शाहजहांपुर की थाना कांट पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सानू, सगीर और सलीम उर्फ मुन्ना तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
Shahjahanpur - पुलिस ने गौकशी के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की महमूदाबाद इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया का आयोजन हुआ। यह चुनाव पर्यवेक्षक मुरारी शरण और चुनाव अधिकारी बलराम यादव की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें 73 मतदाताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर रमाकांत रावत ने 58 मत प्राप्त किए जबकि सुशील गौड़ को 15 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय प्रताप को 36 और प्रदीप शाह को 35 मत मिले। 2 मत अवैध घोषित किए गए। मंत्री पद पर पूर्णेन्द्र प्रकाश और उपमंत्री पद पर अश्विनी ने जीत हासिल की।
मेड़ईपुरवा सेमरी निवासी अनिल वर्मा अपने ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लादकर पेराई के लिए ससुराल रामपुरकलां के श्यामपुर जा रहे थे। ट्राली को अनिल का साला श्यामपुर निवासी अजय वर्मा पुत्र बेनीराम चला रहा था जिसपर उसका भांजा कृष्णा वर्मा (12) भी बैठा था। महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर उमा मैरिज लान के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई। झटका लगने से कृष्णा वर्मा ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।
रामेश्वर प्रसाद लिपिक मास्टर ट्रेनर नगर पंचायत महोली द्वारा स्वच्छ महाकुंभ 2025 के अवसर पर मोहल्ला मिल कॉलोनी, पूर्वी आदर्श नगर और मोहल्ला आजाद नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराकर नगर के लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को साफ सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के संबंध में बताया गया।
गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर परिवहन विभाग ने कोहरे में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया है। यह कदम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी खुद ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर स्टीकर लगाते हुए देखे गए।
संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी के पुत्र ऐश्वर्य ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर ओरछा स्थित राम राजा के दर्शन कर दिन की शुरुआत की। मंदिर परिसर में उपस्थित असहायों को दान दिया। आगे के क्रम में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे संघर्ष सेवा समिति कार्यालय से 501 कंबलों का वितरण भी किया गया। कार्यालय पर उपस्थित सभी आगंतुकों ने ऐश्वर्य को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
लहरपुर के कुलताजपुर निवासी गीता देवी(45) और फूलमती (50) गांव के ही पास लहरपुर-हरगांव मुख्य मार्ग के किनारे बकरी चरा रही थी, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने फूलमती को मृत घोषित कर दिया। वहीं गीता का इलाज जारी है।
गजरौला में शुक्रवार को बीएसए आदर्श पब्लिक स्कूल में अंतराष्ट्रीय हिंदी परिषद का कार्यक्रम का आयोजित कर हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की अपील की गई। विश्व हिंदी परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनमोहन सिंह सैन ने समाज और व्यक्ति के विकास में हिंदी भाषा के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी से हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने और सरकार से सभी कार्यालयों में हिंदी में कामकाज करने की मांग की।
मसकनवां बाबूलाल कमलापुरी के चतुर्थ पुण्यतिथि पर बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बभनजोत गौरा चौकी के परिसर में गरीबों और असहायों के लिए कंबल वितरण जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया। जिला अधिकारी ने स्व. बाबू लाल कमला पुरी के चित्र पर फूल माल चढ़ा कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय प्रबंधक पवन कुमार ने डीएम को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मौके पर शिव कुमार मित्तल राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
भारत के लोगों को जानने और भारत दर्शन को निकले बिहार समस्तीपुर के विनोद कुमार जैसे ही नंदगांव पहुंचे देखने वालों की भीड़ लग गई। विनोद कुमार ने बताया कि वह अनिश्चितकालीन भारत यात्रा पर निकला है और इसका उद्देश्य समस्त भारत के दर्शन और भारत के लोगों को जानना है।
निचलौल कोतवाली के अंतर्गत निचलौल से बहुआर मार्ग ग्राम सभा लेंदी फार्म के पास टैंपो और ई-रिक्शा की भिड़ंत से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी निचलौल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो की बिगड़ती हालत देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल लोगों में जामवंती (55), मोहन प्रसाद (34) पुत्र तुलसी प्रसा, रंभा देवी (45), सुबीयां (65) हैं। चारों घायल लोग एक ही गांव निचलौल क्षेत्र के डोमा खास के बताये जा रहे हैं। रंभा देवी और सुबीयां की हालत गंभीर बताई जा रही है।