महिलाओं ने संभाली रेलवे की बागडोर — लखनऊ में शुरू हुआ बदलाव
लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन को उत्तर भारत का पहला ऐसा स्टेशन बना दिया गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अब महिलाओं के हाथ में है। यहां कुल 34 महिला कर्मचारी विभिन्न विभागों जैसे स्टेशन प्रबंधन, टिकटिंग, ट्रैफिक कंट्रोल, सुरक्षा और सफाई आदि में तैनात की गई हैं। इस बदलाव का नेतृत्व स्टेशन अधीक्षक वर्षा श्रीवास्तव कर रही हैं। यह पहल भारतीय रेल द्वारा महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है। यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ यह कदम समाज को यह संदेश देता है कि महिलाएं हर क्षेत्र में सक्षम हैं। यह एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
