Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

पीलीभीतः ड्रग्स इंस्पेक्टर नेहा वैश्य ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा

Jan 25, 2025 19:06:00
Pilibhit, Uttar Pradesh

यूपी के पीलीभीत में डीआई ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दवाइयों के नमूने लिए है। मामला थाना करेली क्षेत्र के तिलछी चौराहे का है जहां खाद्य सुरक्षा औषधि निरीक्षक नेहा वैश्य ने इंडियन मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दवाइयों के सैंपल सील करके जांच के लिए भेजे हैं। औषधि निरीक्षक का कहना है कि दुकान में टिटनेस के इंजेक्शन अधिक तापमान में भंडारण पाया गया और फ्रिज भी मौके पर नहीं मिला। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Nov 26, 2025 14:00:49
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में तीन दिन पहले हुई सेवानिवृत्त शिक्षिका की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया। इस खुलासे में एक बार फिर वही कहावत साबित हुई—घर का भेदी लंका ढाए। क्योंकि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी सागर के साथ घर की नौकरानी और उसकी बेटी को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल मीरा कुटी इलाके में अकेली रहने वाली रिटायर्ड शिक्षिका सरला का शव उनके ही मकान में मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू हुई और एसआईटी का गठन किया गया था। तफ्तीश के दौरान नौकरानी लीलाबाई पर शक गहराया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। लीलाबाई, उसकी बेटी मोना और मोना के साथी सागर ने घर में चोरी का पूरा प्लान बनाया था। उन्हें जानकारी थी कि सरला अकेली रहती हैं और उनके पास ज्वेलरी मौजूद है। चोरी का प्रयास पहले भी किया गया, लेकिन असफल रहे। 23 और 24 नवंबर की दरमियानी रात आरोपी सागर छत के रास्ते घर में घुसा, चोरी के दौरान सागर ने चाकू से महिला का गला रेतकर हत्या कर दी और जेवर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने एक हजार से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगालकर सागर की लोकेशन रानीसिंह के जंगल में ट्रेस की और उसे घेराबंदी कर पकड़ा। लेकिन इस दौरान सागर ने पुलिस पर हमला कर पिस्टल छीनने की कोशिश की और फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। घटना में थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हुए। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 26, 2025 14:00:18
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश लापता युवती की कुएँ में मिली लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी। जबलपुर के पनागर में लापता युवती की लाश उसी के घर के पास बने कुएँ में मिली है। बताया जाता है कि रिचा मिश्रा रहती है। रिचा का कल शाम से उसका पता नहीं चल रहा था जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पनागर पुलिस से की थी। पनागर पुलिस और परिजन रिचा की तलाश कर रहे थे; आज रिचा की लाश घर के पास बने कुएँ में मिली है। रिचा ने आत्महत्या की है या फिर उसकी मौत का कारण कुछ और है, पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि रिचा डिप्रेशन का शिकार थी और उसका इलाज भी चल रहा था। रिचा ने यह कदम क्यों उठाया अभी इस बारे में परिजन स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल रिचा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पनागर पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। थानेदार विपिन ताम्रकार का कहना है कि मामले में जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 13:59:09
Koiripur, Uttar Pradesh:चालीस हजार रूपए हुए गायब पीड़ित ने दी कोतवाली अमेठी में तहरीर --- बुधवार को कोतवाली अमेठी क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा अमेठी से खाता धारक गायत्री प्रसाद मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्र निवासी ठेंगहा थाना संग्रामपुर ने 40 हजार रूपया नकद निकाल कर क्षेत्र के अमेठी - सुल्तानपुर मार्ग बी आर सी कार्यालय अमेठी के समीप गायत्री मंदिर पर दर्शन करने गए और 40 हजार रुपए से मात्र 500 रूपया निकाल कर अलग रख लिए ।इसके बाद दुर्गा पुर - अमेठी मार्ग आनन्द औषधालय के बगल वायरिंग का समान खरीदने‌ं लगे ।समान का धनराशि देने के लिए जब पैसा निकालने लगे तो पैसा उनके पास से गायब हो गया था। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस सहायता से अपने खोए हुए पैसा दिलाने की मांग की।
27
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 26, 2025 13:52:07
Bhiwani, Haryana:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर/अक्तूबर-2025 में संचालित हुई डी.एल.एड. परीक्षा का परिणाम घोषित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं परिणाम डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2024-26 प्रथम वर्ष (नियमित) में 19,993 छात्र-अध्यापकहैं प्रविष्ट हुए, जिनमें से 13,214 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 66.09 रही भिवानी, 26 नवम्बर, 2025 :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार व उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा सितम्बर/अक्तूबर-2025 में संचालित करवाई गई डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष-2022-2024 प्रथम/द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर), प्रवेश वर्ष-2023-2025 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर), द्वितीय वर्ष (नियमित) व प्रवेश वर्ष-2024-2026 प्रथम वर्ष (नियमित) तथा प्रवेश वर्ष-2020-2022 से 2021-2023 प्रथम/द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. परीक्षाएं सितम्बर/अक्तूबर-2025 की परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 23,628 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2022-24 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 457 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 296 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 64.77 रही है। डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2022-24 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) में 1102 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 879 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 79.76 रही है। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2023-25 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 385 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 252 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 65.45 रही है। डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2023-25 द्वितीय वर्ष (नियमित) में 1594 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 985 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 61.79 रही है। उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2024-26 प्रथम वर्ष (नियमित) में 19,993 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 13,214 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 66.09 रही है। उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2020-22 प्रथम वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 80.00 तथा द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 100 प्रतिशत रही है। इसके अतिरिक्त डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2021-23 प्रथम वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 71.43 तथा द्वितीय वर्ष (मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 88.89 प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापकों की Performance Sheets शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी। इस परीक्षा में रि-अपीयर रहें छात्र-अध्यापक आगामी परीक्षा हेतु 05 दिसम्बर, 2025 से  सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस परीक्षा परिणाम में रि-अपीयर रहें छात्र-अध्यापकों की परीक्षा फरवरी/मार्च-2026 में संचालित करवाई जानी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800/- रूपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200/- रूपये अतिरिक्त देय होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000/- रूपये प्रति छात्र-अध्यापक होगा। सम्बन्धित शिक्षण संस्थान बिना विलम्ब शुल्क 05 दिसम्बर से 19 दिसम्बर, 2025तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात 100/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर, 2025, 300/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 27 दिसम्बर, 2025 से 02 जनवरी, 2026 तथा 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित 03 जनवरी से 09 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी सम्बन्धित संस्थाएं निर्धारित तिथियों में ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें, इसके उपरान्त आवेदन का अवसर नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः जाँच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
48
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 26, 2025 13:51:45
Delhi, Delhi:दिल्ली की हवा में सुधार, GRAP का स्टेज-III हटाया गया CAQM ने आदेश जारी करते हुए GRAP के स्टेज-III (‘Severe’) की पाबंदियाँ तुरंत प्रभाव से वापस लीं। पिछले 3 दिनों से दिल्ली का AQI लगातार सुधर रहा है, आज 327 दर्ज हुआ। IMD/IITM के अनुसार आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में रहने की आशंका। स्टेज-I और स्टेज-II की कार्रवाइयाँ पहले की तरह लागू रहेंगी। निर्माण एवं ध्वस्तीकरण स्थलों को नियमों का पालन करते हुए ही संचालन की अनुमति—कोई ढिलाई नहीं। सभी एजेंसियों को मॉनिटरिंग तेज रखने के निर्देश, ताकि AQI दोबारा “सीवियर” श्रेणी में न जाए। नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे GRAP स्टेज-I और II के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
80
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 26, 2025 13:51:38
Kurukshetra, Haryana:अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्घाटन किया है। और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया है। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में लगाई गई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया है।उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश गौरवशाली इतिहास के साथ विकासात्मक स्वरूप का प्रत्यक्ष उदाहरण है। जहां गीता की जन्मस्थली पूरे विश्व में ज्ञान का प्रकाश दे रही है, वहीं हरियाणा सरकार की विकासात्मक उपलब्धि देश के अग्रणी राज्यों में हरियाणा को अतुलनीय पहचान दे रही है।
36
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 26, 2025 13:50:50
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के लवकुशनगर नगर परिषद के बाहर मोची समाज के लोगों ने अतिक्रमण के विरोध मे अनोखा प्रदर्शन किया। समाज के सदस्यों ने बताया कि स्वामी विवेकानंद पार्क के पास बीते रोज नगर परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे वे असंतुष्ट हैं। कार्रवाई के विरोध में मोची समाज के लोग अपनी दुकानें लेकर सीधे नगर परिषद कार्यालय के बाहर पहुंच गए और वहीं दुकानें सजाकर विरोध जताया। पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि बिना विकल्प दिए उनकी दुकानों को हटाया गया, जिससे रोज़गार पर संकट खड़ा हो गया है। वहीं नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई है, और प्रभावित लोगों को उचित समाधान दिए जाने पर विचार किया जा रहा है。
41
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 26, 2025 13:48:57
Katni, Madhya Pradesh:तीन माह से मानदेय न मिलने से परेशान रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप ग्राम पंचायत गोपालपुर के सुंतरा गांव का मामला पुलिस कर रही मामले की जांच कटनी जिले की सिलौंडी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ सुंतरा निवासी रूपेंद्र सिंह 38 वर्षीय ने द्वारा पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मार्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया गया परिजनों ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि रोजगार सहायक को तीन माह से मानदेय नहीं मिला था जिसके कारण रोजगार सहायक काफी दिनों से परेशान था वर्तमान में एसआईआर काम के दबाव के कारण रोजगार सहायक ने आत्मघाती कदम उठाया है थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की युवक शराब पीने का आदि था पुलिस मामले की जांच कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
32
comment0
Report
Advertisement
Back to top