मथुरा-बन रही सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कतरनिया घाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत उर्रा गांव के तमोलीपुरवा में बुधवार की शाम खेत में काम करते समय 8 वर्षीय बालिका शालिनी को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था उसी रात वन विभाग की तरफ से पिंजरा लगाया गया था जिसमें शनिवार की सुबह लगभग 7:00 बजे तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। पिंजरे में कैद तेंदुए को वन विभाग रेंज कार्यालय ले गई।
जिले के बभनजोत के गौरा बुजुर्ग, गाजीपुर, बुककनपुर व चांदपुर सहित कई गांवो में नहर कटने के कारण पांच दर्जन से अधिक किसानो के सैकड़ो बीघा गेंहू, मटर, आलू व सरसो की फसले डूब गयी। किसानो ने नुकसान फसलो के एवज मे मुआवजे की मांग की है।
बैलाही बाजार में रखा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार शाम जलने से दो दिनों से 200 घरों में अंधकार छाया है। मुखर्जी नगर के स्थानीय लोगो ने बताया कि लोड अधिक होने के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर में खराबी आती रहती है। कभी-कभी केबल जलने से बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। मामले में जेई प्रवीण मिश्रा ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलवाकर आपूर्ति बहाल कराई जा रही है।
राजपुर थाना के सामने जल निगम के नलकूप की मोटर जलने राजपुर कस्बे की आधी आबादी दो दिनों से पेयजल संकट से जूझ रही है। ऐसे में तीन वार्डों के लोग हैंडपंप व निजी सबमर्सिबल से पानी भरने को मजबूर है। कस्बे के थाना के सामने पानी की टंकी के नलकूप की मंगलवार शाम मोटर में तकनीकी खराबी होने से कस्बे के कन्हैया नगर, मुखर्जी नगर व अयोध्या नगर में पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई थी। नगर के लोगों ने नगर पंचायत व जलनिगम के कर्मचारियों से शिकायत करने के बाद गुरुवार को टंकी के आपरेटर ने निजी मैकेनिक को बुलवाकर नलकूप की मोटर की जांच कराई। हालांकि देर शाम तक मोटर की मरम्मत नहीं होने से पेयजल आपूर्ति बहाल नही हो सकी।
जिले में दो गुटों के बीच नाली निर्माण को लेकर विवाद उत्त्पन्न हो गया। पीड़ित का कहना है की लेखपाल के माध्यम से एसडीएम और तहसीलदार के अनुसार टीम गठित करके रविवार को पैमाइश होना था पर लेखपाल द्वारा धमकी दिया जाता है कि पैमाइश सही होने पर भी गलत रिपोर्ट लगाकर तुम्हारे ऊपर मुकदमा करवा दूंगा वही विपक्षी लेखपाल के साथ मिलकर पैमाइश के पहले ही जोर जबरदस्ती से नाली निर्माण कर रहा है।
थाना भोजपुर पुलिस एवं गौकशी करने वाले अपराधियों से हुई मुठभेड के दौरान थाना भोजपुर से गौकशी में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार. जानकारी के अनुसार बता दें कि थाना भोजपुर पुलिस द्वारा ग्राम पट्टी से तिबरा जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल में गोकशी करने वाले अपराधियों से हुई मुठभेड़ के दौरान ,पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल एवं एक गिरफ्तार तथा कुछ साथी मौके से फरार हो गए ।
महाराजगंज थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत झनझनपुर चौराहे के पास एक लूट के प्रयास की घटना हुई है,मौके पर एक अभियुक्त को असलहे के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.इस प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे अभियुक्त को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भोजपुर पुलिस ने वांछित चल रहे दो को तस्कर को गिरफ्तार किया है ,जिसमें एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम महताब निवासी कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद एबं जाजू निवासी ग्राम भोजपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया .गिरफ्तार अभियुक्त महताब पर गोकशी के कई मामले दर्ज है।
झांसी में आज फिर से देखा गया कोहरा और बर्फीली ठंडी हवाएं चल रही. कोहरेे के कारण बस ओर ट्रेन अपने समय से लेट चल रही है ,रोड पर भी कार व बाइक धीरे गति से चल रही है।
थाना कोतवाली के भूतेश्वर चौराहा के समीप अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर बैटरी की दुकान में चोरी कर ली. दुकान के अंदर रखी लाख रुपए की बैटरी ,चोर गाड़ी में भरकर ले गए .घटना पास की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,चोरों ने घटना को अंजाम सुबह तड़के 3:00 के समय दिया. जिससे की लोग कुछ समझ ना सके और चोर आसानी से निकल गए. पुलिस सी सी टीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।