Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273301

परतावल कस्बे में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

Aug 20, 2025 08:02:51
Gorakhpur, Uttar Pradesh
03 पर एफआईआर, 15 कनेक्शन काटे, ₹1.10 लाख की वसूली महराजगंज। बिजली विभाग ने मंगलवार को परतावल कस्बे में मेगा चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 03 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए जिन पर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं 15 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और ₹1.10 लाख की वसूली की गई। विभागीय टीमों ने 5 लाख से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं पर भी शिकंजा कसा। अधिकारियों ने कहा कि अब हर फीडर पर नियमित अभियान चलेगा और बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Aug 20, 2025 13:04:30
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि सभा और रैली का आयोजन किया। स्तभाव मार्च अंबेडकर चौक से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक तक निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर चौक पर हुई, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के योगदान और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनके कार्य आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। नेताओं ने बताया कि राजीव गांधी के समय तकनीकी और शिक्षा क्षेत्र में किए गए सुधार और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास आज भी युवाओं और समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिस तरह राजीव गांधी को आतंकवादियों द्वारा हमला कर मार दिया गया, वह पूरे देश के लिए अत्यंत दुखद था। बावजूद इसके उनके आदर्श और विचार आज भी समाज में प्रेरणा का स्रोत हैं। बाइट:--- संतोष सिंह जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 20, 2025 13:04:17
Munger, Bihar:
अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर कई दिनों से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे लिपिकीय संघर्ष कर्मी से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक दिया आश्वासन मुंगेर : किला परिसर स्थित पोलो मैदान के पास दस सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे लिपकीय संवर्ग की कर्मी से मिलने के लिए भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव पहुंचे इस मोके पर धरना पर बैठे कर्मियों को संबोधन में कहा की मुंगेर संघ कर्मचारी मेरा परिवार है इनकी मांग को लेकर सरकार तक पहुंचाना मेरा फर्ज बनता है ,इनके मांग को सरकार के पास रखेंगे और वाध्य करेंगे की इनके मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए . बाइट प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक हड़ताली कर्मचारियों ने कहा कि 9 अगस्त से हमलोगो दस सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे है। हमारी मांग है की वेतन विसंगति का मामला है आज जो सरकार बहाली कर रही है ग्रेड पे 1900 रूपये दे रही है और हमारा मांग है निम्न वर्गीय लिपिक को नाम बदल करके सहायक कर 2800 ग्रेड पे करे उन्होंने कहा की सरकार लगातार आश्वासन दे रही है लेकिन हमारे वेतन सहित अन्य मांगो की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बाइट : कर्मी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 20, 2025 13:03:51
Jhunjhunu, Rajasthan:
महिला की हत्या के आरोपी 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार एंकर झुंझुनूं के रीको कॉलोनी में शादी से इनकार पर हुई महिला हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 36 वर्षीय महिला की हत्या कर फरार आरोपी जयवीर को पुलिस ने 10 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लगातार जगह बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। कभी क्रेन ऑपरेटर, तो कभी मजदूर बनकर जयवीर ने पहचान छिपाई और नाम भी बदल लिए। अंततः मंडा रीको एरिया में “वीरू” नाम से चाय की थड़ी पर प्लेट-कप धोते समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। घटना 18 अक्टूबर की रात की थी, जब महिला का शव अर्धनग्न हालत में कमरे से मिला था। पुलिस लगातार हरियाणा-राजस्थान के जिलों में दबिश दे रही थी और आखिरकार आरोपी गिरफ्त में आ गया।पुलिस अब गिरफ्त में आये आरोपी से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है। बाइट 1 बृजेश ज्योति उपाध्याय पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Aug 20, 2025 13:03:32
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA CYBER ANCHOR: अररिया में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें अपराधी एक ऐप का उपयोग कर एसपी के सरकारी नम्बर से हीं लोगों को फोन कर केस से नाम हटाने के नाम पर साइबर ठगी कर रहा था. मामला अररिया के ताराबाड़ी का है . ताराबाड़ी के हीं रहने वाले दो साइबर शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल में साइबर थाना में 74 हजार रूपये फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया. जिसमें HDFC और यूनियन बैंक के खाते खाता से सिम पोर्ट कर 74 हजार रूपये अवैध निकासी का मामला दर्ज किया गया. साइबर थाना पुलिस ने पोर्ट मोबाइल नम्बर का वैज्ञानिक अध्ययन किया और मामले में आरोपी मो. अशरफ अली और मो.इमरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर डी.एस.पी रजिया सुल्ताना ने बताया कि ये लोग पहले तो अपने इलाके में वैसे लोगों की तलाश करते थे जिनपर कोई केस दर्ज हुआ हो और फिर एप का उपयोग कर अररिया एसपी के सरकारी नम्बर से खुद को एसपी बताकर केस से नाम हटवाने के नाम पर डरा धमका कर अवैध तरीके से वसूली भी किया करते थे. रजिया सुल्ताना, डी.एस.पी,साइबर,अररिया
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 20, 2025 13:03:12
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHNADRSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम में ढाई घंटे की तेज बारिश ने शहर की सड़कों को नदी में बदल दिया। हालात ऐसे बने कि न्यू रोड पर पानी का इतना तेज बहाव आया मानो सड़क पर नदी बह रही हो। डीआरएम ऑफिस के सामने चौराहे पर भी बारिश का पानी रफ्तार पकड़कर बहने लगा। इस दौरान लोग जब बाइक और स्कूटी से गुजरने लगे, तो बहते पानी के तेज़ प्रवाह को देखकर उन्हें दृष्टि भ्रम (Visual Motion Sensitivity) होने लगा। नतीजा यह हुआ कि एक के बाद एक बाइक सवार संतुलन खोकर गिरने लगे। कई महिला और पुरुष सड़क पर बहते पानी में गिर पड़े। लगातार करीब एक घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा। हर गुजरने वाला वाहन सवार बहाव की वजह से डगमगाता और कई बार गिर जाता। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में कुछ युवा आगे आए और मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने गिरते लोगों को उठाया, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित तेज बहाव से बाहर तक पहुँचाया। तेज़ बहाव में फँसे लोगों को भी हाथ पकड़कर सड़क पार करवाई। रतलाम चंदारशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 20, 2025 13:02:40
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 20 08JALG_PIMPALGAON MURDER CASE Assigned by - Date- 20-08-25 File _VDO 4Photo1 Byte - जळगाव Ancr : जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरा तालुक्यात असलेल्या लोहारा येथे मध्यरात्रीच्या सुमारास झोपेत असलेल्या पत्नीवर धारदार शस्त्राने वार करून पतीने हत्या केल्याची धक्कादाय घटना घडली असून नितीन शिंदे असे पत्नीची हत्या करणाऱ्या पतीचे नाव आहे. पत्नीची हत्या करून नितीन शिंदे हा पोलीस स्टेशनमध्ये हजर झाला असून या घटनेनंतर पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेत घटनास्थळाची पाहणी करून फॉरेन्सिक पथकाकडून घटनास्थळाची तपासणी करण्यात आली. दरम्यान पत्नीच्या चारित्र्यावर संशय घेऊन नितीन शिंदे हा आपल्या पत्नीला मारहाण करत होता तसेच घर बांधण्यासाठी माहेरून दहा लाख रुपये आणण्यासाठी तगादा लावत होता, अशी प्राथमिक माहिती समोर आली असून यातूनच नितीन शिंदे याने पत्नी कवितावर हल्ला करत तिची हत्या केल्याचा पोलिसांना संशय आहे. याबाबत पोलिसांकडून आता सखोल तपास केला जात आहे.
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Aug 20, 2025 13:02:16
Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh Location basti up 2008ZUP_BST_RAID_R बस्ती जिले के हरेया थाना क्षेत्र के महूघाट के पास ढाबे में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, पुलिस की रेड में तीन युवक और दो युवतियों को अरेस्ट किया गया है, ढाबे की आंड में काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था 200 से लेकर 2000 तक ग्राहकों से चार्ज करते थे और ढाबे की आंड में अनैतिक देह व्यापार से मोटी कमाई कर रहे थे, जिस मकान में ढाबा चल रहा था, मकान के कमरों की बाकायदा नंबरिंग की गई थी, जिसमें अनैतिक देह व्यापार चल रहा था, जब पुलिस ने रेड मारी तो कमरा नंबर एक से मिथुन को एक युवती के साथ मौज मस्ती करते धर दबोचा तो कमरा नंबर दो से मुकेश नाम के युवक को आपत्तिजनक स्थिति में युवती के साथ पकड़ा गया, बता दें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मिथुन समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया, सूचना पर पुलिस ने ढाबे पर छापेमारी की जब घर के अंदर पुलिस घुसी तो देख कर हैरान रह गई, ढाबे के आंड में घर में देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा था, कमरों पर नंबरिंग की गई थी, जब ग्राहक आता था तो उस को कमरा नंबर 1,2,3 एलॉट किया जाता था, जहां पर कमरे में पहले से लड़कियां मौजूद रहती थीं, पुलिस ने जब छापा मारा तो ढाबे के संचालक राहुल यादव को अरेस्ट किया और जब कमरों की तलाशी ली गई तो पुलिस ने मिथुन और मुकेश को अरेस्ट किया उनके साथ दो लड़कियां कमरे में मौजूद थीं, पुलिस ने कमरे से लड़कियों के कपड़े, मोबाइल फोन और कंडोम के 7 पैकेट और 9 यूज्ड कंडोम बरामद किए हैं, सीओ संजय सिंह ने बताया कि काफी समय से ढाबे की आंड में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, छापेमारी के दौरान तीन युवक और दो युवतियों को पकड़ा गया है, इनके खिलाफ धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है बाइट संजय सिंह, सीओ
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 20, 2025 13:02:03
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से एक युवक की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत दो की हालत गंभीर रीवा रेफर,पचोखर गांव में दो दिन से नहीं थी बिजली, लाइनमैन के कहने पर हेल्पर सहित दो अन्य व्यक्ति बिजली का तार खींच रहे, जिस कारण तीन लोग करंट की चपेट में आ गए मौके एक किसान की मौत पर इस घटना में लेखराज पटेल नाम के किसान की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य एक हेलफर और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले जाया गया उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण रीवा रेफर कर दिया गया जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप,सूचना के बाद पहुंची चुरहट पुलिस जांच में जुटी, पूरा मामला चुरहट थाना क्षेत्र के पचोखर गांव का है मामला
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Aug 20, 2025 13:01:53
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के गरोठ के शासकीय विमुक्त बालिका छात्रावास से लापता तीन नाबालिक छात्राओं को पुलिस ने खोज लिया है 16 अगस्त को यह बालिकाएं बिना बताए कही चली गई थी ,, जिसकी शिकायत छात्रावास अधीक्षका डॉक्टर कृष्णा सकवार द्वारा 17 अगस्त को पुलिस को दर्ज कराई गई थी,, थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 336/2025, 337/2025, 338/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्द कर पुलिस ने लापता छात्राओं की तलाश शुरू की , ओर अलग अलग टीमो का गठन कर लगातार प्रयास कर तीनो बालीकाओं को खजराना गणेश मंदिर इंदोर से दस्तयाब किया गया जो बालीकाओ से पुछताछ करते घुमने हेतु बाहर चले जाना बताया तथा किसी प्रकार का अपने साथ अप्रीय घटना घटीत नही होना बताया । इस तलाशी के दौरान गरोठ से लेकर नागदा , उज्जेन ,रतलाम , इंदोर तक के करीब 500 सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये एंव स्थानीय मुखबीर तंत्र जिनकी सहायता लेकर बालीकायें दस्तयाब हुई है । दिनांक समय घटना से ही टीमो के द्वारा संवेदनशील स्थानो के सीसीटीवी फुटेज लगातार देखकर रुट तैयार किया गया अलग अलग रेल्वे स्टेशनो के रुट अनुसार केमरे चेकर करने पर बालीकाओ का इंदोर रेल्वे स्टेशन के आस पास देखा गया था बालीकाओं के मिलने तक 72 घण्टे का समय व्यतीत हो चुका था जिससे किसी अनहोनी की आशंका बढती जा रही थी इस दौरान बालीकायें गरोठ, नागदा,चित्तोड़गढ,दिल्ली लाल किला घूमकर पुनः इंदौर आकर खजराना गणेश मंदिर पहुंची थी जिन्हे सकुशल दस्तयाब किया गया ।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 20, 2025 13:01:42
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में यमुना का बढ़ता जलस्तर: आबादी वाले इलाकों में घुसा पानी, लोग परेशान मथुरा, 20 अगस्त, 2025 — मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण नदी का पानी शहरी और आबादी वाले इलाकों में घुस गया है। इस अप्रत्याशित वृद्धि ने स्थानीय निवासियों के लिए गंभीर समस्याएं पैदा कर दी हैं। यमुना के बढ़ते जलस्तर से कई मकान पानी की चपेट में आ गए हैं, जिससे लोगों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में पानी घुसने से लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सड़कों और गलियों में पानी भर जाने से आवागमन लगभग रुक गया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, पानी का स्तर लगातार बढ़ने से स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित एक स्थानीय निवासी ने बताया, "हमारे घर में पानी भर गया है और हमें समझ नहीं आ रहा कि कैसे अपनी चीजों को बचाएं। हमें खाने-पीने और रहने की समस्या हो रही है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बाढ़ वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है। अगले कुछ दिनों तक जलस्तर में और वृद्धि की आशंका है, जिसके चलते राहत और बचाव कार्य तेज किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 20, 2025 13:01:28
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - सकलडीहा कोतवाली के बथावर गांव में मंगलवार को क्रीमकला हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा - पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार - हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल फावड़े को पुलिस ने किया बरामद - पत्नी के अवैध संबंध के विवाद को लेकर पति भगवान दास यादव ने किया था हत्या - मंगलवार की सुबह हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हो गया था फरार - बथावर गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य है हत्या आरोपी भगवान दास यादव - सकलडीहा कोतवाली का हिस्ट्रीसीटर भी है भगवानदास यादव - सकलडीहा पुलिस ने कुछमन स्टेशन के समीप से आरोपी को किया गिरफ्तार. Byte : स्नेहा तिवारी, सीओ सकलडीहा, चंदौली.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Aug 20, 2025 13:00:49
Siwan, Bihar:
एंकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र और कई पुस्तकों के लेखक तुषार गांधी बिहार की यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे।जहां वो शहर के चमड़ा मंडी स्थित एक निजी होटल में आयोजित सेमिनार में हिस्सा लिए।वहीं राजीव गाँधी की जयंती को लेकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। सेमिनार का विषय “राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियां एवं बिहार की भूमिका ” रखा गया था। सेमिनार में जिले के कई शिक्षाविद, डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील,सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हुए। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है। वैसे मौके पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेता 29 अगस्त को सीवान आ रहे हैं। वहीं तुषार गांधी ने कहा कि हम सब आज बहुत खतरनाक दौर में हैं जब मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है। बिहार के लिए दुःखद है जहाँ जैसे हमलोग सोते समय उलट -पुलट करते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री उलट-पुलट करते रहते हैं। लोकतंत्र में तानाशाही का कोई जगह नहीं है लेकिन मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री हिन्दू राष्ट्र के नाम पर सवर्ण राष्ट्र की परिकल्पना कर रहे हैं, जहां मनुस्मृति को राष्ट्र ग्रंथ बनाने की कोशिश की जा रही है।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Aug 20, 2025 13:00:40
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शेखपुरा के बाजितपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। केंद्रीय प्रवक्ता का कार्यालय पहुंचे ही भाजपा जिलाध्यक्ष रेशम भारती ने राष्ट्रीय प्रवक्ता का तिलक और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज हुसैन का फूल माला देकर स्वागत किया।इस दौरान भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई अहम जानकारी दी।साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत का मूल मंत्र भी दिया।इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और राजद चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थान पर भी सवाल उठाने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार शून्य सीट पर रहेगी।इसको लेकर एसआईआर पर सवाल उठाया जा रहा है।जबकि उन्होंने वोट चोरी पर चुटकी लेते हुए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद को चोरी शब्द से पुराना रिश्ता होने की बात कही। वाईट - सैयद शाहनवाज हुसैन - राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Aug 20, 2025 13:00:31
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :-दुमका कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय मे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित की गईं वहीँ कांग्रेस बिधायक दल के नेता बिधायक प्रदीप यादव ने आने वाले 22अगस्त से बिधानसभा सत्र मे एस.आई.आर का बिरोध करने की बात कही है। बिधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य होगा जहाँ के सदन मे एस. आई.आर का बिरोध होगा। एस.आई.आर केवल भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर अपने बिरोधी वोटरों को वोटर लिस्ट से हटाने का सिर्फ साजिश है और इसका पर्दाफास भी हो चूका है हमलोग इसका लोकतान्त्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे ज़ब तक हमारी संबिधान बचाओ लड़ाई मुकाम तक नहीं पहुंचेगा यह लड़ाई जारी रहेगा। BYTE :-प्रदीप यादव बिधायक
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 20, 2025 13:00:20
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल चैनल के लिये है नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर आप परशुराम कर दिया गया है। इसको लेकर जलालाबाद के लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि जलालाबाद में परशुराम की जन्म स्थल है जिसको चलते पिछले लंबे समय से उसे परशुराम पूरी घोषित करने की मांग चल रही थी। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कोशिशें के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इसे मंजूरी दे दी है। फिलहाल यहां हिंदू तो बेहद खुश है लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि नाम बदलने से उनकी पहचान खत्म होगी। और तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जलालाबाद तहसील शाहजहांपुर से 32 किलोमीटर दूरी पर है कस्बे में ही भगवान परशुराम का विशाल मंदिर है जहां की लोगों की बड़ी आस्था है। पिछले कई सालों से जलालाबाद के स्थानीय लोग इसे परशुराम पुरी नाम देने की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री तक को ज्ञापन भेजे गए। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जितिन प्रसाद ने कई बार भगवान परशुराम मंदिर के दर्शन और निरीक्षण किया। इसके अलावा करोड़ों रुपए की कीमत से परशुराम मंदिर का सौंदर्य करण किया जा रहा है। आज परशुराम पुरी नाम घोषणा होने के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं मुस्लिम समाज के लोग पलक प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि परशुराम पुरी के साथ-साथ जलालाबाद का नाम भी जिंदा रखा जाना चाहिए। बाईट- सलीम खान, स्थानीय नागरिक बाईट - आसिफ अली, स्थानीय नागरिक बाईट -मोहम्मद शमी, स्थानीय नागरिक बाईट-रशीद रशीद स्थानीय नागरिक बाईट -पवन सिंह, स्थानीय नागरिक बाईट- रमाकांत मिश्रा, स्थानीय नागरिक बाईट -गगन अग्निहोत्री, स्थानीय बाईट- विनोद चंद्र शर्मा अध्यक्ष परशुराम पुरी समिति बाईट अर्पित भामाशाह, राष्ट्रीय बजरंगबली बाईट-नितिन मिश्रा, शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर बाईट-अमरीक सिंह, शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर बाईट-नितेश कटियार, शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top