Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

रायबरेली में SP डॉ यशवीर सिंह ने किया बड़ा पुलिस तबादला

Feb 04, 2025 02:19:27
Raebareli, Uttar Pradesh

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने देर रात एक बड़ा तबादला किया है। इस तबादले में कुल 46 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिसमें 9 इंस्पेक्टर, 12 उप निरीक्षक और 27 मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल हैं। कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किए गए इस तबादले में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। बछरावां थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी को अपराध शाखा में भेजा गया है। वहीं, SP के PRO रहे आदर्श सिंह को हरचंदपुर थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा, हरचंदपुर थानेदार को खीरो थाने का प्रभार दिया गया है। इस तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Oct 22, 2025 12:38:58
Sri Ganganagar, Rajasthan:अनूपगढ़ के बाजार में युवक ने ब्लेड से काटी खुद की गर्दन, होमगार्ड का जवान मौके पर खड़ा तमाशा देखता रहा. अनूपगढ़ में सरेबाजार एक युवक ने अपनी गर्दन पर ब्लेड से वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद होमगार्ड का जवान घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके पर खड़ा तमाशा देखता रहा. जब स्थानीय लोगों ने होमगार्ड के जवान को घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा तो होमगार्ड के जवान ने कहा कि उसकी ड्यूटी ट्रैफिक में है और उसने एंबुलेंस को फोन कर दिया है. लगभग 10 मिनट तक घायल युवक वहां तड़पता रहा मगर होमगार्ड के जवान के द्वारा युवक की सुध तक नहीं ली गई. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा ऑटो की सहायता से घायल युवक को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर हालत होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलने पर एसएचओ ईश्वर जागिड़ मौके पर पहुंचे और मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया. एसएचओ ने बताया कि युवक हालत गंभीर होने के कारण वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार सोनू (30) पुत्र रमेश अरोड़ा ने आज बुधवार शाम करीब 4 बजे बाजार में एक बंद दुकान के सामने ब्लेड से अपनी गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घायल अवस्था में सोनू कह रहा था कि उसने अपने परिवार के लोगों से परेशान होकर ब्लेड से अपनी गर्दन काटी है. घायल अवस्था में सोनू कह रहा था कि उसकी दादी की प्रॉपर्टी दान कर दी जाए. होमगार्ड का जवान देखता रहा तमाशा. जब सोनू ने ब्लेड से अपनी गर्दन काटी तो मौके से महज 50 फीट की दूरी पर होमगार्ड का एक जवान ट्रैफिक की ड्यूटी कर रहा था. होमगार्ड के जवान ने सोनू को घायल अवस्था में देख लिया था मगर उसने उसकी कोई सहायता नहीं की. मौके पर जुटी भीड़ में जब होमगार्ड के जवान को उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा तो होमगार्ड के जवान ने कहा कि "उसकी ड्यूटी ट्रैफिक में है और उसने एंबुलेंस को फोन कर दिया है" जब लोगों ने कहा कि इंसानियत के नाते इस घायल युवक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जाए तो होमगार्ड के जवान ने कहा कि "उसमें इंसानियत नहीं है अगर तुम इंसानियत है तो तुम पहुंचा दो." हालात गंभीर होने पर किया रेफर. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी गई. सूचना मिलने पर एसएचओ ईश्वर जांगिड़ और एसआई गोविंदराम मौके पर पहुंचे. एसएचओ ने बताया कि युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसके पर्चा बयान नहीं हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि घायल युवक का कोई भी परिजन सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचा था.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 22, 2025 12:38:15
Patna, Bihar:लोकेशन पटना तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई भी धुतकार देता है इसको लेकर के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के उपर व्यक्तिगत टिप्पणी करना कई बार महागठबंधन के नेताओं के द्वारा की गई है. ये लोग टिप्पणी कर रहे हैं और वह प्रचार कर रहे हैं. और यह लोग ऐसी कमरे में सोए हुए हैं, दिन रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं और यह लोग AC कमरे का मुंह नहीं छोड़ रहे हैं.माहागठबंधन पूरी तरीके से खत्म हो चुका है जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर उंगली उठा रहे हैं कितनी मजबूती के साथ बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं और काम कर रहे हैं. महागठबंधन अपनी-अपने हिस्सों में लगे हुए हैं कि किसको कितना हिस्सा मिलेगा. हम लोग प्रचार कर रहे हैं और यह लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बनेंगे तो ऐसा करेंगे आप गठबंधन नहीं संभाल पा रहे हो और बात कर रहे हो बिहार संभालने की. NDA काफी ज्यादा मजबूत है यूनाइटेड है पांचो घटक दल एक साथ है इस बार चुनाव में तो उपेंद्र कुशheiraा जितन राम मांझी खुद हमारे साथ में है. कहां है राहुल गांधी और उनके चुनाव प्रभारी को फुर्सत आज मिला है तो बिहार पहुंचे हैं. हम लोगों ने सारा कुछ सेटल करके प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं यह लोग कब निकलेंगे इन लोगों से पूछने की जरूरत है. अशोक गहलोत और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात को लेकर चिराग पासवान ने कहा इनकी कोई गुत्थी नहीं सुलझने वाली है, भानुमती का कुनबा है बने से पहले ही धराशाई हो गया.
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Oct 22, 2025 12:37:46
Barwadih, Jharkhand:पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के लाईगा गांव में 17 अक्टूबर को तालाब से नाबालिग किशोरी के शव मिलने के पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में जानकारी देते हुए एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक नाबालिग किशोरी का गांव के ही अरुण कुमार नामक एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन कुछ महीनों से मृतिका आरोपी से बातचीत नहीं कर रही थी। इसी बीच आरोपी प्रेमी अरुण कमाने के लिए पंजाब चल गया था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। इस बीच घटना के दिन आरोपी प्रेमी और मृतिका की मुलाकात हुई, जिसके बाद आरोपी ने मृतिका के साथ संबंध बनाया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से मृतका का मोबाइल फोन और घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित कुएं से मृतिका का चप्पल एवं आरोपी का कपड़ा बरामद कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान और साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 22, 2025 12:37:34
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने किए बालाजी दर्शन दीपावली पर बालाजी महाराज को लगाई ढोक, भाजपा महामंत्री ने परिवार सहित बालाजी, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार को लगाई हाजिरी, मंदिर में पंडितो ने सिंह को लगाया बालाजी के चोले का तिलक, बालाजी मंदिर महंत डॉ नरेश पुरी महाराज से भेंट कर भाजपा महामंत्री लिया आशीर्वाद, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किया अरुण सिंह का स्वागत पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व पर गोवर्धन पूजा पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की और बालाजी महाराज को प्रसाद चढ़ाया। परिवार सहित मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को मंदिर में पंडितों ने बालाजी महाराज के चोले का टीका लगाया। वहीं अरुण सिंह ने भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार को भी ढोक लगाई। दर्शनों के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉ नरेश पुरी महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया। महंत महाराज ने अरुण सिंह और उनके परिवार को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंटकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी। वहीं सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल ने अरुण सिंह को बालाजी महाराज की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 22, 2025 12:37:15
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में छह नवम्बर को होने पहले चरण के चुनाव को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दिया है।पहले चरण के चुनाव की तैयारी का जायजा लेने मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार शेखपुरा पहुंचे।डीआईजी के शेखपुरा पहुंचने पर पुलिस जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।डीआईजी एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक-कर चुनाव कराने की तैयारियों की जानकारी लिया। इस दौरान एसपी द्वारा ने शेखपुरा पुलिस द्वारा अबतक के किये गये कार्यों पर डीआईजी ने संतोष जताया और बचे काम को समसय पूरा करने का निर्देश दिया। जबकि इसके बाद डीआईजी जवाहर नवोदय में बनाये गये स्ट्रांग रुम, दोनो विधानसभा का डिस्पैच सेंटर और मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान में मीडिया के लोगो से बातचीत में डीआईजी ने कहा कि चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बाइक दस्ता, नाव से पेट्रोलिंग और घुडसवार दस्ता से पूरे चुनाव की निगरानी होगी। डीआईजी ने कहा कि सभी बूथों पर आर्म्स फोर्स की निगरानी में ही चुनाव होगा और आयोग के गाइड लाइन के अनुसार पारा मिलट्री फोर्स की भी तैनाती की जायेगी।जबकि उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रक्षेत्र में तीन जिला में पहले चरण जबकि जमुई जिला में दूसरे चरण के तहत चुनाव होना है जिसको लेकर सभी तहर के तैयारी पूर्ण करने की बात कही है।जबकि इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि पहले चरण के मतदान को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।जवाहर नवोदय विद्यालय में दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र के डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाए जाने की बात कही हैं।डीआईजी के निरीक्षण के मौके पर डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 22, 2025 12:36:41
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - प्रदेश सरकार का खास कार्यक्रम गोवर्धन पूजन पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है । आज जिले की निवास विधानसभा में भी उक्त आयोजन हुआ । इस आयोजन में आज जिले के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए । गोवर्धन पूजा के बाद कुलस्ते ने कांग्रेस पर निशाना साधा ओर कहा कि कांग्रेसियों को हर सनातनी कार्य से परेशानी होती है । प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम रखा तो कांग्रेस को उसमें भी आपत्ति है । कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेसी अपने घर मे गोवर्धन पूजा करेंगे पर दिखावे के लिए विरोध करते है । हमने ऐसे आयोजनों को व्यवस्थित किया है तो इन्हें परेशानी है । बाईट - फग्गन सिंह कुलस्ते - सांसद - मण्डला ।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 22, 2025 12:36:21
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में दिल दहला देने वाला हादसा ट्रक ने पति-पत्नी और मासूम बच्चे को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र की भीटी पुलिस चौकी के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनके एक साल के मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और उनकी लाशें टायर और सड़क में चिपक गईं। पुलिस ने बाइक चालक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से मिर्जापुर निवासी ओम प्रकाश सिंह के रूप में की है। एसीपी अतुल अनजान त्रिपाठी के अनुसार, ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है。
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Oct 22, 2025 12:36:05
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદમાં दिवાળી અને નૂતન વર્ષ પર મુસાફરો માટે રેલવેની ખાસ વ્યવસ્થા તન્મજ છઠ પૂજાના દિવસ પણ ખાસ આયોજન છઠ પૂજાને લઈને રેલવેમાં જોવા મળતી હોય છે ભીડ રેલવેમાં છઠ ની ભીડને લઈને રેલવે તંત્રનું આયોજન અમદાવાદના કાલુપુર. સાબરમતી અને અસારવા સ્ટેશનો પર જોવા મળતી હોય છે દિવાળી અને છઠ પૂજાની ભીડ તહેવારોને ધ્યાનમાં રાખીને પશ્ચિમ રેલ્વેના અમદાવાદ ડિવિઝન દ્વારા કરવામાં આવી ખાસ વ્યવસ્થા વ્યવસ્થાને લઈને રેલવે મેનેજર વેદ પ્રકાશે આપી માહિતી ગુજરાતના શ્રમિક અને મુસાફરો માટે ખાસ 16 વિશેષ ટ્રેન દોડાવવા સાથે ની વ્યવસ્થા કરાઈ જ્યારે આજે 9 ટ્રેન દોડાવવામાં આવશે ભારતીય રેલવેમાં 12 લાખ કર્મચારી તહેવાર પર ખડેપગે કરે છે કામ ભારતીય રેલવેના 12 લાખમાંથી વેસ્ટર્ન રેલવે અમદાવાદ નું ખાસ યોગદાન તહેવાર્ગમાં 12011 ટ્રેન ની ખાસ વ્યવસ્થા કરી 1 કરોડ ઉપર લોકોએ મુસાફરી કરી જિલ્લામાં આ સમયગાળામાં અમદાવાદ થી દોઢ લાખ લોકોએ મુસાફરી કરી ગુજરાતમાં 1500 ટ્રેન નું પ્લાનિંગ કરાયું જેમાં 700 ટ્રેનો દોડवાઈ તેની વચ્ચે ટ્રેન વ્યવસ્થા એક દિવસમાં રેલવેમાં ગત વર્ષ 29 ઓક્ટોબર સરખામણી સામે આ વર્ષે 18 ઓક્ટોબરે 32 હજાર વધુ લોકોએ મુસાફરી કરી કલુપુર रेलवे સ્ટેશન પાસે 15 હજાર અને સાબરમતી સ્ટેશન પાસે 10 હજાર લોકો નો હોળ્ડિંગ એરિયા બનાવવામાં આવ્યો ગુજરાતમાં 17 જેટલા સ્ટેશન ને આઇડેન્ટિફાય કરી હાલિંગ એરિયા બનાવ્યા અમદાવાદથી 65 ટ્રેન ચલાવાઈ ચૂકી છે હવે 96 ટ્રેન વધુ ચલાવાશે જો ભીડ વધશે તો વધુ ટ્રેન દોડાવવાની પણ તૈયારીbusters સમસ્યા નહિ હોવાનો મોકો થતો રહ્યો બિહારમાં/chunnel/વેલાં ભાજપના ચૂંટણી પ્રગ્રામ લોકો ને ધ્યાનમાં રાખીને પણ કરાઈ છે વ્યવસ્થા ટિકીટ દલાલો પર પણ આપી પ્રતિક્રિયા છઠ પૂજાને લઈને રેલવે તંત્રની 28 વિશેષ ટ્રેનની ખાસ વ્યવસ્થા Up. બિહાર. ઝારખંડ અને વેસ્ટ બંગાળ જનાર લોકો માટે કરાઈ વ્યવસ્થા ભીડને જોતા જાહેરાત વગર રેલવે એ 3 ટ્રેનો પણ દોડાવી
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Oct 22, 2025 12:34:42
Delhi, Delhi:भारत सरकार ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष को भव्य रूप से मनाने की घोषणा की है। यह आयोजन पूरे एक वर्ष तक चलेगा। इसी क्रम में द्वारका सेक्टर-11 के डीडीए ग्राउंड में होने वाली इस बार की भव्य छठ पूजा में मेले को सामाजिक समरसता के प्रतीक अटल जी को समर्पित किया गया है। यहां लगने वाला मेला इको-फ्रेंडली रहेगा। मेले में बिना जनरेटर की झूले लगाए जा रहे हैं ताकि प्रदूषण न हो और स्वच्छ वातावरण बना रहे। हर वर्ष की तरह इस बार भी द्वारका सेक्टर-11 में छठ पूजा का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस बार पूजा स्थल पर 43 घाट बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु परंपरागत विधि से अर्घ्य अर्पित करेंगे। छठ पर्व के अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का विशेष रंग देखने को मिलेगा। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर खास उत्साह है कि इस बार का आयोजन अटल जी की स्मृति और उनके आदर्शों को समर्पित रहेगा।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 22, 2025 12:34:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान मैं 2029 का चुनाव झांसी से ही लडूंगी लडूंगी तो झांसी से ही लडूंगी मेरी इच्छा लोकसभा चुनाव लड़ने की ही है मेरी इच्छा है लोकसभा चुनाव लड़ूं पार्टी कहेगी तो चुनाव लडूंगी पार्टी कहेगी तो मना नहीं करूंगी मैं राजनीति में हाशिए पर नहीं हूं मैं गाय, गंगा यह कार्य राजनीति के लिए दिल से कर कर रही हूं इसके अलावा पॉलिटिकल में मेरी कोई और रुचि नहीं है गोपाष्टमी पर 29 अक्टूबर को गौ संवर्धन अभियान का शुभारंभ करेंगे डेढ़ साल तक चलेगा अभियान नए गोचर बनाए जाएंगे ग्राम पंचायतों से सहयोग लिया जाएगा इससे किसानों को जोड़ा जाएगा लाड़ली बहनों को 2 गाय दी जाएं 4 नवंबर को गंगा जी की सफाई का चलेगा अभियान सभी प्रदेशों से प्रमुख लोग प्रयागराज पहुंचेंगे गाय तब बचेगी जब किसान चाहेगा गौ और गंगा आत्मनिर्भर भारत की धुरी हैं अरब कंट्री में पेट्रोलियम से कोश इकठ्ठा हो रहा है गोशालाओ बाइट..उमा भारती, पूर्व मुख्यमंत्री,MP
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 22, 2025 12:34:00
Kaithal, Haryana:कैथल में दो नशा तस्कर काबू, DSP की चेतावनी — “या जिला छोड़ो, नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा कैथल पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 2 किलो 642 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पहले मामले में क्योड़क निवासी जनेश्वर उर्फ बिल्लू को अंबाला बाईपास के पास पकड़ा गया। उसके कब्जे से 1 किलो 534 ग्राम चरस मिली। दूसरे मामले में उझाना निवासी गुरमेल सिंह को पुलिस ने वाटर सप्लाई उझाना के पास रोका और 1 किलो 108 ग्राम चरस बरामद की।दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश ने कहा कि कैथल जिला नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रेस वार्ता डीएसपी सुशील कुमार
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top