Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231312

मिर्जापुरः सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल से की मुलाकात

Feb 02, 2025 18:12:11
Kolhua Bhoj, Uttar Pradesh

चिल्ह के सैकड़ो शिक्षा प्रेरकों ने आज अपना दल एस के कार्यालय भरूहवना मिर्जापुर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री से मुलाकात कर अपनी पीड़ा उनके समक्ष प्रस्तुत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोन ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षा प्रेरकों के कार्यों का सत्यापन ना होने के कारण उनका 20 से 25 माह का बकाया मानदेय साक्षरता निदेशक कार्यालय से रिलीज नहीं हो पा रहा है जिसके चलते साक्षरता निदेशक कार्यालय से कई पत्र मिर्जापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किया गया था, लेकिन तमाम परिस्थितियों के बाद लगातार संघर्ष के बाद शिक्षा प्रेरकों का कार्य सत्यापन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर से नहीं कराया गया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 10, 2025 11:11:52
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 11:11:38
1
comment0
Report
MPManish Purohit
Dec 10, 2025 11:06:08
Mandsaur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, धूमधाम से ब्याह कर जिस युवती को परिवार जन दुल्हन बनाकर घर में लाए थे, वही दुल्हन लुटे री निकली, और पूरे परिवार को जहरीला नशीला खाना खिलाकर पूरा घर साफ कर चंपत हो गई, युवक सत्यनारायण युवती ज्योति को उसके परिवार की मदद के नाम पर ढाई लाख रूपए देकर उत्तर प्रदेश के बनारस से ब्याह कर लाया था, लेकिन शादी के एक माह मैं परिवार के लोगों को नशीला खाना खिलाकर चंपत हो गई परिवार के नौ लोग गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में इलाजरत है ठगा गया सत्यनारायण अब समझ ही नहीं पा रहा है कि वह करें तो क्या करें और बोले तो क्या बोले जिसको जीवन साथी बनाकर उसमें सपना समझे थे वही उसे ठक्कर भाग खड़ी हुई इस मामले में आप पुलिस को शिकायत की जा रही है
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 10, 2025 11:05:36
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल बैरसिया में शासकीय सांदीपनि ठाकुर लाल सिंह सीएम राइज स्कूल के छात्रो ने किया प्रदर्शन।भोपाल रोड किया जाम मांगे नहीं मानी गई तो करेंगे बड़ा आंदोलन बच्चों का कहना है कि टीचर्स कि SIR में ड्यूटी लगा दी जिससे एक महीने से पढ़ाई नहीं हुई वहीं स्कूल में स्वच्छता की कमी भी बताई बच्चे बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और प्रिंसिपल अंदर बैठे थे। NSUI अध्यक्ष राज मेहर ने उनको फोन कर बाहर बुलाया प्रिंसिपल ने बच्चों को समझाया फिर वो माने *मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का बयान* मैं इस बात से सहमत नहीं बड़ी संख्या में ड्यूटी लगी है हमने युक्त युक्त कारण किया है अन्य विभाग के भी कर्मचारी लगे हैं यह काम ऐसे हैं जो अनेक वर्षों में एक बार होते हैं जो चुनाव ड्यूटी है या आवश्यक सेवा में जो भी ड्यूटी होती है उसमें विभाग और कर्मचारी सहयोग देता है विषय के शिक्षक की ड्यूटी न लगाए *कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह का पलटवार* इसके दो नजरिया हैं एक से प्रसन्न हूं हमारी भावी पीढ़ी जागरुक है अपने भविष्य के बारे में सोचकर पढ़ाई पर असर पड़ रहा इम्तिहान ऊपर है जब परीक्षाओं के वक्त पर पढ़ाई नहीं जाएगा तो उनके परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा और यह गलत है चुनाव कार्य में वोटर लिस्ट बनने की बात हो या मतदान करने की बात हो तो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है कहते है पर इसका पालन नहीं करते जब पढ़ाई चल रही हो तो यह नहीं होना था गर्मियों में कर लेते यह काम शिक्षकों से नहीं लिया जाना चाहिए था चुनाव आयोग किसी अन्य विभाग को कहता मंत्री उदय प्रताप सिंह को स्थाई समाधान शिक्षा का निकलना था बाइट... राजेंद्र सिंह,कांग्रेस विधायक
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 10, 2025 11:05:25
Saharanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली बम ब्लास्ट और देश भर मे चल रहे आतंकी गतिविधियों को देखते हुए बीती 09 दिसंबर 2025 की रात को सहारनपुर पुलिस ने ओपरेशन टॉर्च चलाया जिसके अंतर्गत पुलिस ने जनपद में सड़क किनारे रह रहे व झुग्गी झोपड़े बनाकर रह रहे लोगों की पहचान की उनसे उनके पहचान-पत्र आधर कार्ड व अन्य काग़जों का परीक्षण किया I उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त नीति के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में सहारनपुर पुलिस द्वारा घुसपैठियों के विरुद्ध यह सघन अभियान चलाया गया I मंगलवार देर शाम सड़क किनारे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा झुग्गी-झोपड़ियों आदि में रह रहे लोगों की चेकिंग की और उनके कागजों की जांच की I पुलिस टीम ने रात के अंधेरे में झुग्गियों में जाकर वहाँ रह रहे लोगों के आधार कार्ड एवं अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच की, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से जनपद में निवास तो नहीं कर रहा है SAHARANPUR पुलिस पिछले एक माह से किरायेदारों एवं बाहर से आकर रहने वालों का घर-घर जाकर सत्यापन कर रही है। इसी क्रम में सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में अवैध रुप से रह रहे लोगों का भी सत्यापन तेज कर दिया गया है। इस पर जिले के कप्तान ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से जनपद में निवास करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 10, 2025 11:04:48
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने महूड़ा व नंगाखेड़ी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों का औचक निरीक्षण किया, जहां यूरिया वितरण में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान महूड़ा कंपनी का प्रतिष्ठान बंद मिला और प्रतिनिधि मौके पर मौजूद नहीं था। दोनों फर्मों में स्टॉक रजिस्टर प्रमाणित नहीं पाए गए, न ही मूल्य सूची व स्टॉक स्थिति प्रदर्शित थी। भौतिक स्टॉक का POS मशीन से मिलान भी नहीं हुआ और अनुज्ञापत्र में यूरिया शामिल नहीं पाया गया। इन कमियों के आधार पर दोनों फर्मों के अनुज्ञापत्र अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिनका जवाब 7 दिनों में मांगा गया है。
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 10, 2025 11:04:36
Patna, Bihar:लोकेशन - पटना सिटी बिहार में नई सरकार के गठन के बाद ऑपरेशन बुलडोज़र लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बुधवार को पटना जिला प्रशासन ने पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। चौक शिकारपुर नाला स्थित सब्जी मंडी में सड़क पर किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से व्यापक अभियान चलाया गया। पटना सिटी अंचलाधिकारी चंदन कुमार और नगर निगम की टीम के नेतृत्व में सड़क पर लगाए गए अवैध ठेला और अन्य अतिक्रमण को हटाया गया। जिल प्रशासन की टीम ने कठोर कार्रवाई करते हुए कई अवैध ठेलों को मौके से जप्त कर लिया। अभियान के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि सड़क पर अवैध अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता की सुविधा और सुचारू यातायात के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 10, 2025 11:04:20
Patna, Bihar:भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जब बिहार घूमने जाएंगे तो कांग्रेस के सारे विधायक एक बोलेरो गाड़ी में ही आ जाएंगे। इनकी बिहार में अब इतनी ही हैसियत है। पश्चिम चंपारण बेतिया के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने लोकसभा में विपक्ष पार्टी कांग्रेस पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगली बार बिहार घूमने जाएंगे तो बिहार में कांग्रेस के सभी विधायक एक बोलेरो गाड़ी में ही आ जाएंगे। उन्हें ज्यादा गाड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी। जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की बिहार में यही हैसियत रह गई है बाइट--- संजय जयसवाल सांसद बीजेपी कांग्रेस का वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा बीजेपी सांसद को अनर्गल बयान बाजी से परहेज करना चाहिए राहुल गांधी इस देश के सबसे बड़े विपक्ष के नेता हैं संसद में विपक्ष के नेता हैं संजय जायसवाल को सूचना चाहिए कि ऐसे नेता के बारे में किस तरह ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी जनता के समर्थन से चल रही है जयसवाल जी की तरह वोट चोरी करके या चुनाव आयोग के भरोसे चलने वाली पार्टी नहीं है हमारी 6 विधायक एक गाड़ी में बैठेंगे या दो गाड़ी में बैठेंगे इसकी चिंता संजय जयसवाल क्यों कर रहे हैं वह अपना देख जिस समय भाजपा का महज दो ही सदस्य संसद में था तब क्या हुआ था हमने तो कुछ नहीं कटाक्ष किया राहुल गांधी जी के कटनी और करनी में कोई फर्क नहीं है जो कहते हैं वह करते हैं राहुल गांधी से ज्यादा विदेशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं जाते हैं बाइट----- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा देखिए, लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। जनता जिसे अर्श पर पहुंचाती है, उसे फर्श पर भी पहुंचा देती है। बीजेपी भी कभी सदन में दो की संख्या में थी, 300 पार भी हुई। तो 240 पे है। 400 पार का नारा दे रही थी बीजेपी। तो बीजेपी को बिहार जीत पर ज्यादा इतराना नहीं चाहिए। अब कांग्रेस पार्टी के छह विधायक हैं, चाहे जितने भी विधायक हैं। वह छह विधायक ही काफी हैं। सड़क पर, सदन में जनता की आवाज उठाने के लिए। अब एक बोलेरो में नजर आएंगे कि छह बोलेरो में नजर आएंगे, यह तो समय बताएगा, लेकिन बीजेपी इतना ज्यादा अहंकार न पाले तो ज्यादा बेहतर है।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Dec 10, 2025 11:03:57
Noida, Uttar Pradesh:अलवर के ‘ओम बाबा’ का दावा या ढकोसला? काल भैरव मंदिर के दरबार में चमत्कारों का सच…! अलवर के मीणा पुरा स्थित श्री काल भैरव मंदिर में एक ऐसा दरबार लगता है, जिसके चमत्कारों की चर्चा दूर–दूर तक होती है। दावा किया जाता है कि यहां ओम नाम के बाबा पर पितृ, सैयद और भैरव का प्रभाव उतरता है… और उनके दरबार में भूत–प्रेत से लेकर गंभीर बीमारियों तक का इलाज किया जाता है। लेकिन क्या यह सच है… या फिर धर्म के नाम पर चलता एक और पाखंड…? जी मीडिया की टीम पहुंची मीणा पुरा के इसी यतीश्वराय धाम में, जहां हमने देखा… बाबा का दावा, भक्तों की भीड़, और चमत्कार के नाम पर होने वाला वह तमाशा… जिसकी सच्चाई आज हम आपके सामने लेकर आए हैं। अलवर। अलवर के मीणा पुरा स्थित श्री काल भैरव मंदिर में हर माह के पहले रविवार को एक अलग ही दृश्य नजर आता है। यहां ओम नाम का बाबा, जिसे भक्त ‘भैरु जी’ और ‘सैयद बाबा’ का अवतार बताते हैं, अपना दरबार लगाता है। कहा जाता है कि यहां ‘ऊपर की हवा’, भूत–प्रेत और गंभीर बीमारियाँ का इलाज होता है। इन्हीं दावों की पड़ताल करने के लिए जी मीडिया की टीम पहुंची बाबा के इस तथाकथित चमत्कारी दरबार में। मंदिर के पास ग्राउंड से जैसे ही हमारी टीम मंदिर पहुंची, भक्तों की लंबी कतारें, मालपुआ बनाने की तैयारी और माहौल में एक अजीब-सा भय बना हुआ था। कुछ ही देर में गाड़ियों के काफिले के साथ बाबा का भव्य प्रवेश हुआ। मंदिर में माथा टेककर बाबा कुछ समय के लिए भीतर जाते हैं और फिर सफेद कपड़ों में बाहर निकलते हैं। उनके आस–पास सेवक, गार्ड और समर्थकों का घेरा… और पृष्ठभूमि में ढोल–मजीरे की आवाजें माहौल को रहस्यमय बनाने की कोशिश कर रही थीं। भक्त थाल लेकर बैठे थे, और हर कोई बाबा के ‘रूप परिवर्तन’ का इंतजार कर रहा था। कुछ ही देर में बाबा अचानक रूप बदलने लगते हैं—पहले पितृ देव, फिर सैयद और बाद में भैरव के आने का दावा। बाबा का व्यवहार भी हर रूप के साथ बदलता जाता है—कभी हुक्का, कभी सिगरेट… कभी एक टांग पर नाच… और कभी अजीब हरकतें करते हुए। इस दौरान कई पीड़ित कथित ‘ऊपरी हवा’ के असर में रोते–बिलखते दिखाई दिए। बाबा उनके ऊपर हाथ फेरते, उनसे बातें करते और माहौल को और डरावना बनाने की कोशिश होती रही। बाबा से खास बातचीत( वन टू वन)हमारे संवाददाता जुगल गांधी ने बाबा से सीधे बात की। ओम प्रकाश मीणा—यही है बाबा का वास्तविक नाम। पिता दीपचंद मीणा, गांव के ही निवासी। बचपन में खेल-कूद में आगे रहने वाला ओम, पास ही डूंगरी स्थित सैयद पर अक्सर जाता था। बाद में नेपाल, मध्यप्रदेश और पुष्कर में ‘तपस्या’ का दावा करता है। करीब दस साल पहले उसने इसी मंदिर में अपनी ‘धूनी’ जमा ली और तब से यहां चमत्कारों के दावा किया जा रहा है। बाबा का कहना है—“जब पितृ, सैयद या श्मशानी भैरव आते हैं, मैं वही करता हूं जो वो करवाते हैं।” भक्तों की प्रतिक्रियाएँ कई भक्तों ने बाबा पर अटूट विश्वास जताया। कोई बीमारी से परेशान, कोई निजी समस्या लेकर आया था। बाइट: श्रद्धालु लेकिन दौसा से आए एक व्यक्ति ने इसे ढकोसला बताते हुए स्पष्ट कहा—“पहली बार आए थे, लेकिन न हमारी सुनवाई हुई न कोई समाधान। अब कहा गया कि अर्जी लगानी है तो रातभर रुकना होगा।” बाइट: नाराज श्रद्धालु भैरव रूप और ‘चमत्कारों’ का खेल कुछ देर बाद बाबा काले कपड़ों में लौटे और दावा किया कि अब उनमें ‘श्मशानी भैरव’ आ चुके हैं। यहीं से शुरू हुआ असली तमाशा— बाबा कपड़े उतारकर अर्धनग्न हो गए, लोहे की भारी सांकल से खुद को पीटना शुरू कर दिया। कभी सिगरेट पीते, कभी अजीब इशारे करते, तो कभी भागते–कूदते। और हैरानी की बात—बीमार व्यक्तियों को भी लोहे की इसी सांकल से पीटते नजर आए… ‘इलाज’ के नाम पर! जब बाबा ने देखा कि जी मीडिया की टीम लगातार उन्हें देख रही है, तो उन्होंने नया दावा पेश कर दिया—“आज मीडिया वाले भाई जिनका नाम बोलेंगे, उनकी पर्ची हम खोल देंगे। 19 मिनट में पर्ची पर उनके मन की बात खुद लिखकर आ जाएगी।” हमारी टीम के कैमरामैन अक्षत को अंदर भेजा गया। लेकिन यहां बाबा का ‘चमत्कार’ फेल हो गया। बाबा ने पूछी गई बातों को ही पर्ची में लिखवाने की कोशिश की—लेकिन कैमरे के सामने सच्चाई खुलने लगी। जब पोल खुलने लगी, तो बाबा की टीम ने दबाव बनाने और माहौल को मोड़ने की कोशिश भी की। लास्ट के सवाल जवाब कैमरे के सामने रिकॉर्ड हुए कुल मिलाकर ओम बाबा के चमत्कारों पर बड़ा सवाल खड़ा है। भक्ति, डर और अंधविश्वास के सहारे चल रहे इस पूरे खेल में दावा बहुत बड़ा है—लेकिन प्रमाण अब तक कमजोर ही नजर आए हैं। जी मीडिया की जांच में बाबा के ‘चमत्कारों’ की परतें खुलती नजर आई हैं… और सच्चाई अभी भी सवालों के घेरे में है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 10, 2025 11:03:22
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र में ड्यूटी के दौरान गोतस्करों के पिकअप वाहन से टक्कर लगने के बाद घायल हुए आराक्षी का हाल जानने आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा खुद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। सोनभद्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभड़ में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए; दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है जिसमें सीओ सिटी रणधीर मिश्रा पुलिस टीम के साथ पिकअप का पीछा कर रहे हैं। गोलीबारी के दौरान घायल आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी बेहतर चिकित्सा के निर्देश जारी हैं। वहीं, दबिश के दौरान दो तस्करों के कब्जे से 315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस और 16 गोवंश बरामद हुए। तीन तस्कर अंधेरे में भाग निकले जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार तस्करों ने बड़े गिरोह से जुड़े होने की बात स्वीकार की है और पूछताछ में शहर के बाहर से गोवंश लाकर बिहार व बंगाल तक भेजे जाने की मिली जानकारी मिली है। एसओजी और जिला पुलिस टीम द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 10, 2025 11:03:02
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में थाना नकुड़ पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। वादी मोहकम पुत्र पहल सिंह की तहरीर पर दर्ज मामले में आरोपी घर में घुसकर देशी तमंचे से फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश में शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम ढकदेयी तिराहे से तीनों अभियुक्तों—ओरिश, अनीश और रहीश—को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए, जिसके आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस टीम की मुस्तैदी, तीव्र कार्रवाई और पेशेवर कार्यशैली ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि सहारनपुर पुलिस अपराधियों के लिए बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतती। समय रहते गिरफ्तारी ने पीड़ित पक्ष को बड़ी राहत दिलाई है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Dec 10, 2025 11:02:21
Guwahati, Assam:आज गुवाहाटी के बड़ागांव में असम आंदोलन में Hindu, Muslim जो असम आंदोलन में शहीद हुए थे उन्हें सम्मान के खातिर शहीद स्मारक क्षेत्र का उद्घाटन असम के मुख्यमंत्री ने किया। इस शहीद स्मारक क्षेत्र में खास तौर से असम आंदोलन में अपने जीवन को लगाने वाले शहीदों की खास मूर्तियाँ भी रखी गईं; 855 से भी ज्यादा, करीब 860 असम आंदोलन के शहीदों की प्रतिमूर्ति यहाँ पर रखी गई परंतु फिलहाल 400 से कुछ ज्यादा मूर्तियाँ ही वहां बने हैं। परंतु आने वाले कुछ दिनों में 860 शहीदों की मूर्ति वहाँ पर बनाई जाएगी। इसी दौरान मूर्तिकार बीजू कुमार ने हमारे संवाद के दौरान असम के जनता से अपील की है कि आने वाले दिनों में जो मूर्तियाँ शहीदों की नहीं बनी हैं, उनका भी निर्माण करने के लिए जो शहीदों की मूर्तियाँ नहीं बनीं हैं उनका कुछ फोटो या स्केच बनाकर बीजू कुमार को देने के लिए उन्होनें अपील की है। सहीद स्मरण क्षेत्र आकर उनसे मिले, देखा जाए तो आज हजारों की संख्या में असम के हर एक जिले के लोग यहाँ पहुंचे। और शहीद के परिवार भी यहाँ पर पहुँचे हमने शहीद परिवार से भी बातचीत की; असम आंदोलन में उनके परिवार वालों की मौत के बारे में कहा और कहा कि हम असम सरकार को शुक्रिया देते हैं कि उन्होंने असम के शहीदों को उनका अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के मुकुट अली शहीद हुए थे जो एक मुस्लिम परिवार से है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 10, 2025 11:02:08
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top