Madhubani - पुलिस ने लूटकांड का किया भंडाफोड़, पिस्टल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेनीपट्टी पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोइली गांव में विजय कुमार यादव के घर पर कुछ संदिग्ध लोगों का जमावड़ा हो रहा है, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर विजय यादव के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुछ लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने विजय यादव को मौके पर दबोच लिया। पूछताछ में विजय ने खुलासा किया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ बेनीपट्टी-सोइली मुख्य सड़क पर लूट की योजना बना रहा था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है।मामले की विस्तृत जांच जारी है, पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|