Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845438
बेतिया के पोस्टऑफिस में आग, शॉर्ट सर्किट कारण भारी नुकसान
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 06, 2025 05:45:30
Bettiah, Bihar
बेतिया से बड़ी खबर है जहाँ बेतिया के मुख्य पोस्ट ऑफिस में आग लग गई है सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है दमकल कर्मी ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर आग बुझाने में जुट गए है पोस्ट ऑफिस के अंदर कागजात फर्नीचर धू धू कर जल गए है आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है फायर बिग्रेड के कर्मी आग पर काबू करने का जद्दोजहद कर रहे है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
Oct 06, 2025 07:52:23
Bageshwar, Uttarakhand:जनपद के दूरस्थ सेलकुना गांव के लोगों की परेशानी एक बार फिर सामने आई है। शनिवार, 4 अक्टूबर 2025 को गांव की एक बुजुर्ग महिला को सड़क सुविधा न होने के कारण डोली के सहारे अस्पताल तक पहुंचाना पड़ा। पहाड़ी रास्तों से होते हुए ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनके गांव तक मोटर मार्ग नहीं पहुंच पाया है। कई बार शिकायतों और ज्ञापनों के बावजूद शासन-प्रशासन ने केवल शिकायतें नहीं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। सड़क न होने से बीमार, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को आपात स्थिति में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है—“अब आश्वासन नहीं, सड़क चाहिए।”
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 06, 2025 07:52:11
Ghaziabad, Uttar Pradesh:थाना मोदीनगर क्षेत्र की मंगल विहार कॉलोनी में सोमवार को हड़कंप मच गया, जब कॉलोनी के दर्जनों मकानों की दीवारों पर एक साथ ‘पलायन को मजबूर’ और ‘यह मकान बिकाऊ है’ जैसे पोस्टर चस्पा पाए गए। स्थानीय लोग अब खुद को असुरक्षित और ठगा महसूस कर रहे हैं। निवासियों का कहना है कि जब उन्होंने यहां प्लॉट लिए थे, तब उन्हें एक सुरक्षित, सीमाबद्ध और सुव्यवस्थित कॉलोनी का सपना दिखाया गया था। लेकिन अब हालात बिल्कुल उलट हैं। पास ही खेतों में भू-माफिया द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही है, जो जबरन बाउंड्री वॉल तोड़कर मंगल विहार कॉलोनी से रास्ता जोड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि माफिया ‘श्रीराम कॉलोनी’ के नाम से अवैध कॉलोनी बना रहा है, जिस पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) पहले भी दो बार बुलडोजर चला चुका है। इसके बावजूद, माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब उसने न सिर्फ वहां पक्की सड़क बना दी, बल्कि दूसरी कॉलोनी की दीवार तोड़कर अपने वाहनों का रास्ता भी खोल दिया। अब दिनभर ट्रक, ट्रैक्टर और मौरंग से लदे डंपर कॉलोनी के भीतर से गुजरते हैं। धूल और शोर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बुजुर्गों और बच्चों को सांस की तकलीफ होने लगी है। निवासियों का आरोप है कि पुलिस और जीडीए दोनों को बार-बार शिकायत दी गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन मिला। मामला कोर्ट में होने के बावजूद भू-माफिया खुलेआम काम जारी रखे हुए है। अब डर, नाराज़गी और लाचारी के बीच लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘पलायन को विवश’, ‘यह मकान बिकाऊ है’, ‘हम यहां असुरक्षित हैं’ जैसे पोस्टर लगा दिए हैं। कॉलोनी की गलियों में इन पोस्टरों की भरमार देखकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 06, 2025 07:52:01
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है जहां लाखो थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। मामला चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। वही इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जुट हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान पनसल्ला गांव निवासी पंकज सिंह के पुत्र रोहित कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित फतेहपुर गांव में चोरी करने के इरादे से घुसा था।इस दौरान उसकी मौत हो गई है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक मोटर चोरी कर रहा था मोटर चोरी करने के दौरान करंट लग गया जिससे युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि चोरी करते हुए युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया और भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक युवक के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना के संबंध में लाखों थाना के चौकीदार संजय पासवान ने बताया है कि फतेहपुर गांव में युवक चोरी कर रहा था। मोटर चोरी के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हुई है। तलाशी में उस मृत युवक के पास से एक देशी कट्ट और दो जिंदा कारतूस भी मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। मौत का असली राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। लेकिन इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। तो एक बार फिर सवाल वही—क्या रोहित की मौत करंट से हुई... या फिर भीड़ की पिटाई से? इसका सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बताएगी。
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 06, 2025 07:51:12
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनि बाजार क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की है, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में सरकारी भूमि पर टिन शेड से बनाए जा रहे निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया.... अधिकारियों ने बताया कि संबंधित व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि निर्माण कार्य के दौरान ट्रांसफॉर्मर से सीधे बिजली कनेक्शन लेकर मशीनों का उपयोग किया जा रहा था। इस पर बिजली विभाग को पत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है अधिकारियों ने बताया कि शनि बाजार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा सड़क के केंद्र बिंदु से नपाई (माप-जोख) भी कर ली गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी....
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 06, 2025 07:50:37
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद लोनी: योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई से अपराधी थाने में सुधार की कसम खाने को मजबूर योगी सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का असर अब लोनी थाने में साफ दिखाई दे रहा है। इलाके के कुख्यात लुटेरे और स्नैचर, जो पहले भय और बेखौफ अपराध को अंजाम देते थे, आज थाने में पुलिस की मौजूदगी में हाथ उठा कर अपराध छोड़ने की कसम खा रहे हैं。 थाना लोनी पुलिस ने कुल 29 अपराधियों को तलब किया, जिनमें से 22 ने सुधार की शपथ ली। शेष 7 अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहल “सुधारो नहीं तो दंड पाओ” नीति का हिस्सा है, जिसमें अपराधियों को सुधार का अवसर दिया जा रहा है, लेकिन कानून की कार्रवाई हमेशा उनके लिए सख्त रहेगी。
0
comment0
Report
YKYOGESH KHARE
Oct 06, 2025 07:50:26
Nashik, Maharashtra:फीड by yesteredy शिंदेमेळावा अँकर - आगामी महापालिका, जिल्हा परिषद निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर शिंदेंची शिवसेना ऍक्शन मोडवर आली असून रविवारी एकनाथ शिंदेच्या उपस्थितीत नाशिकमध्ये मेळावाही पार पडला. दरम्यान या मेळाव्यात नाशिकच्या रस्त्यांवरील खड्डयांचा मुद्दाही चांगलाच गाजला. नाशिक शहर तात्काळ खड्डेमुक्त करू असे आश्वासन शिंदेंनी तर दिलेच मात्र महापालिका आयुक्तांशी मी बोलतो आणि खड्डयांना जबाबदार अधिकाऱ्याचे निलंबन करतो असा ईशाराही त्यांनी दिला. विशेष म्हणजे महापालिका या नगरविकास खात्याच्याच अंतर्गत येतात हे देखिल सांगायला शिंदे विसरले नसून एकनाथ शिंदेंनी हा भाजपला खास करून गेल्या काही महिन्यांपासून नाशिकच्या प्रत्येक विषयात लक्ष घालणाऱ्या कुंभमेळा मंत्री गिरीश महाजनांनाच हा ईशारा दिला आहे का ? असा प्रश्न आता उपस्थित होतोय. काही दिवसांपूर्वीच गिरीश महाजन यांनी महापालिका अधिकाऱ्यांना सोबत घेऊन शहरातील खड्डयांची पाहणी करत पाऊस थांबताच खड्डे तात्काळ बुजवले जातील असं स्पष्टीकरण दिले होते. दरम्यान नाशिकला पालकमंत्री अद्याप मिळाले नसून त्यावरून महायुतीतील शीतयुद्ध मात्र अजून सुरूच असल्याचं बघायला मिळतंय.. भाषण - एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Oct 06, 2025 07:50:17
Begusarai, Bihar:आई लव मोहम्मद का विवाद भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय तक पहुंच गया है । जहां आई लव मोहम्मद का बैनर लगाने पर असामाजिक तत्वों ने बैनर को क्षतिग्रस्त कर दिया तो स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है । दरअसल सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में अमन कमेटी बादो टोला डुमरी के द्वारा डुमरी गांव में गेट पर आई लव मोहम्मद का बड़ा बैनर लगाया गया था । स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह बैनर पैगंबर साहब की जन्मदिन के मौके पर लगाया गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से दो बार असामाजिक तत्वों के द्वारा ब्लेड से कटकर बैनर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । बैनर क्षतिग्रस्त करने से नाराज बैनर लगाने वाले लोगों ने इसकी शिकायत सिंघौल थाना पुलिस से की जिसके बाद रविवार की शाम सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की । स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर आई लव मोहम्मद का यह बैनर लगाया गया था लेकिन असामाजिक तत्व समाज में विद्वेश फैलाने के लिए बैनर को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं । हालांकि इस मामले में कोई प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं की गई है स्थानीय लोग भी पुलिस में शिकायत कर चाहते हैं कि आगे इस बैनर को कोई क्षतिग्रस्त नहीं करें । लेकिन जिस तरह से पूरे देश में आई लव मोहम्मद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है वैसे में भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में भी आई लव मोहम्मद का बैनर लगाया गया है जिसे असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है और मामला पुलिस तक पहुंची है । फिलहाल पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझा बूझाकर शांत कर दिया है जिसके बाद स्थिति पूरी तरह से शांत है
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Oct 06, 2025 07:49:39
Chittorgarh, Rajasthan: Rajasthan भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे, जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष ने जिले के पदाधिकारियों और संगठन के प्रमुख जिम्मेदारों के साथ बैठक कर संगठन को और मजबूती देने पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिले की राजनीतिक स्थिति, आगामी पंचायत और निकाय चुनावों की तैयारियों के साथ संगठनात्मक रणनीति को लेकर भी मंथन किया गया। माहौल पूरे समय उत्साह और अनुशासन से भरा नजर आया। देखते चित्तौड़गढ़ संवाददाता अभिषेक शर्मा की खास रिपोर्ट। बैठक में राठौड़ ने संगठन की मजबूती को सर्वोपरि बताते हुए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा एक परिवार है, जहां हर सदस्य का योगदान अहम है। बैठक के दौरान चित्तौड़गढ़ के निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौजूद रहे, जिन्हें राठौड़ ने परिवार का हिस्सा बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मंच पर एकजुट नजर आए, जिससे संगठन में एकता और सामंजस्य का स्पष्ट संदेश गया। जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक में माहौल पूरी तरह राजनीतिक जोश से भरा रहा। वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन, एकजुटता और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों पर निरंतर काम कर रही है और विकास की रफ्तार को तेज करने में संगठन की भूमिका अहम है। बैठक के दौरान जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संगठन की कार्ययोजना, आगामी चुनावी रणनीति और बूथ स्तर तक सक्रियता बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सभी नेताओं ने मिलकर एकजुटता और संवाद को ही संगठन की ताकत बताया। लंबे समय बाद जिले में ऐसा माहौल देखने को मिला, जब सभी वरिष्ठ नेता और विधायक एक मंच पर नजर आए। प्रदेशाध्यक्ष के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ। बैठक में जिले के विकास, शिविरों के संचालन और जनता के बीच सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर भी रूपरेखा तय की गई। बैठक के समापन पर यह तय किया गया कि आने वाले पंचायत और निकाय चुनावों में भाजपा पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सक्रिय किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन से लेकर जनता तक पहुंच बनाने के लिए स्पष्ट जिम्मेदारियां दी गईं। चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का दौरा संगठन के लिए ऊर्जा और एकजुटता का संदेश लेकर आया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने इस मीटिंग को सकारात्मक बताया। अब जिले में संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में भाजपा ने कदम बढ़ा दिए हैं।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 06, 2025 07:48:57
Motihari, Bihar:मोतीहारी में सिकरहना और लालबकेया नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। कुछ जगहों पर पानी का दबाव बना है। जिससे सिकरहना नदी तट के समीप अवस्थित लोग अवश्यंभावी बाढ़ के डर से सहमे हैं। सुगौली के लालपरसा धूमनी टोला के समीप पूर्व में ध्वस्त बांध के सहारे नदी पानी फेंक दिया है, जो सरेही इलाके में प्रवेश कर रहा है। ध्वस्त बांध से पानी के बहाव से आसपास के गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। वहीं सुगौली के भवानीपुर में सिकरहना नदी कटाव कर रही है। कटाव में दो फूस के झोपडे के कुछ भाग कट गये, जिसके बाद नटी तट अवस्थित लोग अपनी-अपनी झोपड़ियाँ हटाने में जुट गये। यहाँ हो रही कटाव से दर्जनों घरों पर खतरा बढ़ गया है। जिससे स्थानीय लोग चिंतित हैं। सुगौली थाना परिसर सहित अन्य जगहों पर पानी प्रवेश कर रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ढाका प्रखंड के आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर और महंगुआ गांव के रास्ते बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है। पताही प्रखण्ड के कुछ गाँव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top