Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदराड्वा पर्यटन सेक्टर में संकट: आतंकी हमला और बाढ़ से होटल-यात्रा उद्योग पर असर
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 04, 2025 04:17:33
Forest Block,
Anchor: Tourism in Bhaderwah, once the pride of Jammu and Kashmir’s Chenab Valley, is facing an unprecedented crisis. Following the Pahalgam terror attack in April, and the devastating cloudburst and flash floods that struck Kishtwar and Bhaderwah in August, hoteliers, transporters, and other stakeholders are reeling under severe financial distress. Bhaderwah, once hailed as Mini-Kashmir, saw a record tourist footfall of more than 7 lakh visitors in 2024, with Guldanda meadow emerging as the most popular destination. Many unemployed youth invested in hotels, restaurants, and leisure parks—mostly by taking heavy bank loans. The terror attack led to mass cancellations, and natural calamities in August further crippled the sector. Hotelier Manish Kotwal says the industry is on the verge of closure, with staff cut, rent unpaid, and loan EMIs piling up. Boat operators at Bhaderwah’s Lake View Resort report mounting losses as there are no tourists. Local residents connected to the tourism sector are struggling to cope. MLA Bhaderwah Dalip Parihar has promised to raise the issue in the upcoming Assembly session and seek a special relief package, and to urge timely support from the Union Tourism Minister. Stakeholders are awaiting immediate government intervention to salvage Bhaderwah’s tourism industry and livelihoods dependent on the valley’s scenic charm.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Oct 04, 2025 08:07:24
Prayagraj, Uttar Pradesh:संभल की गौसुलवरा मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, मस्जिद के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार किया, सरकारी तालाब की जमीन पर मस्जिद बनाए जाने का आरोप है, संभल जिला प्रशासन ने मस्जिद को हटाए जाने का आदेश दिया है. संभल की गौसुलवरा मस्जिद कमेटी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ध्वस्तीकरण आदेश को चुनौती देने वाली मस्जिद कमेटी की याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेरिट के आधार पर खारिज कर दिया है. संभल के रावा बुजुर्ग स्थित गौसुलवरा मस्जिद कमेटी की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जेंट बेसिस पर याचिका दाखिल की गई थी. जिस पर हाई कोर्ट में छुट्टी के दिन स्पेशल बेंच बैठी. शुक्रवार को हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जमीन से जुड़े दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया था, जिस पर मस्जिद कमेटी ने जमीन के दस्तावेज कोर्ट के सामने पेश किए. मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि मस्जिद का कुछ हिस्सा तालाब की जमीन पर है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने मेरिट के आधार पर मस्जिद कमेटी के ध्वस्तीकरण आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दिया. हालांकि हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी को ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ सम्भल की निचली अदालत में ध्वस्तीकरण आदेश के खिलाफ अपील फाइल करने की छूट दी है. बता दें कि संभल के रावा बुजुर्ग स्थित सरकारी तालाब की जमीन पर मैरिज हॉल और मस्जिद बनाए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने का फैसला किया था. संभल जिला प्रशासन ने तालाब पर बने मैरिज हॉल और मस्जिद को हटाने का आदेश पारित किया. जिसके बाद मैरिज हॉल पर बुल्डोजर एक्शन हुआ, लेकिन मस्जिद कमेटी ने खुद से हटाने का अनुरोध 2 अक्तूबर को जिला प्रशासन से किया, जिसके बाद प्रशासन ने मस्जिद पर बुल्डोजर न चलाकर मस्जिद कमेटी को खुद से हटाने को कहा था. जिला प्रशासन से मिली राहत के बाद मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जेंट बेसिस पर याचिका दाखिल कर मस्जिद के ध्वस्तीकरण आदेश को चुनौती दी. शुक्रवार को छुट्टी के दिन हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बैठी. हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, मस्जिद कमेटी से हाईकोर्ट ने जमीन के स्वामित्व वाले दस्तावेज मांगे, मस्जिद कमेटी ने दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए हाईकोर्ट से समय मांगा, कोर्ट ने शनिवार सुबह तक दस्तावेज पेश करने को कहा था जिसके बाद Saturday सुबह 10 बजे से फिर मामले की सुनवाई शुरू हुई. जिस पर हाईकोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को मेरिट के आधार पर खारिज करते हुए सम्भल की निचली अदालत में अपील दाखिल करने की छूट दी.
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 04, 2025 08:05:48
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिला प्रशासन व पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहगीरों द्वारा घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वाले राहवीरों को सम्मानित किया. कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने राहवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साहसी कार्यों की सराहना की. दुर्घटनाओं में पीड़ितों को समय पर मदद कर उनकी जान बचाने वाले ईश्वर के समान माने जाते हैं; उनके द्वारा समाज में प्रेरणा पैदा होती है. दशहरा के दौरान एक बच्चे के घायल होने पर मौके पर मौजूद पुलिस मित्र ने भी तत्काल मदद कर अस्पताल पहुंचाया. राहवीर योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर एक समिति गठित होगी जिसमें कलेक्टर, एसपी, मेडिकल कॉलेज के डीन और सीएमएचओ शामिल होंगे; यह समिति राहवीरों को सम्मानित करेगी और 25 हजार रुपये इनाम देगी. एसपी ने आमजन से राहवीर की भूमिका निभाने की भी अपील की.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 04, 2025 08:05:16
Sri Ganganagar, Rajasthan:सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी श्रवण नायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पांचवे दिन भी धरना जारी है。 आरोपी पर 5000 का ईनाम घोषित पकड़वाने ओर सूचना देने वाले को दिया जाएगा ईनाम。 धरना स्थल पर आज छह लोगों ने कार्मिक अनशन शुरू कर दिया। अनशनकारियों का कहना है कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा。 धरना प्रदर्शनकारी अब चक्का जाम और मंडी बंद की भी तैयारी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस केवल दिखावे के लिए एक आरोपी को गिरफ्तार कर वाहवाही लूटना चाहती है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है。 कांग्रेस की महिला नेत्री रामा देवी बावरी ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा—देशभर में रावण के पुतले जलाए गए, लेकिन रावला मंडी का रावण अभी भी खुलेआम घूम रहा है。 वही पुलिस अब दुष्कर्म के आरोपी की संपत्ति की जांच करवाने उस को शह देने वाले पर भी कार्यवाही की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अनूपगढ़ डीएसपी प्रशांत कौशिक और पुलिस कप्तान पर अब भरोसा नहीं रहा। उनका आरोप है कि पिछले 23 दिनों से केवल आश्वासन मिल रहा है, कार्रवाई नहीं। now देखना यह होगा कि क्या पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिला पाएगी या धरना और आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 04, 2025 08:04:47
Patna, Bihar:पटना, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार कांग्रेस ने एक श्रृंखला की शुरुआत की है जिसका नाम 20 साल 20 सवाल है। हर दिन कांग्रेस पार्टी के एक नेता बिहार से जुड़े मुद्दों पर 20 साल डबल इंजन की सरकार से सवाल करेगी कि उन्होंने क्या किया। उनसे जनता की तरफ से सवाल पूछे जाएंगे। अगर सरकार वोट चोरी से बनेगी तो वह जमीन चोर, मुनाफाखोर है। प्रधानमंत्री के दोस्त के तिजोरी में डालने में लगी हुई है। अडानी ने बिहार में भी पांव पसारे हैं। बिहार में अडानी को 1 रुपए प्रति दर से जमीन क्यों दी गयी। तीन महत्वपूर्ण सवाल खड़े होते हैं: केंद्र सरकार ने कहा कि हम बिहार को हजार करोड़ का प्रोजेक्ट दे रहे हैं, वह पैकेज जो बिहार को देने की बात कही जा रही थी वह सिर्फ प्रचार था और प्रधानमंत्री की दोस्त को दे दी गई। दरअसल, यह UPA सरकार के समय में ऐलान किया गया था जिसे राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर बनाना था। दूसरा सवाल कि इस प्रोजेक्ट से एक लाख करोड़ का मुनाफा होना था और बिहार के लोगों के बजाय अडानी को दे दी गई। तीसरा सवाल अडानी अन्य राज्यों में फिक्स्ड रेट पर 3 रुपए प्रति यूनिट ठेका ले रहे हैं, मगर बिहार में 6 रूपये प्रति यूनिट ठेका दे दिया गया। इससे 56000 करोड़ रूपये का बचत बिहार में होता। तुम मुझे चंदा दो मैं तुम्हें धंधा दूंगा—इसी मुद्दे पर बिहार में वोट की चोरी हो रही है। कांग्रेस के समय में भी ठेके दिए जाते थे, पावर प्रोजेक्ट दिए जाते थे, एमओयू साइन होते थे। मगर इस मौजूदा सरकार हम दो और इनको दो पर चल रहे हैं। एक जय शाह के पिताजी और दूसरा जय शाह के चाचाजी। पिछले दिनों जब पीएम मोदी RSS का स्थापना दिवस मना रही थीं, तब राजस्थान NSUI के कार्यकर्ताओं और नेताओं को तमाम नेताओं की। जैसे ही RSS का प्रबुद्ध शासन में होगा तो संविधान का गला दबाया जाएगा। आज प्रधानमंत्री युवा संवाद कर रहे हैं इस पर कन्हैया ने कहा कि पीएम को आप लोग साधारण मनुष्य मत समझिए; वह अवतरित नॉन बायोलॉजिकल चीज है, वह युवाओं से बात कर रहे हैं यह अच्छी बात है, मगर पीएम से यह पूछा जाए कि क्या बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा या नहीं, या बस भतीजा को रोजगार मिलेगा। उन्हें याद दिलाना पड़ेगा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, नेता विपक्ष नहीं। बाइट: कन्हैया कुमार, NSUI राष्ट्रीय प्रभारी
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 04, 2025 08:03:56
Motihari, Bihar:मोतिहारी में आधी रात से लगातार हो रहे मूसलाधार वर्षा के कारण मोतिहारी में जगह जगहों पर जल जमाव के कारण लोगो को परेशानी हो रही है। मोतिहारी की ज्यादातर दुकानें में ताला लगा हुआ दिखाई दे रहा है। तेज वर्षा के कारण मोतिहारी में लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।जिला में कई जगहों पर बिजली का तार और पेड़ टूटकर गिर गया है जिस वजह से आधी रात से मोतिहारी के कई इलाके में बिजली नही है। खेत खलिहानों में जल जमाव होने के कारण खेत मे लगे फसलों के बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है।लगातार हो रहे वर्षा को देखते हुए मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर पोलिंग पार्टी की दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है साथ ही लगातार हो रहे वर्षापात को देखते हुए डीएम ने जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश देते हुए संपूर्ण जिला वासियों से अनुरोध किया है कि वे प्रतिकूल मौसम को देखते हुए अपने घरों में ही रहें।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top