Back
लघु एवं सीमान्त किसानों को विधायक ने वितरित किया मिनी किट उन्नतशील बीज
Bhatwari, Uttar Pradesh
हलिया (मिर्ज़ापुर):किसानों की उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से हथेड़ा गांव स्थित बहुउद्देश्यीय किसान कल्याण केंद्र के सभागार में बुधवार को छानबे विधायक रिंकी कोल द्वारा उन्नतशील प्रजाति के बीज का मिनी किट किसानों को वितरण किया गया।विधायक द्वारा लगभग 100 कृषको को ज्वार, बाजरा, दलहन, तिलहन, श्रीअन्न, सावां, कोदो आदि के बीज का मिनी किट कृषको की उत्पादकता/वृद्धि करने के दृष्टिगत प्रदान किया गया
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKShrawan Kumar Soni
FollowJul 23, 2025 16:32:45Barwadih, Jharkhand:
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास देर शाम पलामू पहुंचे। जहां मेदिनीनगर परिसदन भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रघुवर दास का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रघुवर दास ने आज धनबाद के एक कॉल माइंस में हुए दर्दनाक हादसे पर राज्य सरकार को घेरते हुए जमकर निशाना साधा। रघुवर दास ने कहा कि लगातार पिछले 6 सालों में अवैध माइनिंग बढ़ी हुई है। राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन व्यापारी बन गए हैं और जनता को भिखारी बना दिया है। रघुवर दास ने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द अवैध माइनिंग पर रोक लगाएं और गरीब जनता के प्राणों की रक्षा करें।
बाइट - रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 23, 2025 16:32:36Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद के सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जेसी मल्लिक हीरापुर में बुधवार की शाम एक बार फ़िर बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चैन छीनकर फरार हो गए । जिसके बाद महिला ने हो-हल्ला किया। परंतु बाइक सवार अपराधी मौके पर से फरार होने में कामयाब रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेसी मल्लिक स्थित खुशबू रेस्टोरेंट के समीप धुर्वी राज अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मौका पाकर महिला से गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग व महिला ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है।
बाइट :-- राहुल कुमार ,पीड़िता का पति
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 23, 2025 16:32:10Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- महामहिम राष्ट्रपति के आगवन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी उसी यम आज रांची से आए
वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल उर आईजी अखिलेश कुमार झा धनबाद एयरपोर्ट पर उपायुक्त आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने स्वागत किया किया महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 1 अगस्त को आईआईटी आईएसएम में दीक्षांत समारोह में भाग लेगी।
दोनो पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट से निरीक्षण आरंभ किया। इसके बाद धैया, बरटांड, सिटी सेंटर चौक, लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद सदर सीएचसी, रणधीर वर्मा चौक, जिला परिषद रोड, पुलिस लाइन होते आईआईटी आईएसएम पहुंचे। आईआईटी आईएसएम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।वहीं आईआईटी आईएसएम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल, प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों के लिए निर्धारित स्थान स्टेज, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, वीआईपी पार्किंग के अलावा राष्ट्रपति के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार हर वस्तु का निरीक्षण करते हुए समीक्षा किया। निरीक्षण के क्रम में दोनों पदाधिकारियों ने उपायुक्त व एसएसपी महोदय को आवश्यक निर्देश देते हुए समय पर तैयारियों को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम को लेकर सभी मोर्चे पर जोर-शोर से काम जारी है।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 23, 2025 16:31:51Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....23.7.2025
Name.. Neena jain
location... saharanpur
anchor.....मस्जिद को सियासत का मंच बनाना नाक़ाबिले क़बूल है” — मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मुहिब्बुल्लाह नदवी, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कुछ महिला प्रतिनिधियों के साथ एक मस्जिद के अंदर, इमाम के मुसल्ले के क़रीब बैठक करते हुए जो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उन्होंने देश भर में नाराज़गी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।
इस घटना पर दुनिया भर के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए देवबंदी उलमा की तरफ़ से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। इस समय मक्का के सफर पर मौजूद जाने-माने देवबंदी आलिम-ए-दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने वहाँ से बयान जारी करते हुए इस हरकत पर सख़्त एतराज़ जताया है।
मौलाना ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है, इबादत की जगह है, इसे सियासी मक़सदों के लिए इस्तेमाल करना शरीयत के सरासर खिलाफ़ है। मस्जिदें इबादत, तिलावत और रूहानी सुकून का मरकज़ हैं, न कि सियासी मीटिंग का।”
उन्होंने आगे कहा कि मौलाना मुहिबुल्लाह नदवी को इस अमल पर अल्लाह से तौबा करनी चाहिए और अवाम के सामने आकर अपने इस ग़लत क़दम का एतराफ़ करते हुए माफ़ी मांगनी चाहिए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी इस मसले को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
“इबादतगाहों का अदब, तक़दुस और पाकीज़गी हर सियासी क़दम से ऊपर होनी चाहिए। किसी को यह हक़ नहीं कि वह मस्जिद को अपनी सियासत का मंच बना ले।” — मौलाना ने ज़ोर देते हुए कहा।
मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा का यह बयान उस वक़्त आया है जब सोशल मीडिया पर मुसलमानों की बड़ी तादाद इस कृत्य की आलोचना कर रही है और मस्जिदों की पाकीज़गी की हिफ़ाज़त की माँग कर रही है।
बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 23, 2025 16:31:36Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सख़्त कार्रवाई*
सिया सम्बंधी विवाद में दो वरिष्ठ आई ए एस अधिकारियों डॉक्टर नवनीत मोहन कोठारी और उमा माहेश्वरी को हटाया।
*IAS अधिकारियों की पदस्थापना*
चंद्रमौली शुक्ला मुख्यमंत्री के अपर सचिव बनाए गए
अशोक वर्णवाल अपर मुख्य सचिव पर्यावरण विभाग
नवनीत कोठारी राज्यपाल के प्रमुख सचिव बनाए गए
दीपक आर्य को कार्यपालन संचालक पर्यावरण नियोजन एंव समन्वय संगठन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
0
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 23, 2025 16:31:26Prayagraj, Uttar Pradesh:
भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत,
बालश्रम व मानव तस्करी के मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत,
विधायक जाहिद बेग के जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ।
एंकर --
समाजवादी पार्टी के भदोही से विधायक जाहिद बेग को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मानव तस्करी और बालश्रम मामले में हाईकोर्ट ने जाहिद बेग की जमानत याचिका मंजूर कर लिया है। हाईकोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद विधायक जाहिद बेग के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने जाहिद बेग की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना आदेश सुनाया है।
बता दें कि भदोही से समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर में सितंबर 2024 में नौकरानी की संदिग्ध मौत के बाद बालश्रम विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की थी, इस दौरान विधायक के घर में नाबालिग युवती काम करते हुए पाई गई थी, जिसके आधार पर बालश्रम विभाग ने मानव तस्करी और बालश्रम के आरोप में एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमे विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी और बेटे को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद जाहिद बेग ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने जाहिद बेग को मामले में साक्ष्य और परस्थितियों को देखते हुए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
बाइट -- जीशान मजहर, याची के वकील
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowJul 23, 2025 16:31:07Gumla, Jharkhand:
जब स्कूल में किताबें बनीं जलावन, तो शिक्षा खुद जल उठी!
गुमला के भरनो प्रखंड में रसोई में किताब जलाकर पका मध्यान्ह भोजन, बच्चों की उपस्थिति भी शर्मनाक
गुमला। गुमला जिले के भरनो प्रखंड के सुदूरवर्ती जौली गांव स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां मध्यान्ह भोजन योजना का खाना पकाने के लिए स्कूली बच्चों की पाठ्यपुस्तकों को फाड़कर चूल्हे में जलाया जा रहा है। यह न केवल सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, बल्कि यह बच्चों के मौलिक अधिकार – शिक्षा – के साथ खुलेआम खिलवाड़ भी है।
रसोईया का खुलासा — मास्टर साहब ने ही दी थीं किताबें जलाने को
विद्यालय की रसोईया बिरसमुनी देवी ने कैमरे और स्थानीय लोगों के सामने स्वीकार किया कि रसोई गैस खत्म हो गई है, इसलिए लकड़ी के चूल्हे में खाना पका रही हैं। जब लकड़ी सुलग नहीं रही थी, तो मास्टर साहब ने ही किताबें लाकर दीं, जिन्हें फाड़कर वह जलावन के रूप में उपयोग कर रही हैं।
मध्यान्ह भोजन में मेनू — चावल, दाल, सोयाबीन बरी और आलू की सब्जी
बुधवार को मेनू के अनुसार बच्चों के लिए चावल, दाल, सोयाबीन बरी और आलू की सब्जी बनाई जा रही थी। लेकिन जिस तरह से यह भोजन तैयार किया जा रहा था, उससे यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों को दिया जाने वाला खाना पोषण दे रहा है या व्यवस्था की लापरवाही का प्रतीक बन गया है?
45 बच्चों में सिर्फ 6 पहुंचे स्कूल, शिक्षक भी अनुपस्थित
विद्यालय में कुल 45 बच्चों का नामांकन है, लेकिन बुधवार को केवल 6 बच्चे ही उपस्थित थे। विद्यालय में एक नियमित शिक्षक राजेश खेस प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थ हैं, जबकि एक पारा शिक्षक कुचडू उरांव कार्यरत हैं। उस दिन केवल पारा शिक्षक ही विद्यालय में मौजूद थे, प्रभारी एचएम कार्यालयीय कार्य से बीआरसी भरनो गए हुए थे।
प्रशासन ने माना – यह गंभीर मामला है
प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा, “यह अत्यंत गंभीर मामला है। हम जांच करवा रहे हैं। यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
जब स्कूल की दीवारों में शिक्षा नहीं, सिर्फ धुआं उठे – तो भविष्य कैसे बचेगा?
जौली गांव का यह मामला न केवल शिक्षा व्यवस्था की जमीनी सच्चाई उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि नियम, मंशा और योजनाएं तब तक प्रभावहीन हैं, जब तक ज़मीनी स्तर पर जवाबदेही और संवेदनशीलता न हो। जब किताबें जलकर राख हो रही हों और बच्चे स्कूल से दूर हों — तो सवाल सिर्फ एक उठता है कि क्या सरकार की योजनाएं धुएं में उड़ रही हैं, या बच्चों का भविष्य?
बाईट - बिरसमुनी देवी, रसोईया
कुचु उराँव, पारा शिक्षक
अरुण कुमार सिंह, बीडीओ, भरनो।
0
Report
SSSANJEEV SHARMA
FollowJul 23, 2025 16:30:58Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE=23.07.2024
बकरी द्वारा घास चरने पर हुआ विवाद जमकर हुआ पथराव
ANCHOR = मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीपुरा मोहल्ले में मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच गाली-गलौज, पथराव और मारपीट की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल लाइव वीडियो में लोग हथियारों के साथ पथराव करते और गंदी गंदी गालियां देते नजर आ रहे है। इस टकराव में पीड़ित पक्ष के दो-तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस नें घायल के भाई कों ही हिरासत में लें लिया है। और तहरीर के आधार पर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बकरी द्वारा खाली पड़ी जमीन पर घास चरने को लेकर दो पक्षों का झगड़ा हो गया । ओर दोनों की ओर से जमकर पथराव भी हुआ ।
पथराव और धारदार हथियार से घायल सद्दाम ने जानकारी देते हुए बाबू पक्ष के लोग पिछले दो-तीन महीने से हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करने की फिराक में थे कई बार हम गाली सुनकर चुपचाप बैठ जाते थे लेकिन इस बार इन्होंने हद पार कर दी और हमारे पिताजी के साथ नीचे डालकर मारपीट की इस दौरान मेरे बड़े भाई छुडाने गए तो उनके साथ भी 10-15 लड़कों ने मिलकर मारपीट की और उनके चेहरे पर ईंट मारकर घायल कर दिया। सद्दाम ने बताया कि दबंगों ने मिलकर मुझ पर भी धारदार चाकू से हमला किया और उनके अन्य लोगों ने हमारी दूध की डेरी में घुसकर उसमें तोड़फोड़ कर उसे तहस-नस कर दिया। इसके साथ ही दबंगों नें घर पर जबरदस्त पथराव की आज जिसमें कई लोग घायल हो गए उन्हें बताया कि हमारे घर की महिलाओं को भी पथराव से चोट लगी है और चाकू लेकर आते हुए एवं पथराव करते दबंगों के वीडियो भी मोबाइल में कैद हो गए है।
AIMIM पश्चिम प्रदेश सचिव दीनमोहम्मद नें जानकारी देते हुए बताया हमारी पार्टी के ज़िला महाचिव शकील अब्बासी सरवट हाजीपूरा में दूध की डेरी चलाते है उनके साथ में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी देरी को भी तोड़फोड़ कर दिया और पथराव कर उन्हें भी घायल कर दिया उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके परिवार के अन्य लोग भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके साथ मारपीट हो गई और वह अकेले पड़ गए तो वह एक लिखित शिकायत लेकर पुलिस के पास गए जहां पर पुलिस ने उन्ही को बैठा लिया। ओवैसी की पार्टी के नेता दीन मोहम्मद ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
BYTE = सद्दाम ( पीड़ित घायल )
BYTE = दीन मोहम्मद ( AIMIM पश्चिम प्रदेश सचिव )
BYTE=राजू साव (सीओ सिटी मुज़फ्फरनगर )
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 23, 2025 16:15:34Bhiwani, Haryana:
बाईट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सैकेटरी मुनीष नागपाल।
30 व 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किए प्रवेश पत्र : बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल
बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर प्राप्त किए जा सकते है प्रवेश पत्र : बोर्ड सैकेटरी
प्रदेश के 673 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 220 उडऩदस्तों का गठन : बोर्ड सैकेटरी
परीक्षा से पूर्व मैटल डिटैक्टर, बायोमैट्रिक व डाटा कैप्चरिंग से परीक्षार्थियों को गुजरना होगा, इस सारी प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का होगा प्रयोग : बोर्ड सैकेटरी
परीक्षा के दौरान फोन, अंगूठी, चैन, ब्लूटुथ, घड़ी, पर्स, हैल्थ बैंड व कागज लाने पर पाबंदी : बोर्ड सैकेटरी
परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले रंगीन प्रवेश पत्र के साथ राजपत्रित अधिकारियों से सत्यापित प्रवेश पत्र लेकर पहुंचना होगा : सैकेटरी
भिवाीन, 23 जुलाई : हरियाणा प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए आयोजित करवाई जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए पात्र अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की बैवसाईट से अपने पंजीकरण संख्या व मोबाईल के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इस आश्य की जानकारी देते हुए बोर्ड के सैकेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक परीक्षार्थी प्रदेश के 673 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के संचालन के दौरान 220 उडऩदस्तों का गठन भी किया गया है। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता से निपटने के लिए एक व्हाट्सअप नंबर के साथ ही बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किए गए है। ताकि किसी भी प्रकार की पेपर लीक व अन्य अनियमित्ता पाए जाने पर इसकी शिकायत सीधे तौर पर शिक्षा बोर्ड से किया जा सकें।
बोर्ड सैकेटरी मुनीष नागपाल ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में दो घंटे 10 मिनट पहले पहुंचकर मैटल डिटेक्टर से तलाशी के बाद बायोमैट्रिक व अंगूठे के निशान के साथ ही डाटा कैप्चर करवाना होगा। इस सारी प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के डाटा में मिस मैच है तो एआई उसे तुरंत पकड़ लेगा। ऐसे में एक परीक्षार्थी के स्थान पर प्रोक्सी परीक्षा देने वालों को रोका जा सकेंगा। इसके साथ ही किसी प्रकार की अनियमित्ता के लिए व्हाट्सअप नंबर-8814040349 पर अनियमित्ता की शिकायत प्रूफ सहित व्हाट्सअप की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा पीजीटी लेवल-3 की पीजीटी परीक्षा 30 जुलाई को 3 से साढ़े 5 बजे तक तथा उससे अगले दिन 31 जुलाई को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। 31 जुलाई को ही सांयकालीन पारी में 3 से साढ़े 5 बजे तक पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में छात्र-छात्राओं को रंगीन प्रिंट आऊट राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर लाना होगा। किसी भी प्रकार की अंगूठी, चैन, बाली, हार, लटकन, धातु की कोई वस्तु इसके साथ ही इलेक्ट्रोनिक उपकरण मोबाईल फोन, पेजर, ब्ल्यूटूथ, ईयर फोन, कैलकुलेर, कोरा या मुद्रित कागज लेकर आने की अनुमति अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान नहीं रहेंगी।
2
Report
GGorakhpur
FollowJul 23, 2025 16:15:21Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर एसएसपी के निर्देश पर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिपराइच पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पिपराइच ने गैंग लीडर सन्नी जायसवाल और उसके सहयोगी रुपेश सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ये लूट व छिनैती जैसे जघन्य अपराध करने वाले 2 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत
7
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 23, 2025 16:15:21Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ के भादरा क्षेत्र के बहुचर्चित अजय होटल के मालिक रामेश कुमार उर्फ़ सुरेश बिजारणिया कि हत्या के मामले मे भादरा पुलिस ने हथियारो की सप्लाई करने वाले 10,000 रूपये के ईनामी आरोपी प्रदीप उर्फ पिंकू को गिरफ्तार किया है, बता दे कि 30 मई को दो बाईक सवार युवकों ने होटल के पार्क मे बैठे होटल मालिक रमेश कुमार उर्फ सुरेश बिजारणिया कि दिन-दहाड़े गोलिया मार कर हत्या कर दी थी, हत्या कि वजह 21 साल पहले हुईं एक हत्या के बदले कि बात चर्चा मे आई थी,भादरा पुलिस अब तक इस हत्या कांड मे प्रदीप उर्फ़ पिंकू सहित आठ आरोपियों राजेश उर्फ कंचन,हर्षवर्धन नेगी,कपिल,सुशील कुमार उर्फ फौजी,शकील अहमद,विक्रम व विनोद को गिरफ्तार कर चुकी है।दिन दहाड़े हुईं हत्या को लेकर विपक्ष ने क़ानून व्यवस्था व सरकार पर पुरजोर तरीके से सवाल उठाये थे।
7
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 23, 2025 16:15:10Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली।
एसपी विकास सांगवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा और जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और पुलिस की जनसंपर्क नीति को और बेहतर बनाया जाएगा। नवनियुक्त एसपी के स्वागत में पुलिस महकमे में उत्साह का माहौल देखने को मिला। स्थानीय नागरिकों ने भी एसपी के आगमन पर शुभकामनाएं दीं और जिले में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई
byte 1 विकास सांगवान एसपी धौलपुर
4
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 23, 2025 16:04:19Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में रहने वाले किसान के बेटे अंशुल कम्बोज का मैनचेस्टर टेस्ट में हुआ डेब्यू, ठोल की थाप पर नन्हे क्रिकेटरों ने किया भांगड़ा , 11 साल की उम्र में अंशुल कम्बोज का हाथ पकड़ने वाले कोच और परिवार में खुशी का माहौल, कोच और चाचा को अंशुल की गेंदबाजी से उम्मीद कहा इंग्लैंड के खिलाड़ियों की गिल्लियां बिखरेगा अंशुल,पिता का स्वास्थ्य नही रहता ठीक,
एंकर- हरियाणा की धरती से कई खिलाड़ी विदेशो की जमीन पर अपने दम खम से अपना लोहा मनवा चुके हैं. अब करनाल का रहने वाला युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज विदेशी धरती पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है. गिल-गंभीर का 'मास्टर स्ट्रोक', करनाल में रहने वाले पारी में 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का कराया डेब्यू, जिस पिच पर रोजाना कई घण्टो तक अंशुल बहाता था पसीना वहा के कोच और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल,
वीओ-1-
अंशुल के कोच सतीश राणा ने बताया आज उनका सपना और पूरा हुआ है अंशुल कंबोज का टेस्ट में डेब्यू हो चुका है, आज हमे बहुत खुशी अंशुल टीम इंडिया का हिस्सा बना है. अंशुल के कोच ने बताया 11 साल की उम्र में ही अंशुल यहां पर कई-कई घंटे तक अपना पसीना बहाता था.धूप सर्दी अंशुल ने कुछ नही देखा कवेल अपना एक ही गोल रखा कब भारतीय टीम का हिस्सा होगा, आज वो सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कल रात को ही मेरी बातचीत हुई थी और मैं अंशुल से यही कहा कि आपने अपना पूरा फोकस मैच पर देना है और अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना है।
वीओ-2-
अंशुल के चाचा यशपाल कम्बोज ने अंशुल के टेस्ट डेब्यू पर कहा उन्हें पूरी उम्मीद अंशुल अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगा।उन्होंने कहा अंशुल के पिता शुरू से ही किसानी करते हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नही रहता है।इस लिए वो घर से बाहर भी नही निकल सकते, लेकिन अंशुल के डेब्यू से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। अंशुल को यहां तक लाने में उनके पिता ने भी काफी संघर्ष किया है. पहले वो अंशुल को गांव से शहर रोजाना खलने के लाया करते हैं। आज उनका सपना भी पूरा हुआ है। उम्मीद है अब चौथे टेस्ट में जब भारत की गेंदबाजी आएगी तो अंशुल अपना बेस्ट प्रदर्शन करेगा,
बाइट-1- सतीश राणा, अंशुल के कोच, 1मिनट 11 सेकिंड,
बाइट-2- यशपाल ,अंशुल के चाचा, 1मिनट 30 सेकिंड
6
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 23, 2025 16:03:50Datia, Madhya Pradesh:
इंदरगढ़ के भांडेर रोड पर आबकारी विभाग की कार्रवाई,
भारी मात्रा में शराब और लहान जप्त
तीन आरोपी पकड़े गए
दतिया जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र भांडेर रोड पर आबकारी विभाग द्वारा कंजर डेरा पर कार्यवाही की गई आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 10 लाख 15 हजार रुपए की अवैध शराब और लहान को जप्त किया है। मौके से तीन अवैध शराब बना रहे महिलाओं को भी गिरफ्तार कार्यवाही की है। आबकारी विभाग में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 के अंतर्गत तीन प्रकार पंजीबद्ध किए हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नशा मुक्ति आवाहन के अंतर्गत की गई है।
7
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 23, 2025 16:03:38Mandla, Madhya Pradesh:
बंजर नदी में बहे बाघ का मिला शव ।
कल दोपहर नदी के एक टीले में मिला था शव ।
कान्हा टाइगर रिजर्व ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी ।
मंडला - बंजर नदी में बहते हुए मृत बाघ के शव मिलने का मामला ।
कान्हा टाइगर रिजर्व व खापा बफर के घाना व बालाघाट सीमा में मिला था बाघ का शव ।
शव बरामद ।
बाघ का शिकार कर शव नदी में बहाए जाने की आशंका, मामले की जांच शूरू ।
कान्हा टाइगर रिजर्व कर रहा मामले की जांच ।
बाघ के पैर में बंधी मिली थी बोरियों ।
छत्तीसगढ़ की बोरियों (खाद, बीज) ओर तार से बंधे मिले बाघ के पैर ।
मामले की जांच शुरू, बाघ शव का कराया गया पीएम किया गया दाह संस्कार ।
बाघ के (अवशेष) हाथ, पैर, नाखून व बाल आदि शुरक्षित ।
3 से 4 दिन पुराना है शव, 6 से 8 साल का लगता है नर बाघ ।
8
Report