Back
Mau221603blurImage

Mau: शहीद स्थल पर फटा तिरंगा फहरने की खबर वायरल, प्रशासन ने तुरंत उतारने के दिए आदेश

Prakash Pandey
May 22, 2025 13:44:19
Madhuban, Uttar Pradesh

मऊ जनपद के मधुबन क्षेत्र के कटघरा शंकर तिराहे पर बने शहीद स्थल पर फटा हुआ तिरंगा झंडा फहरता पाया गया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जैसे ही यह खबर फैली, मधुबन के उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए झंडे को उतरवाने के आदेश दिए और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इससे पहले भाजपा नेता विनय कुमार राय ने भी इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि यह तिरंगा करीब एक साल पहले शहीद स्मारक पर लगाया गया था जो अब पूरी तरह फट चुका था लेकिन प्रशासन पहले तक चुप था। सोशल मीडिया पर मामला उजागर होते ही प्रशासन हरकत में आया और फटा तिरंगा उतरवाया गया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|