Prayagraj: खड़ी ट्रक से टकराईं दो DCM, दो चालकों की गई जान
प्रयागराज के उतराव थाना क्षेत्र में बलीपुर सब्जी मंडी के सामने एक बड़ा हादसा हो गया। तड़के 3 बजे खड़ी ट्रक में पीछे से दो DCM भिड़ गईं जिससे दोनों चालकों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने गैस कटर और जेसीबी की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में सूरज मिश्रा और जगदीश प्रसाद शामिल हैं। सूरज मिश्रा कानपुर से टायर लादकर वाराणसी जा रहे थे, जबकि जगदीश प्रसाद कोल्ड ड्रिंक लेकर वाराणसी के लिए निकले थे। हादसा तब हुआ जब आगे चल रही सूरज मिश्रा की डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गई और पीछे आ रही जगदीश प्रसाद की DCM भी उसमें जा भिड़ी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|