रायबरेली में सर्दी और कोहरे के चलते ट्रेनों पर असर देखने को मिल रहा है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें निरस्त हो गईं जिससे यात्रियों को स्टेशन पर मायूस होकर लौटना पड़ा।
कल बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस,प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, टनकपुर-शक्ति नगर त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें निरस्त की गईं। सर्दी और कोहरा रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की निराशा साफ देखने को मिल रही है।