Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

पारस छाबरा को निजी अनुभव नहीं साझा करने की सलाह, प्रेमानंद महाराज का निर्देश

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 26, 2025 05:48:03
Mathura, Uttar Pradesh
प्रेमानंद महाराज ने पारस छाबरा को निजी आध्यात्मिक अनुभव सार्वजनिक न करने की सलाह दी मथुरा। अभिनेता और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पारस छाबरा ने एक आध्यात्मिक चर्चा के दौरान संत श्री प्रेमानंद महाराज से यह जानने की कोशिश की कि क्या उन्हें राधा रानी के प्रति अपने व्यक्तिगत प्रेम और उससे जुड़े सुखद अनुभवों को सार्वजनिक रूप से साझा करना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। पारस छाबरा ने महाराज जी से कहा कि जब उन्हें राधा रानी से प्रेम और उनसे संबंधित कोई सुखद अनुभव होता है, तो वह चाहते हैं कि सभी लोग ऐसा महसूस करें, इसलिए वह अपने अनुभव साझा कर देते हैं। इस पर श्री प्रेमानंद महाराज ने उन्हें स्पष्ट रूप से ऐसा न करने की सलाह दी। महाराज जी ने कहा, "नहीं करना चाहिए। वह (दूसरे लोग) नहीं कर पाएंगे और आप खाली हो जाएंगे।" जब पारस छाबरा ने बताया कि उनका एक शो है जहां वह राधा रानी की बातें करते हैं, तो महाराज जी ने 'बातें करने' और 'व्यक्तिगत अनुभव बताने' के बीच का अंतर समझाया। श्री प्रेमानंद महाराज की मुख्य शिक्षा: * अनुभव साझा करना पाखंड की ओर ले जा सकता है: महाराज जी ने चेतावनी दी कि यह कहना कि "मुझे ऐसा फीलिंग हो रहा है, मुझे ऐसा अनुभव हो रहा है," इससे व्यक्ति या तो पाखंड में आ जाएगा या उसका निजी अनुभव खत्म हो जाएगा। * संतों के दृष्टांत का उपयोग करें: उन्होंने कहा कि अपने अनुभव को सीधे बताने के बजाय, यह कहा जा सकता है कि "हमने संतों से सुना है कि ऐसा करने से ऐसा आनंद मिलता है," या "संतों ने जो कहा है वह सत्य होता है।" * लौकिक और अलौकिक प्रेम को गुप्त रखें: महाराज जी ने सलाह दी कि राधा नाम जपने से लौकिक और पारलौकिक लाभ प्राप्त करने वाले अन्य साधकों के बारे में बताया जा सकता है, या यह कहा जा सकता है कि राधा नाम का प्रभाव उन्हें आंतरिक और बाह्य आनंद प्रदान कर रहा है। हालांकि, अपने अत्यधिक व्यक्तिगत और "घुसकर अनुभव" (गहन व्यक्तिगत अनुभव) नहीं बताने चाहिए। * 'अलौकिक प्रेम' गुप्त रखना चाहिए: महाराज जी ने निष्कर्ष में कहा, "लौकिक प्रेम की बात नहीं बता सकते तो फिर अलौकिक प्रेम की बात हम कैसे बताएं? हमको गुप्त रखने चाहिए।" यह संवाद श्री प्रेमानंद महाराज की निजी भक्ति और आध्यात्मिक अनुभवों को गोपनीय रखने की शिक्षा को उजागर करता है, ताकि साधक अपनी साधना में स्थिर रह सकें और अहंकार से बच सकें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Oct 26, 2025 08:17:24
Jaipur, Rajasthan:जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ आजादी के बाद ग्रामीणों को ताला- तिलक नगर (छोटी बिलोद) सड़क निर्माण की सौगात मिलेगी। पिछले कई सालों से वन विभाग की NOC नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य अटका पड़ा था। जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा के प्रयास से सड़क निर्माण की NOC मिली। सड़क निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। सरपंच ममता मीणा, पूर्व सरपंच गिरिराज खंडेलवाल व पूर्व सरपंच पिंकी देवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण विधानसभा आवास पहुंचे। विधायक को 100 मीटर का साफा बांध व माला पहनाकर आभार जताया। विधायक ने भी विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने के लिए जनता को आश्वस्त किया।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 26, 2025 08:17:12
Banswara Rural, Rajasthan:राजस्थान का आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिला 100 टापूओ के नाम से मशहूर है... और अब इस जिले की पहचान सोने के खजाने के रूप मे होने जा रही है ... जी हाँ बांसवाड़ा में एक बार फिर सोने का खजाना मिलने की पुष्टि हुई है. यह खजाना एक बार फिर इसी बांसवाड़ा जिले में मिला है. सोने का खजाना मिलने से यह जिला चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही, बांसवाड़ा जिला अब देश में ‘सोने के गढ़’ के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. जिले के घाटोल विधानसभा के कांकरिया गांव में तीसरी सोने की खान के ब्लॉक होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. भूवैज्ञानिकों को कांकरिया में लगभग 3 किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क के संभावित भंडार के पुख्ता संकेत मिले हैं. जल्द ही माइनिंग लाइसेंस जारी होने के बाद यहां खनन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी बांसवाड़ा के घाटोल में स्थित जगपुरिया और भूकिया में सोने की खानों की पुष्टि हो चुकी है. हालाँकि इस क्षेत्र के लोग इस मामले का विरोध कर रहे है, ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में सोने की पुष्टि हुई है पर हम यहां खनन नहीं करने देंगे, क्योंकि यहां किसानों और ग्रामीणों के पास जमीन वैसे ही कम है और फिर यहां सोने की खदान बनाना उचित नहीं है इसलिए इसका इस क्षेत्र के ग्रामीण विरोध करते हैं.
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 26, 2025 08:16:27
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 26, 2025 08:16:16
Palwal, Haryana:पलवल स्कूल में हेडमास्टर व शिक्षक की बड़ी लापरवाही आई सामने हेडमास्टर और टीचर ने चढ़ा दिया आठवीं कक्षा के छात्र को सीढ़ी पर बिजली का तार लगाने छात्र को 11 हजार वोल्ट लाइन ने झुलसाया एंकर:पलवल जिले के हथीन में अध्यापकों की लापरवाही के चलते एक आठवीं कक्षा का छात्र 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस fir में दर्ज मामले के अनुसार आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर साहुन ने उसके बेटे रिहान को कक्षा से बुलाया और स्कूल के गेट पर ले गए, जहां पहले से एक अध्यापक राजेश पहले से ऊपर चढ़ने के लिए एक सीडी लेकर खड़ा हुआ था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों अध्यापकोंने जबरन उसके बेटे को प्लास देकर सीढ़ी से गेट के ऊपर बिजली की तार जोड़ने के लिए जबरन चढ़ा दिया। गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। दोनों अध्यापकों की लापरवाही से उसके बेटे को गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली के करंट ने पकड़ लिया। जोरदार आवाज के साथ उसका बेटा जमीन पर गिर पड़ा। फिलहाल छात्र रिहान को उपचार के लिए नल्लड़ मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रोहतक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल हथीन थाना पुलिस ने छात्र रिहान के पिता असलम की शिकायत पर पहाडपुर गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर साहुन व मास्टर राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइट :पीड़ित छात्रा का चाचा
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 26, 2025 08:15:52
Palwal, Haryana:पलवल जिले के हथीन में अध्यापकों की लापरवाही के चलते एक आठवीं कक्षा का छात्र 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस FIR में दर्ज मामले के अनुसार आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर साहुन ने उसके बेटे रिहान को कक्षा से बुलाया और स्कूल के गेट पर ले गए, जहां पहले से एक अध्यापक राजेश ऊपर चढ़ने के लिए एक सीडी लेकर खड़ा हुआ था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों अध्यापकों ने जबरन उसके बेटे को प्लास देकर सीढ़ी से गेट के ऊपर बिजली की तार जोड़ने के लिए जबरन चढ़ा दिया। गेट के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी। दोनों अध्यापकों की लापरवाही से उसके बेटे को गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली के करंट ने पकड़ लिया। जोरदार आवाज के साथ उसका बेटा जमीन पर गिर पड़ा। फिलहाल छात्र रिहान को उपचार के लिए नल्लड़ मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रोहतक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हथीन थाना पुलिस ने छात्र रिहान के पिता असलम की शिकायत पर पहाडपुर गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर साहुन व मास्टर राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DVDEVENDER VERMA
Oct 26, 2025 08:15:42
Nahan, Himachal Pradesh:नाहन में सांसद ने प्रधानमंत्री मन की बात सुनी, सफाई और त्योहारों पर ज़ोर हिमाचल प्रदेश में आज लोगों ने बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना । जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला पार्टी कार्यालय में सांसद सुरेश कश्यप की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम को सुना। वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि लोगों को हर महीने बेसब्री से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम का इंतजार रहता है और प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री ने मुख्य रूप से देश भर में मनाया जा रहे त्योहारों का जिक्र किया इसके साथ ही उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की है ताकि पर्यावरण संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके। सांसद ने यह भी कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती का भी जिक्र किया जो पूरे देश भर में मनाई जा रही है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां देश के लोगों तक पहुंचती है साथ ही प्रधानमंत्री लोगों से मिले सुझाव पर भी इस कार्यक्रम में चर्चा करते है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 26, 2025 08:06:35
Banswara Rural, Rajasthan: Rajasthan ka tribal dominated Banswara jila 100 tapu ke naam se mashoor hai... aur ab is jile ki pehchan sone ke khazane ke roop me hone ja rahi hai. Ji haan Banswara mein ek baar phir sone ka khazana milne ki pushti hui hai. ye khazana ek baar phir isi Banswara jile mein mila hai. sone ka khazana milne se ye jila charcha mein bana hua hai. Iske sath hi, Banswara jila ab desh mein ‘sone ke gadh’ ke roop mein apni pehchan majboot kar raha hai. Jile ke Ghatol vidhan Sabha ke Kankaria gaon mein teesri sone ki khan ke block hone ki adhikarik pushti hui hai. Bhu-vasayikagyaanon ko Kankariya mein lagbhag 3 kilometer ke vishal kshetra mein swarn ayask ke sambhavit bhandar ke puktha sanket mile hain. Jald hi mining license jaari hone ke baad yahan khanan prakriya shuru ki jayegi. Gaurat hai ki is kshetra ke log is maamle ka virodh kar rahe hain, graminon ka kehna hai ki is kshetra me sone ki pushti hui hai par hum yahan khanann nahi karenge, kyunki yahan kisanon aur graminon ke paas zameen waise hi kam hai aur phir yahan sone ki khadan banana uchit nahi hai isliye iska is kshetra ke gramin virodh karte hain. Bhugyovigyanik Survey (GSI) ki jaanch mein Ghathol ke Kankariyada Block mein sone aur usse sambandhit anya minerals ke bhandar ke prarambhik pramaan mile hain. Sarkar ne is block mein G2 (Deep Survey) star ki jaanch karvane ki taiyari shuru kar di hai. Iske liye 29 September ko aavedan maange the. 14 October aavedan karne ki antim tareekh thi. Aise mein ab 3 November tak aavedan khulne ki sambhavna hai. Iske baad sarvadhik boli lagane wali company ko kshetra mein purovekshan ke liye license jaari karenge. Is block mein Kankariyada, Dungriya-pada, Delwara Ravana aur Delwara Lokia gaon ka 2.59 square kilometer kshetra mein sone ke saath hi copper, nickel, tamba aur cobalt ki maujoodgi ki bhi jaanch karegi. 1 - V0 - sone ki pushti wala kshetra 2 - 1 - 2 1 graminon ke saath 3 - 1-2-1 mokae ke
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 26, 2025 08:06:22
Bhiwani, Haryana:बाइट : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भिवानी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सुनी मोदी की 127वीं मन की बात अबकी बार दीपावली पर जीएसटी कम होने पर देश के हर कोने में बनाई दीपावली सीएम को डम्मी कहने के बयान पर बोले बडौली कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठ फैलाते हैं, राजनीति करते हैं CET और HTET परिणाम में देरी पर बोले बडौली बेरोजगारों को रोजगार देने की प्राथमिकता हम रोजगार दे भी रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष पर ACB की कार्रवाई पर दिया बयान कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही कार्रवाई बिहार चुनाव पर बोले बडौली बिहार में 20 वर्षों से सरकार है लगातार रहेगी इस बार भी बहुमत से बनेगी सरकार HTET परिणाम में देरी पर गोलमाल की आशंका के सवाल पर बोले बडौली हमारी सरकार में गोलमाल नहीं होता जिनकी मानसिकता खराब थी तब होता था गोलमाल 2014 से नहीं हुआ कोई गोलमाल
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 26, 2025 08:05:40
Noida, Uttar Pradesh:इन्दौर। पिछले दो दिनों से पूरे शहरभर के झोनों की टीम वार्ड 74 के कई क्षेत्रों में सम्पत्ति कर और जलकर के खातों की पड़ताल करने में जुटी थी। भोलाराम उस्ताद मार्ग पर कई gड़बड़ी के मामले सामने आए, जिसके चलते कार्रवाई की जा रही थी कि उसी दौरान पार्षद पति से हुए विवाद के बाद हंगामा शुरू हो गया। कई पार्षद और एमआईसी मेंबर थाने पर जमा हुए। एआरओ के खिलाफ रिपोर्ट के बाद पार्षद पति के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई। देर रात एमआईसी मेंबर और कई पार्षद थाने तक डटे रहे और कुछ महिलाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात होती रही। इस दौरान एमआईसी मेंबर बबलू शर्मा ने कहा कि निगम के गुंडों से मुझे बचाओ, वरना मुझे गोली मार देंगे, मेरी भी रिपोर्ट लिखो। थाने में प्रशासन और निगम कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top