Back
प्रयागराज के पटाखा माफिया कादिर पर हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर सख्त टिप्पणी
MGMohd Gufran
Oct 15, 2025 12:31:29
Prayagraj, Uttar Pradesh
कुख्यात पटाखा माफिया कादिर तथ्य और आपराधिक इतिहास छिपाकर पहुंचा हाईकोर्ट,
अग्रिम जमानत की मांग के लिए पटाखा माफिया ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका,
करोड़ों की ठगी मामले में फरार पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर घोषित है 25 हजार का इनाम।
प्रयागराज का कुख्यात पटाखा माफिया कादिर करोड़ों की ठगी मामले में भगोड़ा घोषित होने के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पटाखा माफिया कादिर पर रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है। प्रयागराज के शाहगंज थाने में ठगी, धोखाधड़ी और गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने पटाखा माफिया कादिर के भतीजे आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है , जबकि कादिर और उसका दूसरा भतीजा कासिफ 25 हजार का इनाम है और कोर्ट के आदेश पर दोनों के घरों पर 82 की नोटिस चस्पा हुई है। 6 नवंबर तक अगर पटाखा माफिया कादिर गिरफ्तार नहीं हुआ तो पुलिस न्यायालय के आदेश पर 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई करेगी।
वहीं फरार पटाखा माफिया कादिर ने अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका में पटाखा माफिया कादिर ने व्यापारिक रंजिश के चलते एफआईआर की बात कही है। पटाखा माफिया कादिर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी भी न्यायालय में छिपाया। यानी तथ्यों को छिपाकर पटाखा माफिया कादिर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की। लेकिन कोर्ट में पेश शिकायकर्ताओ के वकील मोहम्मद अमन खान ने पटाखा माफिया के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का उल्लेख किया। शिकायकर्ताओं के वकील ने कहा कि पटाखा माफिया कादिर के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं, जो धोखाधड़ी, ठगी और गबन के अलावा विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हैं। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए पटाखा माफिया कादिर को फटकार लगाई और दुबारा फ्रेस एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया। जिसमें पटाखा माफिया को अपने खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का उल्लेख करना होगा।
बता दें कि पटाखा माफिया कादिर ने साल 2021 में प्री रिचार्ज नाम से एक कंपनी बनाई। जिसमे उसने अपने भतीजे कासिफ और आसिफ को कंपनी का डायरेक्टर बनाया और खुद संरक्षक बन गया। पटाखा माफिया की कंपनी ने साल भर में रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर शहर में सैकड़ों लोगों से लगभग 250 करोड़ की ठगी की। ठगी के बाद पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजے फरार हो गए। पीड़ितों ने जब घर पर जाकर अपने पैसों को लेकर बातचीत करना चाहा तो कोई भी सामने नहीं आया। पीड़ितों ने फिर एक एक करके कादिर और उसके भतीजों के अलावा कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें कुल 18 शिकायकर्ताओं की तरफ से कुल 4 मामले अलग अलग धाराओं में दर्ज हुए। प्रयागराज के शाहगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कि तो कई साक्ष्य भी न्यायालय में पेश किए। जिसके बाद पटाखा माफिया कादिर और भतीजों को निचली अदालत से राहत नहीं मिली, कादिर और अन्य के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी जारी है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घर पर कुर्की की प्रक्रिया से जुड़ी 82 की नोटिस भी चस्पा है। पुलिस ने फरार पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजे कासिफ की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
वहीं शिकायकर्ता आसिफ ने योगी सरकार से गुहार लगाई है कि जिस तरह से दूसरे माफियाओं को मिट्टी में मिलाया गया। उसी तरह से पटाखा माफिया कादिर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। आसिफ ने बताया कि उससे 22 लाख रुपए कादिर और उसके भतीजों ने रकम दुगुना करने का लालच देकर लिया। लेकिन रकम दुगुना तो छोड़िए उसका मूल भी उसे नहीं मिला है। वहीं प्रयागराज के रहने वाले मुजीब उल्ला ने बताया कि उनसे भी करीब 12 लाख रुपए कादिर और उसके गैंग के लोगों ने लिया। इसी तरह से शहर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करके फरार हो गए हैं। सरकार और पुलिस से पीड़ित गुहार लगा रहें हैं कि उनके साथ न्याय किया जाए।
पटाखा माफिया कादिर प्रयागराज व्यापार मंडल का खुद को पदाधिकारी भी बताता है। पटाखा माफिया के नाम से विख्यात कादिर के नैनी स्थित अवैध पटाखा गोदाम को भी पिछले महीने पुलिस ने सील कर दिया। वहीं अब पटाखा माफिया कादिर और उसके गैंग पर कानूनी कार्रवाई भी तेज हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि फरार माफिया कादिर को कौन संरक्षण दे रहा है, जिसके चलते वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है, हाईकोर्ट पहुँचकर याचिका दाखिल करके फरार हो जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है, बावजूद वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है。
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Prithvipur, Madhya Pradesh:ओरछा // मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज भगवान रामराजा की नगरी ओरछा पहुंचे जहां उन्होंने भगवान रामराजा सरकार के दर्शन किए दर्शन उपरान्त भगवान रामराजा लोक के दूसरे चरण का भूमिपूजन किया
0
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 15, 2025 14:38:011
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowOct 15, 2025 14:37:250
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowOct 15, 2025 14:37:110
Report
DGDeepak Goyal
FollowOct 15, 2025 14:36:580
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowOct 15, 2025 14:36:290
Report
MKManitosh Kumar
FollowOct 15, 2025 14:35:520
Report
VKVishal Kumar
FollowOct 15, 2025 14:35:340
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowOct 15, 2025 14:35:040
Report
VTVinit Tyagi
FollowOct 15, 2025 14:34:140
Report
GPGaurav Patel
FollowOct 15, 2025 14:33:250
Report
MSManish Sharma
FollowOct 15, 2025 14:33:120
Report
MSManish Sharma
FollowOct 15, 2025 14:32:500
Report
AMAjay Mehta
FollowOct 15, 2025 14:32:400
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowOct 15, 2025 14:32:240
Report