Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

करहल में दबंग की तमंचे से फायरिंग, दहशत फैलाने वाली वारदात

AKAtul Kumar
Oct 22, 2025 13:50:29
Mainpuri, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग - मैनपुरी नोट - घटना का लाइव वीडियो भी साथ है। करहल क्षेत्र में दबंग ने तमंचे से फायरिंग कर फैलाई दहशत गाली गलौज कर दरवाजे पर मचाया तांडव फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल दरबाजे के सामने जुआ खेलने से मना करने पर की फायरिंग घटना को अंजाम दे आरोपी मौके से हुआ फरार शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़ित का ही कर दिया शान्ति भंग में चालान करहल क्षेत्र के मौहल्ला बाल्मीकि बस्ती का मामला
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshutosh Sharma1
Oct 24, 2025 11:27:57
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, बढ़ता ट्रैफ़िक जहाँ लोगों को मानसिक तनाव दे रहा है तो वहीं ट्रैफ़िक से बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को शारीरिक बीमारियां भी मिल रही है, आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान की राजधानी जयपुर देश का चौथा ऐसा शहर है जहाँ सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण रहता है और ट्रैफ़िक के बढ़ते दबाव और गाड़ियों के प्रेशर हॉर्न के चलते हैं लोग धीरे धीरे अपनी सुनने की क्षमता खो रहे हैं।प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS में ऐसे मरीज हर दिन ओपीडी में पहुंच रहें है जिनके सुनने की क्षमता कम हो रही है। एसएमएस हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मोहनीश ग्रोवर का कहना है कि शहर की सड़कों पर बजने वाले प्रेशर हॉर्न लोगों को धीरे-धीरे बहरा बना रहे हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग में इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनकी सुनने की क्षमता ट्रैफिक के शोर के कारण प्रभावित हो रही है। डॉक्टर ग्रोवर का कहना है कि दिल्ली से भी ज्यादा ध्वनि प्रदूषण राजधानी जयपुर में है। बाईट-डॉ मोहनीश ग्रोवर,ENT स्पेशलिस्ट SMS अस्पताल विश्व स्वास्थ्य संगठन मानकों की बात करें तो न किसी भी शहर में दिन के समय ट्रैफ़िक का शोर 53 डेसीबल से कम होना चाहिए, जबकि रात में ट्रैफिक का शोर 45 डेसीबल रहना चाहिए जबकि राजधानी जयपुर के जब व्यस्तम ट्रैफिक इलाकों का सर्वे किया गया तो वहाँ ट्रैफिक का शोर 80 डेसीबल तक पहुँच जाता है और इससे हीयर लॉस का खतरा काफ़ी बढ़ जाता है। बाईट-डॉ मोहनीश ग्रोवर,ENT स्पेशलिस्ट SMS अस्पताल
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 24, 2025 11:27:41
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी के फेज थर्ड थाना अंतर्गत हरचंदपुर गांव में सोशल मीडिया पर वायरल हुए कॉक फाइटिंग के वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस वीडियो को मुर्गों की लड़ाई बताकर वायरल किया गया, दरअसल वह गांव के दलित समाज की वर्षों पुरानी परंपरा से जुड़ा हुआ है। इस परंपरा के तहत दिवाली के बाद ग्रामीण एक-दूसरे को उपहार स्वरूप मुर्गे भेंट करते हैं और इसे शुभ मानते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी धार्मिक आस्था और सामाजिक परंपरा का हिस्सा है, जिसमें किसी प्रकार की जुए या पशु क्रूरता की बात नहीं है। पुलिस ने बताया कि वीडियो की गहन पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें भ्रामक थीं। कुछ लोगों ने परंपरागत आयोजन के वीडियो को गलत अर्थ देकर कॉक फाइटिंग का रूप दे दिया और समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है। हालांकि पूछताछ के दौरान कुछ लोग पुलिस के सामने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने लगे , जिस पर फेज थर्ड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया。
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 24, 2025 11:27:23
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद के जामिया अहसानुल बनत गर्ल्स इंटर कॉलेज मदरसे पर Zee मीडिया की टीम पहुंची तो मदरसे मे मौजूद सिक्योरिटी गॉर्डस ने मीडिया के अंदर जाने कों गेट भी नहीं खोला, Zee मीडिया के कैमरे पर सिक्योरिटी गॉर्ड बोला अंदर कोई नहीं है इस वक्त खाली है, हमें किसी मामले के बारे मे कोई जानकारी नहीं है, Zee मीडिया के रिपोर्टर ने जब गॉर्ड से पूछा की क्या मैनेजमेंट से जुड़ा कोई अंदर है तो उन्होंने कह दिया उनके बारे मे हमें कोई जानकारी नहीं, मे मस्जिद मे रहता हूं मुझे मामले मे कोई जानकारी नहीं, गेट खोलने के लिए आपको अनुमति लेनी पड़ेगी क्योंकि मे तो यहाँ सिर्फ एक गॉर्ड हूं अगर मे गेट खोल दूंगा तो मेरे ऊपर कोई रिएक्शन भी हो सकता है उसका लेकिन अंदर कोई नहीं है。
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 24, 2025 11:26:28
Moradabad, Uttar Pradesh:मदरसे पर लगे आरोपों कों लेकर Zee मीडिया संवाददाता के काफी प्रयासों के बाद मदरसे मे पढ़ाने वाले शिक्षक (उस्ताद) सलमान हमसे बात करने कों तैयार हुए, Zee मीडिया के सवालों पर मदरसे के उस्ताद सलमान ने बच्ची के पिता द्वारा लगाए आरोपों कों गलत बताते हुए मामले की पूरी जानकारी होने से इंकार कर दिया, बोले आरोप तो कोई भी किसी पर लगा सकता पुलिस मामले मे छानबीन कर रहे है सच्चाई सामने आ जायेगी, जैसे उनके आरोप है ऐसा हमारी तरफ़ से किसी ने कुछ कहा नहीं है, पिता के मेडिकल कराने के आरोप पर मदरसा शिक्षक का कहना है यहाँ एक बच्चा तो पढ़ नहीं रहा 400 बच्चे है उनमे से भी क्या कोई कह सकता है की हमने ऐसा कुछ माँगा बच्चे के ये तो जातिचीज होती है उसमे हमारे क्या दखल, बहुत बार फीस कों लेकर ही विवाद करते है लोग हो सकता है इनका भी यही मसला हो लेकिन जब रिपोर्टर ने पूछा की पिता तो कह रहे है की फीस पूरी जमा है तो उस्ताद सलमान पूरा मामला अकाउंट ऑफिस पर टालकर बात से किनारा करने लगे。 शिक्षक सलमान का कहना है की हम क्यों मेडिकल कराने लगे या मांगने लगे फिटनेस सर्टिफिकेट health का होता है वो सब लोग जमा करते है कही कोई बीमार तो नहीं है अगर बीमार हो तो ईलाज करा लें पहले, लेकिन जब ये पूरा प्रकरण हुआ मे स्कूल मे नहीं था。 अवैध सम्बन्धों के आरोपों पर शिक्षक का कहना है की तौबा है ये तो गंदी बाते है ऐसे कैसे ये तो इंसानियत se गिरी बाते है, ऐसी बाते तो हम सोच भी नहीं सकते ये बहुत गन्दा आरोप है हम ऐसी बाते सोच भी नहीं सकते。 कमेटी के लोग नहीं है यहाँ और थाना पुलिस यहाँ आयी थी बात भी करी उन्होंने Hr से。 पिता के मौलाना शाहजहां और रेनुमा शिक्षिका के ऊपर लगाए आरोप पर उनका कहना है अकाउंट मे है मौलाना शाहजहां और रेनुमा शिक्षिका है जो इस वक्त छुट्टी पर है, शाहजहां तो बहुत सीधा आदमी है। वहीँ पुरे मामले मे एक 19 सेकंड का वीडियो वर्जन मदरसे के जामिया एहसानुल बनात मदरसा के सेक्रेटरी अरबाब शम्सी का बयान सामने आया तो उन्होंने तो उल्टा पीड़िता छात्रा के माता पिता पर ही आरोप लगाते हुए अलग ही सवाल खड़े कर दिए..... सेक्रेटरी अरबाब का कहना है की आपसी विवाद मे स्कूल कों घसीटा जा रहे है, ये हस्बैंड वाइफ का आपसी विवाद है इसमें बीवी कों आपत्ति है अपने हस्बैंड से है और पति कों अपनी बीवी से है....इसमें हमें और हमारे स्कूल कों जबरजस्ती पार्टी बनाया जा रहा है जो की गलत है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 24, 2025 11:26:06
Dungarpur, Rajasthan:पुलिस कांस्टेबल पर हमले का मामला, 3 हमलावर गिरफ्तार, कस्बे में निकाला जुलूस दूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर कस्बे में दिवाली ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर लट्ठ से हमला करने वाले 3 बदमाशो लो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक बाइक और लट्ठ भी बरामद किया है| पुलिस ने आरोपियों का आसपुर कसबे में जुलुस भी निकाला और आमजन के प्रति पुलिस का विश्वास कायम किया। डूंगरपुर जिले के आसपुर थानाधिकारी प्रदीप ने बताया कि 22 अक्टूबर को पूंजपुर बस स्टैंड पर बाइक सवार 3 युवको द्वारा अशांति फ़ैलाने की सुचना मिलने पर कांस्टेबल राकेश कुमार और यशपाल सिंह मौके पर पहुचे| पुलिसकर्मियों ने उत्पात मचा रहे युवको को रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने कांस्टेबल यशपाल को लट्ठ मार दिया और फरार हो गए| घायल पुलिसकर्मी यशपाल का उपचार कराया गया वही तीनो युवको के खिलाफ राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया| मामले में आज पुलिस ने आरोपी भोजतो का ओडा निवासी मेहुल मीणा, अनिल मीणा और रमेश मीणा को गिरफ्तार किया वही आरोपियों से वारदात में काम में ली गई बाइक और लट्ठ भी बरामद कर लिया| पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का कस्बे में जुलुस भी निकाला| बाईट : प्रदीप, थानाधिकारी आसपुर कथन- एंकर इंट्रो- और बाइट्स आदि की सामग्री को हटाकर खबर के वास्तविक विवरण को रखा गया है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Oct 24, 2025 11:25:35
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़/अलवर रामगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन: फोगाट फिलिंग स्टेशन मारपीट प्रकरण का मुख्य आरोपी राजेंद्र गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी फोगाट फिलिंग स्टेशन मारपीट और लूट प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेंद्र को पुलिस ने दबोच लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशों पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत रामगढ़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। एएसपी कांबले शरण गोपीनाथ और सीओ रामगढ़ सुनील प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में, थानाधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 सितंबर 2025 की रात को रामगढ़-गोविंदगढ़ रोड स्थित फोगाट फिलिंग स्टेशन पर कई युवकों ने पंप पर सो रहे कर्मचारियों पर लाठियों से हमला कर दिया था। हमले के दौरान आरोपियों ने शहीद नामक कर्मचारी से ₹4,250 की नकदी भी लूट ली थी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ थाना रामगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर मुख्य आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 24, 2025 11:25:15
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर छठ पूजा तैयारी को लेकर नहरों पर बेदी को अंतिम रूप देते लोग -कल नहाय खाय के साथ छठ पूजा का व्रत एंकर- छठ पूजा के महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को हो रही है 25 अक्टूबर शिक्षक महापौर की शुरुआत होगी और 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अरग देने पर समाप्त होगी। कानपुर के पनकी नहर पर सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ होती है वहीं श्रद्धालु अपने-अपने बेदी को अंतिम रूप देते हुए नजर आए कल 25 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुवात होगी। पहले दिन नहाय खाय से व्रत शुरू होगा होगी दूसरे दिन खरना और तीसरे दिन डूबते सूर्यो को अर्घ्य देना और चौथे दिन उगते हुए शुरू को अर्घ्य देने के बाद में व्रत का समापन होगा लाखों संख्या में श्रद्धालुओं की यहां पर भीड़ होती है सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ में कई भोजपुरी गायक भी मौजूद रहते हैं ऐसे में नहर पर आकर्षण का केंद्र है इसके लिए नहर की सजावट भी की जा रही है। भक्तों की माने तो यह व्रत संतान और पति की लंबी आयु के साथ-साथ घर की समस्याओं को दूर करने संकट को दूर करने यानि किसी भी समस्या से अगर निजात पाना है इस व्रत को रहा जाता है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 24, 2025 11:25:03
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर में तीन जगहों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, मारपीट और हंगामा कुशीनगर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन अलग-अलग जगहों पर बवाल, हंगामा और मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। कहीं ट्रैक्टर बैक करने को लेकर विवाद हुआ, तो कहीं डीजे की तेज आवाज पर लोगों ने हमला कर दिया। वहीं एक जगह चौकी इंचार्ज से टकराव के बाद मामला धरने तक पहुंच गया। पहली घटना कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के नारायणी नदी किनारे वीरभार ठोकर की है, जहां नौतार गांव और लक्ष्मीपुर पड़रहवा गांव के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली बैक करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को किसी तरह नियंत्रित किया। दूसरी घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधी छपरा गांव की है, जहां विसर्जन से लौट रहे जुलूस में बज रहे डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हो गया। घर के बाहर बैठे शिव भोले नाम के व्यक्ति ने डीजे का आवाज कम करने को कहा, तो जुलूस में नाच रहे करीब 10 युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद घायल शिव भोले को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके से डीजे और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तीसरी बड़ी घटना पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा गांव की है, जहां मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवकों और चौकी इंचार्ज के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पटाखा फोड़ने को लेकर कहासुनी हुई और चौकी इंचार्ज ने दो युवकों को पीट दिया। इसके बाद लोगों ने मूर्ति विसर्जन रोक दिया और धरने पर बैठ गए। आरोप है कि मिश्रौली चौकी इंचार्ज सनी जावला ने मनमानी करते हुए जल्दी मूर्ति विसर्जन का दबाव बनाया, बढ़ते बवाल को देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़ कर आयोजकों से मूर्ति विसर्जन करने का अनुरोध कर बवाल को खत्म किया तीन घटनाएं, तीन जगह और एक जैसी वजह धार्मिक आस्था के बीच तनाव और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने भारी बवाल होने से बचा लिया।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 24, 2025 11:24:32
Ranchi, Jharkhand:झारखंड के घाटशिला विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर सूबे में राजनीतिक बिसात बिछ गई है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बीजेपी के तमाम नेताओं के द्वारा लगातार कैंपेनिंग की जा रही है तो वहीं बंगाल उड़ीसा के बड़े नेता घाटशिला में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे जिसकी रणनीति तैयार की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के लिए घाटशिला की सीट झारखंड में डू ऑर डाई वाली स्थिति है। इसीलिए पार्टी इस सीट पर कोई कोटा ही बरतने के मूड में नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन लगातार घाटशिला में कैंप कर रहे हैं तो वहीं कई बड़े नेताओं के घाटशिला में प्रचार करने का सिलसिला भी जारी है। अजय शाह ने बताया कि घाटशिला में बंग्ला भाषी बहुत हैं इसीलिए पार्टी वेस्ट बंगाल से भी बीजेपी के बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए घाटशिला बुला रही है। वहीं उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बड़े नेता भी घाटशिला में कैंप करेंगे。 इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा भाजपा की हर रणनीति को फ्लॉप बता रही है। मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कितनी भी ताकत लगा ले हमें जनता की ताकत पर भरोसा है और जनता हमारे साथ है। बीजेपी के कोई भी नेता आए अतिथि देवो भव का पालन करते हैं लेकिन बीजेपी के चला और चरित्र की वजह से झारखंड में उनकी एक भी नहीं चलेगी और घाटशिला विधानसभा हमारी उर्वर भूमि रही है। स्वर्गीय रामदास सोरेन जी छवि के नेता थे जनता उनके साथ है और जनता ने स्वर्गीय शिबू सोरेन और स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी है। बीजेपी लाख कोशिश कर ले लाख पैसा बहा ले कोई फायदा नहीं होगा। घाटशिला के उपचुनाव में अगर बीजेपी के कैंडिडेट की जमानत भी बच जाए तो बड़ी बात होगी。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 24, 2025 11:23:57
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल। संभल हिंसा के बाद 25 अक्टूबर से शुरू होगी 19 कूप, 68 तीर्थ स्थलों की पहली वार्षिक पौराणिक चौबीस कोसीय परिक्रमा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की परिक्रमा के लिए परिक्रमा मार्ग पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की। प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग पर अवैध कब्जों को हटाए जाने के बाद मार्ग को सजाया संवारा गया है। परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वंश गोपाल तीर्थ स्थल से आरंभ होगी चौबीस कोसीय परिक्रमा, मान्यता है, परिक्रमा करने से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। परिक्रमा के लिए देश भर से संभल पहुंचते हैं श्रद्धालु। 5200 वर्ष पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मिणी हरण के बाद वंशगोपाल तीर्थ स्थल पर कदंब के वृक्ष के नीचे किया था रात्रि प्रवास। 5200 वर्ष प्राचीन कदंब का विशाल वृक्ष आज भी मौजूद।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Oct 24, 2025 11:23:39
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव में आज एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का उसी थाना क्षेत्र के एक युवक से पिछले दस वर्षों से समलैंगिक संबंध था। दोनों साथ में रहते थे। विगत 22 अक्टूबर की रात मृतक ने अपने साथी राम बाबू को उसकी छह वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म करते हुए देख लिया। गुस्से में उसने साथी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। घटना से मानसिक रूप से टूटे युवक ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी गृह कल की वजह से विगत कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही थी। पिता और उसका दोस्त रामबाबू और उसकी बच्ची साथ रहते थे। बच्ची के साथ हुई रेप की घटना के बाद पिता काफी आहत था और आज सुबह नहाने के बाद अपने कमरे में गया और फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची मृतक की पत्नी ने बताया कि वह इन सब घटनाओं से अनजान है। पति का शक उसके ऊपर था कि मेरा अवैध संबंध किसी से है जिसके चलते विवाद चल रहा था इसलिए मैं अपने मायके में थी। उसका पति अपने दोस्त के साथ रहता था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन से बातचीत के आधार पर बताया गया कि पीड़ित के पिता ने आत्महत्या कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top