UP News - घोसी में बड़ा हादसा टला, 100 घरों में हाई वोल्टेज करंट का कहर
मऊ जिले के घोसी तहसील अंतर्गत बड़ागांव उत्तरी वार्ड नंबर 3 में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 9:30 बजे 11 हजार वोल्ट की एसटी लाइन अचानक टूटकर एलटी लाइन पर गिर गई, जिससे पूरे वार्ड में हाई वोल्टेज करंट फैल गया। इस घटना से करीब 100 घरों में भारी नुकसान हुआ। कई घरों के पंखे, फ्रिज, कूलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जर्जर तारों की मरम्मत नहीं कराई गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|