भारतीय किसान यूनियन भानू संघठन के प्रदेश महासचिव मैनपुरी के गांव कांकन निवासी अरविंद चौहान को पुलिस ने उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर चल रहे धरना प्रदर्शन में उनकी जाने की तैयारी थी। क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ उनके घर पहुंच गए जिसके बाद उन्हें घर में ही नजर बंद कर लिया।
मैनपुरीः भाकियू भानु के प्रदेश महासचिव अरविंद चौहान को पुलिस ने किया नजर बंद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
थाना कोसीकला क्षेत्र में रुपए के लेन देन को लेकर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार की दोपहर बाद जेल भेज दिया। क्षेत्र में पथराव के चलते दहशत का माहौल बन गया है। एक ही समुदाय के दो पक्षों में शनिवार की शाम कस्बा कोसीकला में जमकर पथराव हुआ था।
मथुराः मांगेरा में जिला पंचायत अध्यक्ष के लगातार विकास कार्यों के चलते क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत
थाना गोवर्धन के गांव पंचायत मांगेरा में जिला अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी के द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। रविवार की दोपहर 2:00 बजे ठाकुर गोपीचंद के घर से भूप सिंह के घर तक लगभग 500 मीटर की कच्ची सड़क पर खड़जा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया।
सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के कल्ली चौकी के अंर्तगत खूंटे से भैंस खोलने गए बुजुर्ग की भैंस की जंजीर में फसने से दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, देर शाम कल्ली चौकी के अंतर्गत ग्राम खंदौरा निवासी सुरेश उम्र 55 वर्ष खूंटे से बंधी अपनी भैंस को खोलने गए थे। खूंटे से जंजीर खोलते समय गलती से उसका हाथ भैंस की जंजीर में फंस गया। भैस खूंटे से खुलते ही भागने लगी जिससे सड़क पर घिसटने से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। बुजुर्ग को घायल अवस्था में लखनऊ ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महोबा की सीमा से लगे जोरहा गांव के पास चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिजनों ने भर्ती कराया। घायल की पहचान हरिद्वार गांव निवासी कल्लन पुत्र भजन सिंह के तौर पर हुई है। कल्लन जोरहा से बारीगढ़ जाने के लिए बाइक से निकला था, तभी अचानक जोरहा के पास ही एक चार पहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
महोबा के शाहपहाड़ी गांव में दो डंफरो में आपस में भिड़ गए। इस हादसे में एक डंपर चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया जिससे दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा नाजुुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह पुत्र राजबाबू के तौर पर हुई है।
महोबा में पीसीएस परीक्षा में शामिल होने जा रही एक महिला अभ्यर्थी कानपुर -सागर हाईवे 86 पर ट्रक की टक्कर से कार में सवार अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की मदद से सरकारी एम्बुलेंस द्वारा घायल महिला अभ्यर्थी को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मगर हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हमीरपुर चुंगी इलाके में आरएसएस कार्यकर्ता अजय प्रताप सिंह के आवास पर साध्वी ऋतंभरा का श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान साध्वी ने सम्भल मामले में कहा कि हरिहर मंदिर को छिपाने की कोशिश की गई लेकिन सत्य को कभी दबाया नहीं जा सकता। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर साध्वी ने सख्त लहजे में कहा कि बांग्लादेश का अस्तित्व भारत से है और उसे अपनी सीमाओं में रहना चाहिए।
बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव खुसरूपुर में एक किसान का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। किसान रात में अपने ट्यूबवेल पर सोया था जब वह सुबह घर पर नहीं गया, तो परिजन ट्यूबवेल पर गए। परिजनों ने देखा कि वह ट्यूबवेल के अंदर जमीन पर पड़े थे। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के सिंधिया तिराहा स्थित राशि ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को खेल सप्ताह की शुरुआत हुई।
महोबा में UPPCS परीक्षा के दौरान प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्था संभालने में पूरी मुस्तैदी दिखाई। एक अभ्यर्थी दो परीक्षा केंद्रों के एक जैसे नाम के कारण गलती से गलत केंद्र पर पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत मदद करते हुए अभ्यर्थी को 20 किलोमीटर दूर सही परीक्षा केंद्र तक पुलिस वाहन से पहुंचाया, जिससे वह परीक्षा दे सका। पुलिस की इस तत्परता ने न सिर्फ उनके कर्तव्य निभाने का उदाहरण पेश किया बल्कि एक युवा का भविष्य भी बचा लिया।