Back
पनियरा क्षेत्र के मौलागंज चौराहे पर एक कपड़े की दुकान से मोबाइल चोरी, वारदात सीसीटीवी में क़ैद
Paniyara, Uttar Pradesh
महराजगंज जिले के पनियरा में 1 जुलाई को एक मोबाइल चोरी की घटना सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पनियरा नगर पंचायत की निवासी फूलमती मौर्य का मोबाइल उनके भाई की दुकान 'प्रांजल क्लॉथ हाउस' से चोरी हुआ।
शाम करीब 7 बजे जब फूलमती के बच्चे मोबाइल देखने के बाद उसे काउंटर पर रखकर खेलने लगे, तभी एक महिला दुकान में घुसी और चुपचाप मोबाइल लेकर फरार हो गई। चोरी के बाद से फोन बंद आ रहा है, जिससे फूलमती मौर्य को गलत इस्तेमाल की आशंका है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kundwa, Uttar Pradesh:
बहराइच -मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे सिहानिया ढाबा के पास बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई,बाइक चालक सेराज पुत्र मेराज निवासी पकरिया दीवान उम्र 25 वर्ष के साथ रेहान एवं बाबू बाइक से पकरिया दीवान से धौरहरा जा रहे थे, जैसे ही बाइक चालक सिंघानिया ढाबा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही साइकिल से टकरा गये, इस टक्कर में बाइक चालक सेराज एवं साइकिल चालक जयरामपुरवा निवासी जोतपुर प्रसाद गंभीर रूप से चोटिल हो गए, दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।
0
Share
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई की सवायजपुर कोतवाली के बरसोईया गांव में अपने मायके आई विवाहिता प्रियंका शर्मा से मारपीट कर घायल कर देने के मामले में पुलिस ने उसकी सगी ताई रामसुखीऔर उनकी चार बेटियों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता की शिकायत पर पहले रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी। पुलिस ने अब पीड़िता के पिता की तहरीर पर सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष प्रेमसागर ने बताया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
Breaking news chatra
चतरा : चतरा पुलिस ने करीब 25 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गिधौर थाना क्षेत्र के हदहदवा गांव से की गई है। चतरा एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित जनार्दन घाट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र कॉलोनी के रहने वाले एक दंपती कार से किसी निजी कार्य से निकले थे। उनके साथ एक नया चालक था और गाड़ी भी नई थी। इसी दौरान घाट के पास चालक से बड़ी चूक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ब्रेक की जगह गलती से एक्सलेरेटर पर पैर रख बैठा, जिससे कार अचानक रफ्तार पकड़ते हुए सीधे गंगा नदी में जा समाई। घाट किनारे मौजूद लोगों और नाविकों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार को नदी से बाहर निकालने की कोशिशें और लोगों की अफरा-तफरी साफ देखी जा सकती है।
स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की पुष्टि की है। फिलहाल दोनों की स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है। हादसे के बाद घाट पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
0
Share
Report
Mahendragarh, Haryana:
अभय सिंह यादव का बयान आया सामने
जी मीडिया के कैमरे पर बोले पूर्व विधायक अभय सिंह यादव
संवाददाता हरविंद्र यादव ने की अभय सिंह यादव से खास बातचीत
0
Share
Report
Panchkula, Haryana:
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज पिंजौर में 32 व मैंगो मेले का आगाज हुआ है । उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकारों के स्टाल लगाए गए हैं जिसमें लोग काफी आनंद ले रहे हैं और बागवानी को भी बढ़ावा मिल रहा है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
30 मिनट की बरसात साउथ दिल्ली पानी पानी
सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी
नाला का नहीं हुआ है यहां पर सफाई
ओवर फ्लो होकर बह रहा है पानी
खानपुर, सैनिक फार्म, महरौली बदरपुर रोड का हाल
यह तस्वीर साउथ दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की है। जहां आप देख सकते हैं, किस तरह हर तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है। चाहे पोश इलाका सैनिक फार्म हो या ट्रैफिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण मेहरौली बदरपुर रोड हो। मात्र 30 मिनट की बारिश में साउथ दिल्ली के इस इलाके की यह हालत होने से लोग भी गुस्से में हैं।
वियो : 1
पहली तस्वीर यह है सैनिक फार्म के गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 की। और वहीं पर मेन खानपुर रोड की भी हालत देख सकते हैं कि यहां पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। लोगों को उसी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जब भी बारिश होती है, तो यहां यही हाल होता है।
बाइट : यूनुस खान, स्थानीय निवासी
वियो : 2
दूसरी तस्वीर साउथ दिल्ली के लाइफ लाइन मेहरौली बदरपुर की है, जहां आप देख सकते हैं कि किस तरह पूरा सड़क पानी से लबालब भरा हुआ है। लोगों का कहना है कि क्या साउथ दिल्ली में रहने की यह सजा मिल रही है। यदि नाला की सफाई सही समय पर सही तरीके से होता तो यह पानी इन इलाकों में नहीं भरता और लोगों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता।
0
Share
Report
Patna, Bihar:
# 13719 लाइसेंसी जुलूसों पर रखी जाएगी कड़ी निगरानी
# शांति-सद्भाव से मनाएं मोहर्रम, बिहार पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, संवेदनशील जिलों पर फोकस
# हर साल की घटनाओं से सबक, इस बार फुल प्रूफ तैयारी, संवेदनशील जिलों में सख्ती
# प्रशासन ने डीजे पर लगाई पूरी तरह रोक, वीडियोग्राफी अनिवार्य
# अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं, हर जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय
# मुहर्रम से पहले प्रशासन की सख्त, 1230 सब-इंस्पेक्टर तैनात, सोशल मीडिया पर भी नजर
बिहार पुलिस ने मोहर्रम के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। शुक्रवार को एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि राज्य में इस साल 13719 लाइसेंसी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी जुलूसों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जो मोहर्रम के दौरान सक्रिय रहेंगे।
एडीजी ने बताया कि राज्य के कुछ जिले अत्यंत संवेदनशील हैं। इन जिलों को विशेष श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों में सीतामढ़ी, कटिहार, पूर्णिया, गोपालगंज, शिवहर, बांका, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, रोहतास, पटना और मधुबनी हैं। इन संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। दराद ने जानकारी दी कि हर साल कुछ स्थानों पर साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आती हैं। जिसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य रूप से जबरन चंदा वसूली के कारण विवाद की स्थिति बनती है। ऐसे में इस बार जिला प्रशासन इसे रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
एडीजी पंकज दाराद ने बताया कि इस बार सभी ताजिया जुलूसों की वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही, सभी जुलूस पुलिस की निगरानी में ही निकाले जाएंगे। प्रशासन की ओर से 1230 सब-इंस्पेक्टर्स को ड्यूटी पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकलेगा और डीजे के प्रयोग होगा। उन्होंने बताया कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दराद ने जनता से अपील की कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली टिप्पणी और पोस्ट से बचें। बिना सत्यापन के कोई भी पोस्ट साझा न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखेने में पुलिस का सहयोग करें।
बिहार पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि सभी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। किसी उकसावे और विवाद से बचें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि मुहर्रम शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो सके।
प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अगर किसी भी प्रकार की घटना होती है तो जिला के वरीय अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति को नियंत्रित करेंगे।
BYTE - पंकज दाराद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मुजफ्फरनगर में समाज को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है...जहां एक जीजा-साली ने नवजात भ्रूण को कूड़े के ढेर में फेंक दिया
CLOSE PTC- CCTV फुटेज के आधार पर जीजा और साली की पहचान कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है और दोनों को जेल भेज दिया है...
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
कांग्रेस वार्डो में विकास कार्यो में भेदभाव का आरोप,
कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा भाजपा विधायक कर रहे हैं भेदभाव,
कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में नही हो रहा विकास
निवर्तमान पार्षदों ने पीसीसी उपाध्यक्ष मण्डेलिया को सौंपा पत्र
चूरू। शहर के वार्डो में विकास को लेकर भेदभाव का आरोप निवर्तमान पार्षदों द्वारा लगाया गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया को नगरपरिषद के निवर्तमान पार्षदो ने मिलकर आज एक पत्र दिया, जिसमें बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में चूरू शहर के 60 वार्डाे में सडको के लिए दि गई करीब 10 करोड कि स्वीकृति में कांग्रेस वार्डाे के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। 60 वार्डाे मेंसे करीब 40 वार्डाे में कांग्रेस पार्षद होने के कारण इन वार्डाे में एक भी सडक निर्माण की स्वीकृति नही देना यह भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों की दोगली नितिया दर्षाती है। हम मांग करते है कि सबको सम्मान रूप से विकास के लिए बजट राशि दि जाए। साथ ही पार्षद ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि सिवरेज योजना के प्रथम फैज में वंचित गलियों में भी लाईन डाली जायें। पीसीसी उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया ने कहा कि भाजपा के विधायक द्वारा जनता के साथ भेदभाव व पक्षपात करना दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने कहा कांग्रेस वार्डो को छोड़कर अन्य वार्डो में काम करना इस तरह का व्यवहार एक जनप्रतिनिधि को यह शोभा नही देता।
इस अवसर पर पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहता ब्लॉक अध्यक्ष किषोर धान्धू, किसान नेता आदूराम न्यौल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसैन निर्माण सहित कई लोग मौजूद थे।
बाईट--रफीक मंडेलिया, पीसीसी उपाध्यक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report