महराजगंज जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपनी कई मांगें रखी हैं।
किसान नेताओं ने पत्र में लिखा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेबाल 43 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं, और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए केंद्र सरकार को उनकी सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए। इसके अलावा, किसानों ने डीएम से यह भी मांग की है कि जंगल के किनारे जो किसान अपनी खेती करते हैं, उनके खेतों में आवारा पशु और नीलगाय घुस जाती हैं।