Back
करेंट की चपेट में आया 11 वर्षीय बालक, हालत नाजुक*
Partawal, Uttar Pradesh
नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर-11, स्वतंत्रता सेनानी नगर (नौरंगा टोला) में गुरुवार शाम को एक मासूम बालक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्की (उम्र लगभग 11 वर्ष), पुत्र अंगद पोखरे के पास गया हुआ था, जहां एक खुली बिजली की केबल की चपेट में आ गया। करंट लगते ही बालक बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे सीएचसी परतावल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowAug 01, 2025 12:19:48Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिले में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी के निर्देशन में :CYBER SANGRAM: नामक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से सतर्क करना. साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है. अभियान के तहत फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी, ऑनलाइन ठगी, लिंक शेयरिंग, रिमोट एक्सेस ऐप्स (AnyDesk, TeamViewer) के जरिए फ्रॉड, फर्जी लोन व जॉब ऑफर, इंस्टाग्राम/व्हाट्सएप हैकिंग, OLX/सोशल मीडिया ठगी आदि मामलों में कार्रवाई की जा रही है.
अब तक 111/112 बीसीसीसी एक्ट के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर 67 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या एप्लिकेशन से सतर्क रहें और धोखाधड़ी की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या मोबाइल नंबर 8764874306,,8764502201 पर दें.
यह अभियान लगातार चलाया जाएगा और समय-समय पर साइबर अलर्ट भी जारी किए जाएंगे.
बाइट.___. सुधीर चौधरी.... जिला पुलिस अधीक्षक
1
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 01, 2025 12:19:37Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
नोएडा थाना फेस 3 पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
फर्जी कॉल सेंटर का थाना फेस 3 पुलिस के किया खुलासा
पुलिस 18 लोगो को किया गिरफ्तार
गूगल ऐप के माध्यम से विदेशी नागरिकों का डाटा खरीद देते थे ठगी को अंजाम
विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर में वायरस भेजकर कंप्यूटर ठीक करने के नाम पर करते थे ठगी
विदेशी नागरिकों को एक्स लाइट और आईबीएम ऐप के माध्यम से करते थे कॉल
कंप्यूटर को टीम के विवर और अल्ट्रा विवर ऐप के माध्यम से रिमोट कंट्रोल के भेजते थे वायरस
अपने आप को माइक्रोसॉफ्ट स्पोर्ट का तकनीकी विशेषज्ञ बताकर करते थे कॉल
कंप्यूटर को सही करने के नाम पर zelle ऐप और क्रिप्टो करेंसी के जरिए वसूलते थे पैस
बाइट--शक्ति अवस्थी (डीसीपी सेंट्रल नोएडा)
0
Report
NZNaveen Zee
FollowAug 01, 2025 12:19:20Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में 5 जगह मॉकड्रिल......
भूकम्प और केमिकल रिसाव से रेस्क्यू.....
एनडीआरएफ के साथ विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमों ने की मॉक ड्रिल......
एंकर - रेवाड़ी में आपदा की स्थिति में सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए 5 स्थानों पर आज मॉक ड्रिल की गई है। मॉक ड्रिल सुबह 9 से शुरू हुई। इसमें एनडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य, आईटीबीपी, फायर ब्रिगेड और आपदा मित्र सहित सभी विभागों की टीमों ने भाग लिया।
विओ - रेवाड़ी में मॉक ड्रिल के दौरान अमनगनी सोसाइटी को भूकंप की एक साइट बनाया गया था। जहां छठी मंजिल पर 4 लोग फंस गए थे। जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने चार लोगों को रेसक्यू किया। शुरूआत में एंबूलेंस लेट आई तो उसे काफी देर तक स्ट्रेचर पर लेकर रहना पड़ा। वहीं बाद में तीसरे घायल के लिए एंबूलेंस हीं नहीं मिली। करीब 15 मिनट तक मॉकड्रिल के दौरान घायल स्ट्रेचर पर रहा। जब डीएसपी ने अपनी ईआरवी गाड़ी से अस्पताल भिजवाने की बात कही तो अस्पताल से एंबूलेंस पहुंची। जिसमें तीसरे व चौथे घायल को अस्पताल तक पहुंचाया गया।
विओ- रेवाड़ी में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि एनडीआरएफ टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान क्विक रिस्पांस किया। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में कैसे निपटा जा सकता है यह समझना और समझाना था। प्रशासन की टीम के साथ कोर्डिनेशन करके इसका अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल की विशेषता यह रही कि इसमें किसी लैंडलाइन या मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, केवल सैटेलाइट फोन का प्रयोग ही किया गया। मीडिया को सूचना देने के लिए सचिवालय में ही इन्फार्मेशन सेंटर बनाया गया। पूर्व सेना अधिकारियों को मॉक ड्रिल का ऑब्जर्वर लगाया गया। आपदा के समय हमारी तैयारियां पूरी रहे, इसलिए मॉक ड्रिल करवाई जा रही है।
बाइट -डिप्टी कमांडेंट एनडीआरफ
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 01, 2025 12:18:06Hamirpur, Himachal Pradesh:
OPEN PTC- हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदी खतरे के निशान से उपर बह रही हैं
CLOSE PTC- प्रशासन की तरफ से बाढ़ आश्रय स्थल में बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 01, 2025 12:17:52Agra, Uttar Pradesh:
सीएचसी में कूड़े के ढेर में दवाइयां मिलने के मामले को लेकर सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव का कहना था की आशा बहनों को ये दवाइयां दी जाती थी,जो जरूरत मंद लोगों के लिए होती थी,कई बार ये आशा बहने ये दवाइयां सामने बने ढाबे पर रख दी जाती थी,किसी बात को लेकर कोई विवाद हुआ किसके बाद ये दवाइयां फेंक कर वीडियो बनाया गया,इस मामले की जांच कराई जा रही है
बाइट डॉ अरुण श्रीवास्तव/सीएमओ आगरा
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 01, 2025 12:17:43Pilibhit, Uttar Pradesh:
नाम-मोहम्मद तारिक़
लोकेशन-पीलीभीत
एंकर- पीलीभीत में 480 कुंतल सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से गायब हो गया है। इसके बाद हड़कम्प मच गया है। 30 जून तक यह गेहूं एफसीआई के गोदाम में गेहूं क्रय केंद्र से पहुंचना था लेकिन अभी तक गेहूं नहीं पहुंच पाया है। जबकि लगातार केंद्र प्रभारियों को विभाग नोटिस जारी कर रहा है। दरअसल गेहूं की खरीद 15 जून तक हुई थी। गेहूं खरीद होने के बाद 30 जून तक सभी केंद्र प्रभारियों को एफसीआई के गोदाम में यह गेहूं पहुंचाना था। लेकिन ललौरीखेड़ा व निजाम दांडी केंद्र प्रभारीयो ने गेहूं डिलीवरी नहीं की। इसके बाद इनको लगातार एक माह के अंदर तीन नोटिस जारी किए गए हैं। बावजूद अभी तक गेहूं नहीं पहुंचाया गया। अब एआर कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि तीन नोटिस पूरे हो चुके हैं अगर फिर भी गेहूं एफसीआई में नहीं पहुंचा तो संबंधित केंद्र प्रभारीयो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि गेहूं आसमान खा गया या जमीन निकल गई या फिर चोरी हो गया।
बाइट- प्रदीप कुमार सिंह। एआर कोऑपरेटिव पीलीभीत
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 01, 2025 12:17:35Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में गंगा और यमुना का रौद्र रूप,
गंगा और यमुना के तटवर्ती इलाकों में पहुंचा बाढ़ का पानी,
लोग घरों की छतों पर रहने के लिए मजबूर।
एंकर --
प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं, दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। खतरे के निशान से महज एक मीटर दूर हैं दोनो नदियां, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग अब पलायन के लिए मजबूर हैं। शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है। शहर के दारागंज, बक्शी खुर्द, बघाड़ा, राजापुर नेवादा, गंगा नगर, सलोरी, रसूलाबाद समेत कई इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। लोग घरों की छतों पर ठिकाना बना लिए हैं। कई लोग लोग ऐसे हैं जो बाढ़ राहत शिविर में रहने के लिए मजबूर हैं। शहर के दारागंज इलाके में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। यहां के अधिकतर घरों में पहली मंजिल तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। लोग छतों पर रहने के लिए मजबूर हैं, दारागंज इलाके में पुलिस चौकी डूब गई है, इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट और मंदिर भी बाढ़ की चपेट में है। दारागंज इलाके में अखाड़ों के मठ और आश्रम भी बाढ़ की जद में हैं।
वॉक थ्रू... दारागंज के बाढ़ प्रभावित इलाके से
संगम नगरी में नदियां विकराल रूप धारण कर ली हैं, जिसके चलते आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दारागंज इलाके में गंगा के तटवर्ती इलाकों में लोग घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं। कई दिनों से बाढ़ से घिरे लोगों के सामने आर्थिक तंगी भी आ गई है, खाने पीने के लिए भी मुश्किलें हो रहीं हैं। यहां रहने वाले राजीव निषाद समेत कई लोगों ने कहा प्रशासन दावे तो कर रहा है, लोगों को मदद करने की लेकिन उन्हें वह सिर्फ कागजों तक सीमित है। रंजीव निषाद का कहना है कि घर के बाहर और पहली मंजिल तक पानी होने के चलते निकलना मुश्किल है, प्रशासन से कई बार नाव चलवाने की मांग की गई लेकिन अभी तक कोई इंतजाम नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन उन्हें नावें उपलब्ध करवा दे तो वे अपनी रोज मर्रा की जरूरतों के सामान घरों तक पहुंचा सकें।
दारागंज के बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत...
प्रयागराज में बाढ़ की चपेट में आया नाविक सरजू निषाद का परिवार अपनी जिंदगी नाव पर गुजारने के लिए मजबूर है। बख्शीखुर्द इलाके में स्थित सरजू निषाद का घर पूरी तरह से बाढ़ से डूब गया है। घर के सामान को सरजू निषाद ने छत पर रख दिया है। और पूरे परिवार के साथ नाव पर ही जिंदगी गुजार रहें हैं। सरजू निषाद का कहना है कि घर के लोग खाने के साथ नाव पर ही सोते हैं क्योंकि दूसरा कोई विकल्प उनके पास नहीं है। हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में उनके सामने और भी दुश्वारियां आएंगी।
बक्शीखुर्द में नाव में रहने वाले सरजू निषाद से बातचीत...
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 01, 2025 12:17:22Delhi, Delhi:
PAK-BASED D-COMPANY GANG OPERATIVE’S PROPERTIES ATTACHED IN BHARUCH DOUBLE MURDER CASE IN GUJARAT
New Delhi, 1st August 2025
Cracking down further against the Pakistan-based D-Company gang, the National Investigation Agency (NIA) has attached two immovable properties of accused Mohammad Yunus @ Manjro in the 2015 Bharuch double murder case.
The properties of the arrested accused have been attached under Section 33 (1) of the UA (P) Acton the orders of NIA Special Court, Ahmedabad, in the case RC-13/2015/NIA/DLI. The attached properties include his residential house in Ward No. 3, City Survey No. 3614, Bharuch City (Total area: 143.96 sq. mt.) and Ward No. 3, City Survey No. 3615, Bharuch City (Total area: 29.59 sq. mt.).
Mohammad Yunus @ Manjro was arrested for his role in the criminal conspiracy and murder of BJP workers, Shirish Bengali and Pragnesh Mistry, in November 2015.
These attachments by NIA are a very important steps toward dismantling terror ecosystem of D-Company gang operating from Pakistan.
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 01, 2025 12:17:13Hyderabad, Telangana:
Interesting Protest in Telangana Jayashankar Bhupalpally District
Written by: DM Seshagiri, Hyderabad
In a dramatic act of protest, Koorakula Odela Lalitha, a resident of Manjunagar, brought the debris of her demolished cattle shed to the camp office of the local MLA. She alleged that the structure was illegally razed to the ground by municipal officials and local police, acting under the direct influence of the MLA.
According to Lalitha, her cattle shed, which stood on her private land in Manjunagar, was forcefully demolished without prior notice. She claims there was no official communication or eviction order presented before the action was taken.
Holding broken pieces of wood and tin sheets in her hands, Lalitha made a powerful visual statement in front of the MLA’s camp office, drawing attention from locals and passersby. Her protest quickly gained traction on social media, with several local activists supporting her claims and demanding an immediate inquiry into the matter.
Political observers note that this protest could escalate into a bigger controversy, especially if opposition parties decide to highlight it as an example of abuse of power and lack of accountability at the grassroots level.
The MLA’s office has not yet issued a formal statement regarding the incident.
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 01, 2025 12:17:01Jamui, Bihar:
जमुई (सिकंदरा): गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद सिकंदरा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 अंतर्गत गुलजार मोहल्ले के दर्जनों घरों में पानी घुस गया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने नगर पंचायत के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा नगर अध्यक्ष से इस्तीफा देने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि नगर पंचायत बनने के बाद भी सिकंदरा की स्थिति लगातार बद से बदतर हो रही है। कई वार्डों में जलजमाव से लोग नरक जैसी जिंदगी जीने को विवश हैं।गृहस्थी में घुसा पानी, बढ़ी परेशानीवार्ड नंबर-4 के गुलजार मोहल्ले में हालात सबसे खराब रहे। बारिश और नाले का गंदा पानी कई घरों के किचन और बेडरूम तक घुस गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत की उदासीनता और लापरवाही के कारण हर बारिश में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है।
ग्रामीणों का आरोप
आक्रोशित ग्रामीण नैयर खान, नौशाद अली, नसरू खान, औरंगजेब खान, नवाब खान, तारीख खान, राजा खान, मोनू खान और मोहम्मद हासमा सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर पंचायत बने चार साल हो चुके हैं। डेढ़-दो साल पहले बड़ी उम्मीदों के साथ प्रतिनिधियों का चुनाव किया था, लेकिन स्थिति और अधिक दयनीय हो चुकी है।
अधिकारी पहुंचे तो बढ़ा गुस्सा
जाम की सूचना पर कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी रोशनी कुमारी और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे। लेकिन उन्हें देखते ही लोग और आक्रोशित हो उठे तथा जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
काफी समझाने-बुझाने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने जल्द ही जलजमाव की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
अतिक्रमण से बिगड़ी स्थिति
ग्रामीणों ने बताया कि सिकंदरा नगर पंचायत बनने से विकास की उम्मीदें जगी थीं, लेकिन आज भी कई वार्डों में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। नालों पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी बाधित हो रही है, जिससे हर बारिश के बाद नगरवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बाइट..... शेखर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सिकंदरा
बाइट.....ग्रामीण
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 01, 2025 12:16:38Purnia, Bihar:
पूर्णिया में एक किताब पर गीता का कवर लगाकर अंदर में बाइबल का प्रचार करने का मामला सामने आया है। इससे नाराज कुछ हिंदू संगठनों ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने उन पर ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया । इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने एसपी स्वीटी सहरावत को आवेदन देकर इसकी ऊंच्चस्तरीय जांच करने और झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की है । वहीं सदर विधायक विजय खेमका ने भी कहा कि इस मामले में उसने एसपी से जांच करने का अनुरोध किया है। अगर पुलिस से चूक हुई है तो इसकी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए। वही इस बाबत विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक शिस्ट मंडल ने एसपी से मुलाकात किया। नगर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि 27 जुलाई को शहर के पंचमुखी मंदिर के पास कुछ लोग गाड़ी में लाकर एक पुस्तक बेच रहे थे । उस पुस्तक में ऊपर में कवर पर गीता तेरा ज्ञान अमृत और दूसरी किताब के कवर पर ज्ञान गंगा लिखा हुआ था । लेकिन अंदर में बाइबल की बातें लिखी हुई थी। इस तरह वे लोग गीता के नाम पर बाइबल का प्रचार कर रहे थे। इस बात की जानकारी जब हिंदू संगठनों को मिली तो उसने वहां पहुंचकर किताब के साथ बेचने वाले को फणीश्वर नाथ रेनू टीओपी पुलिस के हवाले किया । लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय हिंदू संगठनों के लोगों पर ही झूठा प्राथमिकी दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि वहां करीब 500 लोगों की भीड़ पहुंच गए थे । जिसमें उन लोगों ने किताब बेचने वालों को बचाकर थाना पहुंचाया। नहीं तो भीड उसका माब लिंचिंग कर सकता था । उल्टे उन्हीं लोगों पर झूठा मुकदमा कर दिया गया है । वहीं एसपी ने इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है ।
बाइट ...
जितेंद्र कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद पूर्णिया ,विहिप कार्यकर्ता
बाईट -- विजय खेमका, सदर विधायक पूर्णिया
बाईट--साधु
0
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowAug 01, 2025 12:16:11Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में मेयर इंद्रजीत कौर से भाजपा पार्षदों की बहस,घटना का वीडियो भी सामने आया, बहस के बाद मेयर के गनमैनों ने पार्षदों को निकाला बाहर , माहौल गर्म देख मेयर भी वहां से खिसकी , पार्षदों ने मेयर कार्यालय के सामने दिया धरना , कहा कि लोगों के नहीं हो रहे हैं काम
लुधियाना के नगर निगम ज़ोन डी कार्यालय में मेयर इंद्रजीत कौर से मिलने पहुँचे भाजपा पार्षदों की बहस के बाद झड़प हो गई। आपको बता दें कि बारिश के कारण इलाके में हो रही समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद अपने वरिष्ठ नेतृत्व के नेतृत्व में मेयर से मिलने भी गए थे, और इलाके में हो रही समस्याओं को लेकर बहस हो गई और इसी बीच मेयर इंद्रजीत कौर के गनमैनों ने उन पार्षदों को गेट से बाहर निकालने की कोशिश की, इस दौरान हाथापाई की तस्वीर भी सामने आई है। इस बीच, भाजपा नेता अनिल सरीन और जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान के नेतृत्व में पार्षदों ने गेट के सामने धरना दिया और दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगने की मांग की।
इस बीच, पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सरीन और जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने गौरव जीत सिंह गोरा के साथ कहा कि वे क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर नगर निगम महापौर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम महापौर ने इन समस्याओं का समाधान करने की बजाय उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं और नगर निगम महापौर ने यह भी कहा कि जब उन्हें इस संबंध में विरोध करने के लिए कहा गया, तो नगर निगम महापौर अपनी सीट छोड़कर मौके से चले गए और बहस भी करते नजर आए। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उनके गनमैनों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया। बेहद निंदनीय बात यह है कि उन्होंने कहा कि वे जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, लेकिन इसके बावजूद वे लगभग 20 हजार लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे उन लोगों की आवाज को लेकर नगर निगम महापौर के पास गए थे। लेकिन उन्होंने पार्षदों की आवाज़ भी नहीं सुनी, जिसके चलते उन्होंने उनकी आवाज़ को अनसुना कर दिया है।
बाइट..अनिल सरीन भाजपा नेता,
Byte रजनीश धीमान जिला अध्यक्ष,
Byte गोरवजीत सिंह गोरा
https://we.tl/t-Sf3XFR0cfa
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 01, 2025 12:15:22Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल दयाराम गुर्जर को हथियार की हैंडलिंग के दौरान अचानक गोली लग गई. हादसा थाने परिसर में ही हुआ. जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
गोली लगने के बाद घायल कांस्टेबल को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
एसपी सुधीर चौधरी ने दी जानकारी ने
घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा प्रथम दृष्टि में हथियार की हैंडलिंग के दौरान हुआ है. जांच के आदेश दे दिए गए है. .और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं.
लगातार की जा रही है निगरानी__
एसपी ने बताया कि घायल कांस्टेबल की मेडिकल स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है. अभी फिलहाल कांस्टेबल की सेहत सुधार जरुरी है.
फिलहाल पुलिस विभाग इस गंभीर हादसे को लेकर सतर्क हो गया है. और हथियारों की हैंडलिंग को लेकर नियमों की समीक्षा की जा रही है.
बाइट__सुधीर चौधरी,पुलिस अधीक्षक अलवर
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 01, 2025 12:15:06Jaipur, Rajasthan:
राजधानी जयपुर के रामगढ़ मोड और दिल्ली बाईपास पर हालात इतने खराब हैं कि सड़कें नहीं, पानी की धाराएं बह रही हैं। हमारी टीम ने न सिर्फ लोगों की पीड़ा को कैमरे से दिखाया, बल्कि प्रशासन तक पहुंचाई भी। खबर चली... और असर भी हुआ। अब खुद अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया...
इसमें रिपोर्टर wt है
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 01, 2025 12:06:49Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में 1 अगस्त को स्वच्छता दिवस मनाया गया कार्यक्रम के दौरान जबलपुर महापौर सहित सभी पार्षद गण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जबलपुर स्वच्छता अभियान में देश में पांचवें नंबर पर आया था इसी को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें जबलपुर शहर में जगह-जगह रंगोली भी बनाई गई।इस मौके पर स्वच्छता का संदेश देते हुए जबलपुर महापौर और पार्षदों ने झाड़ू भी लगाई और स्वच्छता का संदेश दिया।साथ ही सभी लोगों ने शपथ ली की आने वाले समय में जबलपुर शहर को देश में स्वच्छता में नंबर वन बनाना है व्हाइट जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर जबलपुर
3
Report