281001नितिन नवीन के पास कार्यभार, बीजेपी चुनाव मोड में; योगी बोले यूपी अब मॉडल
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 25, 2026 10:15:36
Mathura, Uttar Pradesh
चुनावों को लेकर भाजपा ने बजाया बिगुल,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा तैयार हो जाओ-नितिन नवीन
मथुरा--भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कान्हा की नगरी पहुंचे। पदभार संभालने के बाद पहली बार मथुरा आए नितिन नवीन का जोरदार स्वागत हुआ। अक्षय पात्र स्थित चंद्रोदय मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश के बदलते स्वरूप पर चर्चा की, तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
विपक्ष पर 'विदेशी' वार, कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र
राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी चुनावों के लिए कमर कसने की अपील की। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "कुछ लोग सिर्फ चुनाव के समय जनता के बीच दिखते हैं फिर विदेश भाग जाते हैं।" उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर सक्रिय होने को कहा。
यूपी अब 'बीमारू' नहीं: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संगठन को नई मजबूती मिलेगी। यूपी की प्रगति का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा, "एक दौर था जब उत्तर प्रदेश को 'बीमारू' राज्य माना जाता था, लेकिन आज इसकी पहचान बदल चुकी है। अब यूपी विकास और सुशासन का मॉडल बन रहा है।" इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किया。
बांके बिहारी की शरण में दिग्गज
राजनीतिक कार्यक्रमों के बाद तीनों दिग्गजों ने ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच नेताओं ने प्रभु का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष मांट विधायक राजेश चौधरी के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक की माताजी को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं。
नितिन नवीन के पहले मथुरा दौरे पर जिस तरह से सीएम योगी और प्रदेश संगठन ने ताकत दिखाई है, उससे साफ है कि भाजपा आने वाले निकाय या अन्य चुनावों को लेकर अभी से 'इलेक्शन मोड' में आ गई है। 'विदेशी दौरे' वाले बयान के जरिए सीधे तौर पर राहुल गांधी पर निशाना साधने की कोशिश की गई है।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|