Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

Mainpuri - दबंगों से परेशान वृद्धि पति-पत्नी पहुंचे एसपी कार्यालय

Dec 24, 2024 07:22:34
Mainpuri, Uttar Pradesh

थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम बघिरुआ निवासी वृद्ध पति- पत्नी एसपी कार्यालय पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र एसपी कार्यालय में दिया ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 09:39:51
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 04, 2025 09:39:39
Barh, Bihar:म Mokama विधानसभा में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के विवादित बयान पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर केस दर्ज किया गया है। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर पूछा था कि आपके बयान पर क्यों नहीं कार्रवाई की जाए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी। ललन सिंह ने मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ नेताओं को घर से बाहर नहीं निकलने देने की जनता से अपील की थी, जिसपर विपक्ष लगातार निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा रहा था। सोमवार को ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के काफिले में लिमिट से अधिक गाड़ी होने पर आयोजनकर्ता राजीव रंजन पर केस दर्ज किया गया था.
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 04, 2025 09:39:03
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 04, 2025 09:38:57
Chowk, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज महाराजगंज जनपद के जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के ग्राउंड में भव्य एवं धूमधाम के साथ सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 1336 विभिन्न समुदाय के जोड़ों ने हिस्सा लेकर शादी रचाई। कार्यक्रम के दौरान वर वधुओं व उनके परिजनों ने काफी खुशी दिखाई। समारोह के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में शामिल सभी जोड़ों को 1 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई, जिसमें 60 हजार रुपये नववधुओं के खाते में, 25 हजार घर गृहस्ती में इस्तेमाल होने वाले सामान के लिए, और 15 हजार शादी संपन्न कराने की व्यवस्था के खर्च के लिए दिए गए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल नवविवाहित जोड़ों ने भव्य विवाह संपन्नता के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। वही नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब बेटियों की शादी के लिए सरकार ने बड़ी सहायता दी है। प्रदेश में अब तक डेढ़ लाख से अधिक गरीब बेटियों की शादी सरकार द्वारा कराई जा चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 1336 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई है और सभी जोड़ों को 1 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 04, 2025 09:37:34
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन अपने सक्रिय और व्यवहारिक कार्यशैली के लिए लगातार सुर्खियों में हैं। जनसमस्याओं के समाधान के साथ-साथ अब वह शैक्षणिक संस्थानों की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने तहसील बलरामपुर सदर स्थित राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय सेेखुईकला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भोजन की गुणवत्ता को रखने के लिए खुद छात्रों के साथ बैठकर भोजन करते नजर आए हैं और हाथ में थाली लेकर रसोईया से खुद भोजन लेते नजर आए हैं. यह वीडियो जिले में अब सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता और आवासीय सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं और दैनिक व्यवस्था से जुड़ी बातें साझा कीं। निरीक्षण के दौरान एक प्रेरणादायक दृश्य तब देखने को मिला जब जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन स्वयं विद्यालय के मेस में जाकर मिड डे मील का भोजन करते नजर आए। उन्होंने छात्राओं के साथ लाइन में लगकर भोजन प्राप्त किया और उसके स्वाद एवं गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। इस पहल से छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास झलक उठा। डीएम ने विद्यालय की कक्षाओं, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में रह रही छात्राओं को परिवार जैसा वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। जिलाधिकारी की इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Nov 04, 2025 09:37:25
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 04, 2025 09:37:16
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ कोतवाली खैर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमों ने कस्बा खैर में ट्रैफिक माह के अंतर्गत मॉडिफाइड साइलेंसरों व मोटर वाहन एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई, 300 मॉडिफाइड साइलेंसरों को एकत्रित कर ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा किया गया नष्ट, मॉडिफाइड साइलेंसरों को दुकानदारों की स्वेच्छा से किया गया एकत्रित, दुकानदारों ने भी मॉडिफाइड साइलेंसरों का प्रयोग न करने व ट्रैफिक नियमों का पालन करने की जनता से की अपील. ट्रैफिक माह के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों को एमबी एक्ट का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में कोतवाली खैर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई कर 300 मॉडिफाइड साइलेंसरों को एकत्रित कर नष्ट किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन दुकानों से मॉडिफाइड साइलेंसरों की बिक्री हो रही थी उनके स्वामियों द्वारा स्वेच्छा पूर्वक करवाई कराई है. दुकानदारों ने भी आम जनता से अपील की है कि वह मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग न करें, यह पूर्णत नियम विरुद्ध है. बाइट: वरुण कुमार सीओ खैर.
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 04, 2025 09:35:55
Forest Block, :Helicopter Service from Doda to Jammu Launched to Boost Connectivity and Ease Travel DODA In a significant step toward improving regional connectivity and providing faster travel options to the people of Doda, the much-awaited helicopter service from Doda to Jammu was officially inaugurated today. The service aims to bridge the gap between remote mountainous districts and the capital city of Jammu, ensuring affordable, safe, and time-efficient travel for residents. The inaugural event was graced by the District Development Council (DDC) Chairman, Sh. Dhananter Singh Kotwal, and the Deputy Commissioner Doda, Sh. Harvinder Singh (IAS). The dignitaries appreciated the initiative, describing it as a milestone that will greatly benefit the people of Doda by enhancing mobility and emergency response. The fare for a one-way ticket has been fixed at ₹2500 per person, making the service accessible and affordable for all sections of society. Speaking on the occasion, Deputy Commissioner Doda, Harvinder Singh (IAS), stated, “The administration has been continuously working to enhance connectivity in this hilly region. With the start of the Doda–Jammu helicopter service, residents now have a reliable and quick mode of transport, especially during emergencies or harsh weather conditions. We are also committed to ensuring that this facility operates smoothly and benefits the maximum number of people.” While interacting with the media fraternity, DC Harvinder Singh informed that the District Administration Doda has established an Information Cell in the DC Office Complex, Doda, to assist passengers regarding bookings, flight schedules, and travel-related queries for the Doda–Jammu route. Similarly, passengers traveling from Jammu to Doda can contact the Directorate of Tourism Office, Jammu for detailed information and assistance. He further mentioned that the fare has been subsidized to ensure affordability for the general public and promote greater accessibility for all travelers. During the launch event, three passengers arriving from Jammu to Doda on the inaugural flight were warmly received by the district administration. They expressed their happiness and satisfaction, sharing that the experience was comfortable, safe, and a welcome convenience compared to the long road journey. The introduction of this helicopter service has been widely welcomed by local residents, who expressed their gratitude to the administration for making air travel affordable and accessible. The launch marks a new chapter in Doda’s connectivity, symbolizing the government’s commitment to improving transport infrastructure, promoting regional development, and bringing essential services closer to the people.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 09:35:42
Patna, Bihar:पटना में तेजस्वी यादव की पीसी-हम लोगों की सरकार बनने जा रही है और सभी लोग जानते हैं खरमास के बाद मकर संक्रांति का जो 14 जनवरी का दिन रहेगा मकर संक्रांति के दिन मां बहन योजना के तहत 1 साल का रुपया एक बहनों को 30000 डालने का काम करेंगे- तेजस्वी। यह पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा यह लोग अपनी हार देखने लगे हैं तो अपनी घोषणाओं को लगातार बढाते जाएंगे. यह बाद में पूरा बिहार देने की बात कह देंगे राजद की सीट भी एनडीए जीतने जा रही है. 14 नवंबर को पूरा बिहार एक बहुत बड़ा उत्सव मनाएगा जंगल राज से दूर होने का. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि हमारा मुद्दा आज भी बिहार की तरक्की और आम जनता के विकास पर है. हम अब भी मूल मुद्दों पर हैं. हम अभी भी जीविका दीदी और नर्स के लिए उन तमाम वंचित समुदायों के लिए सोच रहे हैं. बीजेपी अपने 20 वर्षों के फैलियर को छुपाते हुए पूरे राजनीतिक चुनाव में सहभागिता निभा रही है.
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 04, 2025 09:35:25
Danapur, Bihar:पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर किया तीखा प्रहार, बोले वंशवाद और भ्रष्टाचार का खेल खत्म होगा. लालू परिवार में चल रहे विवाद को बताया नौटंकी. बिहार में प्रथम चरण का चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है जिसको लेकर सारे दल के नेताओं के द्वारा एक दूसरे दल पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. दानापुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी भाजपा के रामकृपाल यादव के प्रचार में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने लालू परिवार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि लालू परिवार में चल रहा विवाद महज नौटंकी है; माता बहन दोनों भाइयों को आशीर्वाद दे रही हैं, यह नौटंकी है. इन लोगों का जमानत इस बार जप्त हो जाएगा. लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री के इस बार सफाया वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का देश और दुनिया इज्जत करती है. प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ये लोग बिहार में कट्टा राज्य लाने का सपना छोड़ें. लालू यादव के दानापुर में रोड शो करने पर कहा गया कि 32 साल का सजा हुआ है, वे घर में रहते हुए अपना इलाज कराते हैं, तब भी रोड शो कर रहे हैं. यह जंगल राज्य का चेहरा है. ऐसे लोग जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर निशाना साधते हुए कहा गया कि एक खानदान के राज्य समाप्त होना चाहिए. राजद में भी अच्छे-अच्छे लोग हैं उनको लाना चाहिए. 13 करोड़ रूपए की संपत्ति कहा से लाए, एक बेटा एक तल्ला बना लिया है; यह पैसा कहां से आया, क्या वे बैंक में नौकरी करते थे. यह काला पैसा गोपालगंज की जमीन के बदले नौकरी का है. अश्वनी चौबे ने लालू परिवार में तेज प्रताप और तेजस्वी के घमासान पर कहा कि यह नाटक है; परिवार के सब एक हैं. वे यह वंशवाद चलना चाहते हैं; ऊपर बड़ा पप्पू नीचे छोटा पप्पू; बिहार की जनता उनका सबक सिखाएगी. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, पर उनका सपना काल कोठरी का मुख्य कैदी होने वाला है, यह सपना मुंगेरी लाल का हसीन सपना बनकर रह जाएगा.
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 04, 2025 09:35:05
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- शादी समारोह में बारातियों के लिए की जा रही दावत के खाने में थूक जिहाद। दलित युवक की बेटी के शादी समारोह में थूककर बनाई तंदूर रोटी। दानिश नाम के शख्स ने बारातियों के लिए बना डाली अपने ही थूक से रोटियां। शादी समारोह में दावत खाने पहुंचे गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया वीडियो। थूक से रोटी बनने की खबर को पता लगने पर बारातियों ने खाने के दौरान किया जमकर हंगामा, आरोपी दानिश को गांव के ही लोगों ने पुलिस के हाथों सौंपा। पुलिस के द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। समुदाय विशेष के लोगों द्वारा लगातार हो रहा है थूक जिहाद। आरोपी दानिश बुलंदशहर के कस्बा पहासू मोहल्ला पठान टोला का रहने वाला है। थाना पहासू इलाके के गांव अटेरना का मामला।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top