UP रचेगा नया इतिहास: लखनऊ से ब्रह्मोस की पहली खेप आज रवाना, भारतीय सेना को सौंपी जाएगी
उत्तर प्रदेश आज रक्षा क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। लखनऊ स्थित ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से तैयार की गई पहली खेप आज भारतीय सेना को सौंपे जाने के लिए रवाना की जाएगी। यह आयोजन ‘मेक इन इंडिया’ पहल और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस डिलीवरी के साथ यूपी रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो जाएगा। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल देश की सबसे आधुनिक और ताकतवर मिसाइलों में गिनी जाती है। सैन्य अधिकारियों और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक डिलीवरी को रवाना किया जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|