 43 वर्षीय संतोष सैनी की बीते 25 जुलाई को मौत हो गई थी। वह अपने मकान की पहली मंजिल की छत पर कपड़े लेने गई थी। जैसे ही वह कपड़े इकट्ठा करने लगी। छत पर बंदरों का एक झुंड आ गया और महिला पर हमला बोल दिया। इसके बाद आनन-फानन में अपने बचाव में महिला तेज गति से सीढ़ियों की ओर दौड़ी। तभी महिला का पैर फिसल गया। वह नीचे बरामदे की छत पर गिर गई। सिर के बल गिरने से महिला को गंभीर चोट आई और उसकी मृत्यु हो गई थी। पार्षद ने उठाई आवाज इस बारे में पार्षद नितिन चौधरी ने आवाज उठाई है। पार्षद का कहना है कि शहर में बंदरों का आतंक है। मगर नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 06, 2025 05:32:36
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में बड़ा खुलासा: टैक्स हेराफेरी कर 1.21 करोड़ का गबन, आरोपी गिरफ्तार थाना 142 में एक निजी कंपनी से करोड़ों की ठगी करने वाले चैतन्य चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कंपनी में पूर्व में मैनेजिंग टैक्सेशन पद पर कार्यरत था और उसने पद का दुरुपयोग करते हुए वैट टैक्स से जुड़ी भारी गड़बड़ी को अंजाम दिया。 पुलिस के अनुसार, चैतन्य चौहान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर वैट भुगतान से जुड़े फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फर्जी सेटलमेंट दिखाकर करीब 1.21 करोड़ रुपये का गबन किया। यह गबन लंबे समय तक योजनाबद्ध तरीके से किया गया, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ。 जांच के दौरान कंपनी द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद नोएडा पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अन्य सहयोगियों की भी भूमिका की जांच कर रही है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top