Balaghat - मध्य प्रदेश में ट्रांसफर नीति से तबादलों की प्रक्रिया हुई तेज
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी स्थानांतरण नीति के बाद जिला स्तर पर ट्रांसफर की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरुवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने जिला स्तर पर होने वाले तबादलों के सम्बंध में विभागों के साथ समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ठ रूप से कहा कि शासन की नीति के अनुरूप ही ट्रांसफर किये जायें। साथ ही प्रकिया भी उसी अनुरूप हो। शिक्षा विभाग में 143 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए है। जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय ने बताया कि सभी शिक्षकों को मोबाइल पर ट्रांसफर के सम्बंध में मैसेज किये गए है। उसी अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। स्वास्थ्य विभाग में 100 आवेदन प्राप्त हुए है। वहीं वन विभाग में 212, जनजाति कार्य विभाग में 360, जिला पंचायत में 171, राजस्व विभाग में संविलियन के तहत 122 के अलावा ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|