Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002

दिल्ली विस्फोट के विरोध में प्रयागराज में हिन्दू संगठन आतंकवाद के ख़ात्मे की मांग

MGMohd Gufran
Nov 11, 2025 11:18:49
Prayagraj, Uttar Pradesh
दिल्ली विस्फोट के खिलाफ संगम नगरी प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन, हिंदू संगठन के लोगों ने इस्लामिक आतंकवाद का फूंका पुतला, भारत सरकार से इस्लामिक आतंकवाद ख़त्म करने की मांग की। दिल्ली में लाल किला के बाहर हुए विस्फोट को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। संगम नगरी प्रयागराज में भी विस्फोट की घटना के विरोध में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका गया है। बड़ी संख्या में एकत्रित हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रयागराज के सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर पुतला फूंककर विरोध जताया और भारत सरकार से इस्लामिक आतंकवाद के समूल नाश के लिए जरूरी ठोस कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश की राजधानी में हुए इस विस्फोट की घटना ने सभी को आहत ही नहीं बल्कि मर्माहत किया है, इस लिए अब इस्लामिक आतंकवाद को ख़त्म करने का समय आ गया है। बाइट --‌ पवन श्रीवास्तव, प्रदर्शनकारी बाइट --‌ योगी सत्यम, संत बाइट --‌ नीरज गुप्ता, प्रदर्शनकारी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 11, 2025 12:45:57
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव महापालिका के सार्वत्रिक चुनाव 2025 के लिए आरक्षण जारी किया गया। मनपा युक्त ज्ञानेश्वर ढेरे की उपस्थिति में आरक्षण घोषित किया गया। जळगाव महापालिके के 19 प्रभागों के आरक्षण की सूची जारी हुई। 75 सदस्यांचे आरक्षण घोषित होने से महापालिके의 निवडणुकीच्या राजकारणाला नवी दिशा मिली है। जाहीर आरक्षण के कारण कई वर्तमान नगरसेवकांना प्रभाग बदलावे लागतील आणि कुछ प्रभागों में नए चेहरेों को अवसर मिलेगा। चयन के लिए कई उम्मीदवार संभव हैं; विपक्षी दलों में विद्रोह की आशंका भी बन सकती है। प्रभाग १ अ) एससी महिला ब) ओबीसी क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग २ अ) एससी ब) ओबीसी महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग ३ अ) एससी महिला ब) एसटी महिला क) ओबीसी ड) सर्वसाधारण प्रभाग ४ अ) एससी महिला ब) ओबीसी क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग ५ अ) ओबीसी ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग ६ अ) ओबीसी महिला ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण ड) सर्वसाधारण प्रभाग ७ अ) ओबीसी महिला ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण ड) सर्वसाधारण प्रभाग ८ अ) ओबीसी ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग ९ अ) ओबीसी महिला ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण ड) सर्वसाधारण प्रभाग १० अ) एससी ब) ओबीसी महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग ११ अ) एसटी महिला ब) ओबीसी क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग १२ अ) एससी ब) ओबीसी महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग १३ अ) ओबीसी ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग १४ अ) ओबीसी ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग १५ अ) ओबीसी महिला ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण ड) सर्वसाधारण प्रभाग १६ अ) ओबीसी ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण प्रभाग १७ अ) ओबीसी महिला ब) सर्वसाधारण महिला क) सर्वसाधारण ड) सर्वसाधारण प्रभाग १८ अ) एसटी ब) ओबीसी महिला क) सर्वसाधारण महिला प्रभाग १९ अ) ओबीसी महिला ब) ओबीसी क) सर्वसाधारण महिला ड) सर्वसाधारण
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 11, 2025 12:45:16
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन: महाराष्ट्र के शिरपुर की पुलिस दो माह बाद अथर्व पुरोहित के घर बयान लेने खरगोन पहुंची। अथर्व की माता जी एवं भाई के लिए बयान लिए गए। मीडिया से कुछ बताने पर नहीं किया गया। गौरतलब है कि 14 सितम्बर को इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष छात्र अथर्व ने NMIMS इंजीनियरिंग कॉलेज के होस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार ने वॉर्डन एवं कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। दो माह बाद भी परिजनों के बयान तक पुलिस ने नहीं लिए थे। आज शिरपुर थाना के निरीक्षक हेमंत पाटील और आरक्षक के साथ खरगोन पहुंचे। अथर्व की माताजी एवं भाई के बयान लिए गए। उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। परिवार पुलिस से न्याय की मांग कर रहा है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 11, 2025 12:44:59
Churu, Rajasthan:ट्रोला पलटने से एक की मौत,एक घायल चूरू। जिले के रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटी खा गया, जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मक्की की बोरियों से भरा ट्रक शहर से सरदारशहर की तरफ जा रहा था कि आईटीआई मोड़ के पास ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। घटना में ट्रोले में सवार चालक व खलासी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बाड़मेर के चौहटन निवासी 25 वर्षीय किशनलाल जाट को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया। वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 11, 2025 12:44:40
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले के सिरिसगुड़ा में धोखाधड़ी कर किसानों के नाम पर लाखों का लोन निकालने का मामला सामने आया है, किसानों की शिकायत पर बड़ांजी थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, बस्तर पुलिस के अनुसार कांकेर के नरहरपुर निवासी आरोपी नोमेश कुंजाम ने सिरिसगुड़ा के किसान कोसा मंडावी और नहरु मंडावी को झांसा देकर उनके जरूरी दस्तावेज हासिल कर लिए, बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को HDFC बैंक का कर्मचारी बताया और केसीसी लोन दिलाने का वादा किया था, दस्तावेजों के सहारे आरोपी युवक ने 13 लाख रुपए का लोन ले लिया किसानों के खाते से शातिर तरीके से पैसे निकालने के बाद आरोपी फरार हो गया फिलहाल आरोपी के खिलाफ बड़ांजी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 11, 2025 12:44:14
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश सिहोरा में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, यह बताया गया कि सिहोरा की गोरहा वन परीक्षेत्र में तेंदुए के मृत मिले की सूचना पहुंची थी जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेंदुए के शरीर में चोटों के निशान भी देखे जा रहे हैं, वही उसकी उम्र लगभग डेढ़ से 2 वर्ष बताई जा रही है। यह मादा प्रजाति की तेंदुआ है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जबलपुर सिहोरा में वन्य प्राणियों की लगातार उपस्थित देखने को मिल रही है। तेंदुए की लाश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और यदि उसमें किसी प्रकार की संदिग्ध मौत निकलती है तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 11, 2025 12:43:41
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में फाइनेंस कंपनी मैनेजर के घर में लाखों की चोरी..... आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद..... इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोर घर से लगभग आठ से दस लाख रुपए का सामान और नकदी लेकर फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, फाइनेंस कंपनी में कार्यरत मैनेजर अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाया। आरोपियों ने घर के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान समेट लिए। वारदात के बाद जब परिवार घर लौटा तो पूरे घर का सामान बिखरा हुआ मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लसुड़िया पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चोरों की गतिविधियां कैमरे में कैद मिली हैं। फुटेज में दो से तीन संदिग्ध व्यक्ति वारदात के समय घर के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि चोर इलाके की रेकी पहले से कर चुके थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना नें एक बार फिर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Nov 11, 2025 12:42:56
Ludhiana, Punjab:लुधियाना की एक सब्ज़ी मंडी में भीषण आग, कई दुकानदारों को लाखों का नुकसान मंगलवार दोपहर लुधियाना की सब्ज़ी मंडी में प्लास्टिक की पेटियों में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कई धमाके हुए। कई सब्ज़ी विक्रेताओं को काफी नुकसान हुआ। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और जहाँ तक नज़र जा सकती थी, लपटें दिखाई देने लगीं। धुएँ का गुबार कई किलोमीटर तक देखा जा सकता था। घटना के दौरान एक ट्रक भी जलकर खाक हो गया। आग फलों की दुकान संख्या 30 में लगी थी। आग लगने से सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों में दहशत फैल गई। मंडी में सामान खरीदने आए लोग भी इधर-उधर भागने लगे। स्थिति बिगड़ती देख दमकल विभाग को सूचना दी गई। आग लगने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियाँ भी मौके पर पहुँच गईं। दमकल विभाग की दो-तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल विभाग के पहुँचने से पहले ही सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों ने खुद ही आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। दुकानदार ने बताया, "अचानक आग लग गई। किसी ने मुझे फ़ोन करके कहा कि जल्दी आ जाओ, आग लग गई है। किसी तरह हमने अपना सामान बचाया। एक गाड़ी भी जल गई। कोई जनहानि नहीं हुई। लगभग दो-तीन फलों की दुकानें जल गईं। आग की वजह से कुछ सिलेंडर भी फट गए।"
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 11, 2025 12:41:57
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर चला है और अतिक्रमण हटाने के वक्त अतिक्रमण को हटाया गया है जहाँ नगर पालिका ईओ ने टीम और भारी पुलिस के साथ नगर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की ओर लाल निशान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि अगर लाल निशान के आगे कब्जा किया तो नोटिस दिया जाएगा। दरअसल, बागपत के मुख्य बाजार अतिक्रमण की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही थी और लगातार शिकायत मिल रही थीं जिसके चलते नगर पालिका ईओ के भड़ाना आज अपनी टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर के साथ बाजार में निकले और बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया और बाजार में मकानों और दुकानों के सामने लाल निशान लगाकर सख्त चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए लाल निशान के पीछे ही अपनी डिस्प्ले करेंगे; नहीं तो जुर्माना भी लगेगा और सामान को जब्त कर अतिक्रमण पर तोड़फोड़ की जाएगी।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 11, 2025 12:41:42
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रही कार्रवाई ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। दालमंडी में PWD की कार्रवाई से पहले वाराणसी VDA ने बड़ा एक्शन लिया है। जिन दुकानों/मकानों को खाली करने का नोटिस दिया गया था, उन्हें आज केवल कुछ घंटे की मोहलत दी गई थी। अब बुलडोजर से तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। सभी दुकानदार विरोध जताते हुए सड़क पर उतर आए हैं, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन की तरफ से सख्ती दिखाते हुए VDA ने मुनादी कराई है कि अगर दुकान/मकान खाली नहीं किए गए तो बलपूर्वक उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। यह कार्रवाई काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले रास्ते के चौड़ीकरण परियोजना का हिस्सा है, जिसके तहत 187 से अधिक मकानों/दुकानों को ध्वस्त किया जाना है। WKT- मौके पर दिखाते हुए.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top