Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229010

Raebareli - बेलीगंज में किसलय संस्कृति पीठ का किया गया आयोजन

Apr 30, 2025 13:05:05
Dohri, Uttar Pradesh

नगर कोतवाली क्षेत्र के बेलीगंज में किसलय संस्कृति पीठ का किया गया आयोजन आपको बतात चले कि डाo भुवनेश्वरी तिवारी के आवास पर किसलय संस्कृति पीठ संस्था का आयोजन शुरू किया गया। मां सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर अध्यक्ष डाo कृष्ण कुमार पाण्डेय, मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर चम्पा श्रीवास्तव हिन्दी डिपार्टमेंट फिरोज गांधी , ललित बाजपेई, सुबेदार बाजपेई , संचालक डॉo संतलाल वर्मा एवं डाo भुवनेश्वरी तिवारी साहित्यकार ने अपनी स्वगीर्य बहन इन्दु मधुर स्मृति चिन्ह देकर एडवोकेट अल्का बाचप‌ई , एवं मुक्ता बाचप‌ई को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव एडवोकेट,अनिल द्विवेदी, संतलाल, आनंद स्वरूप, प्रवीण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDEVINDER SHARMA
Oct 14, 2025 10:00:39
Barnala, Punjab:बरनाला में चोरों के हौसले बुलंद, बरनाला के रिहायशी मोहल्ले में दिनदहाड़े एक चोर खुली आंखों के सामने एक महिला से स्कूटी की चाबी ले स्कूटी लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया वह एक जरूरतमंद परिवार है जिन्होंने अपनी स्कूटी OLX पर ऑनलाइन सेल के लिए डाली थी जिसके जरिए एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया; स्कूटी देखने के बहाने घर आया और स्कूटी लेने के बहाने उनके सामने ही स्कूटी लेकर फरार हो गया। परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जाते-जाते शातिर चोर अपने आधार कार्ड छोड़ गया; CCTV में पूरी घटना कैद है। बरनाला पुलिस जांच का हवाला देकर कह रही है कि जल्द चोर पकड़ लिया जाएगा। डीएसपी बरनाला ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही स्कूटी बरामद होने की उम्मीद है। आगे जांच से पता चलेगा कि उसने और कितनी चोरी की घटनाएं की होंगी.
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 14, 2025 09:53:56
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: देश के पहले वैटलैंड संरक्षण रिज़र्व आसन बैराज की झील पर विदेशी पक्षियों का डेरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है। राजधानी देहरादून से लगभग 40 किलोमीटर दूरी पर मौजूद इस झील पर सर्दियों में साइबेरिया, यूरोप, मध्य एशिया, चीन, नेपाल, भूटान, कजाकिस्तान आदि देशों से आए पक्षी आना शुरू हो जाते हैं। इन विदेश मेहमानों की चहचहाहट से झील अब धीरे-धीरे गुलजार होने लगी है। यहाँ हर साल करीब 240 प्रजाति के पक्षी आते हैं और 440 हैक्टेयर क्षेत्र में फैलявे इस रिज़र्व में 7 से 8 हजार पक्षी हर साल देखने को मिलते हैं। कई वर्षों में इन शर्मीले प्रवासियों की संख्या में कमी भी दर्ज हुई है, पर फिलहाल विभिन्न प्रजातियाँ यहाँ पहुँचने लगी हैं। पक्षियों की सुरक्षा और निगरानी के लिए वन विभाग सतर्क रहा है ताकि यह स्थल प्रकृतिप्रिय प्रवास का सुरक्षित सुरक्षित ठिकाना बना रहे।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Oct 14, 2025 09:53:30
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 14, 2025 09:53:18
Jaisalmer, Rajasthan:16 अक्टूबर को ओरण संरक्षण हुंकार रैली का होगा आयोजन.. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे 28 दिन से धरना जारी शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी 15 अक्टूबर की रात- बिताएंगे औरण प्रेमियों के साथ जिला प्रशासन लगा कवायद में- ओरण भूमियों का हो रहा सर्वे जैसलमेर जैसलमेर में ओरण संरक्षण की मांग को लेकर बीते 16 सितंबर से ओरण प्रेमी जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि जैसलमेर की जो भी ओरण,गोचर,नाड़ी तालाब की जमीने है उन्हे राज्य सरकार राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करें ताकि यह प्राकृतिक वनस्पति बच सके। इस दौरान 26 सितंबर को जैसलमेर में जनआक्रोश रैली का भी आयोजन हुआ था। लेकिन जिला प्रशासन व ओरण प्रेमियों के बीच हुई वार्ता विफल होने के कारण लगातार आज 28 वे दिन भी ओरण प्रेमियों का धरना जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे जारी है। वहीं अब 16 अक्टूबर को जैसलमेर में ओरण संरक्षण हुंकार रैली का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए ओरण प्रेमी लोगो को पीले चावल बांट इस रैली में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। ओरण प्रेमियों का कहना है कि जब तक जैसलमेर की ओरण को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जाता तब तक उनका यह धरना जारी रहेगा। धरनार्थियों के बीच 15 अक्टूबर की रात बिताएंगे भाटी आपको बतादे कि इस रैली में साधु संतों, ओरण प्रेमियों के साथ ही शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर भाटी ने अपना एक वीडियो जारी कर बताया है कि वे 15 अक्टूबर की रात ओरण प्रेमियों के साथ धरना स्थल पर बिताएंगे वही 16 अक्टूबर को रैली में अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसी के साथ उन्होंने इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की है। जिला प्रशासन लगा कवायद में जैसलमेर जिला प्रशासन ने ओरण यानी पुराने जल संग्रह स्थल और आसपास की जमीन को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीमों ने जिले के तालाब, नाडी, आगोर, नदी-नाले और कैचमेंट एरिया का पूरा सर्वे किया है। सर्वे के बाद तैयार किए गए प्रस्तावों को राज्य सरकार को भेजा गया है, ताकि यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हो सके और भविष्य में इसके इस्तेमाल पर नजर रखी जा सके。 जिला प्रशासन द्वारा गठित सर्वे टीमो की रिपोर्ट के आधार पर अब तक 47 गांव के नदी, तालाब कैचमेंट एरिया, आगोर भूमि के लगभग 70 हजार बीघा भूमि के प्रस्ताव जिला कलेक्टर की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की स्वीकृति के लिए भेजे गए है। इसी के साथ 5 गांवों की 17 हजार बीघा के अधिक ओरण जमीन का प्रस्ताव बनाकर सरकार को ओरण में दर्ज करवाने की अनुशंसा जिला कलेक्टर द्वारा की गई। वहां से आदेश आने के बाद ये जमीन रेवेन्यू रिकॉर्ड में ओरण के नाम से दर्ज हो सकेगी。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 14, 2025 09:52:49
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर के चौहटन सर्किल स्थित गूगल होटल स्पा में पुलिस ने मंगलवार दोपहर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, अवैधानिक गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां से कई युवक और युवतियों को थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। हालांकि, कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल थाने में पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का माहौल है, वहीं होटल स्पा के संचालन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Oct 14, 2025 09:52:03
Shimla, Himachal Pradesh:बुढ़ापे में पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट ने पेंशन न मिलने, 2016 से एरियर का भुगतान न होने और DA समेत मेडिकल बिलों का भुगतान न होने पर सरकार के खिलाफ शिमला में धरना प्रदर्शन किया। पेंशनर्स ने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने पेंशनर की मांगों को लेकर जल्द संयुक्त समन्वय समिति का गठन कर समाधान नहीं किया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। नए वेतनमान का एरियर 2016 से लंबित पड़ा है, लेकिन सरकार देने को तैयार नहीं है। मेडिकल बिलों का करोड़ों रुपए का भुगतान पेंशनरों को नहीं हुआ है। महंगाई भत्ता 16 फ़ीसदी देय है। ऐसे में अब पेंशनरों का सब्र का बांध टूट गया है और आज जिला मुख्यालयों में धरने प्रदर्शन किए गए हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिला में भी पेंशनर आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर अब भी सरकार ने मांगे पूरी नहीं की, तो भविष्य में बड़े आंदोलन से भी पेंशनर पीछे नहीं हटेंगे。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 14, 2025 09:51:01
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर नीमकाथाना क्षेत्र की पाटन कस्बे के ग्राम पंचायत दलपतपुरा में गुर्जर समाज महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें समाज सुधार से जुड़े 11 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन निर्णयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया गया। сарपंच बलराम गुर्जर ने बताया कि ये निर्णय पहले पनियाला में आयोजित गुर्जर समाज की महापंचायत में सर्वसम्मति से लिए गए थे। उन्होंने कहा कि इन निर्णयों का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर एक प्रगतिशील समाज का निर्माण करना है। सरपंच बलराम गुर्जर ने बताया कि ये कदम समाज में आर्थिक बोझ कम करने और सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए हैं। बैठक में विवाह में 'पहरावणी'(चौकी) के लिए 101 रुपये का शगुन, 'मिलणी' कार्यक्रम पूरी तरह बंद, 'लग्न टीका' में भी 101 रुपये का लेनदेन, 'मृत्युभोज' और पुत्र जन्मोत्सव पर भोज, पेज छुछक बंद, सहित अनेक निर्णय लिए गए।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 14, 2025 09:50:38
Jaipur, Rajasthan:दीपावली के स्वागत में नगर निगम ग्रेटर जयपुर पूरी रफ्तार में है। आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर शहर को चमकाने की तैयारियां मिशन मोड पर चल रही हैं। हर जोन, हर वार्ड में सफाई, रोशनी और सुरक्षा त्योहार के दौरान सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निगम ने क्विक रेस्पонс टीम (QRT) गठित की है। इस टीम में जोन उपायुक्त, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और 20 से ज्यादा सफाई कर्मचारी शामिल हैं। झोटवाड़ा जोन की टीम ने 200 फीट बाइपास सर्विस लेन से दो ट्रॉली कचरा उठाकर सफाई की। साथ ही स्वच्छता प्रहरी टीम भी लगातार मॉनिटरिंग में जुटी है। फायर ब्रिगेड से लेकर लाइट विंग अलर्ट मोड पर। दीपावली पर किसी भी आकस्मिक अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए अग्निशमन शाखा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी संसाधन और स्टाफ फील्ड पर तैनात हैं। विद्युत शाखा की टीमों ने पिछले महीने हैल्पलाइन पर मिली 7,861 शिकायतों में से 7,813 का निस्तारण कर दिया है। शहर में अब तक 3.76 करोड़ रुपये की लागत से 11,477 नई एलईडी लाइट लगाने के ऑर्डर जारी हो चुके हैं, जिनमें से 6,000 लाइटें लग भी चुकी हैं। गैराज शाखा का 2 शिफ्ट सिस्टम। त्योहार पर घरों की सफाई से बढ़े कचरे के चलते निगम ने 35 यूनिट (जेसीबी, डंपर, ट्रॉली) को दो पारियों में तैनात किया है, ताकि सड़कों पर ओपन डिपो न बनें। आयुक्त डॉक्टर गौरव सैनी ने जयपुरराइट्स से अपील की है घर की सफाई में निकले अनुपयोगी सामान जो किसी और के काम आ सकते हैं, उन्हें मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्रों पर जमा कराएं। आइए, इस दीपावली किसी ज़रूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाएं। यहां जमा कराएं अनुपयोगी सामान। मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र नगर निगम ग्रेटर के 8 स्थानों पर संचालित हैं। मुरलीपुरा जोन कार्यालय (वार्ड 16) विद्याधर नगर जोन कार्यालय (अंबाबाड़ी सर्किल) पार्षद कार्यालय (वार्ड 64, झोटवाड़ा जोन) पार्षद कार्यालय थड़ी मार्केट (वार्ड 75, मानसरोवर जोन) साँगानेर जोन कार्यालय (वार्ड 93) रैन बसेरा, जगतपुरा फाटक (वार्ड 112, जगतपुरा जोन) नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय मालवीय नगर जोन कार्यालय (वार्ड 142).
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top