इंटरनेशनल देहली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पहुंचे फिल्म अभिनेता अरुण बख्शी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदल रहा है और विश्व गुरु बनने की राह पर है। अरुण बख्शी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए बदलावों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत से प्रदेश की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर अब अमेरिका, रूस और यूक्रेन जैसे देश भी उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।