Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarnagar251002

मुजफ्फरनगर के महंत यशवीर महाराज ने त्योहारों पर हिंदुओं से खरीदारी की अपील

AMAnkit Mittal
Oct 14, 2025 05:46:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुजफ्फरनगर यशवीर महाराज का बड़ा बयान, आगामी त्योहारों पर हिंदुओं से करें खरीदारी, धनतेरस, छोटी बड़ी दिवाली, गोवर्धन, भैयादूज पर सनातनियों से अनुरोध, योग साधना यशवीर आश्रम के महंत का बयान, मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम से दिया बयान。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
Oct 14, 2025 08:51:12
Chowk, Uttar Pradesh:योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में दीपावली त्यौहार से पहले मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग एक्शन मोड में है। मिठाइयों और खाने-पीने की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है और मिलावट मिलने पर जप्त और नष्ट की कार्रवाई की जा रही है। ज़ी मीडिया टीम ने महाराजगंज जिले के सोनौली बाजार समेत कई मिठाइयों की दुकानों पर खाद्य विभाग और प्रशासन के साथ लाइव छापेमारी की है, जिसके बाद खाद्य विभाग के द्वारा खोवा, पनीर और मिठाइयों की सेम्पलिंग की गई। बीते 8 अक्टूबर से एक अभियान के तहत मिठाइयों के दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। सोनौली बाजार स्थित एक दुकान पर मावा समेत तमाम मिठाइयों के नमूने इकट्ठे किए गए हैं। दीपावली की दृष्टिगत शासन के निर्देश पर जिले में मिलावटखोरी रोकने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान लाखों के मावा और मिठाइयों को जप्त किया गया है और कुछ उत्पादों को नष्ट किया गया है, साथ ही नुकसानदेह सामग्री को भी बाहर किया गया है। संयुक्त टीम मिलावटखोरी के खिलाफ सतर्क रहेगी ताकि बाजार में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य-पदार्थ बेचे न जा सकें।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 14, 2025 08:51:00
Jaipur, Rajasthan:दिवाली पर हवाई किराया आसमान में! मेट्रो शहरों से जयपूर आगमन हुआ महंगा आने का किराया महंगा, जाने का सस्ता मुम्बई से आएंगे तो कम से कम 17 हजार रुपए जयपुर से मुम्बई जाने के महज 5500 रुपए हवाई किराए की दरों में दिख रही असमानता पुणे, बेंगलूरु, अहमदाबाद का किराया भी अधिक हैदाबाद, सूरत से आना भी हुआ महंगा कोलकाता का किराया अपेक्षाकृत कम 20 अक्टूबर को दिवाली है... दिवाली पर दूर-दराज के शहरों में रहने वालों को जयपुर आगमन के लिए अत्यधिक ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा है। रोचक यह भी है कि जयपुर आने का किराया ज्यादा है, जबकि जयपुर से जाने का किराया बहुत कम, क्यों है हवाई किराए में यह असमानता, क्यों नहीं है डीजीसीए का कोई नियंत्रण, देखिए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट- हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली पर लोगों की चाह रहती है कि इस त्योहार को अपने परिवारजनों के बीच रहकर मनाएं। ऐसे में पढ़ाई या नौकरी के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहने वाले प्रदेशवासी चाहते हैं कि वे जयपुर में रहकर ही दिवाली का त्यौहार मनाएं। लेकिन इस बार दिवाली पर हवाई किराए की दरों में 4 से 5 गुना तक बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले वर्षों में मुम्बई से जयपुर आगमन का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इसी तरह पुणे, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई आदि शहरों से जयपुर आगमन का भी किराया बहुत अधिक लग रहा है। खास बात यह है कि देश के प्रमुख बड़े शहरों से जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरें काफी कम हैं। किराया इसके बावजूद अधिक लग रहा है जबकि मुम्बई से जयपुर के बीच रोजाना 9 फ्लाइट, बेंगलूरु से जयपुर के बीच रोजाना 6 फ्लाइट, पुणे से जयपुर के बीच 3 फ्लाइट, हैदराबाद से जयपुर के बीच 5 फ्लाइट और अहमदाबाद से जयपुर के बीच रोजाना 4 फ्लाइट संचालित हैं। दिवाली पर 17 अक्टूबर को किराया - मुम्बई से जयपुर आने के लिए 16636 से लेकर 26663 रुपए किराया - जयपुर से मुम्बई जाने के लिए मात्र 5215 से लेकर 9023 रुपए तक - बेंगलूरु से जयपुर के लिए किराया 14978 से लेकर 20030 रुपए - जयपुर से बेंगलूरु के लिए किराया मात्र 7152 से लेकर 8671 रुपए - अहमदाबाद से जयपुर के लिए किराया 15273 से लेकर 16848 रुपए - जयपुर से अहमदाबाद के लिए किराया 6140 से लेकर 6560 रुपए - हैदराबाद से जयपुर के लिए किराया 11991 से लेकर 20317 रुपए - जयपुर से हैदाबाद के लिए किराया 6545 से लेकर 7028 रुपए - पुणे से जयपुर के लिए किराया 20089 से लेकर 23974 रुपए - जयपुर से पुणे के लिए किराया 7700 से लेकर 12537 रुपए - सूरत से जयपुर के लिए 1 फ्लाइट, किराया 16731 रुपए - जयपुर से सूरत के लिए 1 फ्लाइट, किराया 4734 रुपए - चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र 1 फ्लाइट, किराया 21901 रुपए - जयपुर से चेन्नई के लिए 1 फ्लाइट, किराया 8199 रुपए - गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट, किराया 14743 रुपए - जयपुर से गोवा के लिए एक फ्लाइट, किराया 8414 रुपए - गुवाहाटी से जयपुर के लिए किराया 13999 रुपए - जयपुर से गुवाहाटी के लिए किराया 13999 रुपए दिवाली के अलावा बड़ी संख्या में छठ पर्व को लेकर भी हवाई यात्रियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार जयपुर से पटना के लिए हवाई किराए की दरें अपेक्षाकृत बहुत अधिक नहीं हैं। हालांकि जयपुर से पटना के लिए किसी भी एयरलाइन की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। यात्रियों को दिल्ली में फ्लाइट बदलनी होगी। लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट होने के बावजूद किराया अधिक लग रहा है。 छठ पर्व पर कितना हवाई किराया 17 अक्टूबर को जयपुर से पटना के लिए किराया 14709 रुपए 24 अक्टूबर को जयपुर से पटना के लिए किराया 9622 रुपए हवाई किराये पर नियंत्रण क्यों नहीं ? - हवाई किराये पर नियंत्रण की जिम्मेदारी है डीजीसीए की - डीजीसीए ने किराए की अधिकतम सीमा भी निर्धारित नहीं की - जब मुम्बई जाने का अधिकतम किराया लग रहा है - तो मुम्बई से आने का अधिकतम किराया कैसे हो सकता 26663 रुपए - यानी जाने की तुलना में आगमन है 3 गुना महंगा क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 08:50:35
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 14, 2025 08:50:26
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के झासड़ी गांव में देर रात कुछ अज्ञात चोर गांव में घुस आए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गांव की सजगता और ग्रामीणों के साहस ने संभावित चोरी की घटना को टाल दिया। जैसे ही कुछ ग्रामीणों को संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत अन्य लोगों को सूचित किया। देखते ही देखते गांववाले घरों से बाहर निकल पड़े। ग्रामीणों की सक्रियता और तत्परता को देखते हुए चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। गांव में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही देखी जा रही थी, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ था। कई बार देर रात कुछ अज्ञात लोग गलियों में घूमते नजर आए थे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांव में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हुए हैं, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया। हालांकि चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। गांव में रात्री गश्त बढ़ाने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने की मांग की गयी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सुरक्षा इंतजाम समय रहते नहीं बढ़ाए गए, तो चोरी जैसी घटनाएं घटित हो सकती हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि गांव में अतिरिक्त गश्त लगाई जाएगी और संदिग्धों की तलाश जारी रहेगी।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 14, 2025 08:50:04
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के पुर रोड़ तीन नंबर चौराहा के समीप स्वास्तिक प्रोसेस के पास श्री श्रीनाथ सिंथेटिक प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा फैक्ट्री में बीती 12 अक्टूबर की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर फैक्ट्री के पीछे बने नाले के रास्ते से भीतर प्रवेश कर सोलर पैनल, बिजली के केबल तथा अन्य कीमती उपकरण चुरा ले गए। फैक्ट्री के मालिक विनोद कुमार जैन ने बताया कि चोरी गया माल करीब तीन लाख रुपए मूल्य का है। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान चोरों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने फैक्ट्री परिसर और आसपास के क्षेत्रों की तलाशी ली तथा साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों की जानकारी के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात के बाद औद्योगिक क्षेत्र के अन्य फैक्ट्री मालिकों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 14, 2025 08:49:52
Haldwani, Uttar Pradesh:काशी के सबसे व्यस्त और पुराने बाजारों में से एक, दालमंडी, के कायाकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। दालमंडी रोड के पुनर्विकास का आधिकारिक लेआउट (Typical X-section) जारी कर दिया गया है। जिससे यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में इस इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। जारी किए गए नक्शे के अनुसार, दालमंडी को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें पैदल चलने वालों से लेकर वाहनों तक की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। नई लेआउट की मुख्य विशेषताएं: 17.5 मीटर चौड़ी सड़क: यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क को 8.5 मीटर दोनों तरफ चौड़ा किया जाएगा। 3.20 मीटर के फुटपाथ: सड़क के दोनों ओर 3.20 मीटर के चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को चलने में आसानी होगी। अंडरग्राउंड वायरिंग: इलाके की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, बिजली और टेलीकॉम के तारों का जंजाल, अब खत्म हो जाएगा। हाई टेंशन (HT) और लो टेंशन (LT) बिजली की लाइनों के साथ-साथ टेलीकॉम लाइनों को भी भूमिगत किया जाएगा। उन्नत ड्रेनेज सिस्टम: जलभराव की समस्या से निपटने के लिए स्टॉर्म वॉटर लाइन और सीवर लाइन को व्यवस्थित तरीके से भूमिगत किया जाएगा। आधुनिक CNC रेलिंग: फुटपाथ और सड़क के बीच सुरक्षा और सुंदरता के लिए CNC रेलिंग लगाई जाएगी। हरियाली और स्ट्रीट लाइट्स: फुटपाथ पर पौधारोपण के लिए जगह होगी और आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी, जो रात में इलाके को रोशन करेंगी। इस नए लेआउट से दालमंडी न केवल व्यापार के लिए एक बेहतर केंद्र बनेगा, बल्कि यहाँ आने वाले लोगों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम अनुभव भी मिलेगा। यह योजना वाराणसी के शहरी बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
1
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 14, 2025 08:49:22
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ कोतवाली अतरौली क्षेत्र में गांव खेरागढ़ व लोहागढ़ में दीपावली पर्व से पूर्व खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी कर बड़ा मुनाफा कमाने के लिए मिलावट को हुए सक्रिय और मिलावटी माल को दिल्ली व एनसीआर में खपत करने वाले मिलावटखौरों के खिलाफ एफडीए की टीम की छापे मार करवाई से पहले ही मिलावट को वाहन में भरकर माल को दिल्ली सप्लाई को निकले, एफडीए की टीम में जवां क्षेत्र में वाहन सहित मिलावटखोरों को पकड़ा, जांच में प्रथम दृष्टया 30 कुंतल मिलावटी खोवा पाए जाने पर नमूने लेने के बाद मौके पर ही भारी मात्रा में खोवे को कराया नष्ट, एफडीए अधिकारी जांच रिपोर्ट आने पर कड़ी कार्रवाई करने की कर रहे हैं बात। वीओ। एफडीए टीम को मंगलवार सुबह कोतवाली अतरौली क्षेत्र के खैरागढ़ लोहागढ़ गांव में मिलावटी खोवा तैयार कर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने की जानकारी हुई। जानकारी पर तत्काल एफडीए की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक मिलावट खोर मिलावटी खोवे वाहन में भरकर दिल्ली सप्लाई के लिए निकल चुके थे। टीम ने पीछा कर मिलावटखोरों के वाहन को जवां क्षेत्र में पकड़ लिया और खोवे के नमूने लिए तो प्रथम दृष्टया मिलावटी पाया गया ।टीम के द्वारा भारी मात्रा में खोवे को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जांच के दौरान पाया गया की खोवा, मिल्क पाउडर रिफाइंड व अन्य एसेंस द्वारा बनाया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आवश्यक कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एफ़डीए की टीम पिछले 8 अक्टूबर से मिलावट खोरी के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई कर रही है । जनपद में मिलावट खोरी के विरुद्ध एफडीए की टीमें गभाना, टप्पल सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापे मार कार्यवाई कर मिलावटखोरी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए दृण निर्धारित है। बाइट।दीनानाथ यादव सहायक आयुक्त 2 एफडीए
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 14, 2025 08:49:08
Agra, Uttar Pradesh:आगरा के बड़े उद्योपति पूरन डाबर से आयकर विभाग के नाम पर 5 करोड़ मांगने का मामला पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से शिकायत के बाद आगरा पुलिस हुई थी एलर्ट आरोपियों ने उद्योगपति को 5 करोड़ एक बैग में रखकर सिकंदरा क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर रखने की कही थी बात पुलिस ने प्लान तैयार कर बेग में किताबें रखकर बिछाया जाल/डीसीपी पुलिस के जाल में फंसे तीनों आरोपी उद्योगपति पूरन डावर की फैक्ट्री में काम करने वाले बताए जा रहे है आरोपी मामले पर उद्योपति पूरन डावर ने किसी को भी पहचानने से किया इनकार बोले इतने कर्मचारी काम करते है ऐसे में किसी को पहचान पाना मुश्किल पुलिस मामले की कर रही जांच/डावर बाइट पूरन डावर/उद्योगपति बाइट सोनम कुमार/डीसीपी सिटी आगरा
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Oct 14, 2025 08:48:58
Kasganj, Uttar Pradesh:यूपी के कासगंज की नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने आज कलेक्ट्रेट पर आकर आत्मदाह की धमकी देते हुए अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है और कहा है मेरी 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है दिवाली का त्यौहार खर्चा कहा से करे और 105 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर नारा लगाया योगी जी हमारी सैलरी दिलवाओ। दरअसल मामला जनपद कासगंज की नगर पालिका परिषद कासगंज का है शिकायती पत्र के अनुसार आयुषी हाइजीन एकं केयर प्राइवेट लिमिटेड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे थे चेयरमैन के पति राजेंद्र बोहरे द्वारा 4 अक्टूबर 2025 से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य को जबरन बिना कोई अग्रिम सूचना दिए बगैर कार्य को बंद करा दिया गया है जिससे इन कर्मचारियों की रोजी रोटी की समस्या आ गई है इन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और न ही सैलरी दी गई है जिसके चलते सभी कर्मचारियों ने आत्मदाह की धमकी देते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। बाइट सफाई कर्मचारी गौतम कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top