Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

Mirzapur: ब्लॉक कर्मचारियों की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा

Dec 25, 2024 06:31:10
Mirzapur, Uttar Pradesh

जनपद मिर्जापुर के ब्लॉक परिसर हलिया में मंगलवार को खंड विकास अधिकारी डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने ब्लॉक कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने और इसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने गांव में सफाई, पीएम आवास, और शौचालय की जानकारी लेकर विकास कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Nov 16, 2025 17:47:08
Noida, Uttar Pradesh:हापुड फायरिंग कांड बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में रिटायर्ड मृतक दारोगा के दो बेटों प्रेमपाल व संजय पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करने का आरोप लगा है। ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना में एक महिला सहित 8 लोगों को गोली लगी है। बताया जा रहा है रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर आपस में कहां सुनी हुई थी और उसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई की ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया गया। महिला सहित आठ लोग इस फायरिंग की घटना में घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से एक युवक अंकुश की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर किया गया है। वहीं निखिल रवि अनुज विजय व अन्य कई लोग इस फायरिंग की घटना में घायल बताए जा रहे हैं वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
44
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 16, 2025 17:46:54
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर रॉबर्ट वाड्रा दो दिवसीय मध्य प्रदेश धार्मिक यात्रा पर रहेंगे रामेविराम शाम को इंदौर देवी अहिल्या होलकर हवाई अड्डे पर पहुँचे जहां से सीधे खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करें 17 नवम्बर को उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन व नर्मदा स्नान पूजन करेंगे मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया उज्जैन आता हूँ, मेरा भरोसा हैं शिव कि शक्ति मिलती हैं. मेरा धार्मिक दौरा पूरे देश में होता हैं और यही से शुरू होता हैं. देश को बदलाव चाहिए, जो भी गलत यह सरकार कर रही हैं वो आज कि यूथ को पसंद नहीं, इसके लिए हम लड़ेंगे जिसके लिए शिव कि शक्ति चाहिए मैं परिवार के लिए पूजा करूंगा बिहार कि जनता असल में खुश नहीं, यह जो रिजल्ट आया हैं उससे कोई सहमत नहीं चुनाव सही तरीके से नहीं हुए, दोबारा होना चाहिए यहाँ से उज्जैन जाएंगे बाइट - रॉबर्ट वाड्रा
46
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Nov 16, 2025 17:45:53
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहाँ दो सगे भाइयों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़; मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी; दोनों घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, पुलिस ने तमंचा और बाइक बरामद। परदेशी यात्रियों को लिफ्ट देकर करते थे टप्पेबाजी; उत्तराखंड के रहने वाले गिरफ्तार दो बदमाश, गिरफतार बदमाश दीपक और आदित्य साथे भाई है। प्रतापगढ़ मुरादाबाद सहित कई जनपदों में दर्ज है दर्जन भर मुकदमे। कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर इलाके में हुआ एनकाउंटर; प्रतापगढ़ पुलिस शाम को मदाफरपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी; इसी दौरन पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी; पुलिस की जवाबी फायरिंग में दीपक यादव और आदित्य यादव को गोली लग गई, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहाँ घायलों का इलाज डॉक्टर ने किया; दावा किया जा रहा है कि टप्पेबाजी का यह खतरनाक गिरोह है; यह गिरोह ट्रेन और बस के जरिए देश से घर लौटने वाले लोगों को टारगेट करते थे और उनको लिफ्ट का बहाना देकर अपने वाहन पर बैठा लेते थे जिससे उनके साथ टप्पेबाजी कर लेते थे और रास्ते में ही उनकी कमाई लूट ली करते थे; कुछ दिनों पहले से ही यह गैंग प्रतापगढ़ में सक्रिय था; कोहड़ौर थाना क्षेत्र में बीते 15 दिनों के भीतर दो टप्पेबाजी की घटनाएं अंजाम दी थीं; इसके बाद से ही पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी।
91
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 16, 2025 17:45:22
Ajmer, Rajasthan:मुल्क हिंदुस्तान की खातुन सना हमीद अंसारी पैदल हज मुक़म्मल करने के बाद अब मस्जिदे अल अक़्सा का भी पैदल सफर का इरादा कर चुकी है। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार मे हाजिरी के बाद सना अंसारी ने मस्जिदे अल अक़्सा के पैदल सफर की क़ामयाबी की दुआ मांगी। सना अंसारी अपने ख़ानदान के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची थी। जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में हाज़िरी दी और अक़ीदत के फूल पेश किए। इस मौके पर दरगाह के खादिम ने उनका खैर मकदम किया और दरबार की दस्तार के तौर पर दुपट्टा भी ओढ़ाया। सना अंसारी ने बताया कि गुज़िश्ता बरस 2025 में मक्का मदीना शरीफ़ का पैदल हज का सफर सलामती से मुक़म्मल किया था। ऐसे में अब मस्जिदे अल अक़्सा तक का 3888 किलोमीटर का पैदल सफर भी शुरू कर दिया है। इस दरमियान वो 5 मुल्कों से होकर मस्जिदे अल अक़्सा पहुंचेंगी। भारत से ईरान,इराक,जोर्डन,सीरिया,फिलिस्तीन पहुंच कर मस्जिदे अल अक़्सा की ज़ियारत करेंगी। खास तौर पर सना अंसारी का ये सफर मज़लूम फिलिस्तीन की आवाम के लिए होगा। जहां वो फिलिस्तीनी अवाम की मदद के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगी और मस्जिदे अल अक़्सा में खुसूसी दुआ करेंगी। ग़ौरतलब है कि सना हमीद अंसारी की उम्र 25 साल है और वो पालघर महाराष्ट्र की रहने वाली है。
17
comment0
Report
Nov 16, 2025 17:36:46
106
comment0
Report
Nov 16, 2025 17:30:27
133
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 16, 2025 17:16:16
Narmadapuram, Madhya Pradesh:नर्मदापुरम में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, जिसने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दो सूने मकानों और एक ऑफिस को निशाना बनाया। जिसमें एक फौजी का मकान भी शामिल है। यह वारदातें माखननगर रोड स्थित वैदिक विहार कॉलोनी और इटारसी रोड पर हुईं। दोनों परिवार सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। और सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी कर लिए। रविवार सुबह मामला सामने आने के बाद देहात थाना पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुचंकर जांच शुरू की। वही पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
114
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 16, 2025 17:15:54
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर बाघ के शिकार करने के मामले को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वही एक आरोपी फरार है, 8 नबम्बर को संजय टाईगर रिजर्व के ब्यौहारी रेंज अंतर्गत बोचरो गाँव के खेत मे बाघ के कुछ अंग मिले थे जिसको कब्जे में लेकर अन्य अंगों की तलाश शुरू की गई थी, जहाँ बाघ के कुछ अंग तालाब से बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस दौरान टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आरोपियों द्वारा 01 नवम्बर 2025 को तार एवं खूटियों की सहायता से बोचरो राजस्व क्षेत्र से सामान्य वन मंडल उत्तर शहडोल के पूर्व ब्यौहारी परिक्षेत्र की आखेटपुर बीट के कक्ष क्रमांक आर.एफ.- 59 तक जंगली जानवर का शिकार करने के उद्देश्य से करेन्ट लगाया गया था। 02 नवम्बर 2025 की मध्य रात्रि 1:30 बजे टाईगर की करेन्ट की चपेट में आने से कक्ष क्रमांक आर.एफ. 59 बीट आखेटपुर परिक्षेत्र पूर्व ब्यौहारी वन मंडल उत्तर शहडोल मे मृत्यु हो गई थी, इसके पश्चात देर रात आरोपियों द्वारा बाघ के शव के टुकडे करके कुछ अंग बोचरो राजस्व क्षेत्र के खेत मे दबा दिये गये थे तथा कुछ अंग बोचरो राजस्व क्षेत्र में स्थित चीटीमार तालाब में पानी के अंदर दबा दिये गये थे। बाघ के अंगो को दबाने के उपरान्त आरोपी तार एवं खूंटीया झाडियों में फेक कर फरार हो गये थे। वन विभाग की टीम द्वारा आरोपियों से तालाब में दबाये गये शेष अंग, तार तथा खूटी जप्त कर लिये गये है। इसके पश्चात आरोपियों को माननीय न्यायालय ब्यौहारी में पेश किया गया, जहाँ से माननीय न्यायालय ब्यौहारी द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है
163
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 16, 2025 17:15:35
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी में भीषण सड़क हादसा ट्रक-कार की आमने-सामने टक्कर कार सवार एक की मौत कई घायल, घायलों को नजदीकी जिला झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया गया, मृतक के शव को रखवाया मोडक अस्पताल मोर्चरी पर, रामगंजमंडी के जालिम पूरा हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कबाड़ में बदल गई। सूचना मिलते ही मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत झालावाड़ अस्पताल रेफर किया। वहीं मृतक के शव को मोड़क अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के मुताबिक कार में सवार सभी लोग मंडावर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो झालावाड़ से कोटा एक शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को डिटेन कर लिया है, वही पूरे मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों के साथ घायलों व मृतक की जानकारी जुटाई जा रही है।
159
comment0
Report
AAafssar alaam
Nov 16, 2025 17:15:05
Noida, Uttar Pradesh:
112
comment0
Report
Nov 16, 2025 17:14:44
192
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 16, 2025 17:02:00
Noida, Uttar Pradesh:सोनभद्र खनन हादसा: 26 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, 50% मलबा हटाया गया सोनभद्र खनन क्षेत्र में हुए भीषण हादसे के बाद लगातार 26 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम के कर्मचारियों ने बताया कि करीब 50% काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी चुनौतियाँ बनी हुई हैं。 सूत्रों के मुताबिक 40–50 टन का भारी पत्थर दुर्घटना के समय नीचे गिर गया, जिसके कारण रेस्क्यू कार्य अत्यंत जटिल हो गया है। टीम का कहना है कि पत्थर हटने के बाद ही फंसे लोगों को बाहर निकालना संभव होगा。 घटनास्थल पर 10–12 गाड़ियाँ और भारी मशीनें लगातार काम कर रही हैं। परिवारजन भी मौके पर मौजूद हैं और अपने प्रियजनों की सलामती की उम्मीद में लगातार रोते-बिलखते दिख रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक विशाल पत्थर पूरी तरह नहीं हट जाता, तब तक स्थिति को लेकर कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती। रेस्क्यू टीम पूरी क्षमता से जुटी हुई है और जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है。
120
comment0
Report
Advertisement
Back to top