मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहाना में स्थित किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र मानव राज मद्धेशिया इन दिनों अपनी हैंडराइटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। मानव की लिखावट इतनी साफ, सुंदर और सटीक है कि देखने वाले चौंक जाते हैं और पूछते हैं – क्या ये कंप्यूटर से टाइप की गई है? उनकी हैंडराइटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे देखकर हजारों लोग तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें इनाम देने की भी बात कही है। जब मानव से पूछा गया कि क्या उन्होंने इसके लिए खास अभ्यास किया है तो उन्होंने कहा, "नहीं, मैं शुरू से ही ऐसा ही लिखता हूं।"
लोग मानव की राइटिंग देखकर उन्हें भविष्य का अफसर, लेखक और प्रेरणा मान रहे हैं।