Mau: पुलिस ने पकड़ा 3 करोड़ का अवैध गांजा, आर्मी के बक्से में छुपाकर ले जाया जा रहा था
प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है। यह गांजा आर्मी के बक्से में घरेलू सामान के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा था। तस्कर इसे असम से लखनऊ डीसीएम गाड़ी से लेकर जा रहे थे। इस तस्करी का भंडाफोड़ कोतवाली पुलिस, SOG और स्वाट टीम ने मिलकर किया। ख्वाजाहांपुर के पास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 20 कुंटल गांजा बरामद किया।
गांजा तस्कर सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है। उसने आर्मी जवान के ट्रांसफर के नाम पर फर्जी बक्सा बनवाकर उसमें गांजा छिपाया था। इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने खुलासा किया और टीम को 25,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|