Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273164

छठी मैया को खुश करने के लिए भोजपुरी गीत

Oct 26, 2025 15:14:05
Araji Sarkar Urf Bairiha, Uttar Pradesh
महराजगंज जिले के सोनौली कस्बे के रहने वाले युवक राज वर्मा ने एक गीत गया है जो छठी मैया के लिए यह गीत भोजपुरी भाषा में है लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Oct 26, 2025 18:03:37
Katihar, Bihar:मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनने पर उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे. कटिहार जिले में प्राणपुर विधानसभा के आजमनगर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने जगह दी तो वो नीतीश कुमार हैं।' 'जब हमारी सरकार थी तो किसी में हिम्मत नहीं थी कि कोई दंगा करवा ले। हमने कभी भी घुटने नहीं टेके। बीजेपी वाले सबसे ज्यादा लालू यादव से डरते हैं.' तेजस्वी यादव ने कहा, 'मुस्लिमों की मर्जी के खिलाफ जो कानून वक्फ बिल बीजेपी लाई है, हमारी सरकार बनते ही उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे.' नीतीश सरकार नकलची -- बिहार सरकार हमारी योजनाओं की नकल कर रही है। हमने पेंशन बढ़ाने की बात कही तो हड़बड़ी में पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 कर दी। इन्हें नकल करना भी नहीं आता है। हमने फ्री बिजली की बात की तो सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी। नकलची सरकार ने माय-बहन योजना के बदले महिलाओं को 10 हजार की ऋण देने का काम किया है। 10 हजार चाहिए या सरकारी नौकरी पर तेजस्वी ने कहा भले तेजस्वी की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। जो कहा वो किया, जो कह रहे हैं वो करेंगे। आप तय कीजिए। परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या केवल 10 हजार रुपये चाहिए। बीजेपी जमुलेबाज पार्टी -- भाजपा भारतीय जुमला पार्टी है। यह सिर्फ दंगा-फसाद करवाते हैं। हिंदू-मुस्लिमों को लड़वाते हैं। बिहार में बीजेपी को जमीन देने का काम किसी ने किया तो वह नीतीश कुमार थे। बीजेपी नफरत की राजनीति करती है - मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार की सेहत ठीक नहीं है। अब वो सरकार नहीं चला रहे हैं; दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई जा रही है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 26, 2025 18:02:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर की चारदीवारी को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा देकर पूरी दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाई थी, वही परकोटा अब अवैध पोस्टर-बैनरों की होड़ में अपनी ऐतिहासिक पहचान खोता जा रहा है. कभी गुलाबी रंग से सजे परकोटे की दीवारें अब नेताओं के चेहरे और पार्टी के झंडों से ढकी पड़ी हैं. शहर की खूबसूरती पर यह राजनीतिक साज-सज्जा ऐसा दाग छोड़ रही है, जिसे मिटाने की हिम्मत न नगर निगम जुटा पा रहा है, न ही प्रशासन. यूनेस्को ने चारदीवारी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा इसलिए दिया था ताकि दुनिया जयपुर की इस धरोहर को उसके असली स्वरूप में देख सके. लेकिन तस्वीर उलट है स्मार्ट सिटी की करोड़ों की योजनाओं के बीच, परकोटे की दीवारों पर नेताओं के पोस्टर और बधाई बैनर विरासत की पहचान को ढक रहे हैं. विडंबना देखिए हैरिटेज निगम की मेयर से लेकर विधायको के बधाई पोस्टर-बैनर चारदीवारी की हर गली, हर दीवार पर चिपके हैं. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जिस फसाड़ को एकरूपता दी गई. वहीं उसी पर राजनीतिक रंग चढ़ाकर परकोटा बदरंग किया जा रहा है. वर्ल्ड हेरिटेज गाइडलाइन में जिस नो-कंस्ट्रक्शन जोन और स्पेशल एरिया प्लान की बात है. उसी क्षेत्र में नेताओं के होर्डिंग और बैनर हर दिशा में झूल रहे हैं. हकीकत यह है कि नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम के भी इन अवैध पोस्टरों को हटाने में हाथ कांप करे है. क्योंकि बैनर्स-पोस्टर्स विधायक और मेयर के है. फेस्टिवल और पर्यटन सीजन में चारदीवारी में चलना इन दिनों किसी जाम और अव्यवस्था से गुजरने जैसा हो गया है. पर्यटक कह रहे हैं जहां जयपुर की खूबसूरती देखने आए, वहां दीवारों पर नेताओं के चेहरे चिपके मिले. अब ट्रैफिक जाम, अव्यवस्थित पार्किंग और हर मोड़ पर लगे पोस्टरों ने पर्यटकों को भी निराश कर दिया है. जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम दोनों संस्थाएं वर्ल्ड हेरिटेज क्षेत्र की निगरानी की जिम्मेदारी साझा करती हैं. परंतु राजनीतिक दबाव के कारण होर्डिंग हटाने का काम सिर्फ कुछ दिनों के “क्लीन ड्राइव” तक सीमित रह जाता है. वर्ल्ड हेरिटेज की फसाड़ यूनिफॉर्मिटी रिपोर्ट कहती है कि चारदीवारी के भीतर लगी हर बाहरी यूनिट चाहे वह एसी हो, डिश एंटीना, बैनर या फ्लेक्स बोर्ड उसे हटाना आवश्यक है. लेकिन जयपुर में हालात उलट हैं, हर गली में पोस्टरों की भीड़ और हर दीवार पर विज्ञापन का कब्जा है. बहरहाल, यह हेरिटेज सिटी नहीं, पॉलिटिकल पोस्टर सिटी लगती है. परकोटे को बचाने की जिम्मेदारी सिर्फ निगम या स्मार्ट सिटी की नहीं, बल्कि उन विधायकों, मेयर और जनप्रतिनिधियों की भी है जो खुद को “शहर का सेवक” कहते हैं जो खुद पहल कर अपने कार्यकर्ताओं से कहें कि पोस्टर नहीं, पौधे लगाओ, तो शायद जयपुर की विरासत फिर से अपनी असली पहचान पा सके.
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 26, 2025 18:02:25
Noida, Uttar Pradesh:ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला... आरोपी अखिल शेख का न्यायालय ने दिया एक दिन का डिमांड... आज दोबारा न्यायालय में पुलिस आरोपी को करेगी पेश... होटल से कैफे के लिए निकली खिलाड़ियों के साथ आरोपी ने करी थी छेड़छाड़.. अदालत में मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। वहीं मामले की गंभीरता को देख कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी के पहचान अखिल शेख के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसमें अखिल का एक दिन का रिमांड भी लिया गया था। जो आज पूरा हो रहा है, वही आज पुनः अखिल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं प्रोटोकॉल में चूक के कारण इस तरह की घटना हुई है, वरिष्ठ अधिकारी इस पूरा मामले की जांच कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 26, 2025 18:02:12
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 26, 2025 18:01:48
Aligarh, Uttar Pradesh:मकान....मौलवी...और I LOVE मोहम्मद ! अलीगढ़ के लोधा इलाके के गॉंव में बने 4 मंदिरों की दीवारों पर I LOVE मोहम्मद लिखने की घटना ने इलाके में तूल पकड लिया था। साम्प्रदायिक माहौल खराब होता देख हिन्दू संगठनों ने माहौल खराब करने के आरोप गांव के ही कुछ मुस्लिम लोगों पर लगाए और उनके नाम से लोधा थाने में FIR दर्ज करवा दी...पुलिस ने जब अपनी जांच शुरू की तो उसकी जांच 360 डिग्री घूम गई... पुलिस ने 8 नामित आरोपियों में से 4 से पूछताछ की तो उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, बाकी लोग भी पुलिस के संपर्क में है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस का दावा है कि वो जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। सूत्रों के मुताबिक इसके पीछे की वजह है। गांव के ही 2 से 3 लड़को पर है पुलिस को शक पुराने विवाद हो सकते है इस घटना की वजह... जिस एक मंदिर पर लिखा था I LOVE मोहम्मद, उस घर को राजबीर शर्मा से खरीदा था गुल मोहम्मद ने... पुलिस का एक संधिग्ध हरिंदर ने 2 साल पहले भी मंदिर की मूर्ति खुद तोड़कर लगाया था दूसरे समुदाय पर आरोप... मौलवी से हुआ पुराना झगड़ा भी बन सकता है एक वजह... सूत्रों के मुताबिक... यूपी के किसी गांव में रहने वाले 5 परसेंट मुसलमान नहीं कर सकता हिंदुओं के किसी मंदिर की दीवार पर I LOVE मोहम्मद लिखने की हिम्मत.. I LOVE मोहम्मद लिखने के तरीके और स्पेलिंग को देखकर लगती है किसी की शरारत... किसी भी नामित आरोपी के मोबाइल लोकेशन शुक्रवार रात के समय उनके ब्यान से हुई मैच... जल्द हो सकती है साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की साज़िश रचने वाले आरोपी की... पुलिस ने 6 टीमों का किया गठन.. इन टीमों को दिया टेक्निकल सर्विलांस, डिजिटल फुट प्रिंट जुटाना, स्प्रे पेंट कहाँ से खरीदा उसका पता करना, सस्पेक्ट लोगों की मिनट तो मिनट मूवमेंट को ट्रैक करना, ताकि संदिग्ध के खिलाफ सबूत जुटाए जा सके और उसको ज़ीरो डाउन करके आरोपी बनाया जा सके . *स्पॉट से wt और लोगों से बात, पुलिस को दिखाते हुए , सीसीटीवी लगाते हुए शॉट्स और टिकतेक, मुस्लिम परिवारों से बात, हुसैन और हामिद नाम के उन लड़कों से टिक टेक जिनका नाम FIR में है। गांव के सरपंच के साथ टिक टेक, पुलिस थाने में काम करते हुए शॉट्स*। पुलिस थाने के सामने से पीटीसी..
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 26, 2025 18:01:33
Jaipur, Rajasthan:ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कोटा दौरे पर मंत्री नागर को स्कूल की छात्राओं ने सुनाया अपना दुःख. स्कूल के रास्ते में शराब की दुकान का मामला. रास्ते में शराब की दुकान के कारण विद्यार्थियों को लगता है डर. सिमलिया क्षेत्र के गांव चार में छात्राओं ने बताई अपनी समस्या. मंत्री नागर ने तुरन्त एक्शन लिया. मंत्री नागर ने क्षेत्र के SHO को बुलाया मौके पर. मंत्री नागर ने शराब की दुकान हटाने के दिए निर्देश. ऊर्जा मंत्री अपनी विधानसभा के दौरे पर है और इस दौरान स्कूल की कुछ छात्राओं ने मंत्री नागर को अपना दुःख सुनाया छात्राओं ने कहा: स्कूल के रास्ते में शराब की दुकान है, स्कूल जाने से डर लगता है, ये मामला सिमलिया क्षेत्र का है जहाँ गांव की छात्राओं ने अपनी समस्या बताई. साथ ही गांव महिलाओं ने गांव में शराब की दुकान होने की शिकायत की. मंत्री नागर ने इस मामले पर तुरंत एक्शन लिया. सिमलिया क्षेत्र के एसएचओ सुरेश कुमार शर्मा को बुलाकर अवैध शराब की दुकान हटाने के निर्देश दिए, गांव वालों ने कहा शराब ठेकेदार के पास हाईवे पर शराब दुकान कालाइसेंस है, लेकिन गोदाम के नाम पर गांव में भी दुकान खोल हुई है. ऊर्जा मंत्री ने उचित जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित करने के भी निर्देश दिए.
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 26, 2025 18:00:43
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर में छठ पर्व की पूर्व संध्या पर गंगा घाटों पर खूब रौनक देखने को मिल रही है। व्रती महिलाओं के साथ-साथ कई किन्नर समुदाय के लोग भी इस बार सूर्योपासना के इस महापर्व में शामिल हुए हैं। लोकमंगल और समाज की भलाई के लिए किन्नरों ने भी व्रत रखकर वेदिका की पूजा की। बता दें कि गाजीपुर में छठ पर्व की पूर्व संध्या पर गंगा घाटों पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। श्रद्धा और आस्था के इस महापर्व में घाटों पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ सजी-संवरी वेदिकाएं, दीपों की रोशनी और गूंजते छठ गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस बार कुछ खास यह रहा कि व्रती महिलाओं के साथ किन्नर समुदाय के लोगों ने भी छठ का व्रत रखा। कई किन्नर पूरी श्रद्धा के साथ घाटों पर वेदिका की पूजा करते नजर आए। इनका कहना है कि वे लोकमंगल और समाज की समृद्धि के लिए सूर्योपासना कर रहे हैं।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 26, 2025 18:00:18
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शातिर बदमाश तेजा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश करीब 10 महीने पहले हुई एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर बड़ागांव पुलिस ने बदमाश तेजा को बीरापट्टी के पास घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में बदमाश पर फायरिंग की। इस दौरान तेजा के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बाइट- आकाश पटेल, DCP, गोमती जोन
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 26, 2025 17:51:41
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रविवार को जबलपुर आगमन हुआ. यहां महाकौशल कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और उनके साथ संवाद किया गया. मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश आत्मनिर्भर बने, इसके लिए लगातार अभियान चल रहा है. उनका कहना है कि 1 नवंबर से मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुरुआत से रोजगार और उद्योग की स्थापना पर फोकस रहेगा, साथ ही उनका कहना है कि योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे और हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हमारे गौरव के जो प्रतीक हैं, उनके इतिहास को भी याद करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होंगे और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.
2
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Oct 26, 2025 17:50:56
Karnaprayag, Uttarakhand:उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में दम तोड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ कुमायूं के चौखुटिया ब्लाक से देहरादून जा रही ऑपरेशन स्वास्थ्य पद यात्रा देर शाम कर्णप्रयाग पहुंची। यहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पद यात्रा का स्वागत किया। पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ रही हैं लेकिन सरकारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। देहरादून पहुंचने पर सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। कुमाँऊ के चौखुटिया में स्वस्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद आंदोलनकारियों ने अब देहरादून सीएम हाउस घेराव के लिए पद यात्रा शुरू कर दी है। 24 अक्टूबर से शुरू हुई ऑपरेशन स्वास्थ्य पद यात्रा गैरसैंण, आदिबद्री, सिमली से होते हुए कर्णप्रयाग पहुंची। देर शाम कर्णप्रयाग पहुंचने पर यहां की जनता ने पद यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया। कर्णप्रयाग बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार पहाड़ों की स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जब मंत्री और विधायक की तबियत खराब हो रही है तब हेलीकॉप्टर उन्हें लेने आता है लेकिन जब जनता की बारी आती है तब उन्हें मौत और जिंदगी के बीच जूझना पड़ता है। यहां के अस्पताल रेफर सेंटर बने हुए हैं, आए दिन प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो जाती है। यह इसके जिम्मेदार कौन है। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहे इस पद यात्रा को यूकेडी ने भी अपना समर्थन किया।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 26, 2025 17:50:43
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top