Back
गंगेश्वर महादेव मंदिर पर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण
Prajapatipur, Uttar Pradesh
गंगेश्वर महादेव मंदिर पर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण
मिर्ज़ापुर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के अंतर्गत मंगलवार को चील्ह के गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 400 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई। यह वितरण सेंट मैरीज़ स्कूल, मिर्जापुर की ओर से सदर एसडीएम गुलाब चंद्र के नेतृत्व में किया गया। विदित हो कि पूरा कोन ब्लॉक पिछले कई दिनों से बाढ़ की चपेट था जिसके चलते शासन-प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लगातार मदद पहुंचा रही हैं।राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में सेंट मैरीज़ स्कूल के प्राचार्य फादर रेजीनाल्ड डिसूजा और उनकी पूरी टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। इस अवसर पर लगभग 400 बाढ़ पीड़ितों को तीन कुंतल आटा, दो कुंतल चावल, एक कुंतल दाल और 400 पैकेट बिस्कुट वितरित किए गए।
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMALI MUKTA
FollowAug 12, 2025 12:37:14Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- फतेहपुर मकबरा विवाद- इमरान मसूद के बयान पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की प्रतिक्रिया
ANCHOR- फतेहपुर के मकबरा विवाद पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर बवाल करने वाले मुस्लिम होते, तो उन्हें गोली मार दी जाती। इस बयान पर अब हिंदू और मुस्लिम पक्ष दोनों की प्रतिक्रिया सामने आई है।
BYTE- मुनव्वर अली, मुस्लिम पक्ष
BYTE- आफताब आलम, मुस्लिम पक्ष
BYTE- दुर्गेश गुप्ता, हिन्दू पक्ष
BYTE- चन्द्रदत शुक्ला, हिन्दू पक्ष
फतेहपुर का मकबरा विवाद अब सिर्फ धार्मिक मुद्दा नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक बयानों ने इसे और गर्मा दिया है।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 12, 2025 12:36:59Jhansi, Uttar Pradesh:
ये नेशनल का इनपुट है ।
एंकर- फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद मकबरा बनाम मंदिर विवाद पर सियासी घमासान जारी है। इस मामले पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बवाल करने वाले अगर हिंदू की जगह मुसलमान होते तो उन्हें गोली मार दी जाती। इसको लेकर हमने झांसी में मुस्लिम और हिंदू समाज के लोगों से बातचीत की सुनिए उन्होंने क्या कहा...... बाइट-मिर्जा करामत बेग.....समाजसेवी बाइट- जमील मंसूरी..... स्थानीय नागरिक बाइट-असलम खान...... सूफी बाइट- रोहित गोठनकर.... स्थानीय नागरिक बाइट- जितेंद्र तिवारी..... समाजसेवी
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 12, 2025 12:36:50Bulandshahr, Uttar Pradesh:
* * * * * * *बुलंदशहर ब्रेकि
ये नेशनल का इनट है पु
बुलंदशहर में पकड़ा गया धर्म परिवर्तन गैंग
हिन्दू से ईसाई बनाने वाले गैंग के 09 सदस्यों को सिकंदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ईसाई मशीनरी बुलंदशहर में खेल रही थी हिंदुओं को ईसाई बनाने का खेल।
गरीब दलितों को प्रलोभन देकर बनाया जा रहा था ईसाई।
गिरफ्तार धर्म परिवर्तन गैंग के सदस्यों में एक महिला भी शामिल।
धर्म परिवर्तन के लिए विदेशी फंडिंग वाले लिंक की तलाश कर रही सिकंदराबाद पुलिस।
सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव वीरखेड़ा में चलाया जा रहा था धर्म परिवर्तन का धंधा।
बेस्ट यूपी के कई जिलों में हिंदुओं को ईसाई बन चुकी है ईसाई मिशनरी।
ईसाई मशीनरी के सदस्यों से बाइबल, नकदी, धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र, 8 मोबाइल फोन, ईसाई प्रेयर, आधार कार्ड, कैश बुक, ट्रस्ट की बैलेंस शीट बरामद।
बुलंदशहर की सिकंदराबाद पुलिस ने को मिली सफलता।
वही हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि रहने वाले पप्पन का परिवार पहले एक सामान्य जिंदगी जीता था लेकिन फिर अचानक यह गांव के रसूखदार लोग बन गए। बिताकाल पुलिस ने उनके छापा मारा था जिसमें की कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया सूचना मिली है कि यह लोग धर्म परिवर्तन कर रहे थे।
बाइट - रविन्द्र शर्मा जिला अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच
ग्राउंड रिपोर्ट - मोहित गोमत
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 12, 2025 12:36:41Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद सेक्टर स्थित जिम में एक्सरसाइज करने के बाद एक युवक बेहोश हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह अलमारी में कपड़े रख रहा था। जिम कर रहे एक दूसरे युवक ने उसको उसको अलमारी के नीचे निकाला। युवक के सर में चोट आई लेकिन भी घर पर पूरी तरह से सुरक्षित है।
सेक्टर 11 में खुले स्पेक्ट्रम जिम में गांव मुजेसर की इन्द्रा कालोनी की रहने वाला कुनाल नामक युवक जिम में सुबह 5 बजे के करीब एक्सरसाइज करने के लिए आया था। कुछ समय एक्सरसाइज करने के बाद वह अपने पंसद का गाना लगाने के लिए रिसेप्शन की तरफ चला गया। गाना बदलने के बाद कुनाल ने देखा कि कुर्सी पर उसकी शर्ट रखी हुई है। जिसको उठाकर वह अलमारी के लाकर में रखने के लि चला गया। लेकिन जब उसने लाकर खोला ही था कि उसको चक्कर आने लगे।
जिसके बाद कुनाल ने लाकर के एक हिस्से को पकड़ कर संभलने की कोशिश की, लेकिन वह संभल नही सका और अलमारी के साथ नीचे गिर गया। इस दौरान उसके ऊपर पूरी अलमारी गिर पड़ी। अलमारी गिरने की आवाज सुनकर जिम में एक्सरसाइज कर रहा दूसरा युवक अभिमन्यु (16 ) दौड़ कर आया। अभिमन्यु ने देखा की अलमारी गिरी पड़ी थी और कुनाल कहीं नजर नही आ रहा था
जिम कर रहे युवक ने बाहर निकाला
अभिमन्यु ने सबसे पहले म्यूजिक को बंद किया और मदद के लिए आवाज लगाई। क्योंकि जिम में उस समय कुनाल और अभिमन्यु के अलावा कोई तीसरा शख्स मौजूद नही थी। अभिमन्यु ने अकेले ही कुनाल के ऊपर से अलमारी को हटाकर दूर किया। जिसके बाद अभिमन्यु ने देखा कि कुनाल बेहोशी की हालत में है। इसलिए उसने कुनाल को जगाने का प्रयास किया, इस दौरान वह लगातार उसकी हथेलियों का रगड़ता रहा। अभिमन्यु ने इस दौरान कुनाल के चेहरे पर बोतल के पानी से छींटे भी मारे।
कुनाल को होश में ना आता देख , अभिमन्यु नीचे गया और जिम मालिक सहित लोगों को बुलाकर लाया। जिम संचालक ने कुनाल के घरवालों को सूचना दी। जब तक घरवाले जिम पहुंचे तब तक कुनाल को होश आ चुका था। अलमारी के गिरने से कुनाल के सर में चोट लग गई, कुनाल को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां पर सर पर लगी चोट पर पट्टी करने के बाद उसको वापस घर भेज दिया गया।
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 12, 2025 12:36:27Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बाढ़ की त्रासदी के बीच कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में बाढ़ का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे। संभावना है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड स्थित बाढ़ राहत शिविर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही नवगछिया अनुमंडल में आई बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में है पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में कमिश्नर हिमांशु कुमार राय, नगर आयुक्त शुभम कुमार, डीडीसी ,एसडीओ समिति कई अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यहां पर एम्बुलेंस की सुविधा बढ़ाई जाए पीड़ितों को कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ को लेकर अधिकारियों से समीक्षा भी कर सकते हैं। सबसे पहले वो एयरपोर्ट ग्राउंड आएंगे इसके बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में बाढ़ पीड़ितों से मिल सकते हैं यहां सुविधाओ का जायजा ले सकते हैं। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की पुष्टि की है।
बता दे की भागलपुर जिले में दर्जनों पंचायत जलमग्न हैं लाखों की आबादी प्रभावित हुई है। इसको लेकर जिले में 100 से अधिक कम्युनिटी किचन चलाये जा रहे हैं और दर्जनों जगह राहत शिविर बनाए गए हैं। जहां हजारों की आबादी सुविधाओं का लाभ ले पा रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नारायणपुर प्रखंड के अमरी बिशनपुर बैकुंठपुर दुधेला के बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं।
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte- हिमांशु कुमार राय, कमिश्नर
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 12, 2025 12:36:02Panchkula, Haryana:
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज हाई पावर वर्क परचेज कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में 18 एजेंडों पर बात हुई है। जिनमें से 4 एजेंडों को डफर किया गया है। ओर जिनमें से 14 एजेंडे पास किए गए हैं। जिनमें यमुनानगर, टोहाना, नरवाना, फतेहाबाद रोहतक मानेसर रेवाड़ी हिसार करनाल गुरुग्राम कुछ ऑरेंज एंड आने अभी बाकी है शीघ्र ही उनकी बीड खुल गई है। उनको भी इसमें तुरंत शामिल करके स्वच्छता को लेकर जो हमारे सरकार का संकल्प है आने वाले समय के अंदर हमने हरियाणा प्रदेश के अंदर हर शहर की उसकी रैंकिंग भी मंगवाई है जल्दी उसकी फाइल भी पास हो जाएगी। रैंकिंग के हिसाब से भी कंपटीशन होगा कौन सा शहर स्वच्छता में आगे आता है उसके लिए इनाम की घोषणा भी होगी। शहर के लोगों से भी हम अपील करेंगे कि वह भी अपने शहर को स्वच्छ रखें।
उसे पार्टी के नेता है जिसने देश को ऊपर 55 साल तक शासन किया 55 साल में तो व्यक्ति को रिटायर कर देते हैं राहुल गांधी कर रहे हैं। जो राहुल गांधी मुद्दे उठाता है वह बालकपन के मुद्दे हैं। जब लोकसभा में हो जाता है लोकसभा के अंदर जाता है तो जेब में हाथ डालकर जाता है और बोलता है जेब खाली है। में कहता हूं कि राहुल गांधी के बाप दादा ने राज किया है फिर भी उसकी जेब खाली है।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 12, 2025 12:34:48Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
50 करोड़ से अधिक के गबन के आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी रवी देवल और मनीश देवल को मामले में किया गया गिरफ्तार।
थाना क्षेत्र चकेरी कानपुर नगर से ईओडब्ल्यू ने किया दोनो को गिरफ्तार।
जनपद लखीमपुर खीरी में इन्फोकेयर इन्फ्रन्टल/इन्फोकेयर एग्रो इण्डिया लि0/आई0सी0सी0एफ0/इन्फोकेयर एग्रीकल्चर मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी लि0 की शाखा खोलकर विभिन्न योजनाओ के नाम पर लूटा गया।
अलग-अलग रुप से सावधि जमा (एफडी) व आवृत्ति जमा (आरडी) के माध्यम से कम्पनी के निदेशकगण ने कराई 50 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा।
बाद में हुए थे रकम लेकर फरार।
थाना पलिया जनपद लखीमपुर खीरी पर मुकदमा हुआ था दर्ज।
शासन के आदेश पर 5.07.2021 को ईओडब्लू को सौंपी गई थी विवेचना।
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 12, 2025 12:34:43Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
जनपद महोबा में 2004 से 2005 के मध्य किये गये 20 लाख रुपये के खाद्यान घोटाले में ईओडब्ल्यू ने की गिरफ्तारी।
अभियुक्त रामपाल सिंह, तत्कालीन वाणिज्य/हाट निरीक्षक गोदाम प्रभारी जैतपुर/पनवाड़ी को ई0ओ0डब्लू ने किया गिरफ्तार।
मामले में 6 आरोपी को दोषी पाया गया , 4 अभियोक्तों के विरुद्ध ई0ओ0डब्लू0 द्वारा पूर्व में आरोप-पत्र प्रेषित किया गया।
ईओडब्ल्यू ने इन्दिरा नगर कालोनी, जनपद मुजफ्फरनगर से की गिरफ्तारी।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 12, 2025 12:34:39Jalore, Rajasthan:
जालोर-
जालोर। राजस्थान में पिछले 5 वर्षों की भर्ती परीक्षाओं में नियुक्त शिक्षकों की जांच के आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए जाने के बाद जालोर जिले में विवाद गहरा गया है। एसओजी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की ओर से हाल ही में जालौर के 114 शिक्षकों पर दर्ज हुए मामले में पीड़ित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक एसओजी एवं एटीएस शिक्षा विभाग निदेशक और शिक्षा मंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन दिए गए हैं जिसमे जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) और जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) को ज्ञापन सौंपकर नई जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। शिक्षकों का आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी जालोर द्वारा गठित कमेटी ने द्वेषपूर्ण तरीके से जांच करते हुए निर्दोष शिक्षकों के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणियां कर दीं।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला अध्यक्ष जयकरण खिलेरी और पीड़ित शिक्षकों ने बताया कि जिला स्तर की कमेटी ने उनकी कोई प्रत्यक्ष जांच नहीं की। ब्लॉक स्तर की कमेटी द्वारा जानबूझकर जाति विशेष के शिक्षकों को निशाना बनाते हुए प्रतिकूल टिप्पणियां दर्ज की गईं, जिन्हें जिला स्तर की कमेटी ने बिना सुनवाई के ही आगे भेज दिया। शिक्षकों का कहना है कि अन्य जिलों में जिला स्तर पर गठित कमेटियों ने कार्मिकों को बुलाकर दोबारा जांच की, लेकिन जालोर में ऐसा नहीं हुआ। ज्ञापन में मांग की गई है कि नई कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए और जिन शिक्षकों को जानबूझकर फंसाया गया है, उन्हें न्याय दिया जाए। साथ ही जब तक निष्पक्ष जांच पूरी न हो, तब तक विभागीय कार्रवाई न की जाए।
ज्ञापन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पीड़ित शिक्षक मौजूद रहे, जिनमें दीपेंद्र खिलेरी, मनोहर भादू, दिनेश कुमार, भंवरलाल, गिरधारी राम, श्रवण कुमार, पप्पू राम, महेंद्र कुमार, दीनालाल समेत कई शिक्षक शामिल थे।
बाइट__01, जयकरण खिलेरी, शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला अध्यक्ष
बाइट__02, पूनमचंद सियाग, संरक्षक शिक्षक संघ प्रगतिशील,
बाइट__03 दीपेंद्र बिश्नोई, पीड़ित शिक्षक
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 12, 2025 12:34:32Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के चौमूं से खबर
चौमूं में साइलेंसर मॉडिफाई बाइको पर शिकंजा
पुलिस ने कार्रवाई कर 10 बाइक की जप्त
पटाखा साइलेंसर लगवाकर बाइक चालक करते थे ध्वनि प्रदूषण
SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
कार्रवाई के बाद बाइकर्स में मचा हड़कंप
एंकर-चौमूं पुलिस ने शहर में साइलेंसर मॉडिफाई कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइक चालकों पर सख्त कार्रवाई की है। SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 बाइकों को जप्त किया हैं। ये सभी बाइक चालक अपनी गाड़ियों में पटाखा साइलेंसर लगवाकर तेज और कान फोड़ आवाज पैदा कर रहे थे, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर और नियम तोड़ने वालों को पकड़ा। जप्त की गई बाइकों के चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मॉडिफाई साइलेंसर से न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि यह ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन है। इस कार्रवाई के बाद शहर के बाइकर्स में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह के वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 12, 2025 12:34:19Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
बलिया खाद्यान्न घोटाले का आरोपी गिरफ्तार।
तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार को ईओडब्लू टीम ने किया गिरफ्तार।
सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया में कई विकास कार्य होने थे।
कार्य मानक के अनुरूप नहीं किए गए थे।
प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी एंव कोटेदारों ने मिलीभगत कर मास्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम दिखा 61 लाख रूपये का किया था गबन।
इस भ्रष्टाचार में कुल 10 लोग थे शामिल।
आरोपी तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार मामले में था फरार।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 12, 2025 12:34:06Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- बागमती ने दिखाया रौद्र रूप, मुजफ्फरपुर के नवादा इलाके में कटाव से लोगो में दहशत... मरम्मत में जुटे मजदूर
Anchor - बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखा जा रहा हैं,कई नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया हैं, ऐसे में मुजफ्फरपुर के कटरा से से होकर गुजरने वाली बागमती नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया हैं, तेज बहाव से कई जगहों पर कटाव होने लगा.जिससे लोग दहशत में हैं. कटरा के नवादा गांव में नेपाल नदी बागमती में कटव होने लगा.जिससे लोग दहशत में आ गये, ऐसे में कई लोग घर खाली करने लगे. हालांकि स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन के तरफ से मरम्मत का कार्य जारी हैं.सैंड बैग से कटाव स्थल का मरम्मत किया जा रहा हैं.
मरम्मत कार्य में जुटे मजदूरों ने बताया कि अचानक बागमती नदी का जल स्तर में वृद्धि होने लगा है और नदी कटाव करने लगा, जिसके बाद इलाके के लोग दहशत में आ गये, अगर इसको नही रोका जाता तो दर्जनो गांव का नामो निशान मिट जाता,विभागीय स्तर पर इसकी जानकारी दी गई, फिर इसकी मरम्मत शुरू हुई हैं.हालांकि अभी भी लोग बाढ़ की आशंका से डरे हुए हैं.
दरअसल मुजफ्फरपुर जिले से गुजरने वाली बागमती नदी हर साल रौद्र रूप लेकर कहर बरपाती है और औराई, कटरा प्रखंड के अलावा गायघाट के कुछ जगहों में बाढ़ लाती हैं, लेकिन गनीमत है कि इस बार अभी तक बाढ़ के हालात नही बने हैं,जबकि बागमती में अब अपनी बढ़ाना शुरू हो गया है जिससे लोगों को अब बाढ़ का भय सताने लगा है.
WT - मौके से पुरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - गोबिंद,मजदूर
बाइट - भरत पासवान, मरम्मत कर रहे ठेकेदार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
MSManuj Sharma
FollowAug 12, 2025 12:32:56Solan, Himachal Pradesh:
भाजपा द्वारा स्वतंत्रता दिवस तक तिरंगा यात्राओ का आयोजन प्रदेश भर मंे किया जा रहा है। इसी कडी मे आज सोलन में भी भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली इसके अलावा कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर मंे भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । सोलन में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान शहीदों को याद किया गया व उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किये गये ।
भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने बताया कि शहीदों एंव राष्ट्र के सम्मान मंे इस तिरंगा यात्रा का आयोजन सोलन व धर्मपुर में किया गया । उन्होंने कहा कि जिला सोलन के सभी मंडलों में यह तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली जा रहीं है जिसमें राष्ट्र का सम्मान राष्ट्र के लिए बलिदान देने वालों का सम्मान किया जा रहा है।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 12, 2025 12:32:50Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां जहां पिछले 24 साल से मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड इटियाथोक के आमरे बहुरी गांव के ग्रामीण एक पुल के निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन पुल का निर्माण नहीं हो रहा है। जिससे परेशान होकर के ग्रामीण हर वर्ष गांव से चंदा इकट्ठा करके इस पुल का निर्माण करवाते हैं और इसी से आते-जाते भी हैं। जी हां मजरा आमरे बहुरी को जाने वाले मुख्य मार्ग पर 2002 से सिंचाई विभाग गोंडा सरयू नहर की ब्रांच निकली हुई है। 2002 से ही एक पुल के लिए गांव के लोग तरस रहे हैं लकड़ी के पुल पर ही अपनी जान जोखिम में डालकर गांव के लोग आ जा रहे हैं। डर करके इस गांव के छोटे-छोटे बच्चों के साथ आम लोग भी लकड़ी,बांस बल्ली पटरे से बने पुल को पार करते हैं रोज अपनी जिंदगी को दाव पर लगाते है। लोग अधिकारियों और नेताओं से मिन्नते कर करके थक गए तो गांव के ग्रामीण और प्रधान ने चंदा लगाकर लकड़ी के पुल का निर्माण कराया। इस पुलिहा के निर्माण के लिए ग्राम प्रधान सोमेश्वर नाथ पांडे ने लोकसभा चुनाव में बूथ बहिष्कार भी किया अधिकारियों ने चार महीने का टाइम भी लिया था। हम पुल बनवाएंगे आप लोग वोट करिए लेकिन आज तक कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया।
वीओ- 4 साल पहले इसी अस्थाई लकड़ी के पुल से एक बच्चे की गिरकर नीचे बह रही नहर में डूब कर मौत हो गई थी लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर पुल का निर्माण नहीं हुआ है। यहां के ग्रामीण सभी अधिकारी औऱ नेताओं से गुहार लगा लगाकर थक चुके है है आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। 2002 में नहर खोदी गई तब से आज तक गांव वालों को इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हर साल लकड़ी का पुल बनाते हैं और इसी के सहारे लगभग 2 हजार की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण अपनी जिंदगी दाव पर लगाकर इसी लकड़ी के बने पुल को पार करते हैं। जब कोई गांव में बीमार हो जाता है तो इसी लकड़ी के पुल के सहारे चारपाई पर लाद कर नहर को पार करने को मजबूर है। बरहाल अब देखना होगा 24 साल से लकड़ी के बने पर करने वाले इस गांव के ग्रामीणों को कब निजात मिलती है कब जिला प्रशासन की नींद खुलती है यह तो देखने वाली बात होगी।
बाइट- ग्रामीण।
बाइट- ग्रामीण।
Visual
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 12, 2025 12:32:38Mumbai, Maharashtra:
कबूतर खानों के बंद होने और कबूतरों को दाना देने पर पुलिस की कार्यवाई होने पर जैन समुदाय के लोग नाराज़..
राष्ट्रीय संत नीलेश चंद्र जी मुनि महाराज के साथ टीटी है.
कबूतरों को दाना पानी देना धर्म में है..
कितने कबूतरों की मौत हो रही है, बीमारी के कई कारण है, सिर्फ कबूतरों को जिम्मेदार क्यों बताया जा रहा है.
जैन समाज शांत प्रिय समाज है, हम अहिंसा का रास्ता अपनाते है..
हम शस्त्र उठाएंगे, पर वो शस्त्र किसी को मारने या कोई हथियार नहीं होगा, वो शस्त्र होगा हमारा अनशन..
हम अनशन पर बैठेंगे, और हमारी आखिरी सांस तक लड़ेंगे अपने धर्म के लिए.।
पूरे देश में 10 लाख जैन समुदाय के लोग है, हम शान्ति चाहते है..हमारे एक ही उद्देश्य है, जियो आए जीने दो..हमारे सामने एक जीव को भी कोई नहीं मार सकता है.
यह सब राजनीति सिर्फ बीएमसी चुनावों के लेकर हो रही है.
One To One with Jain Muni Nileshchandra
0
Report