Back
Fatehabad125050blurImage

Fatehabad -भाखड़ा डेम से छोड़ा गया पानी पहुंचा टोहाना, किसानों के खिले चेहरे

PINEWZ
May 22, 2025 18:21:00
Fatehabad, Haryana

टोहाना क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। भाखड़ा डेम से छोड़ा गया पानी अब टोहाना में हेड तक पहुंच गया है। शुक्रवार को ब्रांच नहर में करीब 5900 क्यूसिक पानी दर्ज किया गया, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। गर्मी और जल संकट के कारण फसलें प्रभावित हो रही थीं, वहीं बिजाई को लेकर किसान चिंतित थे। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता श्याम धींगड़ा ने बताया कि भाखड़ा डेम से धीरे-धीरे नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है। अगले 1-2 दिनों में पर्याप्त जल मात्रा पहुंचने के बाद रोटेशन के आधार पर जल वितरण शुरू किया जाएगा। हालांकि धान की बिजाई में अभी करीब 25 दिन बाकी हैं, लेकिन कपास और अन्य फसलें पहले से ही पानी की कमी से जूझ रही थीं। नहर में पानी पहुंचने से किसानों में उम्मीद की नई किरण जगी है। जल वितरण शेड्यूल डेम से मिलने वाले पानी की मात्रा के अनुसार तैयार किया जाएगा।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|