नगर कोतवाली क्षेत्र के बेलीगंज में किसलय संस्कृति पीठ का किया गया आयोजन आपको बतात चले कि डाo भुवनेश्वरी तिवारी के आवास पर किसलय संस्कृति पीठ संस्था का आयोजन शुरू किया गया। मां सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर अध्यक्ष डाo कृष्ण कुमार पाण्डेय, मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर चम्पा श्रीवास्तव हिन्दी डिपार्टमेंट फिरोज गांधी , ललित बाजपेई, सुबेदार बाजपेई , संचालक डॉo संतलाल वर्मा एवं डाo भुवनेश्वरी तिवारी साहित्यकार ने अपनी स्वगीर्य बहन इन्दु मधुर स्मृति चिन्ह देकर एडवोकेट अल्का बाचपई , एवं मुक्ता बाचपई को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट,अनिल द्विवेदी, संतलाल, आनंद स्वरूप, प्रवीण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Raebareli - बेलीगंज में किसलय संस्कृति पीठ का किया गया आयोजन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
झांसी के वार्ड 33 बाहर ओरछा गेट कुरैश नगर कपूर टेकरी क्षेत्र में नहीं पहुंच रहे हैं पानी के टैंकर झांसी में भीषण गर्मी में पानी के टैंकर के इंतजार में बैठे रहे लोग पर टैंकर नहीं आया, क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच रही है. जिससे कि आम जनमानस इतनी भीषण गर्मी में परेशान है और हैंड पंप के चक्कर लगाने को भी मजबूर हो गया है l
वाराणसी, बुधवार को रोहनिया चौराहे पर गाड़ी खड़ी करके कार के अंदर मस्ती कर रहे व्यक्तियों को जब एक शख्स ने गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कहा गया तो आग बबूला होकर कार सवार तीन लोग वाहन से उतर कर धमकी देने लगे. आरोप हैं कि कार सवार व्यक्तियों द्वारा यही काट डालेंगे फाड़ डालेंगे, जिसको बुलाना हो बुलाओ. वीडियो बनाते समय मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया. जब पीड़ित ने रोहनिया इंस्पेक्टर को सूचना दी तो पुलिस को आते देख वाहन सवार भाग निकले।