Back
मुहम्मदाबाद गोहना: साइबर ठगी का शिकार युवक को पुलिस ने दिलाया न्याय, ₹9000 की रकम कराई वापस
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 23:23:24
Chaliswan, Uttar Pradesh
मऊ जनपद। मुहम्मदाबाद गोहना के ग्राम चकवारा निवासी पवन कुमार यादव से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर भाई की गिरफ्तारी का झांसा देकर ₹9000 की ठगी की।
शिकायत पर थाना मुहम्मदाबाद गोहना की साइबर सेल टीम की महिला आरक्षी प्रिया सिंह व शालिनी मौर्य ने कार्रवाई कर पूरी धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
New Delhi, Delhi:
जनपद मैनपुरी
स्लैग- फौजी के घर में चोरों ने किये लाखों के आभूषण चोरी, मचा हड़कंप
एंकर- नवीगंज चौकी क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा में बीती रात्रि चोरों ने फौजी के घर में लाखों के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी देते हुए फौजी सत्येंद्र कुमार यादव की पत्नी रत्नेश कुमारी ने बताया कि रोज की भांति वह नीचे की मंजिल पर ताला लगाकर ऊपर बरामदे में सो गई। तालों की चाबी उन्हीं के पास खटिया पर रखी थी। किसी समय उसे अज्ञात चोरों ने उन्हें कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया इसके बाद चाबी से ताला खो
2
Share
Report
MKMayank Kumar Kashyap
FollowJul 09, 2025 03:45:12Lal Chak, Uttar Pradesh:
वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 यादव भवन के पीछे नगर निगम वाले आते हैं सिर्फ खाना पूर्ति करके चले जाते हैं... क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता लाचार परेशान क्या यही है बनारस में मोदी योगी का विकास?
3
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 09, 2025 03:38:13Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे भारी बारिश के चलते नदी नाले और तालाब लबालब भर चुके है ,जिसकी वजह से तालाबो के किनारे निचली बस्तियो मे पानी पहुंच रहा.है
WT
4
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 09, 2025 03:37:54Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
मकान में लगी भीषण आग
आज से लाखों का सामान जलकर खाक
आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर पाया काबू
शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग
कोई जनहानि नहीं
आदित्यपुरम इलाके के बृज विहार कॉलोनी की घटना
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का मामला
11
Share
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 09, 2025 03:37:47Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:पथराव का वीडियो वायरल/इटावा/अन्नू चौरसिया/09/07/2025/9410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में खेत में दवा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी. ओ.1:-इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके के कन्धेसी पचार गांव में गांव के ही दो पक्षों में खेत में दवा डालने को लेकर कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी और एक दूसरे पर पथराव भी करने लगे है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हुए है जिनका अस्पताल में इलाज़ जारी है ।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट: आरती घायल
बाइट:रीमा देवी घायल
8
Share
Report
GLGautam Lenin
FollowJul 09, 2025 03:37:15Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा - राज्य में सड़क,पुल पुलिया विकास की आईना होती है, लेकिन लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकी में इसकी जमीनी हकीकत कुछ और देखने को मिल रही है। यहां पर पिछले साल की तेज बारिश में बाला टोली उपर कोचा कसियाडीह को जोड़ने वाली सड़क पर खरकी पंचायत सचिवालय के पास ध्वस्त पुल आज भी प्रशासनिक सिस्टम और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत कर पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रतिनिधियों की उदासीनता का परिचायक बना हुआ है। ग्रामीण अपनी जान को दांव पर लगाकर किसी तरह पैदल सफर तय कर अपने घर की ओर जाते है। पुल की ध्वस्त स्थिति की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को डरा रहा है कि कहीं ध्वस्त पुल कभी भी लगातार बारिश में पूरी तरह से ध्वस्त हो सकता है। कई गांवों को जोड़ने वाली यह पुल आज अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है। इसके बावजूद अब तक इसके निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। किसी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था कर लोग प्रतिदिन इस पुलिया को पार कर रहे हैं।
बाइट - ग्रामीण
बाइट - ग्रामीण
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
4
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 09, 2025 03:36:52Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं में वन विभाग की लकड़ी तस्करो पर कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त कर दो तस्करो को किया गिरफ्तार
एंकर-
झुंझुनूं वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंडाली बाइपास पर एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध लकड़ी लदी हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर रेंजर विजय फगेड़िया के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर चालक और उसके सहयोगी को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में वनपाल सत्यवीर झाझड़िया, सहायक वनपाल दिनेश कुमार और वनरक्षक भरत कुमार शामिल थे। जब्त किए गए वाहन और लकड़ी के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
बाइट-1 विजय फगेड़िया रेंजर झुंझुनूं
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
7
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 09, 2025 03:36:45Sikar, Rajasthan:
लक्ष्मणगढ़ सीकर
सीकर के लक्ष्मणगढ़ के गाड़ौदा गांव की स्कूली छात्रा ने
गांव में भरे पानी के बीच से गुजरते हुए गांव के गंदे पानी के भराव और खराब पड़े मड पंपसेट और ट्रांसफार्मर की समस्या को उठाते हुए नेताओं पर तंज कसते हुए का विडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया को जमकर वायरल हो रहा है।
2
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 09, 2025 03:36:38Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
मंदिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार,
एक लाख का गेट तोड़ 500 रुपए चुराए,
26 जून को मंदिर पुजारी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट,
आरोपी को आज न्यायालय में करेंगे पेश,
झाडोल के अदकालीया लक्ष्मी नारायण मंदिर की घटना,
चोरी के बाद ग्रामीणों को भी आरोपी पर थी शंका
6
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 09, 2025 03:36:25Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY - MERTA
LOCATION - MERTA ROAD
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODAR INANIYA
HEADLINE - मेड़ता - रास रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का सर्वे हुआ शुरू
मेड़ता रोड बाईपास से रास रेललाइन को जयपुर और बीकानेर से जोड़ेगी
BODY - उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के प्रस्तावित मेड़ता - रास रेल लाइन प्रोजेक्ट को लेकर मेड़ता रोड बाईपास से जयपुर और बीकानेर के लिए रास रेल लाइन को जोड़ने का सर्वे कार्य आरंभ हो गया। जोधपुर से आई मंडल स्तरीय अधिकारियों की टीम में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में मेड़ता रोड से लाई ग्राम के बीच जयपुर और बीकानेर रेल मार्ग से जोड़ने वाले स्थानों को चिन्हित किया। आपको बता दें कि राजस्थान की महत्वपूर्ण रेल लाइन परियोजना मेड़ता से रास बाबरा 51.004 किलोमीटर और मेड़ता रोड स्टेशन बायपास लाइन 4.50 किलोमीटर की विशेष परियोजना को गत वर्ष केंद्र सरकार से हरी झंडी मिली थी। रेल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे इस सर्वे से जहां एक और मेड़ता रास रेल लाइन कार्य शीघ्र पूरा होने की उम्मीद है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को उनकी कृषि भूमि सस्ते दामों पर जाने का डर सताने लगा है।
KAWALJEET SINGH
MERTA CITY
9530258066
2
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 09, 2025 03:36:00Sikar, Rajasthan:
गोकुलपुरा सीकर
मास्टर प्लान 2041 का विरोध
सीकर के गोकुलपुरा दासा की ढाणी और आसपास के लोगों ने नगर परिषद में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इन लोगों का कहना है कि नगर परिषद के मास्टर प्लान 2041 का विरोध किया गया। लोगों ने मास्टर प्लान में संशोधन की मांग की।
4
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 03:35:53Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
दौलतगढ़ चौकी के अंतर्गत सैलून की दुकान पर मामूली कहासुनी के बाद युवक के कैंची से किया हमला
दौलतगढ़ निवासी पवन कुमार शर्मा हुआ घायल
घायल को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज़ जारी
बाल काटने को लेकर हुई थी कहासुनी
सैलून के दुकान पर कार्य करने वाले शुंभम पायक ने किया था हमला
आसींद पुलिस को दी सूचना
4
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 03:35:46Bhilwara, Rajasthan:
जिला -भीलवाड़ा
विधानसभा मांडल
खबर लोकेशन- मांडल
रिपोर्टर -सुरेश चंद्र मेघवंशी
मोबाइल-9680425516
मांडल
बागोर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ,
पिछले दिनों 76.108 किलो अवैध डोडा चूरा तस्करी करते हुए पूर्व में 1 आरोपी हो चुका गिरफ्तार ,
उदयपुर के धूडीया निवासी भेरू पिता उदय लाल सहित कुचामन के सबलपुरा निवासी अशोक पिता ओमप्रकाश मंडा को किया गिरफ्तार,
बागोर थाना प्रभारी भंवर लाल ने दी जानकारी,
1
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 03:35:39Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
हाईकोर्ट के आदेश के बाद पदग्रहण को पहुंची सरपंच/प्रशासक, पंचायत भवन मिला ताले में बंद।
जहाजपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद ग्राम पंचायत पण्डेर की सरपंच एवं पूर्व प्रशासक ममता मुकेश जाट अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालते हुए पंचायत भवन पहुंची। लेकिन जैसे ही वे ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचीं, वहां मुख्य गेट पर ताले लगे मिले। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से तैनात रहा।
दरअसल, ममता मुकेश जाट के खिलाफ पूर्व में पद का दुरुपयोग, अनियमितता और नियमों की अवहेलना के आरोपों की जांच रिपोर्ट में कई आरोप प्रमाणित पाए गए थे। इसमें सामुदायिक भवन और चारदीवारी के उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करना, शिलापट्ट पर नाम नहीं अंकित करना, रोड लाइट में कम सामग्री लगाकर अधिक भुगतान करना, पट्टों की पत्रावलियों में अनियमितता और बिना दस्तावेजों की पूर्ति के पट्टे जारी करना जैसे गंभीर आरोप शामिल थे।
इन आरोपों के आधार पर राज्य सरकार ने 11 फरवरी 2025 के आदेश के तहत उन्हें ग्राम पंचायत पण्डेर के प्रशासक पद से पदच्युत कर दिया था। इससे पूर्व 24 जनवरी 2025 को जिला कलक्टर भीलवाड़ा द्वारा उन्हें प्रशासक नियुक्त किया गया था।
हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उक्त निर्णय को निरस्त करते हुए ममता मुकेश जाट को फिर से पदग्रहण की अनुमति दी। आदेश की पालना में वे मंगलवार को पंचायत भवन पहुंची, लेकिन वहां ताले लगे मिले जिससे प्रशासनिक व्यवस्था और पंचायत की राजनीति में नई हलचल देखने को मिली। स्थिति को लेकर अब पंचायत स्तर पर आगे की कार्रवाई और राजनीतिक समीकरणों पर नजर बनी हुई है।
बाइट - ओ बीसी ब्लाग अध्यक्ष, मुकेश जाट
( सफेद शर्ट)
बाइट - देवेंद्र सिंह राणावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाइट
(गले में गमछा)
बाइट - पण्डेर सरपंच ममता जाट
3
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 03:35:31Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ में नर ओर मादा सर्प का आनलीगन का दुर्लभ नजारा सड़क पर देखने को मिला, ग्रामीण इलाके में खाचरोल व पिताजी का खेड़ा सड़क मार्ग पर दो सांपों के मिलन को करीब 2 घण्टे तक चला,इस दौरान नर और मादा सर्प धरती से कई फीट ऊपर उठ कर समागम की मुद्रा ने आ जाते, सड़क और राहगीरों की भीड़ ने इस नजारे को देख कर रोमांचित हो गए। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गई,
ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी किदवंती हैं कि दो सांपो के इस मिलन पर लाल कपड़ा फेंकना शौभाग्य माना जाता हैं,
नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं।
*Twitter ID* -@Peerumansuri92
2
Share
Report