Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MeerutMeerut

अमेठी गौरीगंज कस्बे में निकली शिव जी की बारात मौनी महराज सहित सैकड़ों भक्त हुए शामिल

Nov 19, 2024 12:18:52
Batnor, Uttar Pradesh

अमेठी के गौरीगंज कस्बे में भोले नाथ की बारात निकाली गयी। इस शिव बारात में सगरा पीठाधीश्वर मौनी महराज सहित सैकड़ों भक्त शामिल हुए। वहीं मौनी महराज ने सभी हिन्दुओं को एक जुट होने की बात कही और हिन्दुओं को एक जुट होने को कहा और अयोध्या संगम काशी के दर्शन करने  को कहा

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 22, 2025 07:46:42
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:एंकर - चमोली पंच केदारों के कपाट बंद होने के बाद अब तुंगनाथ–चंद्रशिला ट्रेक पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। भारी ठंड के बावजूद यहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चोपता से शुरू होने वाला करीब 5 किलोमीटर लंबा तुंगनाथ–चंद्रशिला ट्रेक इन दिनों देश-विदेश के सैलानियों को खूब आकर्षित कर रहा है। हर दिन करीब 500 से 1000 पर्यटक इस ट्रेक पर पहुंच रहे हैं। बर्फीली हवाओं और कड़ाके की ठंड के बीच भी ट्रेकर्स का उत्साह कम नहीं हो रहा। वीओ -दिन में जहां तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, वहीं रात के समय तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जा रहा है। इसके बावजूद सुहावना मौसम, गुनगुनी धूप और चारों ओर फैली बर्फीली चोटियाँ पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही हैं। कई पर्यटक सूर्योदय का अद्भुत नजारा देखने के लिए रात 2 बजे ही ट्रेकिंग शुरू कर देते हैं, ताकि समय पर चंद्रशिला पहुंचकर सनराइज का आनंद ले सकें। पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से केदारनाथ वन्यजीव वन प्रभाग की प्रवेश शुल्क से होने वाली आय में भी इजाफा हो रहा है। प्रशासन भी पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर सतर्क नजर आ रहा है। बाइट - पर्यटक बाइट - पर्यटकों से वन2वन
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 22, 2025 07:46:30
Karnaprayag, Uttarakhand:चमोली जिले के अंतर्गत भालू के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पोखरी ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में आज सुबह क्लास में पढ़ रहे एक छात्र को भालू ने उठा लिया जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया, बच्चे चिल्लाने लगे जिसके बाद एक शिक्षक और एक छात्रा ने साहस दिखाते हुए झाड़ियों से भालू के चंगुल से छात्र को बचाया। नारायणबगड़ ब्लाक के मरोड़ा गांव में भी भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया; घायल व्यक्ति की हालत ऐसी है कि डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार भालू के हमलों की यह घटनाएं शासन-प्रशासन और वन विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं और सुरक्षा के उपायों को तेज करने की मांग उठ रही है।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Dec 22, 2025 07:46:05
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे हैं। जंगली जानवरों के हमलों को लेकर सरकार ने भी एक विस्तृत योजना बनाने की निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में आखिर क्यों बढ़ रहे हैं हमले और क्या कुछ सरकार करने जा रही है देखिए इस रिपोर्ट में उत्तराखंड एक हिमालयी राज्य है। प्रदेश मैदान से लेकर पहाड़ तक फैला हुआ है। ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक अलग-अलग जंगली जानवरों के हमले भी अक्सर नजर आते हैं। प्रदेश में इन दिनों गुलदार बाघ और भालू के हमले काफी बढ़ गए हैं। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वन्यजीवों के हमले में साल 2000 से अब तक 1264 लोगों की जान जा चुकी है। साल 2000 से अब तक जंगली जानवरों के हमले में 6519 लोग घायल हो चुके हैं। साल 2000 से अब तक गुलदार के हमले में 546 लोगों की मौत हुई है और 2126 लोग घायल हुए हैं। साल 2000 से अब तक हाथी के हमले में 230 लोगों की मौत हुई है और 234 लोग घायल हुए हैं। साल 2000 से अब तक बाघ के हमले में 106 लोगों की मौत हुई है और 134 लोग घायल हुए हैं। साल 2000 से अब तक भालू के हमले में 71 लोगों की मौत हुई। और 2012 लोग घायल हुए हैं। साल 2000 से अब तक सांप के काटे जाने से 260 लोगों की मौत हुई और 1056 लोग घायल हुए। साल 2000 से अब तक जंगली सूअर के हमले में 30 लोगों की मौत भी और 663 लोग घायल हुए। साल 2000 से अब तक मगरमच्छ के हमले से 9 लोगों की मौत हुई 44 लोग घायल हुए। साल 2000 से अब तक मधुमक्खी के काटने से 10 लोगों की मौत हुई और 14 लोग घायल हुए। साल 2000 से अब तक बंदर लंगूर के हमले में 211 लोग घायल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि प्रदेश में जंगली जानवरों की संख्या भी बढ़ रही है जो एक बड़ा कारण है। ऐसे में जंगली जानवरों के नसबंदी के कार्यक्रम पर भी फोकस किया जा रहा है। जंगली जानवरों से संबंधित रेस्क्यू सेंटर्स को भी बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि अब जंगली जानवरों के हमले से मौत में 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए भी जंगली जानवरों के हमलों को कम करने पर प्रयास किया जा रहा है। टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके कैसे जंगली जानवरों के हमले को रोका जा सकता है इस पर विशेषज्ञ कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव वन आरके सुधांशु का कहना है की बड़े पैमाने पर भारत के कई बड़े विशेषज्ञ और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोगों के साथ मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर काफी प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। घायल और मृतक लोगों के परिजनों को त्वरित सांत्वना राशि और उपचार दिलाए जाने पर भी लगातार कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड में जंगली जानवरों के बढ़ते हमले बड़ी चिंता का कारण बन रहे हैं। जंगली जानवरों के रखरखाव और परिस्थिति तंत्र को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। लेकिन पहाड़ों पर जिस तरह से गुलदार बाघ और भालू के हमले में लोग मारे जा रहे हैं यह भी बहुत बड़ी चिंता है
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 22, 2025 07:45:37
Shirdi, Maharashtra:नाशिक पुणे रेल्वेसाठी सर्वपक्षीय नेते एकवटले... आंदोलনের पुढील दिशा ठरवण्यासाठी मंथन बैठक सूरू... संगमनेर तालुक्यातील घारगाव येथे बैठकीचे आयोजन... नाशिक पुणे रेल्वे ही सिन्नर, अकोले, संगमनेर, जुन्नर, नारायणगाव मार्गेच नेण्याची मागणी... प्रस्तावित रेल्वेमार्ग बदलला गेल्याने जनतेत असंतोष... रेल्वेसाठी सर्वपक्षीय आजी माजी खासदार, आमदार आणि नेते एकवटले... जनआंदोलन उभारण्याबाबत बैठकीत काय भूमिका ठरते याकडे लक्ष... बैठकीसाठी उपस्थित नेते - खासदार भाऊसाहेब वाकचौरे, माजी खासदार सदाशिव लोखंडे, आमदार सत्यजीत तांबे, आमदार किरण लहामटे, आमदार शरद सोनवणे, माजी आमदार अतुल बेनके, देवदत्त निकम, सत्यशील शेरकर, शेतकरी नेते अजित नवले, बाजीराव दराडे आदींसह विविध पक्षांचे नेते आणि पदाधिकारी उपस्थित... तर खासदार अमोल कोल्हे, खासदार राजाभाऊ वाजे, आढळराव पाटील आदींचा बैठकीत ऑनलाईन सहभागी...
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Dec 22, 2025 07:35:40
New Delhi, Delhi:मोहन गार्डन इलाके में एक इमारत में सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना को लेकर एक PCR कॉल प्राप्त हुई थी। कंट्रोल रूम से मुझे सूचना दी गई, जिसके बाद मैं तुरंत मौके के लिए रवाना हुआ और बीट स्टाफ को भी सूचित किया। PCR, फायर ब्रिगेड और मेरे मौके पर पहुंचने से पहले ही कांस्टेबल अनिल ने असाधारण साहस और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए, अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बिना, जलते हुए सिलेंडर को अकेले ही बाहर निकालकर आग पर काबू पा लिया और बड़े हादसे को टाल दिया। यह कदम भले ही कुछ लोगों को जोखिम भरा या अविवेकपूर्ण लगे, लेकिन यही दिल्ली पुलिस के जवान की instinct, हिम्मत और जांबाज़ी है, जिसे हम जमीनी स्तर पर देखना चाहते हैं। यह क्षण हम सभी के लिए गर्व का विषय है,
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 22, 2025 07:34:54
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 22, 2025 07:33:43
Kaithal, Haryana:कैथल में ठंड का प्रकोप, बस स्टैंड के गेट के सामने एक व्यक्ति का शव बरामद ,व्यक्ति की ठंड लगने से हुई मौत शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था कैथल में बस स्टैंड के गेट के सामने ऑटो स्टैंड की तरफ एक तख्त पर करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया। शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई। जैसे ही ऑटो ड्रायवरों ने शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 की टीम व सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा। मृतक की पहचान गांव करोड़ा के रहने वाले संजय के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसने कोई नशा किया हुआ था जिसके कारण वह वहीं पर गिर गया और ठंड ज्यादा होने के कारण उसकी मौत हो गयी। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो जेब से उसका मोबाइल व आधार कार्ड पाया गया, जिससे उसकी पहचान हो पाई। सिविल लाइन थाना से मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9:00 बजे सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर एक व्यक्ति का शव पाया गया है। उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। मृतक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उसने नशा किया हुआ था, जिसके कारण वह ठंड में वहीं पर सो गया और सुबह मृत पाया गया। मृतक के परिजनों के बयान अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 22, 2025 07:30:16
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना के नाम पर ठगी का सिलसिला लगातार चल रहा है। ठग स्वयं को ग्राम विकास अधिकारी बताकर अशिक्षित व वृद्ध जनों से ठगी करते रहते हैं। मोईकलां निवासी राधाबाई भील ने बताया कि वह घर पर बैठी थी। एक अज्ञात युवक बाइक लेकर आया, जिसने कहा कि आवास योजना के 170000 रुपए का चेक बहुत जल्द मिल जाएगा। बदले में आपको ढाई हजार रुपए देने होंगे। महिला ने प्रलोभन में आकर अज्ञात ठग को ढाई हजार रुपए दे दिए। कुछ देर बाद महिला पंचायत में रोजगार सहायक महावीर नामदेव के पास आई तब ठगी का खुलासा हो पाया। आवास योजना के नाम पर यह पहला मामला नहीं है; अब तक ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों लोग आवास योजना के नाम पर ठगी के शिकार हो चुके हैं।
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 07:25:29
Faizabad, Uttar Pradesh:बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के वहिउद्दीनपुर गांव में पिछले करीब पंद्रह दिनों से लंगूर का आतंक जारी है। इस आतंक और उत्पात के कारण ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है। अब तक लंगूर हमले के लिए कई लोगो को दौड़ा चुका है ।ग्रामीणों के अनुसार, लंगूर का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों का घरों से सुरक्षित बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शुरुआत में यह लंगूर केवल ट्रैक्टरों को निशाना बनाता था, लेकिन अब यह लंगूर लोगों के घरों तक पहुंच कर कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है । कच्चे मकान के ऊपर चढ़कर उस पर उछल कूद करके मिट्टी से बनी नरिया और खपड़ा को तोड़ फोड़ दे रहा है जिससे लोगों का मकान बर्बाद हो जा रहा है।और यदि खेतों के तरफ पहुंचता है तो फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 22, 2025 07:21:37
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का विभिन्न मसलो पर बयान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा- साय सरकार को सफलता पूर्वक दो वर्ष पूरा हो गया है. जनता के सामने लेखा-जोखा पेश करेंगे.. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं.. पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से मुलाकात पर कहा- कम नंबर के सलेक्शन का जो आरोप लग रहा था, वैसे बातें सामने नहीं आई.. बच्चों ने कहा प्रक्रियागत परिवर्तन कर दिया जाए.. प्रक्रियागत बदलाव अंतिम सिरे पर करना मुश्किल है.. मुख्यमंत्री से आग्रह करके वेटिंग लिस्ट बढ़ाए जा सकते है.. नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत का सीएम विष्णुदेव साय को पत्र मामले में कहा- मांग कर रहे हैं ठीक है परंतु इस प्रक्रिया पहले से ही जारी है.. पूरे प्रकरण से नेताप्रतिपक्ष को जो सीख लेने वाली बात है, उन्हें समझना चाहिए कि समाज में घुसपैठियों के प्रति कितना आक्रोश है.. रायपुर में नशे से जुड़ा वीडियो वायरल पर कहा- नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई दो माह में बढ़ी है.. एंड टू एंड इन्वेस्टीगेशन पुलिस कर रही है.. नशे का वायरल वीडियो को चिन्हांकित कर रहे है.. कार्रवाई कर दोषियों तक जल्द पहुंचेंगे.. राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी की घटना पर विजय शर्मा का बड़ा बयान छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी ड्रोन से पेट्रोलिंग.. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- पुलिस पेट्रोलिंग सख्त करने की जरूरत है.. अब हम ड्रोन पेट्रोलिंग की ओर आगे बढ़ रहे है. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top