Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rampur244901

रामपुर में सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने अपने हार का कारण जय चंदो को बताया

Jun 15, 2024 12:18:37
Rampur, Uttar Pradesh

रामपुर में  हारे हुए सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने अपने हार का कारण जय चंदो को बताया। उन्होंने कहा कि अंदरूनी घटनाओं के कारण कुछ साजिश कार्यकर्ता और नेता भीतर घाट कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि कार्रवाई होगी। वरना इससे आने वाले 2027 के चुनाव में नुकसान हो सकता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVikash Raut
Dec 18, 2025 06:50:29
Deoghar, Jharkhand:देवघर। नगर थाना क्षेत्र पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल के पास देर रात एक अनियंत्रित कार टकरा गई, जिससे प्रतिमा स्थल क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि लोह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर थाना ले गई। वहीं कार चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बाद शुक्रवार सुबह समाजसेवी रवि रावत पटेल चौक पहुंचे और जिला प्रशासन से क्षतिग्रस्त प्रतिमा स्थल की शीघ्र मरम्मत की मांग की। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गनीमत रही कि घटना देर रात हुई, जब आवाजाही कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था और किसी की जान भी जा सकती थी। रवि राउत ने पुलिस - प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 18, 2025 06:50:12
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - टास्क फोर्स बनाए जाने के बावजूद भारत का उत्खनन धड़ल्ले से जारी। खूँटी जिले में बालू का उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। जरिया गढ़ थाना क्षेत्र के कारो नदी से बालू खनन अवैध तरीके से खनन करके भारी मात्रा में तस्करी की बात बतायी जा रही है। जहां सुबह होते ही नदी के बीच ट्रेक्टरों का तांता लग जाता है और बेझिझक बेखौफ बालू तस्करी किया जाता है। कर्रा प्रखंड में टास्क फोर्स बनाए गए हैं लेकिन बेखौफ बालू तस्करी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करने लगा है। झारखंड में हो रही बालू की अवैध खनन व तस्करी की बात विधानसभा में भी उठा लेकिन इसपर न तो सरकार लगाम लगा प रही है और न ही प्रशासन। ऐसे में खौफ खाए ग्रामीण खून के आंसू रोने को विवश हो गये हैं। जो भय के वातावरण में मुंह से आवाज तक नहीं निकाल पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आवाज निकालेंगे तो प्रशासन के निगाह में तो चढ़ेंगे साथ बालू माफिया छोड़ेगा नहीं। लेकिन आनेवाले दिनों में पानी का जलस्तर जैसा घटता जा रहा है कारो नदी सूखता जा रहा है, इससे ग्राम को काफी तकलीफ होगी । न तो नहाने के लिए पानी होगा और न ही सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। नदी से बालू समाप्त कर दिया जा रहा है इससे पर्यावरण सहित सभी के लिए मुसीबत खड़ा होनेवाला है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 18, 2025 06:49:31
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची के पंडरा इलाके में चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ चोरों ने फिल्मी अंदाज़ में एक ग्रॉसरी मार्ट को निशाना बनाया。 मामला “अपना राशन, अपनी दुकान” ग्रॉसरी मार्ट से जुड़ा है। दुकानदार के मुताबिक, रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद की गई थी और सभी स्टाफ अपने-अपने घर चले गए थे। लेकिन सुबह करीब 8 बजे, जब स्टाफ दुकान खोलने पहुंचा, तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए। चोरों ने बाहर से सीढ़ी लगाई, छत पर चढ़े और अल्बेस्टर शीट को काटकर सीधे दुकान के भीतर दाख़िल हो गए। इसके बाद बड़ी ही सफ़ाई से चोरी को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक का कहना है कि कैश ड्रॉअर में रखे करीब 80 से 90 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए गए। सबसे हैरानी की बात यह है कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने कैमरों की रिकॉर्डिंग यूनिट यानी DVR को ही चोरी कर लिया, ताकि चोरी का कोई भी सबूत न बच सके। इतना ही नहीं, चोरी के बाद चोरों ने दुकान के अंदर रखी बोरियों को एक के ऊपर एक जमाकर सीढ़ीनुमा रास्ता बनाया और फिर उसी छत के रास्ते बाहर निकल गए। दुकान मालिक ने बताया कि सुबह होते ही पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मुआयना किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब सवाल ये है कि— क्या पंडरा में चोरों का ऐसा ‘अजूबा प्लान’ पहले से तैयार था? और क्या बिना DVR के पुलिस इन शातिर चोरों तक पहुंच पाएगी?
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 18, 2025 06:48:56
Delhi, Delhi:हमारे परिवहन मंत्री भाई पंकज सिंह की उपस्थिति है निहारिका राय जी जितेंद्र जी विश्वेंद्र जी सभी हमारे परिवहन मंत्रालय के अधिकारी गण लगातार लगातार पिछले 10 महीने से मेहनत कर रहे हैं कि कैसे दिल्ली के इस परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लेकर आ सके कैसे इस बिगड़ी हुई स्थितियों को फिर से एक बार ठीक कर सके कैसे दिल्ली के लोगों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट देकर के हम लोग दिल्ली को फिर से पुनर जीवन दे सके मैं चाहूंगी आप सब अपने लिए एक बार जोरदार तालियां बजाई अंतरराज्यीय बस सेवा दिल्ली धारूहेड़ा शुरू कर रहे हैं साथियों आपको ध्यान होगा कि पिछली सरकारों के समय में जितनी इंटरेस्टेड बेसिस थी यह चलना बंद हो गई थी परंतु अपनी सरकार आने के बाद सबके प्रयास से एक बार फिर से यह इंटरेस्टेड बस इसको शुरू किया गया आईएसबीटी ने वह तीनों समय जब दिल्ली सोनीपत की बस शुरू की गई दिल्ली बारोट की बस शुरू की गई और आज दिल्ली धारूहेड़ा की बस सर्विस जो शुरू की गई है यह अपने आप में यह इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है साधुवाद बधाई पंकज सिंह जी को सभी अधिकारियों को और इसके साथ 100 नई टीवी में से आज से सड़कों पर ऐड की जाएगी तो अब तक 3400 एव बेस हम दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में जोड़ चुके हैं इस बात के लिए भी दिल्ली को बधाई साथी लगातार जब प्रदूषण पर चर्चा होती है समाधान क्या है इसमें बात होती है तो सबसे कारगर समाधान है कि परिवहन व्यवस्था को सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त किया जाए ताकि अधिकतम लोग प्राइवेट व्हीकल को छोड़कर हमारे सार्वजनिक परिवहन से जुड़े और जुड़ करके जो एक गाड़ी सड़कों पर चल रही है और उसके कारण से जितना भी प्रदूषण हो रहा है और वह मिलकर के जब एक बड़ा सिनेरियो खराब करता है उसमें अपनी भूमिका तय करें कि मैं प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी प्राइवेट गाड़ी में अकेले जाना छोड़ दिया या तो मैं कानपुर में जा रहा हूं या फिर मैं अपना पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन से जा रहा हूं विदेश की जब हम बात करते हैं तो विदेशों में अधिकतम जनसंख्या जो वहां की लोकल होती है वह पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन से ही चलती है और आज जिस तरीके से सरकार लगातार लगातार दिल्ली के परिवहन व्यवस्था को ठीक करने में जुटी है मैं कुछ पॉइंट जरूर आप लोगों के संज्ञान में देना चाहती हूं की संख्या जो आज की 100 bus मिलकर 3400 में निहारिका जी ठीक कह रही हूं हमारी EV की आज तक हो गई है जिसे अगले साल तक लगातार बढ़ाया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि हमारी पूरी की पूरी बस सेट जो है वह टोटल EV पर आ जाए इसके अलावा जो यूनिवर्सिटी की बस बंद कर दी गई थी पिछली सरकारों के राज में कई कई सालों से बंद पड़ी थी उसको आने के बाद हमने शुरू किया आज Uस्पेशल बसें यूनिवर्सिटी में चलती है इस कमी से की दिल्ली में पॉल्यूशन देने के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देने के लिए हमारे सेंटर्स ही कम मात्रा में थे और उसके लिए इस साल में इस 10 महीने के समय में हमने नंद नगरी तहखंड और बुराड़ी में बरारी का अपडेटेड ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर बनेगा जहां पर पहले टेस्टिंग नहीं होती थी और नंद नगरी और तहखंड में हम पूरी तरीके से ऑटोमेटिक टेस्टिस सेंटर को बनाना शुरू कर दिया है उसका काम शुरू हो चुका है जिसमें सैकड़ो व्हीकल एट ए टाइम अपना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ले पाएंगे इस तरीके से लगातार हर बहन जो दिल्ली की सड़कों पर चले उसकी पूरी तरीके से पॉल्यूशन के बिना चलना होगा आज भी जब यह निर्णय आया कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जिसके पास नहीं है उसे पेट्रोल नहीं दिया जाएगा तो तकलीफ तो लोगों को हो रही है पर मैं पूछना चाहती हूं कि बिना इसके दिल्ली का प्रदूषण कम कैसे होगा लाखों लाख व्हीकल यदि दिल्ली की सड़कों पर बिना सर्टिफाइड पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चलेंगे तो वह सब मिलकर के दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ाने का ही काम करते हैं इसलिए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि जिस वाहन को लेकर के हम घर से निकले सड़कों पर चले उसे जरूर पॉल्यूशन सर्टिफाइड करें दिल्ली की बहनें जिनको बसों में सफल निशुल्क किया गया सरकार की ओर से हमने उनकी सुविधा के लिए पिंक कार्ड की व्यवस्था शुरू करने जा रहे हैं जिसमें उन्हें टिकट में बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा बार-बार टिकट नहीं लेनी होगी उन्हें एक बार अपना कार्ड स्वाइप करना होगा और वह बार-बार जितनी मर्जी बार दिन में वह आ जा सकेंगे वह कार्ड ही उनके लिए पहचान पत्र होगा स्वाइप करेंगे और किसी भी बस में चढ़ना उतरना कर सकेंगे यह दिल्ली की बहनों के लिए सुविधा है जिसको हम बहुत जल्द दिल्ली की बहनों को देने वाले हैं बसों में सफर आज भी उनके लिए फ्री है पर वह जो तकलीफ बार-बार उनको होती होगी अपना बताने के लिए वह तकलीफ अब उनको नहीं करनी पड़ेगी मेट्रो का कल भी हमने बताया दिल्ली की जनता को की दिल्ली में अब फोर्थ बेस का काम जो चल रहा है मेट्रो का दिल्ली सरकार पूरे तरीके से उसे व्यवस्था को सपोर्ट करते हुए अपने सारे फाइनेंशियल सपोर्ट मेट्रो को दे रही है पिछली भी जितनी पुरानी पेमेंट्स पेंडिंग थी चाहे वह कांग्रेस की सरकार के टाइम की थी या आम आदमी पार्टी की सरकार की टाइम के उन सब को हमने देना शुरू किया है और एक बड़ा बजट मेट्रो के लिए रखा गया है मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है 35 लाख लोग रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं साथियों अब सो कर देखिए बिना मेट्रो के दिल्ली कैसी होती आज इसीलिए जिन सरकारों ने कभी मेट्रो की देनदारी को क्लियर नहीं किया कभी उसका पैसा नहीं दिया आज वह भी चिल्ला चिल्ला के बोल रहे हैं कि प्रदूषण पर क्या हो रहा है मैं उनसे पूछना चाहती उनसे पूछना चाहती हूं कि आपके भरोसे यदि बैठे रहते तो आज दिल्ली की जनता को कितनी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता मेट्रो आज 394 किलोमीटर दिल्ली में फैल चुकी है और लगातार उसके अगले पेज का काम भी दिल्ली सरकार करवा रही है हमारे जितने आईएसबीटी हैं उनके रिनोवेशन के काम क्या प्रगति पर ले जाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है सारी का ले खान आनंद विहार को पूरी तरीके से लेटेस्ट तकनीक के साथ में हम डेवलप करने जा रहे हैं ताकि जो कैपेसिटी आज उनकी है वह कई गुना ज्यादा हो और हमारी जो EV बसे हैं उनके लिए भी वहां पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 18, 2025 06:48:37
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 18, 2025 06:48:22
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में तेज रफ्तार बस दुर्घटनाग्रस्ट हो गई, भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तारागांव के पास गुरुवार सुबह दर्शनार्थी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, हादसे में राजनांदगांव निवासी तामेश्वर साहू की मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य दर्शनार्थी घायल हो गए, जानकारी के अनुसार दुर्ग से करीब 30 से अधिक लोगों को लेकर यह बस तिरुपति जा रही थी, इसी दौरान चालक को झपकी आने से बस का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते बस दुर्घटना का शिकार हो गई, घटना की सूचना मिलते ही भानपुरी थाने की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है。
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 18, 2025 06:47:38
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण लगातार सेहत के लिए हानिकारक हो रहा है। आलम यह है कि देहरादून का एक्यूआई 290 के पार पहुंच गया है। उधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरा छाने से मैदानी इलाकों की आबोहवा और भी खराब हो सकती है। अपनी स्वच्छ आबोहवा के लिए पहचान रखने वाला देहरादून की वायु आजकल बेहद खराब हो गई है। बुधवार को इस साल का सबसे प्रदूषित दिन रहा है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक में मंगलवार का एक्यूआई 299 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 का स्तर 119.83 और पीएम 10 का स्तर 134.11 दर्ज किया गया। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार देहरादून का एक्यूआई 294 दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने भी प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 2.5 और पीएम 10 का बढ़ा हुआ स्तर माना है। मंगलवार को काशीपुर का एक्यूआई 128 और ऋषिकेश का 85 दर्ज किया गया था। पर्यावरणविद् डॉ विजय श्रीधर के अनुसार काशीपुर और ऋषिकेश से देहरादून की स्थिति बेहद खराब है, जिसका कारण मौसम में बदलाव और हवा में स्थिरता है, जिससे रात के समय फाइन पार्टिकुलर मैटर (PM 2.5) बढ़ रहा है, जिसके कारण देहरादून में एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहा है, जो बेहद खराब प्रदूषण कैटेगरी में आता है। बाइट डॉ विजय श्रीधर, असिस्टेंट प्रोफेसर, दून यूनिवर्सिटी डॉ विजय श्रीधर ने कहा प्रदूषण बढ़ने की वजह बारिश ना होना और फाइन पार्टिकुलर मैटर (PM 2.5) बढ़ना है, जिसके कारण उत्तराखंड की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। वही ट्राफिक, बेफिजूल बोनफायर और कूड़ा जलाने से प्रदूषण पर खासा असर पड़ रहा। बाइट – डॉ विजय श्रीधर, असिस्टेंट प्रोफेसर, दून यूनिवर्सिटी मौसम वैज्ञानिक की मानें तो बारिश होने या तेज हवाएं चलने से एक्यूआई नीचे आ सकता है, लेकिन अगले एक-दो दिनों तक इसकी ज्यादा संभावना नहीं है। फिलहाल मैदानी क्षेत्रों में आने वाले समय में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके बाद देहरादून की आबोहवा और भी प्रदूषित होने की संभावना है। अब देखना होगा कि क्या दिल्ली के भांति उत्तराखंड के लोगों को भी प्रदूषण की मार अत्यधिक झेलनी पड़ेगी।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Dec 18, 2025 06:47:14
Kasganj, Uttar Pradesh:ड्यूटी में लगे BLO ने आरोप लगाते हुए कहा, वोटर लिस्ट फाड़ी, थप्पड़ मारा फिर गला पकड़कर घसीटते ले गए दबंग युवक कासगंज यूपी के कासगंज में BLO की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल मामला जनपद कासगंज के सहावर विकासखंड क्षेत्र के कल्याणपुर प्राइमरी विद्यालय का मामला है यहां पर BLO विजेंद्र कुमार पुत्र महेंद्र पाल अपने प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर पर शिक्षामित्र के रूप में कार्यरत है SIR का कार्य कर रहा था तभी अनुज पचोरी पुत्र रमेश चंद्र पचौरी विद्यालय पर आया,BLO ने उनकी पत्नी के मायके की 2003 की डिटेल्स मांगी तो उन्होंने डिटेल्स देने से मना कर दिया इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी,BLO का आरोप है कि दबंग युवक ने वोटर लिस्ट फाड़ दी जाति सूचक शब्द बोले थप्पड़ मारे और घसीटते हुए गला पकड़कर स्कूल के गेट तक ले गया इस घटना के बाद BLO ने अपने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, BLO की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी, आरोपी दबंग युवक फरार है। बाइट BLO विजेंद्र कुमार
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Dec 18, 2025 06:46:54
Naugarh, Uttar Pradesh:सिद्धार्थ नगर पुलिस ने पाँच साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से साइबर फ्रॉड के 98 हज़ार 2 सौ रुपये नगद, 7 स्मार्टफोन, एक मोटरसाइकिल, एक मारुति स्विफ्ट कार भी बरामद किया है। इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी जिले के कपिलवस्तु थाना पुलिस द्वारा की गई। पकड़े गए पाँच अभियुक्त में से शहजाद, परवेज, अब्दुल्ला, और मोहम्मद वसीम सिद्धार्थनगर जिले के निवासी हैं जबकि उनका साथी आशीष कुमार मिश्रा पड़ोसी मुल्क नेपाल के चाकरचौड़ा का रहने वाला है। पाँचों साइबर अपराधियों को पुलिस ने समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कप्तान अभिषेक महाजन ने बताया कि कई महीनों से सिद्धार्थनगर पुलिस के समन्वय पोर्टल पर विभिन्न राज्यों से एक खाते में एक करोड़ 7 लाख 37 हज़ार 20 रुपये साइबर फ्रॉड करने की शिकायत मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर संबंधित खाते की जांच की गई तो इस म्यूल खाते से उक्त धनराशि के फाइनेंशियल फ्रॉड का मामला सामने आया। पुलिस कप्तान ने बताया कि साइबर अपराध का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस की टीमें और गहनता से छानबीन कर रही हैं उन्होंने कहा कि इस साइबर अपराध के काम में जो लोग भी लगे हैं उनको और उनके अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 18, 2025 06:46:15
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद में नेशनल हाईवे-9 पर किसान नेता द्वारा खुलेआम स्टंटबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दर्जनों लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ हाईवे पर हुड़दंग मचाया गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और राहगीरों में दहशत फैल गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो भारतीय किसान यूनियन अंबेडकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय भाटी का बताया जा रहा है, जिसमें वह लग्जरी कार की खिड़की से बाहर लटककर तेज रफ्तार में स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई। अमरोहा के सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि इस मामले में डिडौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नियम उल्लंघन पर संबंधित वाहन का 29 हजार रुपये का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर अन्य गाड़ियों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ किया है कि हाईवे पर इस तरह की स्टंटबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Dec 18, 2025 06:45:57
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिला के नैनादेवी के संदिग्ध हालत में मिला अज्ञात महिला का शव, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जुटाए साक्ष्य तो एसपी संदीप धवल ने मामले की गहनता से जांच की कही बात. हिमाचल प्रदेश में श्री नैनादेवी में संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस टीम ने एक महिला शव बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री नैनादेवी-डडोह पैदल मार्ग पर सुलभ शौचालय के समीप महिला का शव मिलने पर ہड़कंप मच गया था जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया था. बता दें की महिला का शव मिला तब उसके हाथ बंधे हुए थे और गले में दुपट्टा भी बंधा था. वहीं इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी नैनादेवी विक्रांत मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का मोइना किया. वहीं शव की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और तथ्यों को इकट्ठा किया गया. वहीं नैनादेवी पहुंचे पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने कहा कि ऐसा प्रतीक हो रहा है कि यह किसी अन्य राज्य से आई महिला श्रद्धालु हो सकती है जिसकी आयु 30 वर्ष के आसपास है, हालांकि इसकी पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी गहनता से मामले की छानबीन कर रही है ताकि घटना के पीछे की हकीकत तक पुलिस पहुंच पाए. साथ ही संदीप धवल ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर पुलिस अपनी कार्यवाही को अंजाम देगी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top