Back
Mathura281202blurImage

Mathura - सोमवती अमावस्या पर राधा कृष्ण की विवाह स्थली भांडीरवन पर उमड़ी भीड़

Hare Krishana Goyal
Dec 30, 2024 12:02:03
Mant, Uttar Pradesh

भांडीरवन के बारे में मान्यता है कि यहाँ राधा कृष्ण का विवाह संपन्न हुआ था।साथ ही मान्यता यह है भी है कि भगवान श्री कृष्ण एक बार गौचारण करते हुए भांडीरवन आये तो कंस ने बछड़ा के रुप में बछासुर नाम के एक राक्षस को भेज दिया,जिसका भगवान ने वध कर दिया। परन्तु बाद में विद्वान पंडितों ने उन्हें बताया कि उन्होंने बछड़े का वध किया है,इसलिए उन्हें गौ हत्या का पाप लगेगा,इससे मुक्ति पाने के लिए उन्हें सभी तीर्थों की यात्रा करनी होगी। भगवान ने यहीं बांसुरी से कुआं खोदकर सारे तीर्थो का आह्वान किया,सारे तीर्थ वहां आये और अपने पवित्र जल को वेणु कूप में प्रवाहित किया।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|