Gurugram - गुरुग्राम में कोरोना के दो नए मामले, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं। कोरोना के मामले रफ्तार भी पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कोरोना ने अब दस्तक दे दी है। गुरुग्राम में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं। जिसके बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। गुरुग्राम की सीएमओ डॉक्टर अलका की माने तो गुरुग्राम में दो मामले सामने आए हैं। जिसमें से एक 62 वर्षीय बुजुर्ग है तो वहीं एक 31 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित हुई है। इसमें से महिला की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। दरअसल महिला बीते दिनों मुंबई गई थी और जैसे ही वह मुंबई से लौटी तो उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे इसके बाद जांच की गई और वह संक्रमित पाई गई। हालांकि बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|