Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau221601

Mau: 5 गुम हुए मोबाइल को जब्त कर उनके असली मालिकों क पुलिस ने सौंप

Jun 18, 2025 05:51:01
Laxmipur, Uttar Pradesh
मधुबन अपराध निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने 5 गुम हुए मोबाइल को जब्त कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया है। इससे मोबाइल धारक प्रफुल्लित हो उठे। मोबाइल पाकर धारकों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस के अनुसार बरामद किए गए पांचों मोबाइलों की कुल कीमत करीब 1 लाख 3 हजार रूपये है। मोबाइल पाने के बाद धारक ने बताया कि वे मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके थे। लेकिन पुलिस की मदद से उन्हें दोबारा उनका मोबाइल मिला है। अपराध निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने, छिनतई व मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आती है।अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। इन बातों को संज्ञान में आते ही विशेष टीम का गठन कर खो
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 11, 2025 04:20:15
Behta Chand, Uttar Pradesh:
हरदोई।टड़ियावां विकासखंड के गौराडांडा गांव के मजरा भूडपुरवा के पास रजबहा के फटने से किसानों की हजारों बीघा धान की फसल डूब गई।किसानों ने सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों पर अनदेखी करने के आरोप लगाये है।भूड़पुरवा के किसान जोगेंद्र ने बताया कि करीब पिछले 5 दिनों से रजबहा फटने के कारण फसलों के अलावा घरों के बाहर दहलीज तक पानी पहुंच गया है।और धान की फसल पूरी डूब गई है ग्रामीण देवेंद्र ने बताया की यह पानी पिहानी की और से आया है।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 11, 2025 04:19:03
Mathura, Uttar Pradesh:
घर में घुसा चोर रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर दी जमकर पिटाई दो साथी फरार, पकड़ा गया चोर घायल हालत में अस्पताल पहुंचा मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बरौदा में देर रात एक सनसनीखेज़ वारदात में चोरी करने घुसे तीन में से एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने उसे खंभे से बांधकर इतनी पिटाई की कि उसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, बरौदा निवासी सुंदर अपने परिवार के साथ गांव के बाहर बने मकान में रहते हैं। बीती रात करीब तीन बजे तीन शातिर चोर घर के जंगले को तोड़कर अंदर घुस आए और अलमारी व सामान खंगालने लगे। इस दौरान मायके से रक्षाबंधन मनाकर लौटी सुंदर की पत्नी का पर्स भी उनके हाथ लग गया। चोर पर्स लेकर बाहर निकल ही रहे थे कि अचानक सामान गिरने से आवाज हुई और परिवार की नींद टूट गई। घरवालों ने बाहर भागते चोरों को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनते ही ग्रामीण भी लाठियां लेकर मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर एक चोर को दबोच लिया, जबकि दो चोर अंधेरे में भाग निकले। गांव में पकड़े गए चोर के पास से पर्स बरामद किया गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और जिसने भी मौके पर पहुंचकर देखा, उसने दो-चार हाथ जरूर जड़ दिए। पिटाई के दौरान पकड़ा गया चोर कभी खुद को भरतपुर का तो कभी आगरा का निवासी बताकर पहचान छुपाने की कोशिश करता रहा। इस बीच किसी ने थाने और परखम चौकी पर तैनात दरोगा को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम डेनी पुत्र जवाली राम, निवासी गांव मखदूम थाना फरह बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ में आ गया, जल्द ही बाकी भी सलाखों के पीछे होंगे।
3
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 11, 2025 04:18:49
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव Zee media की खबर का बड़ा असर। पनीर में नॉनवेज निकालने का मामला। पनीर की जगह नॉनवेज देने वाला रेस्टोरेंट किया गया सीज। उन्नाव शहर स्थित अल हबीब रेस्टोरेंट किया गया सीज। फूड विभाग ने Zee media की खबर का लिया संज्ञान। Zee media ने प्रमुखता से चलाई थी खबर। सदर कोतवाली के मगरवारा के रहने वाले धीरज सिंह ने ऑनलाइन मंगाया था पनीर। पार्सल घर पर पहुंचा तो खोल कर देखा निकला नॉनवेज। अल हबीब रेस्टोरेंट की फूड विभाग से पीड़ित ने करी थी शिकायत। फूड विभाग के अधिकारी पहुंचे थे रेस्टोरेंट। उन्नाव शहर स्थित रेस्टोरेंट को सीज करने की की गई कार्रवाई।
4
Report
AOAjay Ojha
Aug 11, 2025 04:18:29
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर की मुस्लिम कॉलोनी में गरीब नवाज लॉज के पास रविवार सुबह 11.55 बजे शहर के ही एक व्यापारी आनंदपुरी निवासी दिग्विजय सिंह के साथ बुलेट बाइक सवार दो बदमाशों ने 2.92 लाख रुपए लूट की। व्यापारी इस रकम को अपनी शादी के लिए उधार लिए लोगों को लौटाने जा रहा था। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में डीएसपी गोपीचंद मीणा और कोतवाल रूपसिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल दोनों आरोपियों की पहचान की। दोनों आरोपी शहर के ही नूर कॉलोनी, कंधारवाड़ी के रहने वाले निकले। साइबर सेल टीम को आरोपियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीमों को उनके भागने के संभावित रास्तों पर लगाया। एक घंटे में ही पुलिस ने एक आरोपी 21 वर्षीय फराज खान को उसके घर से पकड़ लिया। घटना के बाद फराज रतलाम की ओर भाग गया था लेकिन पुलिस के दबाव में परिजनों ने उसे भनक नहीं लगने देते हुए सीधा घर आने के लिए विवश किया तो वह घर पहुंच गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दूसरा मुख्य आरोपी 22 वर्षीय फरदीन खान फरार है लेकिन उसके घर से वारदात में प्रयुक्त बुलेट जब्त कर ली है। लूट के बाद आरोपी फरदीन बुलेट को अपने घर में खड़ी की थी और रकम से भरा बैग घर के पास ही एक दोस्त को उसकी दुकान पर यह कहकर रख दिया कि दुबई से उसके पिता ने उसे भेजी है। फरदीन दोस्त की बाइक लेकर फरार है। पुलिस ने रकम से भरा बैग भी बरामद कर लिया है। बैग में 2.42 लाख रुपए मिले, जबकि इसमें से 50 हजार रुपए आरोपी फरदीन निकालकर ले गया था। वारदात के बाद एक घंटे में ही रकम बरामद करने और आरोपी की गिरफ्तारी की सफलता का बड़ा कारण पुलिस की ततपरता। वीओ - आरोपी बाइट - रूप सिंह - सीआई कोतवाली थाना
1
Report
STSharad Tak
Aug 11, 2025 04:18:15
Sirohi, Rajasthan:
extra video जिले के गोसेवकों की सरकार से एक मार्मिक अपील सुनो सरकार ! एक दर्जन से ज्यादा गोवंश की मृत्यु हो चुकी है और जिले में गोवंश में लम्पी डिजीज पांव पसार रही है। आपका पशुपालन विभाग इसके बावजूद मूकदर्शक बना हुआ है। इस भयंकर बीमारी को लेकर केवल खाना पूर्ति करता नजर आ रहा है। और लोग अंधविश्वास के कारण अपने गोवंश को आंखों के सामने मरता देख रहे हैं। हम तो गो भक्त हैं वर्षों से गौ सेवा करते आए हैं इसलिए हमें इनका दर्द देखा नहीं जा रहा है पिछले 15 दिन से दिन रात इनकी सेवा में लगे हैं बिना मेडिकल किट और संसाधन के जैसे तैसे हम लोग आपसी सहयोग से इनकी सेवा कर रहे हैं। अब तो हमारा भी धैर्य टूट रहा है सरकार इन गोवंशो को लेकर आप गंभीर कदम उठाए। मुख्यमंत्री जी हमें आपसे उम्मीद है कि आप इन गौमाताओ की पुकार आप तो जरूर सुनेंगे। धन्यवाद जिले के गोभक्त
3
Report
AKAshwani Kumar
Aug 11, 2025 04:17:05
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। परिसर में कमर से ऊपर तक पानी है। गंगा का जलस्तर आज से स्थिर होने की सम्भावना है। खतरे के निशान से गंगा ऊपर बह रही है। 90 सेंटीमीटर ऊपर है। वहीं क़ई इलाके में रेड अलर्ट जारी है। विश्विद्यालय परिसर में नाव चल रहा है। यहां महामहिम राष्ट्रपति का कार्यक्रम संभावित था लेकिन पूरे परिसर जलमग्न होने के कारण कार्यक्रम की तारीख तय नहीं हो सकी है यहां तिलकामांझी के प्रतिमा का अनावरण होना है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पूरी तरह से पानी प्रवेश कर गया है। ऐसे में यहां आने वाले कर्मियों और छात्र-छात्राओं को भी परेशानियां होती है शहरी क्षेत्र जलमग्न होने के बाद गंगा स्थिर हुई है जिले के कई पंचायत बाढ़ से प्रभावित है। आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कमर भर पानी से जायजा लिया संवाददाता अश्विनी ने.... Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया ,भागलपुर Byte- अंगद कुमार, नाविक
4
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 11, 2025 04:16:42
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के कुराबड थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर नकदी और सोने के जेवर लूटने के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि होटल रामबाण के मालिक जगदीश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोविंद सिंह के साथ मारपीट कर उसका अपहरण किया और गोविंद से 7000 की नकदी और सोने की बालियां लूट ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जगदीश सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
3
Report
STSharad Tak
Aug 11, 2025 04:16:37
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही जिलेभर में लम्पी डिज़ीज ने पसारे पांव 100 से ज्यादा गोवंशो में फैली बीमारी ग्रामीण क्षेत्र के गोपालको के बढ़ा संकट एक दर्जन से ज्यादा गोवंश की हो चुकी मृत्यु माकरोड़ा, इसरा सहित दर्जनभर गांवों में ज्यादा केस जिले का पशुपालन विभाग बना मूकदर्शक अंधविश्वास के चलते भी ग्रामीण नहीं करा पा रहे है समय पर इलाज सिरोही की लब्धि सेवा संस्थान ने की अपील गोवंश में लंबी के लक्षण दिखते ही समय पर कराए इलाज
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 11, 2025 04:16:27
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में घरेलू कलह के चलते पति ने बांके से गला काटकर की पत्नी की हत्या,मुकदमा दर्ज कर पति की तलाश में जुटी पुलिस हरदोई में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।दरअसल पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद पति ने महिला की गर्दन पर बांके से प्रहार कर मौत के घाट कर दिया और मौके से फरार हो गया।हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए हैं।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।फिलहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी है। मामला हरदोई जिले में थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के बेहटा गांव का है जहां पति रीत कुमार ने अपनी पत्नी रीता देवी (44) की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि रीता देवी और रीत कुमार के बीच अक्सर नोक झोंक होती रहती थी।कल देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और झगड़ा हुआ जिसके बाद गुस्से में रीत कुमार ने चारपाई पर लेटी रीता देवी की गर्दन पर बांके से कई प्रहार किए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।हत्या की वारदात को अंजाम देकर पति रीत कुमार मौके से फरार हो गया।सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से हत्या की वारदात से संबंधित एकत्रित किए हैं।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी हुई है। बाइट -- मृतक की बेटी बाइट -- सत्येंद्र सिंह सीओ हरपालपुर हरदोई
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 11, 2025 04:16:19
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर रोडवेज की बस के फोड़े सीसे युवक ने लाठी से फोड़े शीशे बस में बैठी सवारी के भी आई चोट खोखरिया गांव के पास की घटना बनाड थाने में दर्ज करवाया गया मामला
0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 11, 2025 04:16:15
Danapur, Bihar:
HEADLINE बिहार मे गंगा नदी उफान पर दियारा हुआ जलमग्न । दानापुर दियारा के 7 पंचायत बुरी तरह प्रभावित । गांव छोड़ शहर की ओर पलायन करते बाढ़ पीड़ित। नाव बना सहारा पशुओं की चार की किल्लत सरकारी सुविधा न के बराबर। ANCHOR पटना के दानापुर में गंगा नदी उफान पर है दानापुर के सात पंचायत बाढ़ की चपेट में है बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं के चारे का भीषण संकट हो गया है फसल भी पूरी तरह डूब चुकी है दियारा के सड़कों पर कमर से ऊपर गंगा का पानी बह रहा है दानापुर दियारा के 7 पंचायत का संपर्क शहर मुख्यालय से टूट चुका है बाढ़ पीड़ित जान जोखिम में डालकर रोजमर्रा के समान के लिए शहर मुख्यालय पहुंच रहे हैं स्वास्थ्य सुविधा पीने का पानी का भी भीषण संकट है फिलहाल बाढ़ पीड़ित किसी तरह अपने पशु को लेकर ऊंचे स्थान पर पहुंचे हैं तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पशुपालक दियारा से अपना सब कुछ छोड़ जान बचाने के लिए पशुओं के साथ नाव से दानापुर शहर बाढ़ राहत शिविर में पहुंच रहे हैं लेकिन यहां भी उनके पशुओं को भरपूर मात्रा में चारा नहीं मिल रहा है पशुपालकों ने कहा कि हम लोगों का घर में पानी घुस गया है जानवर के लिए चारा नहीं मिल रहा है हम सब दानापुर राहत कैंप पहुंचे हैं यहां तो खान की व्यवस्था है लेकिन पशु के चारा ना के बराबर मिल रहा है BYTE FILE काशी साव पशुपालक दानापुर दियारा BYTE FILE प्रभु राय पशुपालक दानापुर दियारा BYTE FILE गणेश राय पशुपालक दानापुर दियारा वहीं सरकार के द्वारा बाढ़ राहत कैंप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि पशुओं के चारे के बारे में शिकायत मिली है हम जिला प्रशासन के सामने यह बात रखेंगे और निदान करने का प्रयास करेंगे ताकि लोगों को राहत महसूस हो सके BYTE FILE रामकृपाल यादव पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार वही प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद की बात कही जा रही है राहत कैंप में पीड़ितों को खाना तो मिल रहा है लेकिन पशुओं के बीच चारे की समस्या जस का तस बना हुआ है
0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 11, 2025 04:16:07
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में रविवार देर रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 112 की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक सिपाही अनुज कुमार का एक पैर कटकर सड़क पर जा गिरा, जबकि दूसरा पैर बुरी तरह कुचल गया। साथी पुलिसकर्मियों ने घायल अनुज को कटे पैर समेत तत्काल एंबुलेंस से मेरठ के सुभारती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अत्यधिक खून बहने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अनुज कुमार उस समय PRV 6644 पर गश्त कर रहे थे, जब राजस्थान नंबर RJ11GB4537 के ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। shots file foto
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 11, 2025 04:15:35
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय exclusive एंकर बेगूसराय में बाढ़ का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इस बाढ़ के पानी से हजारों लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इस् बाढ़ के पानी के कारण चारों तरफ तबाही तबाही देखने को मिल रहा है। लोग बाढ़ के पानी से बेघर हो चुके हैं। वही बाढ़ के पानी से जनजीवन अस्त-व्यस्त पूरी तरह से हो चुका है। इस बाढ़ के पानी कारण चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। और पूरा इलाके टापू में तब्दील हो चुका है। जबकि इस बाढ़ के पानी के कारण हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।और कुछ लोग हैं भी तो बाढ़ के पानी में ही रहने को मजबूर है। आपको बताते चले कि इस बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं कि इस बाढ़ की तस्वीर को देखकर आपका रोंगटे खड़ा हो जाएगा। यह तस्वीर बेगूसराय मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के छितरौर गांव की है। जहां पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर लोग अपने आंखों से देख रहे हैं। और इस बाढ़ के पानी से बेबस होकर घरछोड़ कर पलायन करने को मजबूर हैं।इस तस्वीर को देखकर आप काफी हैरान हो जाएंगे क्योंकि जी मीडिया संवाददाता ने ग्राउंड जीरो से लाइव रिपोर्टिंग की है।इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने जी मीडिया के संवाददाता जितेंद्र कुमार से एक्सक्लूसिव बातचीत करने के दौरान अपनी दर्द को सुनायाऔर उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से बाढ़ का मंजर इसी इलाके में है। और उन्होंने बताया है कि इसी बाढ़ के पानी में लोग रहने को मजबूर है। यह इलाका बाढ़ के पानी के कारण टापू में तब्दील हो गया है। लोग भूखे प्यासे भी अपने अपने घर के छतों पर रहने को मजबूर है। इस पानी में कुछ लोग सड़कों पर ही अपना बसेरा बना कर रहने को मजबूर है। उन्होंने बताया है कि अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दी है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि 15 दिनों के बाद आज 2 किलो चुरा और चीनी देने का काम किया है। लेकिन इससे क्या होने वाला है। उन्होंने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को लेकर छत पर तिरपाल लगाकर जैसे तैसे रहने को मजबूर हैं। हालात इतना बिगड़ गया कि लोग इस बाढ़ के पानी के कारण बर्बाद हो चुका है। इस दौरान लोगों ने बताया है कि घर में पानी रहने के कारण सड़कों पर ट्रिपल और चौकी लगाकर रहने को मजबूर है।उन्हें खाने-पीने शौचालय और सुरक्षित जगह की गंभीर समस्या बनी हुई है। कुल मिलाकर कहा जाता है कि बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सीमा गांव बाढ़ की स्थिति से बिगड़ गई है। लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है।लोग घर में जल कैदी बनाकर फंसे हुए हैं। लोग जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। बाढ़ पीड़ित टकटकी लगाकर बैठे हुए हैं। कोई तो उनकी गुहार सुने और मदद करने के लिए पहुंचे। लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली है। आपको बताते चले की मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में जहां आठ प्रखंडों और 29 पंचायतों और नगर निगम के चारों वार्डों में बाढ़ के भीषण पानी गांव में घुस चुका है। बाढ़ के पानी आने के कारण गांव के लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं। और कुछ लोग अभी भी घर में ही जलकैदी की तरह कैद है। आपको बताते चले की 2 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। WT जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 11, 2025 04:04:33
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग 30 लाख रुपए का लूट कांड मामला शराब कारोबारी के मुनीम से लूट का मामला पुलिस ने लूटकांड का पांचवा आरोपी को पकड़ा पुलिस ने आरोपी विकास गुर्जर किया गिरफ्तार लूट की रकम के साढ़े आठ लाख रुपए किए बरामद 6 अगस्त की सुबह हुई थी लूट की घटना शराब कारोबारी के मुनीम आशु कुशवाह से हुई थी 30 लाख की लूट बहोड़ापुर थाना के विनय नगर में हुई थी घटना बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा था मुनीम आशु सीसीटीवी में कैद हुई थी लूट की वारदात लूटकांड के सभी पांच आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार लूटकांड की 30 लाख पूरी रकम भी हुई बरामद
1
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Aug 11, 2025 04:04:16
Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh Location basti up 1108ZUP_BST_HADSA_R anchor बस्ती जनपद के कोठोल गांव में एक निर्माणाधीन मकान की शटर गिर गयी जिसमें दो लोगो गम्भीर लोग से घायल हो गए है एक मजदूर की मौत हो गयी है निसमे घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुच कर दलालत का निरिछन किये बचाव एवं राहत कार्य किया गया जानकारी मिली है कि निर्माणाधीन घर कार्य चल रहा था एक दिन पहले ही कंक्रीट की ढलाई हुयेई जिसमें चैट पर पानी भर सीमेंट को तरी देने के लिए पानी दिया जा रहा था छत पर पानी ज्यादा हो गया अधिक लोड के कारण छत की शटरिंग भरभरा कर गिर गयी अंदर तीन लोग मलवे के नीचे दब गए जिन्हें रेस्क्यू कर जेसीबी मशीन से निकल गया वही जिला धिकारी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो चुका और किसी की दवे हुए सूचना नही हैं यह हादसा हुआ है पुलिस इसकी जांच शुरू कर दिया है आगे विधि संगत कार्यवाई की जाएगई byte रवीश कुमार डीएम बस्ती
2
Report
Advertisement
Back to top