Back
Raebareli - दहेज हत्या का अभियुक्त व अभियुक्ता गिरफ्तार
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली, अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के अंतर्गत जिले के सरेनी थाने में दर्ज दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने अभियुक्त सद्दाम खान निवासी पुरानी सरेनी व जीनत पत्नी स्वर्गीय कमर निवासिनी ग्राम पुरानी सरेनी को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 13, 2025 12:48:07Panna, Madhya Pradesh:
1-- मध्यप्रदेश में स्थित एकमात्र भगवान श्री बलराम जी के मंदिर में बलदाऊ का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा
2-- संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश करेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
3-- कलेक्टर और एसपी ने श्री बलदेव जी मंदिर में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
4-- यातायात मार्ग परिवर्तित रहेंगे और 150 से ज्यादा का सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा । पुलिस बल बाहर से भी आयेगा
(पीटीसी शामिल है सर)
एंकर -- बुंदेलखंड के बृंदावन और मंदिरों की नगरी पन्ना में मध्य प्रदेश का एकमात्र बलदाऊ जी का मंदिर स्थापित है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम की शालिग्राम प्रतिमा स्थापित है । राजा महाराजाओं के जमाने में बने इस अति प्राचीन मंदिर की कला अपने आप में अनूठी है । 16 गुंबद ,16 दरवाजे ,16 खिड़कियां ,16 सीढ़ियां इस तरह 16 कलाओं में निपुण भगवान श्री बलराम का सुंदर मंदिर स्थापित है। जहां प्रत्येक वर्ष हलषष्ठी के दिन भगवान श्री बलराम का जन्म महोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी 14 अगस्त 2025के दिन दोपहर में 12:00 बजे भव्य आयोजन के बीच भगवान बलभद्र का जन्म होगा एवं शाम को संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा मंचीय कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा ।
वॉइस ओवर --- इस आयोजन के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार और पुलिस कप्तान साईं कृष्ण थोटा मंदिर परिसर में पहुंचे और यहां आने वाले भक्तों की बैठक व्यवस्था एवं उनकी सुरक्षा को लेकर इंतजामों का निरीक्षण किया। किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों के बाहर निकलने एवं उनको बांटे जाने वाले प्रसाद की व्यवस्था को भी अधिकारियों ने देखा । पन्ना कलेक्टर ने वहां उपस्थित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को उनके उनके दायित्व के बारे में समझाया । कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग अति उत्साह के साथ इस त्यौहार को मनाएं और कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मंदिर प्रांगण में अवश्य पहुंचे ।
बाइट -- सुरेश कुमार कलेक्टर पन्ना
वॉइस ओवर ----वही पन्ना पुलिस कप्तान ने बताया कि यहां आने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए पन्ना जिले के यातायात के मार्गों में थोड़ा परिवर्तन किया गया है एवं पार्किंग की व्यवस्था भी अलग से की गई है लगभग 150 जवान अतिरिक्त सुरक्षा में तैनात रहेंगे पन्ना के बाहर से भी पुलिस बल सुरक्षा हेतु मनाया गया है
बाइट -- साईं कृष्ण थोटा sp पन्ना
वॉइस ओवर वही मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति विशेष पूजन अर्चना के साथ भगवान बलदेव जी का जन्मदिन मनाया गया जाएगा इसके लिए मंदिर के अंदर सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं एवं हलषष्ठी के दिन ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान की सुंदर झांकी का दर्शन करने के लिए सभी भक्तलोग एकत्रित होंगे
बाइट -- कुंज बिहारी शर्मा व्यवस्थापक
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 13, 2025 12:47:59Tiruvannamalai, Tamil Nadu:
Over 50 devotees from Spain, dressed in white, had darshan of Lord Annamalaiyar at the Arunachaleswarar Temple in Tiruvannamalai.
Chanting the Arunachaleswarar mantra, the devotees from Spain meditated and had darshan of Lord Annamalaiyar. They expressed with emotion that they visit once a year to attain peace of mind.
The Tiruvannamalai Arunachaleswarar Temple is one of the world-famous Shaivite shrines. Here, Lord Annamalaiyar blesses devotees along with Goddess Unnamulai Amman.
Located in the town of Tiruvannamalai in Tamil Nadu, this temple is considered the Agni (fire) sthalam among the Pancha Bhoota (five elements) temples. In recent months, the number of devotees from other states and foreign countries visiting the temple has steadily increased.
These devotees not only have darshan of Lord Annamalaiyar, but also worship the sacred hill behind the temple as Lord Shiva, performing Bharatanatyam, Kolattam (stick dance), and Shiva Thandavam while undertaking the Girivalam (circumambulation of the hill).
In this context, today over 50 people from Spain, dressed in white, had an emotional darshan of Lord Annamalaiyar at the Arunachaleswarar Temple.
Afterwards, as the temple priest recited the Arunachaleswarar mantra, the Spanish devotees repeated the words joyfully and worshipped Lord Annamalaiyar. They said they never fail to visit at least once a year, and that coming to the temple fills them with deep contentment.
The group then meditated in the temple premises, after which they were honored by the temple authorities with prasadam and garlands.
In recent times, the arrival of foreign devotees (from the USA, Australia, Japan, Germany, and Spain) to the Arunachaleswarar Temple has been notably increasing.
Story by : R.Amarvannan
For Zee News From Chennai
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 13, 2025 12:47:47Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर की हृदयस्थली राजवाड़ा से गांधी हाल तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हे यात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर पहुंचे तिरंगा यात्रा के चलते एमजी रोड पर बड़ी संख्या में स्वागत मंच लगाए गए जहां तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हर कोई हाथों में तिरंगा था मैं इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहा है बच्चे बड़े बूढ़े और महिलाएं भी उत्साह के साथ इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा ले रही है तिरंगा यात्रा में देशभक्ति का संदेश देती हुई झांकीया भी सम्मिलित की गई है हजारों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं
Wt तुषार कंछल इंदौर
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 13, 2025 12:47:36Korba, Chhattisgarh:
एंकर - भारतीय जनता पार्टी कोरबा द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत *विशाल तिरंगा यात्रा* निकाला गया. तिरंगा यात्रा में भाजपा विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, शहर के प्रबुद्धजन सहित स्कूली छात्र छात्राए और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। घंटाघर स्थित ओपन ऑडिटोरियम से निकली तिरंगा यात्रा में शामिल लोग बारिश के बीच उत्साहपूर्वक पैदल मार्च करते कोसाबाड़ी चौक पहुंचे जहाँ जाकर तिरंगा यात्रा ख़त्म हुई। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति गीतों, जोश और उल्लास से भरी भव्य झांकियां, तिरंगे की गरिमा और एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस यात्रा का उद्देश्य देश के वीर सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करना है।
बाइट - गोपाल मोदी, बीजेपी जिलाध्यक्ष
बाइट - प्रेमचंद पटेल, विधायक कटघोरा
0
Report
JSJagmeet Singh
FollowAug 13, 2025 12:46:48Fatehgarh Sahib, Punjab:
Anchor :- ਸਾਬਕਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਸਪੁੱਤਰੀ ਅਤੇ ਭਾਜਪਾ ਮਹਿਲਾ ਮੋਰਚਾ ਦੀ ਸੂਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬੀਬਾ ਜੈਇੰਦਰ ਕੌਰ ਅੱਜ ਜਿਲ੍ਹਾ ਫ਼ਤਹਿਗੜ੍ਹ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਪਿੰਡ ਬਦੀਨਪੁਰ ਵਿੱਖੇ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀਂ ਜੰਮੂ ਕਸ਼ਮੀਰ ਦੇ ਕੁਲਗਾਮ ਜਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਅਖਲ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਆਤੰਕੀਆਂ ਨਾਲ ਮੁੱਠਭੇੜ ਦੌਰਾਨ ਸ਼ਹੀਦ ਹੋਏ ਹਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੇ ਘਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਲਈ ਪਹੁੰਚੀ,ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਸੂਬਾ ਸਕੱਤਰ ਕੰਵਰਵੀਰ ਸਿੰਘ ਟੌਹੜਾ,ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਦੀਦਾਰ ਸਿੰਘ ਭੱਟੀ ਵੀ ਮੌਜੂਦ ਸਨ,ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ਼ਹੀਦ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਿਕ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਬਕਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਸਪੁੱਤਰੀ ਜੈਇੰਦਰ ਕੌਰ ਅੱਜ ਸਾਡੇ ਦੁੱਖ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਕੇ ਸਾਡਾ ਦੁੱਖ ਵੰਡਾਇਆ ਹੈ,ਉਥੇ ਹੀ ਬੀਬਾ ਜੈਇੰਦਰ ਕੌਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੂਰੀ ਭਾਜਪਾ ਪਾਰਟੀ ਸ਼ਹੀਦ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਖੜ੍ਹੀ ਹੈ,ਅਸੀਂ ਪਰਿਵਾਰ ਲਈ ਜੋ ਵੀ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਾਂ ਅਸੀਂ ਕਰਾਂਗੇ ।
Byte :- ਸ਼ਹੀਦ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਿਕ ਮੈਬਰ
Byte :- ਬੀਬਾ ਜੈਇੰਦਰ ਕੌਰ ( ਸੂਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਭਾਜਪਾ ਮਹਿਲਾ ਮੋਰਚਾ)
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 13, 2025 12:45:42Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत सतपुड़ा स्कूल स्थित शहीद मदनलाल आहके के स्मारक पर पूजन और माल्यार्पण से हुई। बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर परिषद शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। विधायक गंगा उईके ने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि अब हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरा सकता है, और सभी से 15 अगस्त पर शान से तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 13, 2025 12:45:16Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 13/8/2025
संभल । संभल में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जो के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी ,
अब ! PWD की सरकारी सड़क पर अवैध कब्जा कर बनाई गई 12 दुकानों पर चला बुलडोजर .
प्रशासन ने 1 महीने पहले अवैध दुकानों को चिन्हित कर जारी किए थे नोटिस ।
अवैध दुकानों को स्वयं ध्वस्त कराए जाने के लिए बीते मंगलवार तक का दिया गया था समय ।
नोटिस और प्रशासन के अल्टीमेटम के बाबजूद दुकानदारों के अवैध दुकानें न हटाने पर प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कराया ।
बुलडोजर कार्य वाही के दौरान 3 थानों की पुलिस फोर्स रही मौके पर तैनात ।
संभल कोतवाली क्षेत्र के बदायूं दरवाजा इलाके का मामला ।
बाइट ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,तहसील दार संभल
0
Report

Varanasi, Uttar Pradesh:
बनारस नागरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से गंगा घाटों पर लगेंगे कैमरे, 24 घंटे सिटी कमांड सेंटर से होगी निगरानी, अधिकारियों के मुताबिक घाटों का चयन किया जा रहा है। गंगा का जलस्तर घटने पर सफाई कार्य पूरा हो जाने के बाद चयनित घाटों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। किसी भी घटना की स्थिति में सिटी कमांड सेंटर तुरंत संबंधित पुलिस टीम को सूचना देगा। जिससे अराजकतत्वों पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में सिटी कमांड सेंटर फेज-1 के तहत 2500 से अधिक हाईटेक कैमरों
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 13, 2025 12:36:21Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग ने बाहन रैली निकाली ,यह यात्रा एक्सीलेंस स्कूल से शुरु हुई और छत्रसाल चौक होते हुये पर्यटन नगरी धुबेला मे जाकर समाप्त हुई ,तिरंगा यात्रा के दौरान कलेक्टर एसपी ,सहित पुलिस के छोटे बडे सभी अधिकारी हाथो मे तिरंगा लेकर देशभक्ति के गानो के साथ बाईक लिये शामिल थे ,इस तिरंगा यात्रा की जगह जगह लोगो ने फूल बर्षा करके स्वागत किया।
बाईट-ललित शाक्यवार-डीआईजी
4
Report
RSRavi sharma
FollowAug 13, 2025 12:36:13Jammu, :
Breaking
सांबा जिला के सरोर अड्डा क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कूली बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत,
तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,
दोनों युवकों की मौके पर ही हुई मौत ,
मोटरसाइकिल सवार युवकों को कई फीट तक घसीट कर ले गई बस ,
पुलिस ने युवकों के शव को नजदीकी अस्पताल के शव गृह में किया शिफ्ट,
मरने वाले युवकों की अभी नहीं हुई पहचान!!
4
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 13, 2025 12:36:07Srinagar, :
एनआईए ने आतंकवाद मामले में रैनावाड़ी निवासी के घर की तलाशी ली
: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद से संबंधित एक जाँच के सिलसिले में श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके के एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली।
अधिकारियों ने बताया कि खाजापोरा सैयदपोरा रैनावाड़ी निवासी यासिर हयात अहंगर के घर की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि अहंगर का नाम रैनावाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 84/2005, धारा 7/27 आर्म्स एक्ट में दर्ज है। वह वर्तमान में हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 17 और 18 के तहत एफआईआर संख्या 69/2025 में भी शामिल है, जिसकी जाँच वर्तमान में एनआईए द्वारा की जा रही है।
तलाशी के दौरान, अधिकारियों ने पुष्टि की कि परिसर से कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। आरोपी पहले से ही हंदवाड़ा मामले में एनआईए की हिरासत में है।
सूत्रों ने बताया कि यह अभियान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण और सैन्य सहायता नेटवर्क की व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसमें जांचकर्ता किसी भी संभावित साक्ष्य का पता लगाने के लिए अनुवर्ती तलाशी अभियान चला रहे हैं।
1
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 13, 2025 12:36:02Ganderbal, :
Cabinet Minister Javaid Ahmad Rana visited District Shopian, where he met party workers and senior leaders. MLA Zainpora, Showkat Ahmad Ganie, also accompanied him during the visit. While speaking to the media, the minister stated that strict action would be taken against the Jal Shakti Department officials involved in the concerned matter. He informed that under the Jal Shakti initiative, a total of 3,200 new schemes have been launched, out of which 1,400 have been successfully completed. Emphasizing the importance of development and accountability, he assured that all pending works would be expedited for the benefit of the public. The minister also expressed his views on the political aspirations of the people, stating that the restoration of statehood is their legitimate right. He added that they are hopeful this right will be restored very soon, ensuring that the voice and dignity of the people of Jammu and Kashmir are upheld.
1
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowAug 13, 2025 12:35:57Kulgam, :
کولگام ۔۔
اینکر ۔۔۔ کولگام میں ماڈرین سلاٹر ہاوس تعمیر
ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام اطہر عامر شفی خان نے اڈپورہ کولگام میں جدید سلاٹر ہاوس۔ کے کام کاج جائزہ لیا وادی میں اس وقت جو گوشت کا تنازعہ پیدہ ہوا جس عام کشمیری تذبذب کا شکار ہے ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام نے کہا یہ جو سلاٹر ہاؤس محکمہ منسپل کمیٹی کولگام نے تعمیر کیا ہے اور کام آخری مراحل میں ہیں اور جلد اس کو چالو کیا جائے گاہ یہ جدید طرز کا ہے اور اس زبح خانہ میں ہر طرح کے سہولیات کے ساتھ ساتھ انتظامیہ کی مکمل نظر ہوگی اور محکمہ اینمل ہسبنڈر کےملازم۔ یہاں پر تعینات ہونگے ۔۔۔۔
بائٹ ۔۔۔اطہر عامر شفی خان ۔۔ ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام ۔۔۔۔
3
Report
MSManish Sharma
FollowAug 13, 2025 12:35:51Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर.....अलीगढ़ - अब स्कूलों में बच्चों पर हाथ उठाना तो दूर, हल्की-सी चिकोटी काटना भी मना है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकारी और प्राइवेट, दोनों तरह के स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत छड़ी से पीटना, थप्पड़ मारना, डांटना या जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव पूरी तरह प्रतिबंधित है। विभाग ने साफ कहा है कि किसी भी छात्र को शारीरिक या मानसिक दंड नहीं दिया जाएगा।
वीओ....बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशों में यह भी कहा गया है कि बच्चों को इस बारे में जागरूक किया जाए कि अगर उन्हें किसी भी तरह का दंड या प्रताड़ना मिलती है तो वे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए एक निशुल्क टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है।
अलीगढ़ के महेश्वरी गर्ल्स कॉलेज में इस आदेश को लेकर अलग-अलग राय सामने आई है। कुछ शिक्षक मानते हैं कि बच्चों को अनुशासन में लाने के लिए डांटना कभी-कभी जरूरी होता है, लेकिन नियम का पालन किया जाएगा। वहीं कुछ अभिभावक इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं, उनका कहना है कि इससे बच्चों का मानसिक विकास बेहतर होगा। बच्चे भी खुश हैं और इसे पढ़ाई के लिए सकारात्मक माहौल बनाने वाला कदम बता रहे हैं।
टी टी (मनीष शर्मा )
4
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 13, 2025 12:34:40Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर शहर में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सांसद शंकर लालवानी की पहल पर पहली बार प्रिवेंटिव हेल्थ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इसी कड़ी में अब बुधवार को ‘इंदौर जिद्दी है’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए।
वी ओ - कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिकों को चाइनीज फास्ट फूड और मैदे के उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ खानपान कई गंभीर बीमारियों की जड़ है। विजयवर्गीय ने दावा किया कि कुछ क्षेत्रों में मूंग दाल में आदिवासी पेस्ट्रीसाइड डालते हैं, इसलिए लोगों को ऑर्गेनिक मूंग दाल अपनानी चाहिए।
एक्सटेंशन -कैलाश विजयवर्गीय
वी ओ - डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर की नवाचार क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि प्रिवेंटिव हेल्थ के क्षेत्र में सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में जो पहल शुरू हुई, उसे अब पूरे देश में अपनाया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि मोटापा और डायबीटीज के खिलाफ शुरू हुआ यह नया अभियान पूरे देश के लिए एक प्रभावी मॉडल बनेगा।
एक्सटेंशन - राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम
वी ओ - सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि ‘इंदौर जिद्दी है’ अभियान का उद्देश्य लोगों में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच, फिटनेस वर्कशॉप और जागरूकता सेमिनार जैसे आयोजन किए जाएंगे।
वी ओ - इंदौर, जो सफाई और नवाचार में देश का अग्रणी शहर है, अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी एक नई पहचान बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। आयोजकों का मानना है कि यह अभियान आने वाले समय में इंदौर को हेल्दी सिटी के रूप में देशभर में मिसाल बनाएगा।
बाइट - राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम एम पी
3
Report