Back
मिर्जापुरः कांग्रेस नेताओं से बदसलूकी मामले में जिला अध्यक्ष ने10 तारीख तक कार्रवाई करने की चेतावनी
Mirzapur, Uttar Pradesh
मिर्जापुर में कल प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ बदसलूकी मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासन को 10 तारीख तक मामले में कार्रवाई करने की अंतिम चेतावनी दी है। अगर तब तक कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से प्रदर्शन करेंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 25, 2025 08:39:53Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश से आया गोविंद सिंह को धमकी भरा फोन
7238996759 नंबर से आया फोन
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिख डीजीपी से की शिकायत
फोन करने वाले शख्स ने कहा तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा : गोविंद सिंह
गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख मामले में जांच की मांग की
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 25, 2025 08:39:48Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में तवा नदी पर बने सतपुड़ा डैम के 7 गेट तीन तीन फीट तक खोल दिये गए हैं और डैम से लगातार 18000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । दरअसल सतपुड़ा डैम में तवा नदी के अलावा पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा की पहाड़ी नदियों का पानी आता है जिससे डैम का जलस्तर तेज़ी से बढ़ता है और इसे रोजाना ही मेंटेन करने की ज़रूरत होती है लेकिन डैम के 7 गेट खोले जाने से तवा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है जिससे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से कई ग्रामो का सीधा संपर्क टूट गया है । तवा नदी के आसपास के घाट जलमग्न हो गए हैं।
2
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 25, 2025 08:37:58Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज एनएच पर चलती स्कार्पियो गाड़ी में अचानक लगी आग
स्कार्पियो सवार लोगो ने कूद कर बचाई जान
आग का गुब्बार देख लोगो के उड़े होश
घण्टो बीच सड़क पर जलती रही स्कार्पिगो गाड़ी
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनियाहार के पास का मामला
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 25, 2025 08:37:50Jaunpur, Uttar Pradesh:
खबर अपडेट
जौनपुर थाना रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बंजारी जमालापुर में 01 महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है,जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है,परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाईट गिरेन्द्र कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 25, 2025 08:37:36Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हुई स्कूल हादसे पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा का सामने आया बयान
ब्यावर से जयपुर जाते समय उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा किशनगढ़ में अपने परिचित के घर पहुंचे,
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हुए हादसे को लेकर जताई गहरी संवेदना
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मृतक परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी साथ ही ऐसी घटना दोबारा ना हो उसको लेकर भी सरकार के द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा
बाइट - प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 25, 2025 08:37:20Dehradun, Uttarakhand:
एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी सम्भालने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए है,पंडित नेहरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड दर्ज कर चुके है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस उपलब्धि की बधाई दिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में ऐतिहासिक कम हुए हैं नए भारत के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा जाए तो गलत नहीं है, वही भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरा किया गया है। तो विकसित भारत की भी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रख दी गई है।
बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 25, 2025 08:36:57Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली: रायबरेली में आज कारगिल विजय दिवस पूरे गौरव के साथ मनाई गई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में फ़ौजियों की मौजूदगी के बीच बचत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आज की युवा पीढ़ी भी मौजूद रही। इस दौरान जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध में शामिल रहे सैनिकों के परीजनों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल विजय दिवस से सम्बंधित एक फ़िल्म भी दिखाई गई। वहीं बचत भवन को रंगोली से सजाया गया था जहाँ सैनिक पुनर्वास बोर्ड के एक्स सर्विसमैन ने आर्मी धुन बजाकर लोगों का मन मोह लिया।
बाइट... हर्षिता माथुर.. जिलाधिकारी
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 25, 2025 08:36:41Jaunpur, Uttar Pradesh:
नहर में पानी और बिजली कटौती को लेकर किसानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, आत्महत्या की दी चेतावनी
जौनपुर। शारदा सहायक खंड 36 में नहर में पानी न आने और लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान किसानों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेता अजीत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने धरना देकर अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे प्रधानमंत्री से वाराणसी में मिलकर अपनी पीड़ा साझा करेंगे।
प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि इस समय धान की रोपाई का सीजन चल रहा है, लेकिन नहर में पानी न होने और बिजली की किल्लत के कारण सिंचाई संभव नहीं हो पा रही है। समरसेबल पंप भी बिजली न होने के कारण बेकार पड़े हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता अजीत सिंह ने कहा, "अगर यही स्थिति बनी रही तो किसान बर्बाद हो जाएगा। हम 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर वहां पहुंचकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे। यदि प्रशासन ने किसानों को वाराणसी जाने से रोका तो हालात बेहद गंभीर हो सकते हैं और कोई भी किसान आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होगा।"
किसानों की मांग है कि तुरंत प्रभाव से शारदा सहायक खंड 36 की नहरों में पानी छोड़ा जाए और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारी जाए, ताकि धान की रोपाई का कार्य पूरा हो सके।
प्रदर्शन के दौरान किसानों का आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।
बाईट अजीत सिंह किसान नेता
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowJul 25, 2025 08:35:24Delhi, Delhi:
*आतिशी, नेता विपक्ष*
चुनाव से पहले पीएम मोदी जी ने प्रचार में कहा कि झुग्गी में रहने वाले को मकान मिलेंगे, कार्ड दिए गए जहां झुग्गी वहां मकान, कहा गया कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा, तब तक मकान नहीं मिलेगा।
6 महीने बीजेपी की सरकार को बने हुए है, एक के बाद एक झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, इससे साबित हो गई है, जहां झुग्गी वहां मैदान बना देगे। दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बुलडोजर चला है।
सीएम रेखा गुप्ता की अपनी विधानसभा शालीमारबाग की इंद्रा कैंप में नोटिस लगा है, 15 दिन के अंदर झुग्गी पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। एक पर चल गया है दूसरी पर चलने वाला है, 1990 के दशक में यह झुग्गी बनी थी।
शाहदरा की लाल बाग की झुग्गी पर नोटिस लग गया है, की 31 तारीख को बुलडोजर कारवाई होगी। यह भी 1990 से लोग वहां रह रहे है, आजतक किसी भी सरकार ने बुलडोजर नहीं चलाया, बीजेपी की सरकार आई तो बुलडोजर कारवाई हो रही है।
गरीबों की ताकत को बीजेपी कम ना समझे, इनकी मेहनत से दिल्ली चलती है, इनके घर तोड़े गए तो जो दिल्ली को चलाने के काम करते है वो दिल्ली को रोकने का काम करेंगे,
हम कोर्ट जाएंगे, संसद में और विधानसभा में सड़क पर इस मुद्दों को उठाएंगे। हम बीजेपी सरकार को झुग्गियों को तोड़ने नहीं देगे।
*पूर्व विधायक, वंदना कुमारी*
आम आदमी पार्टी झुग्गी वालों के साथ खड़ी है, झुग्गियों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा, हमारी सरकार थी तो हमने पक्के मकान दिए थे, आम आदमी पार्टी झुग्गियों पर बुलडोजर कारवाई का विरोध करते है।
*जलज चौधरी, आप पार्षद*
इंद्रा कैम्प सीएम की विधानसभा में आता है, अब वहां पर बुलडोजर कारवाई हो रही है, गरीब लोगों को टारगेट किया जा रहा है, बिहार और यूपी के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। इस तहर की राजनीति बीजेपी के सही नहीं है, हम झुगी वालों की लड़ाई लड़ेगे।
शिवानी पांचाल, आप पार्षद
बीजेपी से हम पूछना चाहते है कि गरीबों की और उनके बच्चों की हाय लगेगी, लाल बाग की झुग्गियों में बीजेपी नेताओं ने प्रवास किया था, झुगी वाले परेशान है, हम गरीबों के साथ है।
*आतिशी, नेता विपक्ष*
*केजरीवाल सरकार में लगाए सीसीटीवी कैमरा योजना का दिल्ली सरकार कराएगी ऑडिट*
बीजेपी की केंद्र सरकार 10 साल से नाकामी से नेहरू जी को दोषी ठहराया रही है, क्योंकि उनको काम करना नहीं आता है, उसी तरह से केंद्र के नक्शे पर चलते हुए दिल्ली की सरकार का कोई काम करने का इरादा नहीं है, एक भी वादा बीजेपी सरकार ने पूरा नहीं किया है, 95 प्रतिशत समय आम आदमी पार्टी को गाली देने का काम करते है, 4 इंजन की इनकी सरकार है, बहाने न बनाए, जलभराव हुआ, कहा था नहीं होगा, स्विमिंग पूल दिल्ली को बना दिया है। दिल्ली के लोगो के जनादेश का सम्मान करे।
भूमिहीन कैम्प में वोट काटे जा रहे है, बीजेपी गरीबों से नफरत करती है, पहले उनके घर तोड़े गए अब उनके वोट का अधिकार भी छीना जा रहा है, जो नोटिस आ रहा है उसका जवाब दिया जा रहा है। हम वोट के अधिकार को छीनने नहीं देगे।
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 25, 2025 08:34:29Hyderabad, Telangana:
हैदराबाद: बंजारा हिल्स रोड नं. 12 (MLA कॉलोनी) में स्थित सदियों पुराना गोल्ला पेद्दम्मा मंदिर को तोड़ने का प्रयास हृदय विदारक है।
FEED SENT FROM : LIVE VIEW 97
(MOCK LIVE)
बारिश में भीगते हुए भक्तगण आंसुओं के साथ माँ को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। भाजपा नेता माधवी लता, जो हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुकी हैं, को मंदिर में प्रवेश से रोका गया और पुलिस हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा—
"यह सिर्फ एक ढांचा नहीं है, यह हमारी आस्था है, हमारी पहचान है और हमारी सनातन संस्कृति है। माँ अम्मावरू की मूर्ति को जबरन खींचकर ले जाना और मंदिर को गिराना केवल अन्याय नहीं, अधर्म है। मैं इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं।"
गोल्ला (यादव) समुदाय के लोग, जो पीढ़ियों से पेद्दम्मा तल्लि की पूजा करते आ रहे हैं, उन्हें रोका गया और मंदिर ढहा दिया गया। देवी की मूर्ति को जबरन स्थानांतरित कर दिया गया।
स्थानीय गोल्ला परिवारों ने कहा—
"हम जान दे देंगे, लेकिन मंदिर नहीं छोड़ेंगे। हम अपने मंदिर के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
लोकेश् से जी मिडिया लैव् रिपॉर्ट्
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 25, 2025 08:34:11Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
Chandrashekhr solanki/रतलाम
एक तरफ जहाँ रतलाम जिले में बारिश ने कई इलाकों में हाहाकार मचा रखा है, वहीं रतलाम जिले के आलोट क्षेत्र के कछालिया गांव में अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। इसी आस के साथ ग्रामीणों ने परंपरागत आस्था का सहारा लिया और इंद्रदेवता को प्रसन्न करने के लिए उज्जैयनी का आयोजन किया।
ग्रामवासियों ने सामूहिक निर्णय लेकर गांव के राम मंदिर से डुंडी पिटवाकर उज्जैयनी की घोषणा की। हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन हुआ, भजन-कीर्तन गूंजे, और हवन-पूजन कर अच्छी वर्षा और गांव की समृद्धि की कामना की गई।
खेतों और कुओं के पास ग्रामीणों ने पारंपरिक भोजन – दाल, बाटी और चूरमा तैयार किया, और इंद्रदेव को भोग लगाकर कृतज्ञता और श्रद्धा का भाव प्रकट किया।
गांव की सीमा यानी कांकड़ पर सामूहिक हवन कर इंद्रदेव को वर्षा का न्योता दिया गया।
ये सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि किसानों की उम्मीद, आस्था और फसल की सलामती की पुकार है – ताकि खेत लहलहाएं, कुएं भरें, और गांव फिर से हरियाली से खिल उठे।
बतादे की जिले मे ताल छेत्र मे सबसे कम बारिश हुई है
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 25, 2025 08:33:30Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2507ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : जैनाचार्य आनंदसागर सुरिश्वर की 151वीं जयंती श्रद्धा से मनाई गई
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ गुमानजी मंदिर में विराजित साध्वी जिनशिशु प्रज्ञाश्रीजी एवं राजरत्ना की निश्रा में जैनाचार्य आगमोद्धारक आनंदसागर सुरिश्वर की 151वीं जन्म जयंती श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम में सकल जैन संघ की उपस्थिति रही। गुणानुवाद सभा में साध्वी ने आचार्य के तपस्वी जीवन और आगम ग्रंथों के पुर्नलेखन को आगमोद्धार बताते हुए उनके योगदान को अमर बताया। 108 नवकार मंत्र जाप व भक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 25, 2025 08:33:26Hazaribagh, Jharkhand:
हज़ारीबाग़ के कोर्रा थाना क्षेत्र के कोलंबस कॉलेज के समीप के केबी सहायक पार्क में संयुक्त झारखंड बिहार के मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय की आदमकद प्रतिमा को अज्ञात लोगों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है बता दें कि आदम क़द प्रतिमा के सिर को तोड़कर गिरा दिया गया है जिसके बाद सुबह लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी सोशल मीडिया पर ख़बर फैलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा हुआ है स्थानीय जनप्रतिनिधि भैया अभिमन्यु कुमार ने बताया कि जिसने भी इस तरह का कृत्य किया है उसे जिला प्रशासन गिरफ़्तार करें और कठोर से कठोर सजा दे क्योंकि हमारी धरोहर माने जाने वाले कृष्ण वल्लभ सहाय संयुक्त बिहार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं हज़ारीबाग़ से उनका नाता काफ़ी पुराना है उनका पूरा ख़ानदान अभी भी हज़ारीबाग़ में ही रहता है इस तरह से किसी भी इस तरह के लोगों के द्वारा किया जाना काफ़ी ग़लत है मैं माँग करता हूँ कि जल्द से जल्द आदमकद प्रतिमा को फिर से बनवाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए l
Byte
dk rathore bjp neta
Bhaiya Abhimanyu Prasad समाजसेवी
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 25, 2025 08:33:20Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजस्थान फाउंडेशन ने ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (बीआईपी) के सहयोग से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया,,,,,,, राजस्थान फाउंडेशन की नॉलेज सीरीज के दूसरे एपिसोड के तहत ‘राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) 2024’ पर एक विशेष वर्चुअल सत्र का आयोजन किया,,,,,, यह संवाद प्रवासी राजस्थानियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें भारत सहित अमेरिका, यूएई, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, युगांडा, सिंगापुर, जापान जैसे देशों से प्रवासी उद्यमियों व निवेशकों ने भागीदारी की,,,,,, इस संवाद का मुख्य उद्देश्य प्रवासी निवेशकों को राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप निवेश प्रोत्साहन योजना RIPS 2024 के तहत मिलने वाले लाभों व प्रावधानों से अवगत कराना था,,,,,,, सत्र के दौरान राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ.मनीषा अरोड़ा, बीआईपी के आयुक्त सुरेश ओला व अन्य अधिकारी मौजूद रहे,,,,,,,,
राज्य की आर्थिक प्रगति में भागीदार—
इस योजना के तहत किए गए निवेश पर सब्सिडी, टैक्स छूट, भूमि आवंटन में प्रोत्साहन, बिजली दरों में रियायतें और सिंगल विंडो सिस्टम जैसे कई महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल हैं,,,,,, इनकी जानकारी प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को दी गई,,,,,, सत्र में यह भी बताया गया कि इस योजना में स्टार्टअप्स, एमएसएमई, महिला व युवा उद्यमियों के लिए अतिरिक्त लाभों के साथ-साथ टेक्सटाइल, आईटी, रिन्यूएबल एनर्जी, सेरेमिक्स, एग्रो-फूड प्रोसेसिंग और अन्य सनराइज़ सेक्टर्स को प्राथमिकता दी गई है,,,,,, यह सत्र प्रवासी राजस्थानियों के लिए निवेश के नए द्वार खोलने और उन्हें राज्य की आर्थिक प्रगति में भागीदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा गया,,,,,,राज्य के “राजनिवेश पोर्टल” के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी गई,,,,, यह पोर्टल उद्योगों से जुड़ी सभी जानकारियाँ, अनुमोदन प्रक्रियाएँ और आवश्यक सहायता एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है,,,,,, इस पोर्टल पर एमओयू (MOU) के लिए आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है,,,,, इसी पहल के माध्यम से राज्य सरकार ने अब तक ₹35 लाख करोड़ मूल्य के एमओयू साइन किए हैं,,,,,,
प्रवासी भारतीयों की उद्यमशीलता को स्थानीय विकास से जोड़ना—
वर्चुअल सत्र के दौरान RIPS 2024 के अंतर्गत MSME और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए गए, जिनमें पात्रता, विस्तार निवेश की शर्तें, केंद्रीय व राज्य योजनाओं के साथ समन्वय, क्लस्टर इंसेंटिव, निजी औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश, आवेदन प्रक्रिया और प्रोत्साहनों की सीमा आदि शामिल रहे,,,,,, अधिकारियों ने सभी प्रश्नों के स्पष्ट और तथ्यों पर आधारित उत्तर देते हुए यह किया कि योजना निवेशकों के लिए व्यावहारिक, पारदर्शी और लचीली है, जिसमें छोटे व मध्यम उद्यमों को विशेष प्राथमिकता दी गई है,,,,,, BIP अधिकारियों ने प्रवासी निवेशकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि प्रवासी भारतीयों की उद्यमशीलता को स्थानीय विकास से जोड़ना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है,,,,,,
0
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 25, 2025 08:33:09Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा शहर के नूतन स्कूल ग्राउंड में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में राजस्थान सहित गुजरात और मध्य प्रदेश के राज्यों से भी निजी कंपनियों द्वारा इस शिविर के माध्यम से बांसवाड़ा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर दिया जा रहा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग 20 कंपनी आई है जिसमें अहमदाबाद,बड़ौदा, रतलाम, इंदौर, उदयपुर, जयपुर एवं बांसवाड़ा की कंपनी है जिसमें 5000 से अधिक कैंडिडेट की जरूरत है जिसमें आठवीं पास से लेकर एचडी करके कैंडिडेट की जरूरत है। सभी कंपनियों शिविर में ही चयन किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में करीब 1500 से अधिक आवेदन आ चुके है। ओर 3 बजे तक 3000 से अधिक आवेदक होने की संभावना है।
वीओ - रोजगार मेला
बाइट - जिला रोजगार अधिकारी - के आर मेघवाल
0
Report