Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

Raebareli: ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, ग्रामीणों ने थाने का घेराव

Feb 04, 2025 02:12:55
Raebareli, Uttar Pradesh

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। 23 जनवरी को व्यापारी लवकुश की हत्या के मामले में पुलिस की जांच से नाराज होकर सैकड़ों ग्रामीण और पीड़ित परिवार थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर निर्दोष लोगों से जबरन जुर्म कबूल करवाने और मारपीट करने का आरोप लगाया। भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ितों ने कैमरे के सामने अपनी आपबीती बताई और कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती मारा-पीटा। हालांकि, ASP संजीव कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर केस की जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Dec 03, 2025 12:21:20
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में 4 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच काशी तमिल समागम का आयोजन होने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर तमिलनाडु से आने वाले विशिष्ट अतिथियों के स्वागत और भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन तैयारियाँ तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने श्रीराम ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया और वहाँ मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम को हर हाल में सुचारु और भव्य तरीके से सम्पन्न कराया जाए। अतिथियों के आगमन की तिथियाँ 4, 6, 8, 10, 12, 14 और 16 दिसंबर निर्धारित की गई हैं। हर दिन अलग-अलग समूहों का अयोध्या आगमन प्रस्तावित है, जिनके स्वागत के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन का उद्देश्य है कि अतिथियों को सुरक्षित, सुविधापूर्ण और सांस्कृतिक अनुभव से परिपूर्ण यात्रा प्रदान की जाए। मेहमानों को अयोध्या के प्रमुख मंदिरों—श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों—पर दर्शन-पूजन कराया जाएगा। इसके साथ ही श्रीराम ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिसमें अयोध्या की परंपरा, संगीत और आध्यात्मिकता का प्रदर्शन किया जाएगा। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि अतिथियों का स्वागत इस तरह किया जाएगा कि वे अयोध्या की सांस्कृतिक भव्यता और आतिथ्य को जीवनभर याद रखें। यह आयोजन काशी तमिल संगमम की एक ऐतिहासिक कड़ी साबित होगा, इसकी शुरूआत सीएम योगी वाराणसी से कर चुके है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 03, 2025 12:20:54
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 12:20:40
Noida, Uttar Pradesh:सिरसा: सबसे पहले, मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने हमें इतना बड़ा जनादेश दिया है। यह हमारे लिए ऐतिहासिक जीत है। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में और हमारे संयुक्त प्रयासों से यह जीत संभव हुई है। दिल्ली की जनता सिर्फ विकास में विश्वास करती है—और यह बात आज फिर सिद्ध हो गई है। On pollution आज सुबह हमारी बैठक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ हुई। उन्होंने कई बड़े निर्णय लिए हैं— फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाज़ियाबाद में वॉटर स्प्रिंकलर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एनसीआर में अगले 72 घंटों के भीतर सभी गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्थानीय निकायों को हरित पौधारोपण पर जोर देने और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। ऐसे सभी पार्क और सड़क किनारे की जगहों को चिह्नित कर वहाँ पूर्ण हरित आवरण (green cover) विकसित किया जाएगा। लास्ट-माइल मेट्रो कनेक्टिविटी पर हम तेजी से काम कर रहे हैं। Pollution action plan mreting- दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए— DPCC को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। PWD को सभी गड्ढों की पहचान कर तत्काल मरम्मत करने के लिए कहा गया है। MCD को C&D साइटों के पास नियमित वॉटर स्प्रिंकलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। MCD को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी सड़कें धूल-मुक्त रखी जाएँ। रोड कटिंग से जुड़े टेंडर्स तुरंत जारी किए जाएँ और धूल नियंत्रण (dust mitigation) के सभी प्रावधान लागू किए जाएँ। C&D वेस्ट का कोई भी अवशेष (end product) खुले में नहीं छोड़ा जाएगा। तय समयसीमा में काम पूरा न करने वाली एजेंसियों के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। आगे से किसी भी रोड कटिंग का कार्य केवल सरकारी अनुमति से ही होगा, जो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। बिना अनुमति कार्य करने पर कार्रवाई तय है। हम फास्ट-ट्रैक मोड पर मिस्ट स्प्रे भी तैनात कर रहे हैं। MCD 1000 वैक्यूम-आधारित लिटर पिकर्स की नियुक्ति करेगी। CM ने इन्हें 45 दिनों के भीतर खरीदने के निर्देश दिए हैं। 100 MRS (Mechanical Road Sweepers) भी खरीदे जाएंगे। सभी सरकारी निर्माणाधीन भवनों पर फेंसिंग अनिवार्य की गई है। उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। सभी प्रदूषणकारी उद्योगों को 20 दिन का समय दिया गया है। यदि वे अनुपालन नहीं करते हैं, तो वे दिल्ली में कार्य नहीं कर पाएंगे। Constitution of committee- प्रदूषण नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक समिति बनाई जा रही है। इसमें विशेषज्ञ, वैज्ञानिक और तकनीकी सलाहकार शामिल होंगे। यह समिति समय-समय पर अपनी रिपोर्ट व सुझाव देगी। मुख्यमंत्री स्वयं इस समिति की बैठकें अध्यक्षता करेंगी।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 03, 2025 12:20:22
:मुठभेड़ जिला बीजापुर बस्तर रेंज दिनांक : 03/12/2025 1700 Hrs बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में निर्णायक नक्सल विरोधी अभियान जारी l अब तक सात माओवादी कैडरों के शव बरामद l मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, .303 राइफलें एवं अन्य हथियार-गोलाबारूद बरामद l मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक जवान घायल l --.- पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिला बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में आज सुबह 9 बजे से DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF एवं CoBRA, CRPF की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है। ■ अभियान के दौरान पुलिस व नक्सलियों के बीच आज 0900 से लेकर लगातार रुक-रुक कर फायरिंग की स्थिति बनी रही। क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक एवं आक्रामक कार्रवाई जारी है। ■ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, श्री सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक सात माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से SLR राइफलें, .303 राइफलें तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं। माओवादियों के मृत शरीरों की पहचान अभी स्थापित की जानी शेष है। ■ नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में DRG बीजापुर के दो जवान शहीद हुए: 1.शहीद प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, DRG बीजापुर 2.शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर ■ मुठभेड़ में DRG बीजापुर के एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं। घायल जवान को प्राथमिक उपचार प्रदान कर दिया गया है तथा वे खतरे से बाहर हैं। आवश्यक उपचार हेतु उपयुक्त व्यवस्था की गई है। ■ पुलिस अधीक्षक, बीजापुर, डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भेजी गई हैं। फोर्स की बल संख्या पर्याप्त है तथा क्षेत्र को कॉर्डन कर सर्चिंग जारी है। ■ पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, श्री सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि चूंकि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है। ऑपरेशन पूर्ण होने के उपरांत विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी。
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 03, 2025 12:19:32
Patna, Bihar:पटना में पिस्टल लहराने वाला युवक गिरफ्तार, वायरल तस्वीरों के बाद पुलिस की कार्रवाई। AG कॉलोनी, पटना में रहने वाले धनबाद निवासी सागर कुमार को पुलिस ने पिस्टल लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 2 दिसंबर को सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर pose दे रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए उसकी पहचान की और उसके पास से वही पिस्टल बरामद की जिसे फोटो शूट के दौरान वो इस्तेमाल कर रहा था। उसकी एक तस्वीर जेडीयू नेता व MLC संजय गांधी के साथ भी सामने आई। कार पर बीजेपी के झंडे लगे होने की बात भी बताई जा रही है, जिससे उसके राजनीतिक संपर्कों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। SDPO-2 साकेत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो और तस्वीरें 2 दिसंबर को संज्ञान में आने के बाद टीम बनाई गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। FIR दर्ज की गई है और यह पता लगाने की कोशिश है कि पिस्टल उसके पास कैसे आई।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 03, 2025 12:19:15
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ के बाजार समिति परिसर में दुधारू पशु मेला एवं जिला स्तरीय गव्य प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया... कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार व सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया...मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक, किसान और क्षेत्रीय लाभुक उपस्थित रहे...मेले के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया...2 गाय योजना के तहत 25 लाभुक,05 गाय योजना के अंतर्गत 5 लाभुक, शूकर पालन योजना के 6 लाभुक तथा ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना के 5 लाभुक को परिसंपत्तियाँ प्रदान की गईं...उपायुक्त ने विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण...मेले में जेएसएलपीएस, पशुपालन विभाग, गव्य विकास, मेधा डेयरी, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग एवं मत्स्य विभाग द्वारा जानकारीपूर्ण स्टॉल लगाए गए थे...इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम को प्रदर्शनी शैली में आयोजित किया गया है... ताकि लाभुक स्वयं अपनी पसंद के पशु का चयन कर सकें... उन्होंने कहा कि पशु की नस्ल, उसकी सेहत, देखभाल और उत्पादन क्षमता समझने के बाद चयन का अवसर देना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है...उन्होंने बताया कि इस बार विभिन्न विभागों के स्टॉल एक ही परिसर में लगाने से लाभुकों को योजनाओं की समेकित जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो रही है...यह मॉडल ग्रामीण आजीविका और जागरूकता बढ़ाने में बेहद प्रभावी है...उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन क्लस्टर अप्रोच को बढ़ावा दे रहा है...डेयरी, बकरी, पोल्ट्री व अन्य पशुधन आधारित समूहों को संगठित ढंग से विकसित किया जा रहा है...आमबागवानी, केला उत्पादन एवं अन्य आजीविका कार्यक्रमों को भी इसी मॉडल पर आगे बढ़ाया जा रहा है...उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्थापित होने वाले 10 मेधा डेयरी बुल्क मिल्क चिलिंग सेंटर (BMC) से दूध संग्रहण, गुणवत्ता तथा आपूर्ति प्रणाली और मजबूत होगी...सदर अस्पताल परिसर में भी एक BMC का निर्माण अंतिम चरण में है, जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को शुद्ध दूध उपलब्ध कराया जा सकेगा...उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है...पाकुड़ जिले में दूध क्रांति लाना...उपायुक्त ने पशुपालकों को नियमित टीकाकरण व वैज्ञानिक फीडिंग अपनाने की सलाह दी...उपायुक्त ने पशुपालकों से कहा कि पशुओं का नियमित टीकाकरण कराएँ। वैज्ञानिक फीडिंग के तरीकों को अपनाए...ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों से सतर्क रहें...मोबाइल वेटनरी वैन का ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम उपयोग करें...
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Dec 03, 2025 12:18:48
Banka, Bihar:Bihar desk- Nenational Highways की NH333A के कटोरिया में सड़क निर्माण के दौरान रैयतों द्वारा मुआवजे की मांग उठी। स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिकता के साथ रैयतों को उचित मुआवजा देने और निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश संवेदक को दिए। उन्होंने कहा कि 2026 के अंत तक राष्ट्रीय हाईवे को पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य है, जिससे कटोरिया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के आवागमन, व्यापार और रोजगार के अवसरों में बड़ा लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के आश्वासन के बाद सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की और जल्द समाधान की उम्मीद जताई। इस मौके पर एडीएम अजीत कुमार, एसडीओ राजकुमार, भू अर्जुनपदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता साकेत कमार, सहायक अभियंता संधीर कुमार, कनीय अभियंता अजीत कुमार के साथ कटोरिया अंचल पुष्पा कुमारी उपस्थित थे।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Dec 03, 2025 12:18:32
Nalhar, Haryana:मस्जिदों–मदरसों से बरसे फूल, तिरंगों संग बच्चों ने बढ़ाया पदयात्रा का उत्साह वंदे सरदार एकता पदयात्रा रोजाना 18–22 किलोमीटर का सफर तय कर रही; मेवात में दिखी अद्भुत एकता और भाईचारा नूंह जिले के पुनहाना उपमंडल के गांव लुहिंगाकला से शुरू हुई वंदे सरदार एकता पदयात्रा ने बुधवार को मेवात के कई हिस्सों से गुजरते हुए चांदडाका, तिंगाव सहित कई स्थानों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल मालाओं से यात्रियों का अभिनंदन किया। यात्रा जब मुस्लिम बहुल इलाकों से होकर आगे बढ़ी, तो मस्जिदों और मदरसों से लोगों ने फूल बरसाकर यात्रियों का स्वागत किया। यह दृश्य मेवात की सदियों पुरानी गंगा-जमुनी संस्कृति, सांप्रदायिक एकता और सम्मान की परंपरा को दर्शाता रहा। पदयात्रा के दौरान सबसे भावुक पल तब देखने को मिला जब ग्रामीण छोटे-छोटे बच्चों को कंधों पर बैठाकर और हाथों में तिरंगा थामे दूर-दूर तक पैदल चलकर यात्रा में शामिल होने पहुंचे। बच्चों के तिरंगा प्रेम और उत्साह ने पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कई बच्चे स्वयं भी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर कई किलोमीटर तक पदयात्रा के साथ चलते रहे, जिससे यात्रा को विशेष ऊर्जा मिली। रोजाना 18 से 22 किलोमीटर की दूरी तय कर रही यह पदयात्रा जहां-जहां पहुंची, वहां ग्रामीणों ने गर्मजोशी और भाईचारे के साथ स्वागत किया। पूरे मार्ग पर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों की गूंज वातावरण को प्रेरक और सकारात्मक बनाती रही। यात्रियों ने कहा कि यह पदयात्रा मेवात में भाईचारा, विकास और राष्ट्रभावना को नई दिशा दे रही है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 03, 2025 12:18:13
Chaka, :पाकिस्तान और आतंकी आकाओं को स्पष्ट संदेश, कोई भी दुस्साहस फिर से सक्रिय होगा “ऑपरेशन सिंदूर” हालिया खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस खतरे के बाद आने वाले हफ्तों में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी गतिविधि बढ़ सकती है। सुरक्षा बल क Kashmir क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि खुफिया रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि पीओके में 69 लॉन्च पैड पर लगभग 110-120 आतंकवादी सक्रिय हैं, जो बर्फ से घुसपैठ के मार्गों को ढकने से पहले भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह जानकारी हाल ही में खुफिया विंग द्वारा वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को साझा की गई थी जो नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रखवाली कर रहे हैं, जिसके बाद सीमाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। BSF के इंस्पेक्टर जनरल (कश्मीर फ्रंटियर) अशोक यादव ने कहा, “BSF की G ब्रांच ने भी आतंकवादी ग्रुप्स की हरकतों और एक्टिविटीज़ पर ज़रूरी ऑपरेशनल इंटेलिजेंस देने में बहुत मदद की है और उनकी G यूनिट LOC पर सभी 69 एक्टिव लॉन्चिंग पैड्स पर कड़ी नज़र रख रही है, जहाँ लगभग 100 से 120 आतंकवादी घुसपैठ करने का इंतज़ार कर रहे हैं।” आर्मी और BSF समेत भारतीय सेनाओं ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है और LoC पर हाई-टेक सर्विलांस इक्विपमेंट, जिसमें मोशन सेंसर और थर्मल इमेजर शामिल हैं, के साथ घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए अपनी चौकसी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय इंटेलिजेंस विंग्स इन लॉन्चिंग पैड्स पर कड़ी नज़र रख रही हैं ताकि उनकी सभी मूवमेंट्स पर नज़र रखी जा सके। BSF, भारतीय सेना के साथ मिलकर, एक मल्टी-टियर काउंटर-इनफिल्ट्रेशन ग्रिड का इस्तेमाल कर रही है और यह मैसेज साफ़ है कि अगर पाकिस्तान या आतंकवादी हैंडलर कोई "गलत काम" करने की कोशिश करते हैं या घुसपैठ में मदद करते हैं तो "ऑपरेशन सिंदूर" का अगला फेज़ एक्टिव है। BSF के इंस्पेक्टर जनरल (कश्मीर फ्रंटियर) अशोक यादव ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है... पाकिस्तान की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।” “जब भी पाकिस्तान की तरफ से कोई गलत हरकत होगी, हम मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।” सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट को बॉर्डर पार किसी भी हरकत को नाकाम करने के लिए चौकन्ना रहने और तैयार रहने को कहा गया था। यह सख्त रुख भारत की काउंटर-टेररिज्म पॉलिसी में प्रोऐक्टिव और निर्णायक कार्रवाई की ओर एक सैद्धांतिक बदलाव को दिखाता है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में मई 2025 में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती फेज में, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में अंदर तक नौ आतंकी कैंपों पर सटीक हमले किए, जिससे आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान हुआ, जिसे अब पाकिस्तान फिर से बनाने की कोशिश कर रहा है।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:18:01
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस गेट क्षेत्र स्थित माधव बिहार कॉलोनी के रहने वाले गोपाल पुत्र राजेश यादव उम्र 22 वर्ष और उनकी पत्नी प्रिया उम्र 23 वर्ष ने मंगलवार देर शाम घरेलू विवाद के बाद एक साथ मिलकर जहर खा लिया। पड़ोसी दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला प्रिया को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पति गोपाल को गंभीर स्थिति में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह घटना इगलास रोड स्थित माधव विहार कॉलोनी में हुई। 25 वर्षीय गोपाल यादव, जो पीतल ढलाई का काम करते हैं। उन्होंने अपनी 22 वर्षीय पत्नी रिया के साथ जहर का सेवन किया। उनकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। कल शाम को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों ने खौफनाक कदम उठा लिया।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 03, 2025 12:17:46
Srinagar, :एक हफ़्ते की तलाश के बाद भी घूमते काले भालू को नहीं पकड़ा जा सका, श्रीनगर के बाहरी इलाकों में लोग दहशत में हैं। काला भालू, जिसे पहली बार 25 नवंबर को डलगेट के पास देखा गया था, वाइल्डलाइफ़ डिपार्टमेंट के एक हफ़्ते से ज़्यादा समय से लगातार सर्च ऑपरेशन के बावजूद अब तक नहीं मिला है, जिससे निगीन, हबक और हज़रतबल के लोग डरे हुए हैं। भालू को कई बार रिहायशी इलाकों, अस्पतालों, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और पानी की जगहों पर देखा गया, उसकी हरकतें अलग-अलग जगहों पर रिपोर्ट की गईं जो CCTV कैमरों में कैद हो गईं। भालू को सबसे पहले डलगेट इलाके के पास, साथ ही 25 नवंबर को नेहरू पार्क और शंकराचार्य हिल इलाके के पास देखा गया था। 26 नवंबर को यह हज़रतबल में कश्मीर यूनिवर्सिटी (UoK) कैंपस की तरफ़ बढ़ा, जहाँ इसे गर्ल्स हॉस्टल एरिया के पास देखा गया। CCTV फुटेज में आवारा कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने से पहले यह एक दीवार पर चढ़कर हॉस्टल कंपाउंड में घुसता हुआ दिखा। यह पुष्टि की गई कि भालू विश्वविद्यालय परिसर से बाहर चला गया है और 29 नवंबर को उसे पास के नगीन इलाके में एक आवास में प्रवेश करते देखा गया था। 30 नवंबर को कनीतार-हब्बाक क्षेत्र में कई बार भालू को seen देखे जाने की सूचना मिली थी, जिससे निवासियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। 1 दिसंबर को, भालू को सौरा क्षेत्र में एसकेआईएमएस अस्पताल परिसर के अंदर देखा गया था, जहां उसे सीसीटीवी में कैद किया गया था। वन्यजीव टीमों ने तुरंत क्षेत्र में एक बड़ा जाल बिछाया, लेकिन भालू का पता नहीं चला। 2-3 दिसंबर की रात को नगीन क्षेत्र के पास एक जलाशय में भालू की हलचल देखी गई थी। दिन के समय की खोजों के दौरान भालू का पता नहीं चल पाया, लेकिन रात के समय यह उन क्षेत्रों में घुस जाता है और सीसीटीवी में कैद हो जाता है। वन्यजीव अधिकारी इसे सुरक्षित रूप से पकड़ने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं। बचाव दलों ने बड़े जाल लगाए हैं वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स ने कहा कि शहरी इलाकों में भालुओं की बढ़ती मौजूदगी अक्सर जंगलों की कटाई और आसानी से मिलने वाले खाने के सोर्स, जैसे कचरा, और बगीचों में गिरे फल, की वजह से होती है, जो उन्हें अपनी ओर खींचते हैं। भालूओं से मिलने और रिस्क कम करने के लिए, वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने लोगों को एडवाइज़री जारी की है। “रहने वालों को सलाह दी जाती है कि वे सुनसान या जंगली इलाकों में जाने से बचें, खासकर सुबह और शाम के समय। अपने घर के बाहर कचरा, पालतू जानवरों का खाना, या दूसरी ऐसी चीज़ें न छोड़ें जो आकर्षित कर सकती हैं। कम दिखने वाली जगहों पर चलते समय शोर करें ताकि भालू चौंक न जाए। अगर आपका सामना किसी भालू से हो जाए, तो शांत रहें। भागें नहीं या अचानक कोई हरकत न करें। धीरे-धीरे पीछे हटें और खुद को जितना हो सके बड़ा दिखाएं। एडवाइज़री में लिखा है”
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:16:31
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top